Back
Amroha244221blurImage

अमरोहा में तेज़ रफ्तार से युवक की मौत, पुलिसकर्मी पर आरोप

PINEWZ
May 20, 2025 10:41:08
Amroha, Uttar Pradesh

अमरोहा जनपद में तेज़ रफ्तार का कहर एक बार फिर मौत बनकर टूटा. सम्भल-आदमपुर मार्ग पर हुई इस भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक प्रताप की जान चली गई. परिजनों ने इस हादसे का आरोप एक पुलिसकर्मी की प्राइवेट गाड़ी पर लगाया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद घायल युवक प्रताप को मेरठ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर छोईया निवासी प्रताप के रूप में हुई है. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने गवां-अलीगढ़ रोड पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और आक्रोश जताया. घटना की सूचना पर विधायक महेन्द्र खड्गवंशी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों की बात सुनी और मौके पर ही आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान कराई. विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|