Back
Ambedkar Nagar224122blurImage

Ambedkar Nagar: DM अनुपम शुक्ला ने आपदा मित्रों की बस को दिखाया हरी झंडी, 12 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए हुए रवाना

Lalmani Pandey
May 20, 2025 11:10:59
Akbarpur, Uttar Pradesh

अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट परिसर से आपदा मित्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षण के लिए रवाना किया। इन आपदा मित्रों को लखनऊ स्थित राज्य आपदा मोचन बल केंद्र में 12 दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में उन्हें तैराकी, बचाव के तरीके, फर्स्ट एड, सीपीआर जैसी जरूरी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान रहने, खाने और जरूरी सामग्री की व्यवस्था आपदा मोचन बल द्वारा की जाएगी। यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के 48 जिलों से दो चरणों में 4800 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है जिन्हें "आपदा मित्र" के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|