Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ताज़ा खबर उपलब्ध नहीं है
VAVishnupriya Arora
Nov 19, 2025 04:23:10
Noida, Uttar Pradesh
133
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASARUN SINGH
Nov 19, 2025 05:31:57
Farrukhabad, Uttar Pradesh:सेवाव्रत अनुष्ठान में 67 कन्याओं का किया सामूहिक कन्यादान, एक दूसरे के गले में डाली वरमाला फर्रुखाबाद : सेवावृत अनुष्ठान के तहत पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल व नगर पालिका परिषद् फर्रुखाबाद की चेयरमैंन वत्सला अग्रवाल ने विवाह समारोह का आयोजन किया। जिसमे 67 जोड़ो ने एक दूसरे के गले में वर माला डाली और एक दूजे के हो गए | विवाह समारोह आये अतिथियों ने पुष्पवर्षा कर सभी को आशीर्वाद दिया। वीओ - शहर के मोहल्ला बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित किये गये समारोह में सुबह से ही अतिथियों का आना शुरू हो गया था। शाम होते होते मेले जैसा नजारा नजर आने लगा। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल व चेयरमैन वत्सला अग्रवाल, डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आरती सिंह, भाजपा नेता सुधांशु द्विवेदी, भास्कर दत्त द्विवेदी ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीपक जलाकर समारोह का शुभारम्भ किया। पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने कहा की वह 18 सालों से इस तरह के आयोजन कर रहे है इससे पूर्व इसी प्रकार की मेरे पिता जी शादियां घरों में करते थे। हम 18 सालों से सेवाव्रत मंच के माध्यम से कर रहे है ये सब ईश्वर की कृपा से हो रहा है और हम अंतिम साँस तक सेवाब्रत करते रहेंगे। कहा यह बहन बेटियां मेरी ताकत है। जो कुछ भी हूं वह इन्हीं कृपा से हूं। बेटी होना पिता के लिए सौभाग्य की बात होती है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि इतनी बेटियों व बहनों का कन्यादान करता हूं। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा 16 संस्कारों में एक विवाह संस्कार भी है। भारतीय संस्कृति विवाह को एक संस्कार के रूप में मानती है। यहां एक जन्म का नहीं सात जन्मों का बंधन होता है। एक दूसरे के बगैर परिवार की, समाज की, परलोक की कल्पना नहीं की जा सकती है। एक सामाजिक जीवन के रूप में यह विवाह संस्कार माना गया है। पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने बताया 67 जोड़ो का विवाह है। यह फर्रुखाबाद का उत्सव सा है। भगवान आज के दिन आशीर्वाद देते हैं। हमारे पूज्य पिताजी की प्रेरणा मिली थी। वह भी शादियां करते थे। उस समय धर्मशाला और घर में शादियां करते थे। कार्यक्रम को एसपी आरती सिंह देवी संबोधित किया। इस دوران सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी। नवदम्पतियों को दिया गया उपहार नव दंपतियों को अलमारी, कुर्सी, पलंग, गद्दा, तकिया रजाई, मंगल सूत्र, पायल, डिनर सेट, नथनी, साड़ी वर्तन बक्सा व आदि घरेलू सामान भी उपहार में दिया।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 19, 2025 05:30:46
Noida, Uttar Pradesh:Vijayawada (AP): "Gunfire was exchanged today as well between Naxals and police in the agency area. There is information that six to seven of them have been killed. Complete details are yet to be received. Maoists are attempting to enter Andhra Pradesh from Chhattisgarh. Intelligence agencies are closely monitoring their movements. On November 17, we carried out a crucial operation. Yesterday in Maredumilli, Hidma and five others were killed in an encounter. Using the information collected from them, we focused on the places where Maoists were hiding. From NTR, Krishna, Kakinada, Konaseema and Eluru districts, we arrested 50 Maoists. We completed the operation without causing any harm to anyone. In the history of the state, this is the first time so many key Maoist figures have been arrested. We have arrested Central, State and Area Committee members, as well as platoon teams. We seized 45 weapons, 272 rounds, two magazines, 750 grams of wire and other material. Our field staff completed the operation as per the plan. Congratulations to everyone who participated. Our Intelligence Department worked very effectively in this matter. Even though we had prior information, we kept surveillance on them. We monitored their thoughts and activities. Once everything was set, we arrested all of them at once. Recently, some members surrendered in Telangana. They felt information might leak through them, creating problems. So they chose various places in Andhra Pradesh to take shelter for a few days. They planned to return to their own areas when the right time came. There is no further information regarding their movements or plans. The rumour that Hidma was captured alive and then killed is false."
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 19, 2025 05:21:59
Panna, Madhya Pradesh:जंगली सूअर का युवक पर हमला, उपचार जारी पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुडोर में खेत में काम कर रहे एक युवक पर अचानक जंगली सूअर ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परम आदिवासी (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम सुडोर रोज की तरह खेत में काम कर रहा था। तभी अचानक झाड़ियों से निकले एक जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया। हमला इतना तेज था कि युवक संभल भी नहीं पाया और उसके हाथ, पैर सहित शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव हो गए। हमले की आवाज सुनकर पास में मौजूद किसान मौके पर पहुँचे। लोगों को आता देख जंगली सूअर वापस जंगल की झाड़ियों की ओर भाग गया। किसानों ने घायल युवक को तुरंत निजी वाहन से शाहनगर के स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां घायल का उपचार जारी है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने वन विभाग को सूचना दी है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 19, 2025 05:21:34
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 19, 2025 05:21:14
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 19, 2025 05:20:50
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर में शहर विधायक ताराचंद जैन के PA का वॉट्सएप स्टेटस से चर्चाओ का विषय बन गया। जिसमे पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग में नेताओं की पसंद और डिजायर की बात एक बार फिर सामने आ गई है। मामला सीआई सुखदेव सिंह की पोस्टिंग को लेकर है। जिसमे उसे उदयपुर शहर में ही रखने की बात सामने आ रही हैं। हालांकि महज कुछ मिनट‌्स के बाद PA ने अपना स्टेटस हटा दिए, लेकिन तब तक मामला चर्चा में आ गया। दरअसल महेंद्र कुमार विधायक जैन के निजी पीए है। महेंद्र से गलती से चार स्टेटस वोट्सअप पर लग गए। जिसमे एसपी योगेश गोयल को संबोधित संदेश लिखा था। इसमें सीआई सुखदेव सिंह पुत्र सवाई सिंह का नाम लिखा था। साथ में लिखा उदयपुर शहर में ही रखवाना है। इसके बाद 8 थानों की लिस्ट दी गई थी, वह भी चौंकाने वाली थी। इसमें उदयपुर शहर के अम्बामाता, सवीना, प्रतापनगर, नाई, मावली, फतहनगर जैसे थाने शामिल है।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 19, 2025 05:20:41
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर । बिश्नोई मंदिर अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। पूरे मामले को देखते हुए तहसीलदार को मंदिर का प्रशासक नियुक्त किया गया है। अमावस्या को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर, पदमपुर, गजसिंहपुर और समेजा कोठी थाना क्षेत्रों से भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। प्रशासक हर्षिता मिड्डा ,उपखंड अधिकारी सुभाष चौधरी की मौजूदगी में पांचवें दिन मंदिर के मुख्य गेट का ताला खोल दिया गया। प्रशासन ने साफ कहा कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी। बिश्नोई मंदिर में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद के चलते hanuman chhar पक्ष द्वारा लगातार धरना दिया जा रहा था। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर यह धरना कई दिनों से जारी था।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 19, 2025 05:20:26
Harda, Madhya Pradesh:नर्मदा नदी किनारे गोला गांव में अवैध खुदाई का मामला गर्माया एंकर नर्मदा नदी के किनारे स्थित गोला गांव में अवैध खुदाई कर ईंट भट्टों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। नदी के पास बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई होने से पर्यावरण को नुकसान का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अवैध खनन विरोध जताया है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अवैध खुदाई पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही अवैध गतिविधियों से नदी के किनारे कटाव बढ़ रहा है और क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन पर भी खतरा मंडरा रहा है।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 19, 2025 05:20:12
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ ब्रेकिंग , खरसिया में दोहरी हत्या से सनसनी, खरसिया थाना क्षेत्र के खैरपाली गांव में मंगलवार शाम पड़ोसी सनकी युवक ने पत्थर से हमला कर मां बेटी और बुजुर्ग माता पिता पर हमला कर दिया। हमले में खीरकुमारी पटैल (45) की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रत्थूराम पटैल (70) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फोटो बाई पटैल (68) गंभीर रूप से घायल हैं, इलाज जारी है। आरोपी भीखम पटैल (25) रायपुर से आया था और गांव में कई दिनों से विवाद कर रहा था। दोहरे हत्या कांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। हत्या करने से पहले युवक ने गांव के कई लोगों के साथ की थी मारपीट। पुलिस ने आरोपी युवक को देर रात किया गिरफ्तार।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top