Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पूर्व पंजाब मंत्री के घर ग्रेनेड अटैक: NIA चारों आरोपियों पर चार्जशीट
SSSanjay Sharma
Oct 05, 2025 04:01:12
Noida, Uttar Pradesh
4 ACCUSED CHARGESHEETED BY NIA IN PUNJAB EX-MINISTER’S RESIDENCE GRENADE ATTACK CASE New Delhi, 5th October 2025 The National Investigation Agency (NIA) has chargesheeted four accused persons in the case of the grenade attack at the residence of former Punjab Minister Sh. Manoranjan Kalia. The chargesheet filed today has named two arrested accused, Saidul Ameen of Amroha (UP) and Abhijot Jangra of Kurukshetra (Haryana). and two absconders, Kulbir Singh Sidhu of Yamunanagar (Haryana) and Manish Kaka Rana of Karnal (Haryana). All four have been charged under various sections of UA(P) Act, BNS, and Explosive Substances Act in the case RC-/11/2025/NIA/DLI. The attack on the premises of former BJP minister Manoranjan Kalia in Jalandhar (Punjab) was carried out on the night of 7th April 2025, and NIA took over the probe a few days later, on 12th April. Kulbeer Singh, an operative of proscribed terrorist organization Babbar Khalsa International (BKI) has conspired with his associate Manish Kaka Rana and formed a terror gang to target the prominent leaders of Punjab to create terror among the general public for raising funds for BKI through extortion. Manish had subsequently recruited Saidul Ameen, who had hurled the grenade on the fateful night. The grenade was supplied to Saidul by Kulbir, while Abhijot provided the terror funds. Kulbir had circulated a poster after the attack, claiming responsibility for hatching the conspiracy along with Manish. A red corner notice has been issued against Kulbir, who is also carrying a reward of Rs. 10 lakh for his arrest. NIA had earlier also chargesheeted Kulbir in the case RC-06/2024/NIA /DLI, related to the targeted killing of VHP leader Vikas Prabhakar in April 2024. NIA has intensified its efforts to track and arrest the absconders and identify other members of BKI operating in India.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRAHUL MISHRA
Oct 05, 2025 07:30:54
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 05, 2025 07:30:49
Pali, Rajasthan:रोटरी क्लब पाली रोटी के पाली एक ऐसा नाम है जिसने निशुल्क मैडिकल कैंप करवाने पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण महिलाओं को स्वराज रोजगार के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध करवाने और दीपावली पर जरूरतमंद लोगों को पटाखे मिठाई देकर उनकी खुशी में शामिल होने जैसे कई ऐसे काम किए हैं जिनको लोगों ने हमेशा सराहा है बांगर हॉस्पिटल में भी क्लब ने कई काम करवाए हैं ऐसे में क्लब कड़ी यही है कि हर जरूरतमंद के लिए रोटरी कब खड़ा रह सके निस्वाद भावना से भामाशाहों के सहयोग से रोटरी क्लब अध्यक्ष दिनेश चंद्र मेहता एवं उनकी पूरी टीम हर जरूरतमंद व्यक्ति के सहयोग के लिए तत्पर है वही रोटरी क्लब द्वारा सिलाई मिट्टी के बर्तन बनाने की मशीन
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 05, 2025 07:30:32
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 05, 2025 07:30:20
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार की महिला अस्पताल में गर्भवती महिला का वायरल हुआ वीडियो के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अब डॉक्टर नाराज नजर आ रहे हैं। प्रांतीय डॉक्टर संघ ने इस पर एक करवा कार्रवाई बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते में इस मामले की विस्तृत जांच नहीं हुई तो वह कोई भी बड़ा आंदोलन कर सकते हैं। वही दूसरी तरफ इस पूरे मामले का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया और पीड़ित और आरोपी डॉक्टर से पूछताछ की। महिला आयोग का कहना है कि स्वत: दिए संज्ञान के बाद दोनों पक्षों को चुना गया है जिसके बाद अपनी रिपोर्ट दी जाएगी। वहीं डॉक्टर मानते हैं कि यह पूरा प्रकरण आपसी तालमेल बिगड़ने का है जिसके चलते इस तरह की घटना हुई है। उन्होंने मांग की कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा यहां आपसी तालमेल को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। आपको बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक गर्भवती महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अस्पताल प्रबंधन ने उसे एडमिट करने से मना कर दिया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर और दो स्टाफ नर्स की सेवाएं समाप्त कर दी।
0
comment0
Report
Oct 05, 2025 07:26:06
1
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 05, 2025 07:22:29
Ranchi, Jharkhand:झारखंड कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए 20 जिला अध्यक्षों को बदला है। कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए जहां 20 जिला अध्यक्ष को बदला तो वहीं पांच जिला अध्यक्ष फिर से अपने पद पर कंटिन्यू कर रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची में इस बार कांग्रेस के दो विधायक ममता देवी और भूषण बाड़ा को भी जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस में जारी किए हुए जिला अध्यक्षों की सूची पर कहा की ये पूरा स्क्रिप्ट राहुल गांधी द्वारा तय किया गया है। राहुल गांधी चाहते थे कि जिसकी जितने हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी। वही चीज जिला अध्यक्ष को बदल गया है उन्हें किस तरीके से संगठन में जोड़ा जाएगा इसकी तैयारी भी झारखंड कांग्रेस कर रही है। झारखंड कांग्रेस के महासचिव विनय सिन्हा ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस कैसे मजबूत होगीइसको लेकर यह पहल की गई है।
1
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 05, 2025 07:22:21
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 05, 2025 07:22:10
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। धान के खेत में चार दिन से लापता विवाहिता का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। महिला की पहचान जाबर गांव निवासी राजकुमारी देवी के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाबर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव से लगभग आधे किलोमीटर दूर धान के खेत में एक विवाहिता का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देख तुरंत ग्राम प्रधान को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका की पहचान 20 वर्षीय राजकुमारी देवी पत्नी अमिताभ निवासी जाबर के रूप में हुई है। बताई जा रहा है कि राजकुमारी देवी बीते चार दिनों से रहस्यमय तरीके से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी की सूचना शनिवार को ही परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई थी। रविवार को उसका शव उसी के घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर धान की खड़ी फसल के बीच खेत की मेड़ पर औंधे मुंह पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी जयशंकर राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी विच्छेदन गृह भेज दिया गया। इस बीच मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है। गांव में इस घटना के बाद दहशत और चर्चाओं का माहौल है, लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर चार दिन बाद खेत में विवाहिता का शव कैसे और क्यों मिला।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Oct 05, 2025 07:21:52
Deoghar, Jharkhand:देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम से निकलने वाला पवित्र नीर अब नालियों में बह रहा है, क्योंकि मंदिर के बाहर बने फिल्टरेशन प्लांट पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। हर दिन लाखों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पित करते हैं, लेकिन इस जल का शुद्धिकरण या पुनः उपयोग अब संभव नहीं हो पा रहा है 2024 में लाखों रुपये की लागत से इस नीर फिल्टरेशन प्लांट का निर्माण किया गया था, ताकि चढ़ाए गए जल को शुद्ध कर पुनः उपयोग में लाया जा सके। लेकिन देवघर नगर निगम की लापरवाही और रखरखाव की कमी के कारण यह परियोजना अब ठप हो गई है।स्थानीय पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है। पुरोहितों का कहना है कि यह धर्म से खिलवाड़ जैसा है, क्योंकि बाबा पर अर्पित पवित्र जल का उचित उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि नगर निगम और मंदिर प्रशासन जल्द से जल्द प्लांट को चालू कराए, ताकि जल संरक्षण के साथ धार्मिक मर्यादा भी बनी रहे。
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Oct 05, 2025 07:21:39
Patna, Bihar:पटना चुनाव आयोग की बिहार के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ बैठक पटना के ताज होटल में बैठक आयोजित मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, डीजी रैंक के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे बैठक में इससे पहले चुनाव आयोग की टीम ने एनफोर्समेंट विभाग के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की मुख्य चुनाव आयुक्त ने फीड बैक लिए और कड़े निर्देश जारी किए सूत्रों के अनुसार 10 अक्टूबर तक कई बातों को दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग की चाय अच्छी नहीं होती है, मैं नहीं चाहता कि आपको चाय पर आना पड़े - सूत्रों के हवाले से चुनाव आयोग की टीम पटना में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक कर रही है दो दिवसीय दौरे के क्रम में आज दूसरे दिन भी सुबह से वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक करके निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर अवश्य का दिशा निर्देश चुनाव आयोग की ओर से दिए जा रहे हैं साथ ही पदाधिकारी से फीडबैक भी ली जा रही है
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 05, 2025 07:21:29
Patna, Bihar:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान नित्यानंद राय ने बयान देते हुए कहा जंगलराज में बारे में बिहार की जानता सोच कर आज भी काँप जाती है, 15 वर्षों में 32 हज़ार से अधिक अपहरण की घटना आरजेडी के सशनकाल में हुआ। 18126 से ज़्यादा हत्या हुआ था लालू राबड़ी के समय में, ये सरकारी आंकड़ा है। हत्या तो काफ़ी ज़्यादा हुआ था, उस समय fir नहीं लिया जाता था। 1990 से 2005 के बीच 59 नरसंहार हुआ था, आरजेडी के साशन काल में चुनाव में समय 700 लोगो की हत्या हुई थी, गरीबो को बूथ पर जाने से रोका जाता था। ईमानदार 50 पुलिस वालो की भी हत्या चुनाव में हुई थी, जो पुलिस रोकता था उनकी हत्या कर दी जाती थी। महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता था, सब अपराधियों को संरक्षण देने वाली लालू राबड़ी की सरकार और सीएम आवास होता था। जनता जस्वी की राजनीति के आँखारे में चित कर देगी इस बार। पहले के समय में सरकार ही अपराधी थी, अब बिहार उस दिन को देखना भी नहीं चाहता है, सावधान तेजस्वी यादव। मैंने जितना सवाल किया है मैं चुनौती देता हूँ तेजस्वी की स्वीकार करे की उनके माता पिता के साशन काल में जंगलराज था, उसके बाद जनता के सामने खड़ा रहो।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 05, 2025 07:21:17
Noida, Uttar Pradesh:कल करावल नगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप नैनवाल जी की यमुना में डूबकर मृत्यु हो गई।घटना सुबह 7:30 से 9 के बीच हुई — और उसी समय मुख्यमंत्री उसी क्षेत्र में नौका विहार कर कर रही थी। दुःख की बात यह है कि जिन गोताखोरों और नावों की जरूरत नैनवाल जी को बचाने में थी, वे सब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कपिल मिश्रा (मंत्री और विधायक करावल नगर) की आगवानी में लगे थे। मुख्यमंत्री उसी इलाके से गुजरी, जहां यह हादसा हुआ, फिर भी परिवार से मिलने तक नहीं गई। यह केवल राजनीति नहीं — मानवता और जिम्मेदारी का सवाल है। जब अपने कार्यकर्ता के प्रति इतनी असंवेदनशीलता हो, तो आम जनता से संवेदना की क्या उम्मीद? हम कुलदीप नैनवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और सरकार से परिवार को न्याय व मुआवजा देने की मांग करते हैं。
0
comment0
Report

KKKARAN KHURANA
Oct 05, 2025 07:20:43
Haridwar, Uttarakhand:
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top