Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

मेरठ के सेंट्रल मार्केट कंपलेक्स का ध्वस्तीकरण आज; SC अवैध निर्माण पर कार्रवाई

RRRakesh Ranjan
Oct 25, 2025 05:46:31
Noida, Uttar Pradesh
मेरठ - सेंट्रल मार्केट कंपलेक्स का ध्वस्तीकरण आज, अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, आवास विकास परिषद में बाजार में मुनादी कराई, व्यापारियों ने परिसर खाली किया, पुलिस फोर्स ने मार्केट में डेरा डाला, 27 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करना है जवाब, कॉम्प्लेक्स संख्या 661/6 पर बुलडोजर चलेगा, अवमानना याचिका में गर्दन फसती देख ध्वस्तीकरण की तैयारी,
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Oct 25, 2025 16:21:55
Patna, Bihar:पटना लोकेशन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के दिगज्ज नेता चुनाव प्रचार कर रहे है …इसको लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा आज गृह मंत्री अमित शाह का खगड़िया , मुंगेर और बिहारशरीफ में है ….मैं साथ में रहूँगा …जनता का रुझान एनडीए के प्रति दिख रहा है , जननायक की उपाधि चोरी करने वाले कांग्रेस और जननायक को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली बीजेपी और पीएम,ये जनता फर्क देख रही है । वही तेजस्वी पर हमला बोलते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा जानता का मखौल उड़ा रहे है विपक्ष के नेता ….घर से ही बेटा बेटी सीएम बने , संसद बने वो आदमी कैसे 14 करोड़ आबादी की बात कर सकते है ….परिवार से बाहर आज तक नहीं निकले है , किसी दूसरे को आरजेडी में ही सीएम फेस पहले घोषित कर दे ।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 25, 2025 16:21:45
Munger, Bihar:छठ पर्व पर गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम — एसडीआरएफ और गोताखोरों की तैनाती मुंगेर : लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत के साथ ही शनिवार को मुंगेर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। छठव्रती महिलाएं व श्रद्धालु गंगा स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गंगा जल भरकर घर लौटते नजर आए। भीड़ को देखते हुए सोझी, बबुआ और कष्टहरणी गंगा घाटों पर पुलिस बल, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीमों की तैनाती की गई है। वहीं जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है ताकि जाम या अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो। छठव्रतियों ने बताया कि आज से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत पूरे बिहार में हो चुकी है। पहला दिन ‘नहाय-खाय’ का होता है, जिसमें श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद कद्दू-भात बनाकर भगवान को भोग लगाते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व पूरी तरह श्रद्धा, आस्था और पवित्रता के साथ मनाया जाता है। वहीं गंगा स्नान के बाद व्रती महिलाएं छठ प्रसाद की तैयारी में जुट गईं। 폄ो मैदान में सामूहिक रूप से महिलाएं गेहूं धोकर सुखाने में व्यस्त रहीं और उसकी दिनभर निगरानी करती रहीं ताकि कोई पक्षी उसमें चोंच न लगाए। घाट परिसर मंगल गीतों से गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्ति भाव से ओत-प्रोत रहा। व्रती महिलाओं ने बताया कि छठ पर्व में स्वच्छता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखना पड़ता है, कोई त्रुटि न हो इसके लिए पूरा परिवार सतर्क रहता है। छठव्रती ने कहा "यह पर्व श्रद्धा और पवित्रता का प्रतीक है। पूरा परिवार मिलकर इसकी तैयारी करता है ताकि कोई चूक न हो।” गंगा घाटों पर तैनात एनडीआरएफ की टीम कॉन्स्टेबल राजीव कुमार ने बताया की कष्टहरणी, बबुआ और सोझी घाटों पर हमारी तीन टीमें तैनात हैं, प्रत्येक टीम में चार जवान शामिल हैं। छठ पर्व की समाप्ति तक हमारी ड्यूटी जारी रहेगी。
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 25, 2025 16:21:10
Khunti, Jharkhand:खूँटी जिले में भतीजे के द्वारा चाचा की नृशंस हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना अड़की थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती बिहड़ क्षेत्र के साके गाँव की है। जहां 18 वर्षीय लड़के एतवा सोय ने जमीन हथियाने के लिए अपने चाचा 25 वर्षीय सामू सोय की निर्मम हत्या कर दी। सामू सोय का शादी हो चुका था लेकिन उसकी पत्नी की देहांत हो चुकी है। अब चाचा का हिस्सा का जमीन के वारिस नहीं रहने के कारण उसका जमीन हथियाने के लिए उसे लड़ाई का बहाना बनाकर उसकी हत्या कर दी। और एतवा ने ईंट से मार-मारकर नृशंस हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अन्त्यपरिक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया साथ ही हत्यारोपी युवक एतवा को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों का भी मानना है कि कहीं जमीन जायदाद का मामला हो सकता है हिस्सा बटवारा ना मिले इसके लिए भी उसकी हत्या की गई होगी हालांकि पुलिस दोनों ही मामलों पर अनुसंधान कर रही है और हत्यारोपी एतवा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि अपना भतीजा तो नहीं लेकिन रिश्ता का भतीजा एतवा ने चाचा की हत्या कर दी। उसके चाचा की शादी हो चुकी थी लेकिन उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके जमीन जायदाद इन लोगों का है जाएगा। इसलिए ही उसे मार दिया गया। रिश्तेदार ने बताया कि एतवा ने ईंट से मारकर सामू को मार डाला । लेकिन पुलिस ने एतवा को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी हत्या का कारण जमीन जायदाद ही हो सकता है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 25, 2025 16:20:57
Ranchi, Jharkhand:रांची सहित राजभर में जो रंगदारी के लिए हथियार का धौंस दिखाया जा रहा है वह मेड इन पाकिस्तान है। एयर ड्रॉप कर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी कराई जाती है और विभिन्न माध्यमों से गुर्गों तक पहुंचाया जाता है। इसी दौरान पुलिस ने एक हथियार तस्कर کو गिरफ्तार किया रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुंडू थाना क्षेत्र से सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े कुख्यात आर्म्स तस्कर दशरथ शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से तीन पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दशरथ शुक्ला का संबंध सीधे सुजीत सिन्हा गिरोह से है। हाल ही में गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उसके बारे में अहम सुराग मिला था पुलिस के द्वारा जप्त पिस्तौल का इस्तेमाल जमशेदपुर में रंगदारी वसूलने के लिए इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया जाना था। गौरतलब है कि सुजीत सिन्हा गैंग ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से 21 हथियार मंगवाए थे, जिनमें से कई को रांची पुलिस ने पहले भी बरामद किया है।इसी कड़ी ने बुंडू से एक बार फिर सफलता मिली है BIT ओपी क्षेत्र से पूर्व में भी इस गैंग से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी हो चुकी है। रांची पुलिस अब इस पाकिस्तान कनेक्शन वाले हथियार नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने में जुटी है। बाइट.....
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 25, 2025 16:20:37
Prayagraj, Uttar Pradesh:सूर्योपासना के महापर्व छठ की आज से हुई शुरुआत, नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ की हुई शुरुआत, संगम नगरी में गंगा और यमुना के तट पर महिलाओं ने स्नान कर व्रत का किया संकल्प। सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा आज नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। संगम नगरी प्रयागराज में भी छठ पर्व को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं पूजन अर्चन के साथ यमुना नदी में स्नान की है। चार दिवसीय छठ पूजा का आज पहला दिन है, कल यानी रविवार को खरना होगा, सोमवार को डूबते सूरज को अर्घ दिया जाएगा। जबकि मंगलवार को उगते हुए सूरज को अर्घ देने के बाद व्रत का पारण कर छठ पूजा की समाप्ति होगी। छठ पूजा का पर्व मुख्य रूप से संतान प्राप्ति और सुख समृद्धि के लिए किया जाता है। यह पर्व बेहद कठिन है क्योंकि न सिर्फ इसमें निर्जला व्रत रहा जाता है बल्कि संयमित्र जीवन का पालन किया जाता है। गंगा और विशेषकर यमुना नदी में पूजन के बाद महिलाएं घर जाकर पूरे साफ सफाई के साथ लौकी की सब्जी, सेंधा नमक के साथ और चावल चने की दाल बनाकर भोजन ग्रहण करती हैं। इसके बाद पूरे दिन बगैर खाए पिए रहती हैं। रात लगभग 9:00 बजे गुड़ की खीर (जाउर) और रोटी खाएंगी।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 25, 2025 16:20:22
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ ब्रेकिंग थाना लोधा इलाके के बुलाकी गड़ी गांव सहित कई गांवों के मंदिरों पर लिखा गया 'आई लव मोहम्मद'। शरारती तत्वों के द्वारा मंदिरों पर लिखा गया 'आई लव मोहम्मद'। मंदिरों पर 'आई लव मोहम्मद' लिखने की सूचना पर गांव में पहुंचे करणी सैनिक। आरोपियों के खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं करणी सैनिक। पुलिस पर मंदिर पर लिखे गए 'आई लव मोहम्मद' को मिटाने का आरोप। करणीय सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान के नेतृत्व में बड़ी तादात में करनी सैनिक पहुंचे। बुलाकी गड़ी गांव में पुलिस स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के बुलाकी गड़ी गांव की घटना।
0
comment0
Report
ASAnmol Singh Warring
Oct 25, 2025 16:19:51
Sri Muktsar Sahib, Punjab:मुक्तसर के बठिंडा रोड पर दो गुटों में हुई घमासान लड़ाई दौरान हुए दो नोंजवान बुरी तरह से घायल。 घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती。 मौके पर पहुंची बस स्टैंड चौकी पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच पड़ताल。 घायल नौजवानों की पहचान हीरा सिंह और आकाश के तौर पर हुई हैं。 श्री मुक्तसर साहिब के बठिंडा रोड स्थित गुरुद्वारा तरन तारन साहिब के पास कुछ नौजवानों द्वारा के ग्रुप की ओर से 2 नौजवान के ऊपर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर उन दोनों जवानों को बुरी तरह से घायल कर दिया जिन्होंने प्राथमिक का इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल श्री मुक्तसर साहिब में ले जाया गया और जहां से डॉक्टर की तरफ से उनका इलाज कर उन्हें फरीदकोट के लिए रेफर कर दिया गया जिसके बाद उन नौजवानों को श्री मुक्तसर साहिब के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं。 प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरा सिंह और आकाश सिंह बठिंडा रोड स्थित एक दुकान से गेट लेने के लिए गए हुए थे और दूसरी तरफ से कुछ नौजवानों के ग्रुप ने उन दोनों के ऊपर बहुत बुरी तरह से तेज धार हथियारों के साथ हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया नौजवानों की पहचान हीरा सिंह और आकाश वाशी गोनियाना रोड श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई है उक्त नौजवानों के ग्रुप की तरफ से उन दोनों घायल नौजवानों के सिर टांगों और बाजुओं को बुरी तरह से घायल कर दिया गया है और इन दोनों नौजवानों को इलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल और बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उन दोनों नौजवानों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं。 इस घटना को लेकर घायलों के परिजनों का कहना है कि पहले भी उन नौजवानों के ग्रुप ने उनके बच्चों का किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो चुका है जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की थी और इसी बात की रंजिश रखते हुए उन नौजवानों के ग्रुप की तरफ से उनके लड़कों के ऊपर तेज धार हथियारों से हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है उन नौजवानों की तरफ से पहले उनके घर में तोड़फोड़ की गई और उन नौजवानों के पिता पर भी हमला कर उन्हें घायल किया गया है。 घटना की सूचना मिलते ही बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज भी इस मामले को लेकर बारीकी से जांच पड़ताल कर रहे हैं फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा मीडिया के साथ किसी तरह भी की कोई जानकारी सांझी नहीं की गई。
1
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 25, 2025 16:19:34
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के बरवाड़ा रोड पर आदिवासी युवक की एक्सीडेंट में मौत के बाद हुए उपद्रव में पुलिस के एक दर्जन जवान घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। इस घटनाक्रम से पूर्व का एक वीडियो सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि इसके बाद ही प्रदर्शनकारी आदिवासी लोग आक्रोशित हुए होंगे। दरअसल इस वीडियो में गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह अपनी मांगों को लेकर हाईवे जाम कर बैठे आदिवासी समाज के लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वे उनके साथ अभद्र भाषा का उपयोग भी कर रहे हैं। इस के बाद हाइवे जाम कर धरने पर बैठे आदिवासी युवा आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस के ऊपर पतराव कर जमकर उपद्रव मचाया। बेकाबू हुए लोगो को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायर और आशु गैस के गोले छोड़ने पड़े। वहीं पुलिस ने इस मामले में 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर 42 वाहन जप्त किए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मौके पर हुई पुलिसिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दे की बरवाड़ा के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार अंबालाल गमेती को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर आदिवासी समाज के लोग धरने पर बैठ गए। वे हाईवे निर्माण में हुई खामियों को दूर करने और मृतक के आश्रितों को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे。
3
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 25, 2025 16:19:19
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अधेड़ व्यक्ति, जो एक IAS अधिकारी बेटी का पिता तमीम अख्तर है, वह अपने बंद मकान में एक महिला के साथ रंगरेलियां मना मनाते हुए पकड़ा गया। पड़ोसियों को जब घर के अंदर से संदिग्ध हरकतों का शक हुआ, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खुला, तो लोगों ने अधेड़ व्यक्ति तमीम अख्तर को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद मोहल्ले में जमकर हंगामा मच गया। गुस्से में भरे लोगों ने अधेड़ व्यक्ति को खरी-खोटी सुनाई और उसकी करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला और अधेड़ व्यक्ति दोनों ने हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें वहां से जाने दिया।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति आए दिन अपने मकान में अलग-अलग महिलाओं को लेकर आता रहता है, जिससे पूरे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा था। परेशान होकर लोगों ने अब महिलाओं के उस घर में आने-जाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।और आज जब महिला और अधेड़ व्यक्ति मकान में मौजूद था तो विरोध हंगामा किया।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 25, 2025 16:19:01
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जिला पंचायत द्वारा बिरधा कस्बे में खेल मैदान और गौशाला बनाये जाने के लिये जिला पंचायत की जमीन पर बने एक 124 साल पुराने अंग्रेजो के जमाने का जर्जर पड़ा हुआ डाक बंगला के ध्वस्त करने के मामले में राजनीतिकरण होने के साथ साथ कस्बे के कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध दर्ज कराते हुये जिला पंचायत पर बिना अनुमति के पुराने जर्जर डाक बंगले को ध्वस्त किये जाने का आरोप लगाया है । जिस शिकायत के बाद ललितपुर जिलाधिकार ने पूरे मामले में ADM ललितपुर को तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपे जाने के निर्देश दिये हैं । बिरधा कस्बे में जिला पंचायत की करीब 5 एकड़ जमीन है जिस पर जिला पंचायत द्वारा एक खेल मैदान और गौशाला का निर्माण किये जाने का निर्णय लिया गया । जिसके बाद जमीन पर स्थित एक 124 साल पुराने जर्जर पड़े हुये डाक बंगले को हटाया जाना था ,जिसको कुछ दिनों पहले ध्वस्त कर हटा दिया गया । जिसके बाद इस मामले में तूल पकड़ लिया और जिला पंचायत पर बिरधा के कुछ लोगों द्वारा कई आरोप लगाते हुये बिना किसी परमिशन के डाक बंगले को गिराये जाने का आरोप लगाते हुये मामले की शिकायत DM ललितपुर से की गई और कहा गया कि डाक बंगला काफी पुराना और ऐतिहासिक धरोहर थी जिसे बिना किसी अनुमति के गिरा दिया गया साथ ही आरोप लगाये गये कही इस बंगले को किसी खजाने को निकाले जाने के लालच में तो नहीं गिराया गया ? फिलहाल DM अमनदीप डुली ने फेक खबरों से दूर रहने का आग्रह करते हुये मामले में ADM को जांच के निर्देश दिये हैं ।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 25, 2025 16:18:39
Dudu, Rajasthan:जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर लेन सिस्टम ट्रक चालकों के लिए बना मुसीबत। ट्रक चालक ने वीडियो बनाकर जयपुर पुलिस पर लगाए हाईवे पर लेन सिस्टम के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप। ट्रक चालक ने कहा - नियम अच्छा है लेकिन हम हाईवे पर लेन सिस्टम से ट्रक चलाते हैं लेकिन पुलिस फिर भी ट्रकों को रूकवाते है। हमसे वसूली करते हैं हम पैसा नहीं दें तो चालान कर देते है। वीडियो में ट्रक के साइड में एक पुलिस की गाड़ी भी आई नजर। हालाँकि वायरल वीडियो की जी राजस्थान नहीं करता पुष्टि। वायरल वीडियो बना हुआ है चर्चा का विषय। बाहर के नंबरों के ट्रकों पर रहती है ज्यादा नजर, ट्रक चालक ने हाथ जोड़कर की कार्रवाई की मांग। कार में बैठे पुलिसकर्मी ट्रक को रोकने का इशारा करते आए नजर। बाइट - ट्रक चालक
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 25, 2025 16:18:30
Aligarh, Uttar Pradesh:थाना लोधा इलाके के बुलाकी गड़ी गांव सहित कई गांवों के मंदिरों पर लिखा गया आई लव मोहम्मद, माहौल बिगड़ने के उद्देश्य से मंदिरों पर लिखा गया आई लव मोहम्मद, शरारती तत्वों के द्वारा मंदिरों पर लिखा गया आई लव मोहम्मद, मंदिरों पर आई लव मोहम्मद लिखने की सूचना पर गांव में पहुंचे करणी सैनिक, आरोपियों के खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई करने की करनी सैनिक कर रहे हैं मांग, पुलिस पर मंदिर पर लिखे गए आई लव मोहम्मद को मिटाने का आरोप, करणी सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान के नेतृत्व में पहुंचे बड़ी तादात में करनी सैनिक, बुलाकी गड़ी गांव में पुलिस स्थानीय लोगों को समझने का कर रही है प्रयास, अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के बुलाकी गड़ी गांव की घटना。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 25, 2025 16:18:06
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत परसोहिया मोड के पास बृहस्पतिवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में घायल 2 वर्षीय मासूम बच्चे गणेश उर्फ डुग्गू की भी आज लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। अपनी मां मृतका आंचल श्रीवास्तव के साथ गाड़ी के पीछे सीट पर बैठा हुआ था और सड़क हादसे के दौरान गणेश उर्फ डुग्गू के सिर में काफी गंभीर चोटें आई थी। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोंडा के एससीपीएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। 24 घंटे इलाज होने के बावजूद जब सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के चंदन अस्पताल रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान आज शनिवार सुबह 7:00 बजे 2 वर्षीय गणेश उर्फ डुग्गू की भी मौत हो गई है। 2 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और परिजनों में काफी कोहराम मचा हुआ है। कल ही शुक्रवार देर शाम 2 वर्षीय मृतक गणेश उर्फ डुग्गू की माता मृतका आंचल श्रीवास्तव और चचेरे चाचा नीरज श्रीवास्तव का परिजनों द्वारा नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया है। अब तक इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 12 वर्षीय ओमी अभी भी एससीपीएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है तो वही 3 वर्षीय आयांश श्रीवास्तव का इलाज करने के बाद उसे अब घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top