Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

MP से हथियार सप्लाई करने वाले इंटर-स्टेट सिंडिकेट का सदस्य गिरफ्तार; 11 पिस्टल बरामद

AKAshok Kumar1
Dec 13, 2025 09:15:46
Noida, Uttar Pradesh
A member of an inter-state illegal firearms syndicate nabbed. 11 good quality semi-automatic pistols recovered from his possession. Firearms sourced from MP-based arms dealer for supplying criminals in Delhi and NCR. In pursuit of constant endeavor by Special Cell to cut the supply line of illegal firearms being brought into Delhi and NCR by Madhya Pradesh-based firearms manufacturers and dealers, a team of Special Cell/SR led by Inspr. Ranjeet Singh and Inspr. Sanjeev Kumar under the supervision of ACP Neeraj Kumar has busted an inter-state illegal firearms syndicate by arresting an active member, namely: Manpal S/o Kalyan, Age 22 years, R/o Bijlipura, Morena, Madhya Pradesh. Eleven semi-automatic pistols of .32 bore with eleven extra magazines have been recovered from the accused person. The recovered firearms were meant to be supplied to the criminals of Delhi and NCR. INFORMATION AND OPERATION Based on information that gangsters and hardcore criminals in Delhi and NCR are procuring sophisticated firearms from MP-based arms suppliers, a team of Southern Range of Special Cell was working to identify and crack the network. After sustained efforts of more than a month, some of the members of this syndicate were identified. On December 09, 2025, a specific information was received that a member of this arms syndicate, namely Manpal had procured a consignment of pistols from Sendhwa, MP, and was going to deliver the same in the area of Sarai Kale Khan, New Delhi. Accordingly, a raiding party led by Inspr. Ranjeet Singh was constituted, and a trap was laid. Manpal was spotted in the late hours of 09.12.25. Thereafter, he was cornered and overpowered by the members of the police team. Upon search, eleven semi-automatic pistols along with eleven extra magazines were recovered from Manpal. Accordingly, a case vide FIR No 302/25, dated 10.12.25 u/s 25/25(8) Arms Act, PS Special Cell has been registered. BACKGROUND AND CRIMINAL HISTORY On interrogation, it was revealed that the pistols were procured from an arms supplier in Sendhwa, MP, and were to be further supplied to the criminals in Delhi and NCR. The accused person also disclosed that he used to buy semi-automatic pistols from MP for Rs. 15,000/- per piece and would sell them for Rs. 45,000/- in Delhi and NCR. He has further revealed that he had brought more than 25 pistols from MP during the last one year and supplied the same to criminals of Delhi and NCR. Further investigation is in progress to identify other members of the syndicate. (AALAP PATEL) Dy. Commissioner of Police Special Cell, Southern Range
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 13, 2025 10:41:17
Chandausi, Uttar Pradesh:संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में जहांगीर पुर गांव के रहने वाले जिंदा शख्स तेजपाल को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है ...पीड़ित शख्स तेजपाल ने अपनी पत्नी पर 12 बीघा जमीन हड़पने के लालच में अपने प्रेमी की मदद से ब्लाक कर्मियों के साथ साठ गांठ कर मृतक घोषित करने का आरोप लगाया है । जीवित शख्स तेजपाल खुद को जीवित साबित करने के लिए हाथों में "मैं जिंदा हूं साहब " लिखा कागज हाथ में पकड़े सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है ...पीड़ित तेजपाल का आरोप है कि वह जिले के डीएम से लेकर एसपी तक सी गुहार लगा चुका है ...लेकिन उसे सरकारी दस्तावेजों में जीवित घोषित नहीं किया जा रहा ।
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Dec 13, 2025 10:39:21
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान गरियाबंद एंकर नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत गरियाबंद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के डीजीएन डिवीजन में सक्रिय दो हार्डकोर माओवादी संतोष उर्फ लालपवन और सीनापाली एरिया कमेटी सदस्य मंजू उर्फ नंदे ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है, दोनों ही नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था, शासन की आत्मसमर्पण–पुनर्वास नीति और गरियाबंद पुलिस की लगातार अपील से प्रभावित होकर दोनों माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है, पुलिस के अनुसार दोनों लंबे समय से गरियाबंद और ओडिशा सीमा से जुड़े जंगल क्षेत्रों में सक्रिय थे, और कई गंभीर नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं, गरियाबंद पुलिस ने शेष सक्रिय माओवादियों से भी अपील की है, कि वे आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटें, आत्मसमर्पण के लिए नक्सल सेल गरियाबंद – 94792-27805 पर संपर्क किया जा सकता है।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Dec 13, 2025 10:38:25
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- कामायनी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान कांस्टेबल और टीसी के बीच झूमाझटकी और मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां टीसी राजेश कुमार के साथ मारपीट की गई, वहीं इस घटना में एक कांस्टेबल को भी चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक संबंधित कांस्टेबल बोरीवली में पदस्थ है और अपने माता-पिता के साथ बोरीवली की यात्रा कर रहा था। टिकट चेकिंग के दौरान टीसी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। वीओ01- घटना की सूचना मिलते ही नर्मदापुरम जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को जिला अस्पताल नर्मदापुरम में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। वहीं, कांस्टेबल के पिता को इटारसी स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया। फिलहाल जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घटना के लिए जिम्मेदार कौन है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 13, 2025 10:37:48
Begusarai, Bihar:एंकर ,बिहार में लगातार हो रहे इनकाउंटर और बुलडोजर कार्रवाई के बावजूद अपराधी सरकार को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है, जबकि बुलडोजर की कार्रवाई का बोझ गरीबों पर डाला जा रहा है। इसी को लेकर आज बेगूसराय में लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। बेगूसराय में बिहार में बढ़ते अपराध और बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में आक्रोशित लोगों ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का पुतला फूंका। यह विरोध प्रदर्शन शहर के पावर रोड स्थित एनएच-31 पर किया गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दी।प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार यूपी मॉडल की तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन इसका कोई वैकल्पिक समाधान नहीं है। उनका आरोप है कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहा है, खासकर बेगूसराय में बीते 24 घंटे के भीतर चार लोगों की हत्या से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक तरफ अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गरीबों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उनका आरोप है कि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है और अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।आपको बता दें कि बिहार में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बुलडोजर एक्शन को लेकर हाल ही में सांसद पप्पू यादव ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए कहा था कि सरकार माफियाओं से सांठगांठ कर फर्जी कागजात के आधार पर गरीबों को बेदखल कर रही है, जो किसी भी सूरत में न्यायसंगत नहीं है।फिलहाल बेगूसराय सहित बिहार के कई जिलों में बुलडोजर कार्रवाई जारी है। इसी के विरोध में आज बेगूसराय में आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 जाम कर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रभात कुमार पिंटू और कुमार अंबुज कर रहे थे, जबकि मौके पर दर्जन भर से अधिक लोग मौजूद थे।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 13, 2025 10:37:03
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय वादे हसनपुर में कक्षा चार और पांच के छात्रों के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनैना देवी के पति अखिलेश प्रसाद सिंह उर्फ अखिल कुमार ने छात्रों को बेरहमी से पीटा है। आरोपी की पत्नी प्रधानाध्यापिका ने कमेटी के सामने इस बात को कबूला है। पीड़ित बच्चों का कहना है कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण के बुरी तरह से मारा गया। घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है। परिजनों ने स्कूल परिसर में बाहरी व्यक्ति द्वारा बच्चों से मारपीट को गंभीर लापरवाही बताया है। विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल मंडल ने बताया कि वे करीब 10 वर्षों तक स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रहे, लेकिन विद्यालय की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उन्होंने पद छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार होता रहा है। वहीं, गांव के मुखिया अनरुद्ध प्रसाद महतो ने आरोप लगाया कि विद्यालय की बदहाल स्थिति का मुख्य कारण प्रधानाध्यापिका के पति द्वारा बच्चों के साथ बार-बार की जाने वाली मारपीट है। मामला को लेकर शिक्षा विभाग और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। अभिभावकों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामले की जांच की बात कही जा रही है। इस संबंध में प्रधानाध्यापिका सुनैना देवी ने स्वीकार किया कि उनके पति द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कि "अपना समझकर ऐसा किया गया", हालांकि इस बयान के बाद विवाद और गहरा गया है। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि शिक्षकों द्वारा डांट-फटकार से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति का स्कूल आकर बच्चों को पीटना बेहद असहनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत वे उच्च अधिकारियों से करेंगे।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Dec 13, 2025 10:36:36
Saharsa, Bihar:सहरसा से एक तस्वीर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह तस्वीर जिले के सोनवर्षा पीएचसी की है जहाँ एक 18 वर्षीय डायरिया पेशेंट युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने उसे ठेले पर ले जाया गया. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से सवाल करने पर उन्होंने पहले मोबाइल कैमरा बंद करने की धमकी दी और फिर टूटी-फूटी अंग्रेजी झाड़ना शुरू कर दिया. मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि दो-तीन दिन पहले डायरिया से ग्रस्त दिलखुश कुमार सोनवर्षा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद थोड़ी राहत मिलने पर परिजन उसे घर लेकर चले गए थे लेकिन इसी दौरात देर रात दिलखुश की तबियत बिगड़ने के बाद परिजन उसे पीएचसी लेकर पहुंचे. लेकिन चिकित्सक को इलाज शुरू करने से पहले दम टूट गया. परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरा बंद करने को कहा और फिर अंग्रेजी में लेक्चर देने लगे. इस बीच मरीज के परिजन उसे ठेले पर लेकर घर चले गए. इस मसले पर सोनवर्षा पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मण कुमार ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. बाइट — मृतक मरीज के परिजन
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 13, 2025 10:36:15
Chapra, Bihar:एक्शन में सारण के नव नियुक्त डीएम, मांझी प्रखंड के किया औचक निरीक्षण , सरकार की योजनाओं को समयबद्ध तरीके निपटाए पदाधिकारी नही तो होगी जिम्मेवारी तय , डीएम वैभव श्रीवास्तव द्वारा मांझी प्रखण्ड मुख्यालय का शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। मांझी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहले पहुँच कर जायजा लिया। तत्पश्चात प्रखण्ड मुख्यालय में अंचल पदाधिकारी को जल्द से जल्द भूमि संबंधी कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही साप्ताहिक जनता दरबार में आए लोगों से भी उनकी समस्या को सुना। वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर सभी कार्यो का जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कही। साथ ही कौरु धौरु पंचायत के पैक्स गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। पैक्स अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह को भी कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सरकार द्वारा सही मूल्य पर धान अधिप्राप्ति कर सही मूल्य देने का बात कही। उक्त मौके पर बीडीओ उपेंद्र दास, सीओ सौरभ अभिषेक, एसएचओ देवाशीष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 13, 2025 10:35:55
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां नरकटियागंज अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया है नगरआयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के आदेश पर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासनिक डंडा चला है नगर के हरदिया चौक पर जेसीबी के द्वारा मुख्य सड़क को अतिक्रमण किया गया था जिसे नगर प्रशासन ने बुलडोजर तोड़ अतिक्रमणमुक्त कराया है नगर प्रशासन यह अभियान नगर में दस दिन तक लगातार चलाएगी ताकि शहर में जो जाम लग रहा है उससे निजात मिल सके नगर कर्मी मोहम्मद वसीम ने बताया की सड़क को अतिक्रमित किए दुकानदार और आमलोग पर प्रशासनिक डंडा चला है बुलडोजर से तोड़ अतिक्रमण मुक्त कराया गया है अतिक्रमण नही हटाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा यह कार्यवाही दस दिन तक लगातार चलेगी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top