201304हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन: प्रमुख संबोधन
DKDeepesh Kumar
Oct 18, 2025 13:57:08
Noida, Uttar Pradesh
देसंविवि में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मीडिया की भूमिका सशक्त हो: दत्तात्रेय होसबोले पत्रकारों को संस्कृति के विस्तार में भी योगदान देना चाहिए: डॉ चिन्मय पण्ड्या वक्ताओं ने मीडिया से भारत को नैतिक रूप से विकसित बनाने में योगदान देने का आवाहन किया हरिद्वार 17 अक्टूबर। देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में शुक्रवार को राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबोले, देसंविवि के कुलपति श्री शरद पारधी, प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या, पूर्व सांसद श्री तरुण विजय सहित अतिथियों ने सामूहिक दीप प्रज्वलन कर किया। दिनभर चले इस सम्मेलन में कुल पाँच सत्र हुए, जिनमें वक्ताओं ने मीडिया को भारत को विकसित बनाने में योगदान देने के लिए आह्वान किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि मीडिया को सशक्त भूमिका निभाना चाहिए। अपने देश व धर्म की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए। राष्ट्र निर्माण में मीडिया की विशेष भूमिका है। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता के समय में भी हमारे नायकों ने मीडिया के कई माध्यमों का उपयोग किया और जन जागरण में मीडिया की उपयोगिता सिद्ध की। पत्रकारों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभानी चाहिए। समाज के सशक्तिकरण व नारी जागरण जैसे विषयों पर अपनी योग्यता का पूरा पूरा उपयोग करते रहना चाहिए। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि पत्रकारों को संवेदनशील होना चाहिए और वे ऐसे खबरों का ही विस्तार करें, जो समाज व राष्ट्र का विकास में सहायक हो। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से असुरता, अनीति, और भ्रष्टाचार ने अपना पैर पसारा है, उसे अब जड से मिटाने का समय आ गया है। प्राच्यम स्टूडियोज के सीईओ श्री प्रवीण चतुर्वेदी, सुदर्शन चैनल के मुख्य संपादक श्री सुरेश चव्हाण, पूर्व सूचना आयुक्त श्री उदय माहूरकर, पूर्व सांसद श्री तरुण विजय आदि ने भी मीडिया की भूमिका पर अपने विचार साझा किया। पाँच अलग अलग सत्रों में दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, उप्र, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, मप्र सहित अनेक राज्यों से आए ’मीडिया जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, लेखकों, फिल्मकार, पत्रकारों ने मीडिया की भूमिका पर गहन विचार-विमर्श किया। विशेषज्ञों ने इस बात पर बल दिया कि आज के समय में मीडिया केवल सूचना का स्रोत नहीं, बल्कि राष्ट्र को दिशा देने वाला एक सशक्त माध्यम बन चुका है। इस दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के सैकड़ों स्वयंसेवक सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आयोजन को वैचारिक व सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध किया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने भी आधुनिक समय में स्पिरिचुअल पत्रकारिता की आवश्यकता पर विशेष चर्चा की। उद्घाटन सत्र के अवसर पर हरिद्वार सहित मुंबई से आये वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल गलगली, अमित नारायण आदि अनेक राज्यों से आये वरिष्ठ पत्रकारों को युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या, श्री होसबोले एवं अतिथियों ने सम्मानित कर समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान अखण्ड ज्योति की आध्यात्मिक यात्रा पर डॉक्यूमेंट्री, संस्कृति संचार, रिनासा के नये अंक व कई पुस्तकों का विमोचन किया गया। कुलपति, प्रतिकुलपति ने अतिथियों को देसंविवि का प्रतीक चिह्न, गंगाजली, रुद्राक्षमाला आदि भेंटकर सम्मानित किया।
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|