Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बिजनौर में मासूम के साथ बाल बलात्कार: आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

DKDeepesh Kumar
Sept 30, 2025 12:04:24
Noida, Uttar Pradesh
बिजनौर मे मासूम बच्ची के साथ बाल अपचारि ने किया बलात्कार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत मे लिया
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma
Sept 30, 2025 14:02:24
Jaipur, Rajasthan:वोकल फॉर लोकल को लेकर कार्यशाला, बीजेपी सांसद जोशी बोले - हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी को लेकर 140 करोड़ जनता के बीच जाएंगे। जयपुर बीजेपी वोकल फॉर लोकल के नारे के साथ घर-घर जाकर स्वदेशी अपनाने का नारा देगी। दीपावली से पूर्व लोगों को समझाया जाएगा कि वो मेक इन इंडिया उत्पादों का ही उपयोग करें। राजस्थान में अभियान को गति देकर मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला हुई। आत्मनिर्भर भारत अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक और सांसद सीपी जोशी ने कहा कि हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी को लेकर 140 करोड़ जनता के बीच जाएंगे। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए बीजेपी ने हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी अभियान शुरू किया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से शुरू हुआ यह अभियान 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती तक चलेगा। इसको लेकर बीजेपी हर राज्य में कार्यशालाएं आयोजित कर रही है ताकि अभियान को गति मिल सके। इस कड़ी में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला हुई। आत्मनिर्भर भारत अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक और सांसद सीपी जोशी ने कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से आर्थिक रूप से संपन्न रहा है। भारत में अंग्रेजों के शासन से पहले पहले स्थान पर कृषि, दूसरे पर व्यापार और तीसरे पर नौकरी हुआ करती थी, लेकिन अंग्रेजों ने इस व्यवस्था को बदल दिया। अंग्रेजों ने पहले स्थान पर नौकरी, दूसरे पर व्यवसाय और तीसरे स्थान पर खेती को कर दिया। इसलिए भारत की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई। कार्यशाला के बाद सीपी जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत 140 करोड़ लोगों का अभियान बने, इस उद्देश्य के साथ घर घर दस्तक दी जाएगी। भारत आत्मनिर्भर था, 1947 से पहले धान उत्पादन, तकनीकी, रक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में हम सबसे आगे थे। दुनिया में भारत की अर्थ व्यवस्था 40 प्रतिशत हुआ کرتی थी। बाद में कुछ कारणों से चावल, गेंहू आयात करना पड़ा, सोना गिरवी रखना पड़ा। हालांकि 2014 के बाद से आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल मिला। आज चावल, दुग्ध और गेंहूं उत्पादन में शीर्ष पर हैं, वहीं सोलर एनर्जी में दुनिया के सिरमौर हैं। रक्षा उपकरणों का 11 साल में 34 गुना निर्यात बढ़ा है। जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में वन प्रोडक्ट वन डिस्ट्रीक्ट योजना शुरू की है। इसमें हर जिले का कोई विशेष उत्पाद ज्वैलरी, मिट्टी के खिलौने, संगमरमर के खिलौने, चमड़े के बैग जैसे कई उत्पाद हैं जिनकी महक दुनिया में फैली है। इससे स्वदेशी अर्थव्यवस्था दुनिया में बढ़ेगी। अभी भारत 11वें से चौथे नम्बर की आर्थिक शक्ति बना है। वहीं तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की दस्तक दे रहा है। NS लडाकू विमान से सेमीकंडक्टर चिप स्थानीय उत्पादन होने लगे हैं। स्थानीय उत्पादों को प्रगति देने के लिए ही जनजागरण किया जा रहा है। अभियान में पूरे देश का सहयोग लेकर जनजागरण के साथ प्रतियोगिताएंYoung women entrepreneur सम्मेलन चित्रकला प्रतियोगिता से लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वदेशी मेले भी लगेंगे, उसमें स्थानीय उत्पादकों प्रोत्साहित करेंगे, जो उत्पाद भारत की भूमि पर बना है और जिसमें भारत का पसीना लगा है वह उत्पाद स्वदेशी है। यानि स्वदेशी वो जिसमें मेरे देश की मिट्टी की खुशबू हो, स्वदेशी वो जिसमें मेरे देश की श्रम शक्ति का पसीना हो। जोशी ने कहा कि जीएसटी कम होने पर 35 सालों का रिकॉर्ड एक दिन में टूटा है। अब तक का सबसे बड़ा रिफॉर्म 85 प्रतिशत घरेलू उपयोग की चीजों में कर राहत दी है। एक दिन का असर देखा है। घर घर स्वदेशी का भाव आया है। स्वदेशी लाइट का उपयोग करते हैं। स्वदेशी जागरण मंच अपना काम कर रहा है उसमें यह फर्क है स्पष्ट कहा कि स्वदेशी वो मेरे देश की मिट्टी की खुशबू हो, स्वदेशी वो जिसमें मेरे देश की श्रम शक्ति हो। मोबाइल कई कंपनियां हिंदुस्तान की धरती पर काम कर रही है। यहां के लोगों को टैक्स विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। आत्मनिर्भर भारत अभियान है। बर्खास्त विधायक कंवरलाल मीणा की बहाली को लेकर प्रयास पर सीपी जोशी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हो अपने कानूनी पक्ष को लेकर कहीं भी जा सकता है। कांग्रेस ने आतंकवादियों के लिए रात 12 बजे कोई खुलवाई तो ऐसे में सवाल उठाने से पहले सोचना चाहिए। कोई भी जनप्रतिनिधि अपने पक्ष के लिए ऐसा करता है तो क्या गलत है? कांग्रेस को कोई हक नहीं है सवाल उठाने का। बाइट- सीपी जोशी, राष्ट्रीय सह संयोजक, वोकल फॉर लोकल。
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 30, 2025 14:02:04
Chhatarpur, Madhya Pradesh:खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास छन्ना पुरवा गांव के खेत में करीब 10 फीट लंबा एक विशालकाय ड्रोन गिरा हुआ पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना तब और गंभीर हो गई जब गिरने से पास में पेड़ के नीचे महिलाएं छांव ले रही थीं, जो बाल-बाल बचीं। खेत में रहस्यमय वस्तु के गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और खजुराहो थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे अधिकारी वस्तु की पहचान कर रहे हैं, मगर इसकी विशालता के कारण यह तय करना मुश्किल है कि यह सामान्य ड्रोन है या कुछ और। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच के लिए इस संदिग्ध वस्तु को सावधानीपूर्वक एक गाड़ी में उठाकर ले गए। ड्रोन कहाँ से आया, किस उद्देश्य से यहाँ था, और क्या यह किसी परीक्षण का हिस्सा था, इस पूरे मामले की पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी गहन जांच कर रहे हैं.
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Sept 30, 2025 14:01:24
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट पहुचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा यूपी में नहीं चलेगा आई लव मोहम्मद आई लव मोहम्मद पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज मंगलवार सुबह 11 बजे बरेली के आई लव मोहम्मोद मामले में बयान देते हुए कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह साफ कर दिया है कि यहां पर आई लव मोहम्मद का अभियान यहां नहीं चल सकता राज्य के भीतर अराजकता पैदा करना , सांप्रदायिकता को आधार पर हिंसा की कोशिश करना यह किसी भी तरीके से एलाउ नहीं हो सकता जो करने की कोशिश करेगा और समाज में अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा या दंगा फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके ऊपर शक्त कार्रवाई होंगी , उन्होंने कहा यह उनके ईस्ट देवता नहीं थे , कोई भी ईस्ट देवता जैसे मैं मां काली का व्रत हूँ तो मैं पीठ या शरीर में टांग कर नहीं घूम रहा हूं। चित्रकूट के मानिकपुर में DAP खाद वितरण के समय बीते गुरुवार को हुई भगदड़ में एक 70 वर्षीय महिला लीलावती पत्नी बच्चा लाल यादव घायल हो गई थी जिसकी इलाज के दौरान स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज में रविवार शाम 4 बजे दम तोड़ दिया था वही आज मंगलवार उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मृतका के परिजनों से मिलने उनके पैतृक घर चित्रकूट मानिकपुर के जवाहर नगर पहुंचे हैं इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बांधते हुए कहा कि प्रदेश में फर्टिलाइजर की कोई कमी नहीं है, बल्कि पर्याप्त मात्रा खाद का भण्डारण है, उन्होंने कहा बाँदा चित्रकूट के भ्रमण के दौरान देखा खेतों में अब तक ट्रैक्टर नहीं चल रहे हैं खेत अभी खाली पड़े हैं। उन्होंने खाद के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में 30 नवम्बर तक के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद का भण्डारण है जिसमें कल तक- 8 लाख 7 हजार मीट्रिक टन यूरिया -4 लाख 74 हजार मीट्रिक टन डी.ए.पी. -4 लाख 58 हजार मीट्रिक टन NPK -85 हजार मीट्रिक टन पोटास -3 लाख 5 हजार मीट्रिक टन SSP उपलब्ध HAC जो की पर्याप्त मात्रा में विदेश से निर्यात कर समुद्र मार्ग के द्वारा देश में और इसके बाद ट्रेनों और सड़क रास्ते के माध्यम से केंद्र तक पहुंचाई जाती है, उन्होंने आगे कहा जब खाद की कमी की बात अफवाह के रूप में फैलती है तो केंद्र में बहुत से लोग एकत्रित हो जाते है और ऐसे में वह भी खाद लेने पहुंच जाते हैं जो खेती ही नहीं करते मेरी सबसे गुजारिश है कि इसको हादसा बनाने की कोशिश ना करें , उन्होंने आगे कहा कि खेतों में फर्टिलाइजर संतुलित मात्रा में ही डालें। उन्होंने जिले में खाद की जानकारी देते हुए बताया कि इस चित्रकूट में 1563 मीटिंग डीपीपी, 2619 मीट्रिक टन यूरिया और 19 सौ 11 मीट्रिक ,एनपीके उपलब्ध है। यही नहीं समिति और डिपो में 70684 मीट्रिक टन यूरिया 264400 मीट्रिक टन DAP और 158533 मीट्रिक टन NPK उपलब्ध है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 30, 2025 14:01:07
Noida, Uttar Pradesh:कहीं भंडारा तो कहीं पिज्जा पार्टी की सज़ा, दिल्ली HC ने यूं खत्म किए पड़ोसियों के बीच आपसी झगड़े\nदिल्ली हाई कोर्ट ने पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद के दो अलग अलग मामलों में दिलचस्प सज़ा देकर मुकदमा खत्म कर दिया। दोनों ही केस में दोनो पक्ष आपसी समझौते के ज़रिए मुकदमा खत्म करने को सहमत थे।\nनवरात्र और दिवाली पर बच्चों को दे भंडारा\nजस्टिस अनीशश दयाल की बेंच ने एक केस में आरोपी दंपत्ति को गरीब बच्चों के लिए नवरात्र और दीपावली पर भंडारे का आयोजन करने को कहा। कोर्ट ने पति पत्नी को निर्देश दिया कि वो एक बार नवरात्र और दूसरी बार दीपावली पर कम से कम 50 बच्चों के लिए भंडारे का आयोजन करें।\nआपसी समझौते के चलते केस खत्म\nइस मामले में शिकायकर्ता महिला ने पति पत्नी के खिलाफ आईपीसी 324, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि कोर्ट में महिला ने कहा कि इस मामले में आरोपी पड़ोसी और उसके बीच मामला सुलझ गया है। ऐसे में कोर्ट अगर एफआईआर खारिज करता है तो उसे कोई एतराज नहीं है\कोर्ट ने दोनो पक्षों के समझौते के मद्देनजर एफआईआर को रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जब दोनों पक्ष आपसी सहमति से केस खत्म करने को राज़ी है तो मुकदमे को आगे बढाना अदालती कार्रवाई का दुरुपयोग ही होगा। आरोपी पति पत्नी की ओर से अंडरटेकिंग दी गई कि वो भंडारे के आयोजन को तैयार है। कोर्ट ने उनसे कहा है कि वो भण्डारे का आयोजन कर उसके फोटोग्राफ के साथ हलफनामा कोर्ट में दाखिल करें।\पड़ोसियों के बीच विवाद को खत्म करने का नायाब तरीका\इसी तरह दो पड़ोसियों के बीच पालतू जानवरों को हुए केस को खत्म करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिलचस्प तरीका निकाला। इस केस जस्टिस अरुण मोंगा ने दोनो पड़ोसियों से कहा कि वो जुवेनाइल होम में रह रहे कैदियों और स्टाफ को वेजिटेबल पिज़्ज़ा और छाछ सर्व करें। इस केस में मानसरोवर इलाके में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच पालतू जानवरों को लेकर विवाद हुआ। दोनो के बीच बात बहस से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई।दोनो पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ मानसरोवर थाने में क्रॉस एफआईआर दर्ज करा दी।\हालांकि हाई कोर्ट में दोनो पक्षों की ओर से कहा गया कि यह झगड़ा आपसी गलतफहमी का नतीजा है और वो आपसी समझौते के ज़रिए केस खत्म करने को तैयार है\Amul छाछ और वेज पिज्जा बांटे\कोर्ट ने भी माना कि इस मामले में आगे कार्रवाई को बढ़ाना पड़ोसियों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देगा। कोर्ट ने दोनों एफआईआर खारिज करते हुए दोनो पक्षो को कम्युनिटी सर्विस करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि दोनो पक्ष मिलकर जीटीबी अस्पताल, दिलशाद गार्डन के पास स्थित संस्कार आश्रम में रहने वाले हरेक जुवेनाइल और स्टाफ को अमूल छाछ और वेज पिज़्जा बांटे।इसमे जो भी खर्च आए, उसे बराबर आपस में वहन करें। कोर्ट ने BNSS के सेक्शन 528 के तहत मिली विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कम्युनिटी सर्विस का आदेश दिया है।\nARVIND SINGH -REP
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Sept 30, 2025 14:00:55
Kalyan, Maharashtra:पथदिवे दुरुस्त करताना हाय टेन्शन वायरचा संपर्क आल्याने केडीएमसी विदयुय विभागात खाजगी काम करणाऱ्या कामगाराचा जागीच मृत्यू.. ​कल्याण पश्चिमेकडील बिर्ला कॉलेज परिसरात आज दुपारच्या सुमारास विजेच्या धक्क्याने एका कामगाराचा जागीच मृत्यू. संदीप चौधरी असे मृत्यू झालेल्या कर्मचाऱ्याचे नाव; तो कल्याण डोंबिवली महापालिकेच्या (KDMC) खाजगी ठेकेदाराचा कामगार होता. पथदिव्यांची दुरुस्ती करत असताना संदीप चौधरी याचा महावितरणच्या हाय टेन्शन वायरला संपर्कात आल्याने विजेचा जोरदार विजेचा झटका बसला. पथदिवे आणि विविध विद्युत उपकरणांच्या दुरुस्तीचे काम करणाऱ्या खाजगी कर्मचाऱ्याच्या मृत्यूमुळे कंत्राटी कामगारांच्या सुरक्षिततेचा प्रश्न ऐरणीवर.
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 30, 2025 14:00:42
Kurukshetra, Haryana:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र के निर्माणाधीन रेलवे एलिवेटेड ट्रैक का निरीक्षण किया, अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने कहा- जल्द होगा काम पूरा, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन, सीएम ने कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दी शुभकामनाएं कुरुक्षेत्र:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कुरुक्षेत्र के निर्माणाधीन रेलवे एलिवेटेड ट्रैक का निरीक्षण किया है। और मौके पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। और निर्माणाधीन रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के काम की समीक्षा भी की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जल्द ही रेलवे एलीवेटेड ट्रैक का काम पूरा किया जाएगा। और जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि एक बड़ी सौगात प्रधानमंत्री के द्वारा कुरुक्षेत्र वासियो को दी गई है। इस रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के चलने से कुरुक्षेत्र शहर को एक बड़ी राहत मिलेगी। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा का यह दूसरा एलीवेटड ट्रैक है पहला रेलवे एलीवेटड ट्रैक रोहतक में बना था। और अब दूसरा रेलवे एलीवेटड ट्रैक कुरुक्षेत्र में बना है। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शुभकामनाएं दी है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 30, 2025 14:00:26
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मे दुर्गा पूजा की धूम देखने लायक है, आज महासष्टमी है और आज माँ दुर्गा के 8 वें स्वरूप माँ गौरी की पूजा अर्चना धूम धाम से की जा रही है, शहर अलग-अलग थीम पर बने पूजा पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, सिद्धगोडा सिनेमा मैदान में भगवान भोलेनाथ का चार धाम का स्वरूप पूजा पंडाल में बनाया गया है, जो लोग भगवान भोलेनाथ के इन चार धाम का दर्शन नहीं कर पाए वह इस पूजा पंडाल में जाकर भगवान भोलेनाथ का चार धाम का दर्शन कर रहे हैं, खूबसूरत पंडाल के साथ लोग सेल्फी खींचते भी नहीं थक रहे हैं, क्या बच्चे क्या बड़े सभी लोग दुर्गा पूजा के रंग में रंगे हुए हैं, लाखों की संख्या में भक्ति सड़कों पर निकल पूजा पंडाल की ओर रुख कर चुके हैं, पूजा पंडाल का जायजा लिया गया।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 30, 2025 13:51:23
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर - बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के छाजा कस्बे के ब्राह्मण मोहल्ले में मंगलवार सुबह घर में महिला की लहूलुहान लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलावती पत्नी सुरेन्द्र पंड्या उम्र 58 वर्ष का गला काट दिया गया। ASआई रतनलाल ने बताया कि महिला विधवा थी और घर में अकेली रहती थी। उसके पुत्र घाटोल में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह दूध वाला दूध देने आया तब घटना का पता चला। धारदार हथियार से महिला का गला काटा गया है। घर की रसोई में महिला की लाश पड़ी हुई मिली है। घटना कितनी बजे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना पर आनंदपुरी थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुँचा। एफएसएल टीम को सूचना दी गई। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुँच साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कस्बे में धरना-प्रदर्शन किया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात है। जानकारी के मुताबिक महिला के हाथ में सोने की चूड़ियां, कान में पहने झुमके गायब है वीओ - महिला की मौत
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 30, 2025 13:50:10
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Sept 30, 2025 13:49:54
Delhi, Delhi:दिल्ली की शाहदरा साइबर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन करोड़ रुपए के ऑनलाइन ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके विदेशी और क्रिप्टो लिंक भी सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुनीत कुमार सूरी, उम्र 64 वर्ष, निवासी विवेक विहार ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखने के बाद “NJ Elite Growth Plan 768” नामक व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन किया। ग्रुप में लगातार फर्जी मुनाफे के स्क्रीनशॉट दिखाकर निवेशकों को फंसाया जा रहा था। इन झूठे दावों से प्रभावित होकर शिकायतकर्ता ने 2 लाख 25 हजार रुपये का निवेश किया। इसके बाद आईपीओ डिलीवरी के नाम पर और पैसे की मांग की गई, तभी उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ और मामला दर्ज कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते टीम गठित की गई। पुलिस ने बैंक ट्रेल, आईपी लॉग्स, व्हाट्सएप चैट और डिजिटल उपकरणों का बारीकी से विश्लेषण किया। इसके बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर तीन आरोपियों – आयुष कोली, संजीव कुमार और आकाश – को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से तीन मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, एक पेटीएम पीओएस मशीन बरामद हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी खातों और सिम कार्ड के जरिए पैसों की हेराफेरी कर रहे थे। वहीं संजीव के मोबाइल से क्रिप्टो करेंसी (USDT) ट्रांजैक्शन और हांगकांग व चीनी नागरिकों से बातचीत के सबूत मिले हैं, जिससे विदेशी कनेक्शन की पुष्टि होती है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। आरोपियों के अन्य साथियों, पैसों की पूरी ट्रेल और विदेशी नेटवर्क से जुड़ी कड़ियों की गहन पड़ताल की जा रही है। शाहदरा साइबर पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा।
1
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 30, 2025 13:49:42
Noida, Uttar Pradesh:कहीं भंडारा तो कहीं पिज्जा पार्टी की सज़ा, दिल्ली HC ने यूं खत्म किए पड़ोसियों के बीच आपसी झगड़े\nदिल्ली हाई कोर्ट ने पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद के दो अलग अलग मामलों में दिलचस्प सज़ा देकर मुकदमा खत्म कर दिया। दोनों ही केस में दोनो पक्ष आपसी समझौते के ज़रिए मुकदमा खत्म करने को सहमत थे।\nनवरात्र और दिवाली पर बच्चों को दे भंडारा\nजस्टिस अनीशश दयाल की बेंच ने एक केस में आरोपी दंपत्ति को गरीब बच्चों के लिए नवरात्र और दीपावली पर भंडारे का आयोजन करने को कहा। कोर्ट ने पति पत्नी को निर्देश दिया कि वो एक बार नवरात्र और दूसरी बार दीपावली पर कम से कम 50 बच्चों के लिए भंडारे का आयोजन करें।\nआपसी समझौते के चलते केस खत्म\nइस मामले में शिकायकर्ता महिला ने पति पत्नी के खिलाफ आईपीसी 324, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि कोर्ट में महिला ने कहा कि इस मामले में आरोपी पड़ोसी और उसके बीच मामला सुलझ गया है। ऐसे में कोर्ट अगर एफआईआर खारिज करता है तो उसे कोई एतराज नहीं है\कोर्ट ने दोनो पक्षों के समझौते के मद्देनजर एफआईआर को रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जब दोनों पक्ष आपसी सहमति से केस खत्म करने को राज़ी है तो मुकदमे को आगे बढाना अदालती कार्रवाई का दुरुपयोग ही होगा। आरोपी पति पत्नी की ओर से अंडरटेकिंग दी गई कि वो भंडारे के आयोजन को तैयार है। कोर्ट ने उनसे कहा है कि वो भण्डारे का आयोजन कर उसके फोटोग्राफ के साथ हलफनामा कोर्ट में दाखिल करें।\पड़ोसियों के बीच विवाद को खत्म करने का नायाब तरीका\इसी तरह दो पड़ोसियों के बीच पालतू जानवरों को हुए केस को खत्म करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिलचस्प तरीका निकाला। इस केस जस्टिस अरुण मोंगा ने दोनो पड़ोसियों से कहा कि वो जुवेनाइल होम में रह रहे कैदियों और स्टाफ को वेजिटेबल पिज़्ज़ा और छाछ सर्व करें। इस केस में मानसरोवर इलाके में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच पालतू जानवरों को लेकर विवाद हुआ। दोनो के बीच बात बहस से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई।दोनो पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ मानसरोवर थाने में क्रॉस एफआईआर दर्ज करा दी।\हालांकि हाई कोर्ट में दोनो पक्षों की ओर से कहा गया कि यह झगड़ा आपसी गलतफहमी का नतीजा है और वो आपसी समझौते के ज़रिए केस खत्म करने को तैयार है\अमूल छाछ और वेज पिज्जा बांटे\कोर्ट ने भी माना कि इस मामले में आगे कार्रवाई को बढ़ाना पड़ोसियों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देगा। कोर्ट ने दोनों एफआईआर खारिज करते हुए दोनो पक्षो को कम्युनिटी सर्विस करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि दोनो पक्ष मिलकर जीटीबी अस्पताल, दिलशाद गार्डन के पास स्थित संस्कार आश्रम में रहने वाले हरेक जुवेनाइल और स्टाफ को अमूल छाछ और वेज पिज़्जा बांटे।इसमे जो भी खर्च आए, उसे बराबर आपस में वहन करें। कोर्ट ने BNSS के सेक्शन 528 के तहत मिली विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कम्युनिटी सर्विस का आदेश दिया है。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top