Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
बिहार में रिवॉल्वर-नंबर प्लेट की तस्वीर: जंगलराज की आशंका फिर से उभरी
VAVishnupriya Arora
Oct 09, 2025 05:03:43
Noida, Uttar Pradesh
दानिश इकबाल प्रवक्ता बीजेपी यह तस्वीर सिर्फ एक बाइक या एक व्यक्ति की नहीं है, यह उस मानसिकता का आईना है जिसने कभी बिहार को भय, अराजकता और जंगलराज की गहराइयों में धकेल दिया था。 देखिए ध्यान से — इस बाइक पर नंबर प्लेट की जगह रिवॉल्वर की तस्वीर और बड़े अक्षरों में RJD लिखा गया है。 यानी कानून की खुली अवहेलना, प्रशासन की सीधी चुनौती और राजद की पुरानी गुंडागर्दी की मानसिकता का जीता-जागता उदाहरण! बिहार के हर जागरूक नागरिक को यह समझना होगा कि —जहाँ कानून की जगह बंदूक की तस्वीर और पार्टी का नाम नंबर प्लेट बन जाए, वहाँ लोकतंत्र नहीं, दबंगई का तंत्र चलता है。 जिस पार्टी की पहचान ही भय और अराजकता से जुड़ी हो, वह कभी भी बिहार के भविष्य की पार्टी नहीं बन सकती! अब बिहार फिर से जंगलराज के पंजे में नहीं फँसेगा。 जनता अब कानून, विकास और स्थिरता चाहती है — न कि रिवॉल्वर वाली राजनीति।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 07:24:04
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 07:23:40
Noida, Uttar Pradesh:काशी में साधु-संतों की बड़ी बैठक में प्रस्ताव,शस्त्र से लैस प्रशिक्षण प्राप्त 50 करोड़ सनातनियों को एकजुट करने की अपील वाराणसी में धार्मिक मुद्दों पर चल रहे विवाद के बीच काशी में आज साधु-संतों का एक बड़ा जमावड़ा हुआ, जिसमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए कई अहम और विवादित प्रस्तावों पर चर्चा हुई। शहर के भदऊचुंगी स्थित यमुनेश्वर आश्रम में हुए इस संत समागम में सैकड़ों की संख्या में साधु-संतों ने हिस्सा लिया। बैठक में सनातन धर्म को मजबूत करने और कथित खतरों से निपटने के लिए लगभग 50 करोड़ लोगों को शस्त्र के साथ तैयार रहने का एक प्रस्ताव पास किया गया। शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती का बड़ा बयान बैठक की अध्यक्षता कर रहे काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने Zee Media से Exclusive बातचीत में कहा कि जिन्हें भी भारत में भगवान शिव, मां दुर्गा और हनुमान चालीसा से कोई समस्या है, वे अपनी आस्था के अनुसार किसी दूसरे देश में जा सकते हैं। यह देश सनातनियों का है और यहाँ सनातनी परंपराओं का ही पालन होगा।
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Oct 09, 2025 07:23:25
Nashik, Maharashtra:शहरात बिबट्या आल्याचे AI निर्मित फोटो व्हायरल प्रकरणी वन विभागाकडून पोलिसांकडे तक्रार वन विभागाने सायबर क्राइम पोलीस ठाण्यात केला गुन्हा दाखल काही खोडसाळ लोकांकडून बिबट्या शहरात घुसल्याचे AI निर्मित फोटो केले गेले व्हायरल आधीच नागरीवस्ती कडे बिबट्याच्या वाढलेल्या वावरमुळे त्रस्त असलेले नागरिकांना या प्रकारामुळे अधिकचा मनस्ताप शहरातील देवळाली, नाशिक रोड, उपनगर ल,सिडको या भागात AI करून काढलेले फोटो viral करत बिबट्याक घुसल्याचे sms झाले होते वायरल नागरिकांनी खातरजमा करून मगच पोस्ट व्हायरल करण्याची वनविभागाकडून आवाहन विशेष म्हणजे गेल्या काही दिवसात बिबट्याच्या हल्ल्यात 4 जणांचा झालाय मृत्यू तर काही जण जखमी आतापर्यंत नाशिक आणि परिसरात 5 बिबट्यांना देखील वनविभागाने केले आहे जेरबंद
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 09, 2025 07:23:06
Panna, Madhya Pradesh:ग्रामीणों का आरोप पन्ना जिले में किसान को खाद नहीं मिल रही है लेकिन अवैध शराब गांव गांव में मिल रही है। अवैध शराब को महिलाओं पुरुषों ने मिलकर पकड़ा, नशामुक्ति के नारे के बीच सामाजिक चेतना का उदाहरण देखने को मिला। प्रशासन की सुस्ती के कारण अब ग्रामीणों ने स्वयं नशे के विरुद्ध खोला मोर्चा। पन्ना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब की बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं। बीते रोज शाहनगर थाना क्षेत्र की महिलाओं ने थाने में जाकर अपने गांव में शराब की अवैध बिक्री को रोकने की मांग की थी और बीती रात 8 अक्टूबर 2025 को रात लगभग आठ बजे 1 पेटी अवैध शराब (सफेद प्लेन 50 पाव) पन्ना जिले के सिमरिया थानांतर्गत ग्राम हरदुआ खमरिया बस स्टैंड में पकड़ी गई। नशे के विरुद्ध आम जन की यह पहल इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस धरपकड़ अभियान में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी बराबरी से साथ दे रहीं है। तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंची और शराब जप्त करने की कार्रवाई हुई। दो आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन उनकी मोटरसाइकिल जप्त कर ली गई है।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 09, 2025 07:22:48
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। राजनांदगांव पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने नशीली टेबलेट की सप्लाई करने वाले एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र से एक ट्रक के जरिए नशीली टेबलेट की खेप राजनांदगांव लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के पास नेशनल हाइवे पर ट्रक की घेराबंदी कर तलाशी ली। जांच में ड्राइवर के पास नाइट्रोसम नाम की 190 नशीली टेबलेट बरामद हुईं। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम किशोर सिन्हा बताया और खुलासा किया कि वह यह नशीली दवा राजनांदगांव के दो युवकों किसन सेन और विशाल सिन्हा को सप्लाई करता है। ड्राइवर के बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। नशीली टेबलेट की अवैध सप्लाई में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बीते दिनों डोंगरगढ़ में भी उत्तर प्रदेश से आकर नशीली टेबलेट बेचने वाले आरोपी पकड़े गए थे। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 09, 2025 07:22:36
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल में समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने हाथीसराय में 8 बीघा सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए 80 मकानों के अवैध निर्माण पर प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही की तैयारी के मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हाथी सराय मेरा मोहल्ला है, जिस जमीन को अवैध बताया जा रहा है, वह भूमि सरकारी तालाब नहीं है, बल्कि मक्का की फसली भूमि है। राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में यह जमीन आज भी मक्का की फसली भूमि के तौर पर दर्ज है; बारिश और जलभराव ने जलचरभूमि जैसी स्थित बना दी थी, जिसे अब प्रशासन सरकारी तालाब बता रहा है और अगर दस्तावेज है तो तहसील प्रशासन लोगों को दिखाए। नवाब इकबाल महमूद के अनुसार उन्होंने डीएम से मुलाकात की है और कहा है कि पहले जांच-पड़ताल कर ली जाए, उसके बाद मकानों पर बुलडोजर चलवाए जाएँ।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 09, 2025 07:22:20
Firozabad, Uttar Pradesh:न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित, करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को मिली हरी झंडी। फिरोजाबाद -- जिले के विकास भवन में आज से स्वदेशी आइटमों की लगेगी प्रदर्शनी। फिरोजाबाद -- जिले के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत ई-कॉमर्स कंपनी के कार्यालय से 1.37 लख रुपए की चोरी। फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला क्षेत्र अंतर्गत यमुना में कूदा युवक, परिजनों ने लगाया जाम। गोताखोरों के नहीं पहुंचने पर युवक के परिजनों में दिखा था आक्रोश। फिरोजाबाद --जिले के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की देर रात मैनपुरी के हिस्ट्री सीटर अनूप से हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से वह हुआ घायल। फिरोजाबाद -- जिले के जसराना क्षेत्र में डीएपी के लिए पारौली समिति पर किसानों का हंगामा। फिरोजाबाद-- जिले में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत प्रधान व पंचायत सचिवों को दिया विकास कार्य का प्रशिक्षण। फिरोजाबाद- जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरी चौराहे के समीप राहगीर को अज्ञात ट्रक ने रौंदा मौके पर मृत्यु। फिरोजाबाद - जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमपीशिल ग्लास वर्क्स फैक्ट्री में हार्ट अटैक से श्रमिक की मृत्यु।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 09, 2025 07:22:06
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 09, 2025 07:21:24
Alwar, Rajasthan:अलवर शहर में बुधवार शाम एक महिला ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. अंबेडकर सर्किल और भगत सिंह सर्किल के बीच स्थित वुडलैंड शोरूम में महिला ने पहले मैनेजर को थप्पड़ जड़ा. फिर पत्थर से कांच पर मारा. इसके बाद, अपने साथी युवक के साथ मिलकर शोरूम से सामान उठाया और गाड़ी में फरार हो गए. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. महिला के साथ आए युवक ने खुद को मंत्री का भतीजा बताकर लोगों को धमकाने की कोशिश की. वहीं मंत्री संजय शर्मा का कहना है कि यह युवक उनका कोई भतीजा नहीं है. कोतवाली थाने के ASI बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने वुडलैंड शोरूम में हंगामा करने वाले युवक और युवती दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दोनों शराब के नशे में थे और पुलिस उनसे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. सैंडल खरीदने आए और मचाया हंगामा__ वुडलैंड शोरूम के मैनेजर विक्रम ने बताया कि बुधवार शाम करीब सवा सात बजे के आसपास एक कार से युवक-युवती आए. आते ही सैंडल खरीदने की बात की. 8400 रुपए कीमत के दो जोड़ी सैंडल पसंद कर लिए. लेकिन भुगतान के रूप में चेक देने लगे. चेक लेने से मना करने पर वे गाली गलौज करने लग गए. महिला ने की हाथापाई, सामान लेकर फरार__मैनेजर विक्रम ने बताया- महिला ने तुरंत ही कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जब सैंडल ले जाने से रोका तो महिला गुस्सा हो गई. उसने अपने ड्राइवर को सैंडल थमा दिए. इसके बाद खुद के हाथ में जो सामान आया, उठा ले गई. हंगामे के दौरान कर्मचारियों ने उनकी कार के आगे पत्थर रख दिए .ताकि वे आगे नहीं ले जा सकें. लेकिन महिला ने खुद गाड़ी चलाकर पत्थरों के ऊपर से कार भगा ले गई. उनका ड्राइवर पहले ही हंगामा देख भाग गया. पुलिस ने पकड़ा, महिला दिल्ली की रहने वाली__ये दोनों स्कीम 2 की तरफ से आगे जाने लगे. उससे पहले पुलिस ने इनको पकड़ लिया और थाने ले आई. बाद में पता चला कि महिला अनीता मान निवासी दिल्ली है और युवक गौरव सारस्वत अलवर शहर के शांतिकुंज निवासी है. उधर, शोरूम मैनेजर ने दोनों के खिलाफ शोरूम में मारपीट करने और सामान उठाकर ले जाने की रिपोर्ट दी है.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 09, 2025 07:21:04
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के मंडल कारा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।मृतक कैदी की पहचान समस्तीपुर जिले के चक बिजोलिया, विभूतिपुर गांव निवासी दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दिलखुश कुमार हत्या के मामले में कई महीनों से मंडल कारा, बेगूसराय में बंद था।बताया जा रहा है कि आज अचानक कैदी बेहोश होकर गिर पड़ा, आनन-फानन में जेल पुलिस ने उसे उठाकर बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस मौत के बाद जेल प्रशासन चुप्पी साधे ہوئے है। और कुछ भी बोलने से बच रहा है। इधर, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कैदी की मौत बीमारी से हुई है या फिर इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 09, 2025 07:20:19
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर की मनियां थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह कारवाई हिनौता चौकी के पास हुई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध रिंकू उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुई। वहीं, दूसरे युवक ओमवीर के पास से चार जिंदा कारतूस मिले। दोनों युवकों को गिरफ्ता कर लिया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। मनियां थाना पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में हुई पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है。
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 09, 2025 07:19:42
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में बसपा की रैली को यातायात डाइवर्जन लागू किया गया है कई चौराहों को बैरिकेडिंग करके बंद किया गया है मायावती की रैली को लखनऊ में यातायात डाइवर्जन लागू रहेगा कानपुर मार्ग / आलमबाग / पारा की तरफ से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहा से गीतापल्ली मोड़, बंगलाबाजार चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें बौद्ध विहार (बदनाम लडडू) मार्ग या आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया या पिकेडली तिराहा होते हुए भेजा जाएगा। बंगलाबाजार पुल चौराहा से गीतापल्ली मोड़, कांशीराम स्मारक स्थल, पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें बंगला बाजार पुल पारकर बौद्ध विहार मार्ग या बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहा, किला चौराहा या जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब तिराहा होते हुए जाना होगा। चारबाग / केकेसी की तरफ से आने वाले वाहन कुंवर जगदीश चौराहा से जेल हाउस चौराहा बंगला बाजार चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें फतेहअली तालाब, आलमबाग, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहे की तरफ जाना होगा। गोमती नगर । हजरतगंज से अमौसी एयरपोर्ट, कानपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन करियप्पा चौराहे से कुंवर जगदीश चौराहा, जेल हाउस चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग चौराहा, उतरेथिया चौराहा, शहीद पथ की ओर भेजा जाएगा। फतेह अली तालाब चौराहा से जेल हाउस चौराहा, बंगला बाजार चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन आलमबाग टेढ़ी पुलिया या कुंवर जगदीश चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर जाएंगे रायबरेली मार्ग से आने वाले वाहन तेलीबाग पुल चौराहा से बंगला बाजार पुल चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top