Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
अमृतसर में पराली जलाने की घटनाओं में 80% कमी, प्रशासन किसानों को सहायता दे रहा है
AAAsrar Ahmad
Oct 17, 2025 01:46:21
Noida, Uttar Pradesh
Amritsar, Punjab: On stubble burning, Deputy Commissioner of Amritsar, Sakshi Sawhney says, "...60% harvesting has been done in Amritsar, because it is a vegetable belt, so harvesting starts early...Last year. we had approximately 378 incidents of stubble burning, and this year we have 73 incidents, which is 80% fewer compared to last year. We support farmers as much as possible, and we have a dedicated call centre, as well as a help desk available at Mandi, where they can book and schedule their crops. We have also allowed inter-cooperative society lending to maximise the utilisation of available resources... We are giving financial incentives to farmers who do not burn stubble...We have also set up a one-stop window for all the farm-related services...
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 17, 2025 21:16:34
12
comment0
Report
Oct 17, 2025 21:01:29
13
comment0
Report
Oct 17, 2025 19:58:54
14
comment0
Report
Oct 17, 2025 19:57:37
Mumbai, Maharashtra:पवन शर्मा, मुंबई/करनाल: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता व डबिंग आर्टिस्ट और मूलतः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अशोक वर्मा ने सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी फ्रेंड लिस्ट से लोगों को चुनकर कॉल कर रहा है और अपने आपको किसी वित्तीय कंपनी का प्रतिनिधि बताकर गलत जानकारी फैला रहा है। अशोक वर्मा ने साइबर ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है और सभी से सतर्क रहने की अपील की है। सहारनपुर सहित देश भर में उनके परिचितों को इस प्रकरण के चलते असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अशोक कई फिल्मों, टीवी शोज और रंगमंचीय प्रस्तुतियों में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं।
13
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 17, 2025 19:04:56
13
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 17, 2025 19:04:42
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जनपद के थाना नकुड़ क्षेत्र की फंदपुरी पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूर पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दो पक्षों के बीच कार में साइड लगने पर विवाद हुआ था। गुस्साए लोगों ने खेड़ा अफगान-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। खेड़ा अफगान निवासी हामिद अली (42) पिकअप चलाता था। शुक्रवार शाम हामिद अली पिकअप को लेकर फंदपुरी की तरफ जा रहा था। खेड़ा अफगान बस स्टैंड पर पिकअप की कार में साइड लग गई। इसके बाद कार सवार युवकों ने पिकअप का पीछा किया। खेड़ा अफगान से बाहर निकलते ही कार सवार युवकों ने पिकअप को रोक लिया। कार में करीब छह-सात युवक थे। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसके बाद कार सवार युवकों ने हामिद अली पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे बुरी तरह से मारा। घटना को अंजाम देकर कार लेकर मौके से भाग निकले। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल हामिद को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया, उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर फंदपुरी पुलिस चौकी है। गुस्साए लोगों ने खेड़ा अफगान-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने जाम खुलाया
13
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 17, 2025 19:04:24
Dehradun, Uttarakhand:त्यौहारी सीजन में हर कोई अपने लिए आभूषण खरीदता है। ऐसे में उसे खरीदारी पर असली और नकली की पहचान करना जरूरी है, ताकि उसका सामान और उसकी गुणवत्ता सही आ सके। त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है। त्यौहारी सीजन में सभी लोग बाजारों से जमकर खरीदारी करते है लेकिन अब जरूरत है कि खरीदारी करते समय सावधानी जरूर बरते, ताकि आम जनता नकली सामानों से बची रह सकें। त्यौहारी सीजन में सबसे पहले धनतेरस जिसके आम और खास सभी लोग सोना चांदी खरीदते है, लेकिन अभी तक जनता को इसके असली ओर निकली के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इसी जानकारी को बता रहे है देहरादून स्थित भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक सौरभ तिवारी। सौरभ तिवारी ने कहा कि आम जनता भी जागरूक होने की सलाह दी है। सौरभ तिवारी ने कहा कि हॉलमार्क के साथ साथ आभूषणों पर HUID नंबर जरूर देखना चाहिए, क्योंकि इसी पहचान से आप सभी आभूषणों की असली जान सकते है। वहीं सर्राफा व्यापारियों ने भी BIS के मानकों को सही बताया है। व्यापारी सुनील मैसोन ने कहा कि हॉल मार्क के साथ साथ खरीदार को पक्का बिल भी लेना चाहिए। इसके अतिरिक्त सर्राफा व्यापारी ने कहा कि जनता को खरीददारी करते हुए ऐसी दुकान का चयन करना चाहिए, जहां उसे अपनापन और भरोसा ज्यादा दिखता है।
14
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Oct 17, 2025 19:04:12
Gauri Kala, Uttarakhand:दीवाली के अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व हाई अलर्ट मोड में है, दिवाली के मौके पर जंगल में उल्लुओं के शिकार की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। पार्क प्रबंधन ने सभी फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और रात की गश्त तेज कर दी गई है। दरअसल तांत्रिक गतिविधियों और अंधविश्वास के चलते हर साल दिवाली के समय उल्लुओं का शिकार बढ़ जाता है, माना जाता है कि लक्ष्मी पूजा के दौरान उल्लू देवी लक्ष्मी का वाहन है, उसकी बलि देने से धन और समृद्धि प्राप्त होती है. इसी भ्रांत धारणा के कारण देशभर में उल्लुओं की तस्करी और उल्लू हत्या के मामले सामने आते हैं. कॉर्बेट प्रशासन ने बताया कि यह न केवल वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी बेहद खतरनाक है। उल्लू पर्यावरण में कृंतक नियंत्रण और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसी को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के जंगल के हर जोन बिजरानी, ढिकाला, झिरना, ढेला और दुर्गा देवी में विशेष गश्त शुरू की गई है. खासकर कॉर्बेट की दक्षिणी सीमा जो उत्तर प्रदेश से लगती है वहां भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस मुहिम में उत्तर प्रदेश वन विभाग भी कॉर्बेट प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चला रहा है. वहीं मामले में वन्यजीव प्रेमी संजय छिम्वाल ने कहा कि हर साल दिवाली के दौरान उल्लुओं के शिकार की कोशिशें होती हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग अंधविश्वास के कारण ऐसे निर्दोष पक्षियों की जान लेते हैं. हमें समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है ताकि लोग समझें कि उल्लू धन नहीं, बल्कि प्रकृति की संपदा हैं.
14
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 17, 2025 19:03:55
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर के एचडीएफसी बैंक से तीस लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने पहुंचे फर्जी महिला जज को पुलिस ने पकड़ लिया है। जोकि मुजफ्फरनगर की रहने वाली है, खुद को रामपुर में तैनात बताया। साथ में पेशकार बनकर पहुंचे बिजनौर के एक वकील और ड्राइवर को भी पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और तीनों से पूछताछ की जा रही है। हाल ही में बिजनौर के एचडीएफसी बैंक में आयशा परवीन की ओर से तीस लाख के पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया गया। लोन से संबं​धित कागजात बिजनौर के वकील अनस निवासी किशनवास थाना मंडावर ने बैंक में उपलब्ध कराए थे। जिसमें सैलरी स्लिप, ज्वाइनिंग लेटर, सैलरी अकाउंट की स्टेटमेंट आदि कागजात प्रस्तुत किए गए। बैंक की ओर से लोन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई थी। शुक्रवार को लोन की रकम ट्रांसफर की जानी थी। ऐसे में बैंक की ओर से लोन लेने वाली आयशा परवीन को भी बुलाया गया। मुजफ्फरनगर में पंजीकृत बोलेनो गाड़ी से आयशा परवीन शुक्रवार को बैंक पहुंची। उक्त गाड़ी पर जज का स्टीकर भी लगा हुआ था और न्यायधीश लिखा हुआ था। बैंक कर्ज देने की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा ही कर रहा था कि अचानक बैंक अधिकारियों ने कागजातों को फिर से चेक कराया। जिसमें दस्तावेज संदिग्ध नजर आए। ऐसे में बैंक प्रशासन ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस फर्जी जज आयशा परवीन, फर्जी पेशकार और ड्राइवर को थाने ले गई। उनसे पूछताछ की जा रही है。
10
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 17, 2025 19:03:41
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच. एसडीएम ने खाद्य विभाग की टीम के साथ की मिठाई के दुकानों पर छापेमारी, बरामद हुई 10 कुंटल दूषित मिठाई, मौके पर नष्ट करवायी, खबर बहराइच से है, जहां त्योहारों के दौरान नकली मिठाइयों का बाजार बड़े पैमाने पर सज गया है, जिसके देखते हुए जिला प्रशासन की टीम खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलावट खोरों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई में जुटा हुआ है, इसी कड़ी में आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जिला प्रशासन की टीमों का छापेमारी अभियान जारी है। इसी प्रक्रिया में एसडीएम पयागपुर अश्विनी पांडे के नेतृत्व में राजस्व विभाग, की टीम साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विशेश्वरगंज इलाके में खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। जहाँ विशेश्वरगंज बाजार स्थित प्रसिद्ध बाबा मिष्ठान भंडार पर जांच के दौरान भारी मात्रा में तकरीबन 10 कुंटल अपमिश्रत मिलावटी मावा और पनीर की खेप बरामद हुई, जिसे मौके पर नष्ट कराकर वैधानिक कार्रवाई की गयी, छापेमारी के दौरान मौके पर बरामद छेना, पनीर, खोया और सोहन पपड़ी सहित कई मिठाइयां दूषित और मानकविहीन पाई गईं। जिन्हें प्रशासन की टीम ने मौके पर ही सारी सामग्री को नष्ट करवा दी।
8
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 17, 2025 19:03:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बेहद चौंकन्ना हो गया है गोरखपुर का पुलिस विभाग त्योहारों के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर परिक्षेत्र एस. चनप्पा आज रात को स्वयं सड़क पर उतर गए उन्होंने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ शाहपुर थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व राजघाट थाना क्षेत्र के रेती चौक, घंटाघर, पांडेहाता और घोष कंपनी रोड तक मुख्य बाजारों में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीआईजी के साथ फ्लैग मार्च में एसएसपी राजकरन नय्यर, एसपी सिटी अभिनव त्यागी सहित पुलिस बल के जवान शामिल रहे। डीआईजी ने बताया कि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाएगी ताकि लोग निश्चिंत होकर खरीदारी कर सकें। और खुशहाल होकर अपना पर्व मनाएं。
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top