Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

सेंट्रल दिल्ली में झमझम बारिश, लोगों के बीच हड़कंप मच गया

ATAnuj Tomar
Sept 30, 2025 06:48:19
Noida, Uttar Pradesh
सेंट्रल दिल्ली में झमझम बारिश Rep Neetu Jha
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 30, 2025 08:20:02
Chittorgarh, Rajasthan:#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर घोड़ीदाना पर जुआ खेलते सात जुआरियों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में थाने का एचएस सुरेश सालवी भी शामिल है। मौके से जुए पर लगे 5230 रुपये और जुआ सट्टा सामग्री जब्त की गई। तीन अन्य जुआरियों को भागते हुए नामजद किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि कस्बे में जुआ और सट्टा जैसी बुरी आदतों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दबिश में थानाधिकारी रामसुमेर मीना, एएसआई जुल्फकार खां और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। अधिकांश आरोपियों पर पहले भी जुआ के मामले दर्ज हैं। प्रकरण जुआ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 30, 2025 08:19:50
Jodhpur, Rajasthan:NORAMAL जिला संवाददाता-राकेश भारद्वाज इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री Mobile No-94144-40408 District-जोधपुर Local Location-तिंवरी @RajTinwari तिंवरी,जोधपुर एंकर-तिंवरी में ब्रह्माकुमारी सेंटर पर नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हीं बालिकाओं को देवी स्वरूप मानकर पूजन किया गया और उन्हें उपहार व प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ओम् शांति ध्वनि और मातृशक्ति के गीतों से हुआ। इसके बाद बीके बहन बीनू ने कन्या पूजन का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए कहा कि नारी शक्ति ही समाज को संस्कारों की दिशा देती है। कन्या पूजन से हमें यह संदेश मिलता है कि हर कन्या में ईश्वर की ज्योति निहित है और उसका सम्मान करना ही सच्ची पूजा है। इस अवसर पर तिंवरी क्षेत्र के कई भाई-बहनों ने सहभागिता की। सभी ने कन्याओं के चरण पखारे, उन्हें आरती उतारकर पुष्प अर्पित किए और मातृशक्ति की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया और सकारात्मक संकल्पों के साथ नवरात्रि मनाने का संदेश दिया गया।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 30, 2025 08:19:40
Patna, Bihar:लोकेशन पटना रिपोर्ट निषेद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट … लिखा मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के द्वारा वित्त रहित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी! बिहार राज्य अंतर्गत वित्त अनुदानित एवं वित्त रहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों, संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसों को स्थापना मद में दिए जाने वाले सहायक अनुदान तथा उनमें कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतनादि भुगतान से संबंधित सभी पहलुओं के सम्यक एवं नियमित समीक्षा एवं निष्पादन हेतु समिति गठित की गई है। वित्त रहित शिक्षकों के लिए वेतनमान समेत सभी विषयों लागू करेगी। सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 30, 2025 08:19:33
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में दुर्गा पूजा की सप्तमी की रात अनीसाबाद मानिकचंद तालाब परिसर में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि एक लड़की के साथ अस्मत लूटने की कोशिश की जा रही थी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। विरोध के दौरान असामाजिक तत्व मौके से भाग निकले और अपनी मोटरसाइकिलें छोड़ गए। बाद में जब वे बाइक लेने पहुंचे तो बहस शुरू हो गई। इसी दौरान स्थानीय निवासी रामजी प्रसाद ने अपनी लाइसेंसी हथियार से दो राउंड फायरिंग कर दी। घटना की सूचना पर गर्दनीबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चार मोटरसाइकिलों के साथ हथियार को जप्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि गश्ती के दौरान असामाजिक तत्व पुलिस को देखकर भाग निकले। उसी समय एक युवक और युवती भी मौजूद थे, जिनमें युवती कीचड़ में फंस गई। पूछताछ में युवती ने स्पष्ट किया कि उसके साथ किसी तरह की छेड़खानी या घटना नहीं हुई है। सचिवालय एसडीपीओ-1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने लाइसेंसी हथियार और बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बाइट--स्थानीय बाइट--डॉ अन्नू कुमारी सचिवालय sdpo 1
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 30, 2025 08:19:16
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक तरफ जहां दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। वहीं दूसरी तरफ सुबह से लोग माता का दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्गा पूजा के अवसर पर बेगूसराय में प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ अलग तरीके का थीम रहता है। इस बार एक पंडाल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महिषासुर के रूप में दिखाया गया है। जिससे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह प्रतिमा विष्णुपुर चांदनी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में डोनाल्ड ट्रंप को महिषासुर के रूप में बनाया गया है। जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ सभी प्रतिमाएं पहले की तरह है। लेकिन महिषासुर नहीं है, मां दुर्गा अपने 'भाला से जिसका वध कर रही हैं, वह डोनाल्ड ट्रंप है। शेर ट्रंप पर गुर्रा रहा है, एक हाथ में विषधर सांप लटका हुआ है। और डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा दर्द से चीखता हुआ दिख है। यह प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। इस दौरान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति विष्णुपुर के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद का कहना है कि पृथ्वी पर जब-ज अत्याचार हुआ है। तब-तब किसी न किसी रूप में माता का अवतार होता है। वह अत्याचारियों का वध करती हैं। सुख समृद्धि का वरदान देती है। इस बार महिषासुर की जगह पर डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिमा बनाए हैं।पूजा समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि हिंदुस्तान में जब-जब अत्याचार बढ़ा है तो मां भगवती सामने आई है। देश में बिकने वाले जरूरी सामानों पर टैक्स लगाकर डोनाल्ड ट्रंप ने अत्याचार किया है। अभी वीजा पर टैक्स बढ़ा दिया, इसलिए हम लोग महिषासुर के बदले डोनाल्ड ट्रंप का वध माता के हाथों करवा रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस बार वीजा सहित देश के महत्वपूर्ण सामानों पर बहुत सारा टैक्स लगा दिया है। इस बार दुर्गा माता डोनाल्ड ट्रंप का नाश करने के लिए पंडाल में पधारी हैं। ट्रंप का वध करते हुए माता के स्वरूप प्रतिमा से लगता है कि ट्रंप इंडियन पर अत्याचार कर रहा है। WT जितेंद्र कुमार बेगूसराय
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 30, 2025 08:17:43
Varanasi, Uttar Pradesh:काशी बना मिनी इंडिया 110 फिट ऊंचे मैसूर के मां चामुण्डेश्वरी देवी मंदिर के आकार में बना पंडाल में आर्मी के जवान. शारदीय नवरात्र में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी 'मिनी इंडिया' का स्वरूप ले चुकी है। इस वर्ष दुर्गा पूजा के पंडालों में भक्ति और राष्ट्रभक्ति के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं, जो पूरे बनारस में चर्चा का विषय बने हुए हैं। शहर के लहुराबीर स्थित हथुआ मार्केट का पंडाल जहां दक्षिण भारतीय वास्तुकला का अद्भुत नमूना पेश कर रहा है, वहीं कुछ पंडालों में भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। *हथुआ मार्केट में मैसूर की झलक* लहुराबीर के हथुआ मार्केट में प्रीमियर बॉयज क्लब द्वारा बनाया गया पंडाल इस साल के सबसे भव्य आकर्षणों में से एक है। इसे कर्नाटक के मैसूर में स्थित प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी देवी मंदिर की 110 फिट ऊंची प्रतिकृति के रूप में तैयार किया गया है। पंडाल की बारीक नक्काशी, भव्यता और कलात्मकता देख लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं। यह पंडाल उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन गया है, जो 'मिनी इंडिया' की अवधारणा को साकार करता है। अंदर स्थापित मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। *'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित पंडालों में सेना का शौर्य* इस साल वाराणसी में दुर्गा पूजा की एक और खास थीम है 'ऑपरेशन सिंदूर', जो भारतीय सेना के पराक्रम और बलिदान को समर्पित है। हालांकि, यह थीम हथुआ मार्केट में नहीं, बल्कि शहर के अन्य पूजा पंडालों, विशेषकर ऑर्डरली बाजार में देखने को मिल रही है। इन पंडालों में सेना के जवानों की (प्रतिकृतियां), तोप, और लड़ाकू विमानों के मॉडल के माध्यम से सेना के शौर्य को दर्शाया गया है। यह थीम दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भर रही है। पंडालों में तैनात जवानों की (प्रतिकृतियां) ऐसी प्रतीत हो रही हैं मानो वे स्वयं मां दुर्गा के दरबार की सुरक्षा में तैनात हों। आयोजकों का कहना है कि इस थीम का उद्देश्य युवाओं में देशप्रेम की भावना को और मजबूत करना तथा सेना के प्रति सम्मान प्रकट करना है। कुल मिलाकर, इस नवरात्र काशी के पूजा पंडाल न केवल आस्था के केंद्र बने हैं, बल्कि वे कला, संस्कृति और राष्ट्रगौरव के अनूठे संगम का भी प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां हथुआ मार्केट का पंडाल भारत की सांस्कृतिक विविधता में एकता का संदेश दे रहा है, वहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम वाले पंडाल देश के प्रहरियों की वीरता को सलाम कर रहे हैं। WT-1: दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर से ( युवतियों की बाइट) WT-2: दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर से (महिलाओं की बाइट) बाइट- डॉ. संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष, हथुआ मार्केट दुर्गापूजा पंडाल रिपोर्ट- Jai Pal Varanasi
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 30, 2025 08:17:30
Bhilwara, Rajasthan:जिला भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र आसींद रिपोर्टर दिनेशसाहू 9898989927 जीएसटी बचत उत्सव के फायदे बताने को लेकर आसींद विधायक जबर सिंह सांखला हुए दुकानदारों से रूबरू दुकानदार बोले सरकार द्वारा किया गया यह कार्य अति उत्कृष्ट और सराहनीय आसींद : केंद्र सरकार द्वारा 22 सितंबर से कई वस्तुओं पर जीएसटी खत्म करना तथा कई पर जीएसटी कम करना आम लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक साबित हो रहा है, नवरात्रि के दौरान बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है, सोमवार को आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने केंद्र सरकार द्वारा की गई जीएसटी बचत को लेकर आसींद कस्बे के दुकानदारों से रूबरू हुए, दुकानदारों से किए गए सवाल की क्या जीएसटी कम होने से कुछ फायदा हुआ है पर दुकान द्वारों द्वारा बताया गया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जीएसटी बचत उत्सव से बाजारों की रौनक बढ़ गई है l लोगों को कई वस्तुओं पर जीएसटी कम होने से रियायत दरों पर खरीदारी की जा रही है, जिससे आम लोग भी इस जीएसटी बचत उत्सव का लाभ ले रहे हैं l कस्बे के मुख्य बाजार में कई दुकानदारों से रूबरू हुए विधायक जब्बर सिंह सांखला ने किराना, इलेक्ट्रिक व वाहन विक्रेता,जनरल स्टोर सहित कई व्यवसायों से रूबरू होकर जीएसटी से होने वाले फायदे गिनाए l
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 30, 2025 08:16:54
Bhilwara, Rajasthan:नाम- दिनेश पारीक जिला- भीलवाड़ा लोकेशन- कोटडी मो न- 9413150200 कोटडी भीलवाड़ा कोटड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध गार्नेट खनन पर दो सेपरेटर मशीनें व दो ट्रैक्टर जब्त कोटड़ी क्षेत्र में बढ़ते अवैध गार्नेट खनन पर सख्ती दिखाते हुए कोटड़ी पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरपुरा शरद क्षेत्र में दबिश देकर दो सेपरेटर मशीनें और दो ट्रैक्टर जप्त किए। एएसआई प्रजापत ने बताया कि यह कार्रवाई भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य व कोटड़ी वृताधिकारी रविन्द्र यादव के मार्गदर्शन में की गई। जिलेभर में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस लगातार दबिशें दे रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रामकिशन गुर्जर के प्लांट से एक सेपरेटर मशीन तथा राजू गाडरी के प्लांट से एक सेपरेटर मशीन बरामद की। इसके अलावा दो ट्रैक्टर भी मौके से जब्त किए गए। सभी जब्त मशीनें और वाहन थाने में खड़ा करवा दिए गए हैं। पुलिस ने माइनिंग विभाग को सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई के लिए मामले को प्रेषित कर दिया है। इस अभियान में एएसआई प्रजापत के साथ कांस्टेबल मोतीलाल, राकेश कुमार और महेंद्र कुमार मीणा भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। अवैध खनन पर की जा रही लगातार कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 08:16:43
Sikar, Rajasthan:लोकेशन - अजीतगढ़ सीकर रिपोर्टर - सोमेश राजोरिया Mob. 87410 13095 @SomeshRajoriya9 आकाशीय बिजली से भारी नुकसान, कई मकान और पेड़ गिरे, 30-35 लोहे और सीमेंट की टीन शेड, मकान की 5 पट्टियां और एक चरागाह नष्ट,करीब 2.50 लाख का नुकसान आंका गया, दर्जनों पेड़ पौधे भी बिजली की चपेट में आकर गिरे,तेज हवाओं और बारिश से अजीतगढ़ के संस्कृत स्कूल के पास, वार्ड नंबर 10 में भी गिरा मकान,गनीमत – हादसे में कोई जनहानि नहीं एंकर सीकर जिले के अजीतगढ़ इलाके मे सुबह तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। निकटवर्ती ढाणी मंगावा की मडुस्या में बिजली गिरने से गांव के मुकेश और हरि मंगावा के मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान लगभग 30-35 लोहे व सीमेंट की टीन शेड, मकान की करीब 5 पट्टियां और एक चरागाह पूरी तरह नष्ट हो गई। हादसे से अनुमानित 2.50 लाख रुपये की क्षति बताई जा रही है। वहीं, बिजली गिरने से आस-पास के 10-12 पेड़ भी टूटकर गिर गए, भारी बारिश के चलते अजीतगढ़ संस्कृत स्कूल के पास, वार्ड नंबर 10 में भी एक मकान गिर गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बाइट - विजय पारीक स्थानीय पड़ोसी, अजीतगढ़
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 30, 2025 08:16:29
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज नवरात्रि और विजयदशमी को लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट,दुर्गा पंडाल समेत भारत नेपाल सीमा पर भी रखी जा रही है निगरानी स्टोरी फीड स्लग-3012ZUP_MGHJ_PANDAL_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- शारदीय नवरात्रि एंव विजयदशमी पर्व पर सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार अलर्ट दिख रही है जिससे प्रदेश में कोई भी अप्रिय घटना न हो सके तो वही महाराजगंज जनपद में भी सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा दुर्गा पंडालों समेत भारत नेपाल सीमा पर भी एसएसबी जवानों समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद है । दरअसल नवरात्र और विजयदशमी पर्व के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर कोई भी आतंकी घटना ना हो सके इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अलर्ट है जिसको देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसी मुस्तैद पर दिख रही हैं बात करें अगर महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों के साथ सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद दिख रही है और नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है साथ ही साथ पगडंडियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है जिसे कोई भी आतंकी या देश विरोधी तत्व खुली सीमा का फायदा उठाकर भारत में प्रवेश न कर सके । वॉक थ्रू ऑन नवरात्रि अलर्ट बाइट- सोमेंद्र मीना, एसपी
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top