Back
Gautam Buddha Nagar201301blurImage

Dhanbad - सांसद ढुल्लू महतो का बड़ा बयान: पाकिस्तान और गद्दारों पर होगी कार्रवाई

PINEWZ
Apr 28, 2025 10:24:59
Noida, Uttar Pradesh

धनबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ढुल्लू महतो रविवार को लखीसराय से धनबाद लौटते समय चकाई के मुख्य चौक पर रुके, जहां स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले, झारखंड सरकार के कामकाज और बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अपनी राय रखी। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि जब से कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है, तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। पहलगाम हमले में पाकिस्तान के अलावा देश और दल के कुछ गद्दार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है और देश के अंदर बैठे गद्दारों को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने झारखंड सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि रघुवर दास के शासनकाल में जो विकास कार्य हुए थे, वे अब रुक गए हैं और राज्य में पूरी तरह से अराजकता फैल गई है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी एनडीए की सरकार बनेगी।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|