Astro Talk: क्या कोने का मकान लेने से होता है अपशगुन? जानिए अनुभवी ज्योतिषी की राय
आज के समय में सब अपना खुद का शानदार और शांतिमय घर चाहते है। शांतिमय घर लेने के लिए लोग ज्योतिषी से भी राय लेते है कि क्या सही है और क्या गलत। एसे में ज्योतिषी किशन माहेश्वरी के पास एक सवाल आया कि “क्या कोने का मकान लेना अपशगुन होता है?” इसका जवाब देते हुए ज्योतिषी ने बताया कि कोने का घर लेने से कोई अपशगुन नहीं होता है। बस इस बात का ध्यान दे कि घर के ईशान कोण में टॉयलेट ना हो।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उत्तरकाशी में मंगवार को आए सैलाब में कई मकान, होटल और होमस्टे मलबे की ढ़ेर में तब्दील हो गए, उधर एक तस्वीर चर्चा का विषय बना हुआ है…बादल फटने के बाद आए सैलाब में ए कार बह गई, कार में सवार थे कई लोग, अभी कार कुछ भी पता नहीं चल सका है…कार लापता है…उसमें सवार लोग जिंदा है या नहीं कुछ नहीं….उधर रूद्रपुर में भी बारिश को बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है…मौसम विभाग के यलो और आरेंज अर्ल्ट जारी किया है