Firozabad - ट्रॉमा सेंटर में मोबाइल की रोशनी में चला इलाज, बिजली गुल होने पर नहीं चला जनरेटर
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित सरकारी ट्रॉमा सेंटर की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। यहां अचानक बिजली गुल होने के बाद इमरजेंसी सेवाएं मोबाइल की रोशनी में दी गईं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर और स्टाफ मरीजों को इंजेक्शन व ड्रिप मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगा रहे हैं।बताया गया कि अस्पताल में अचानक तकनीकी फॉल्ट के चलते बिजली चली गई और हैरानी की बात यह रही कि बैकअप के लिए लगा जेनरेटर भी काम नहीं कर सका। सरकार की तमाम कोशिशों और योजनाओं के बावजूद मेडिकल सुविधाओं की यह स्थिति चिंता जनक है। ऐसी घटनाएं न सिर्फ मरीजों की जान के लिए खतरा हैं, बल्कि चिकित्सा व्यवस्था की खामियों को भी उजागर करती हैं। मरीजों और परिजनों में इस लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है। प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|