Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

किरायेदार निकली चोर, 10 लाख की चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार

Jun 22, 2025 12:18:26
Fatehpur, Uttar Pradesh
फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में 17 जून को हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 5 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इस वारदात की साजिश घर में रह रही किरायेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी। चोरी का खुलासा किया, पूनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले घर की रेकी की और फिर मौका पाकर ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दे दिया
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKuldeep Singh
Jul 28, 2025 04:22:29
Gobindpura, Punjab:
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता एसएमएस संधू लगातार डेराबस्सी क्षेत्र में लोगों से राब्ता बनाए हुए हैं। विधानसभा चुनाव 2027 के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत समगौली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग की। संधू ने कहा के डेराबस्सी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी हाई कमान से बात की गई है। भाजपा की जनकल्याण नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।इस दौरान लंबरदार रमन राणा, योवेद्र राणा, गोविंद राणा, रॉबिन राणा, दीपू राणा, खेडी गुजरा से जसवीर सिंह मौजूद रहे।
0
Report
RSRAKESH SINGH
Jul 28, 2025 04:20:47
Chapra, Bihar:

सारण जिले के हर क्षेत्र पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है, मढौरा के शीलहौरी में भी भगवान बिष्णु की मायानगरी बनी थी, भगवान विष्णु ने देवऋषि नारद के ब्रह्मचर्य की रक्षा करने के लिए मढ़ौरा के बगल में एक मायानगरी की स्थापना की थी । छपरा जिले के मढौरा मुख्यालय से 2 किमी की दूरी पर स्थित शिल्हौरी शिव मंदिर का इतिहास विष्णु पुराण में वर्णित है, पौराणिक कथाओं में कहा जाता है, शिल्हौरी में श्री हरि विष्णु द्वारा माया की नगरी की रचना की गई थी, ताकि हरि विष्णु के भक्त देवर्षि नारद मुनि का मोह भंग किया जा सके। नारद मुनि श्रीहरि भगवान विष्णु की तपस्या में लीन थे, जिसके बाद उनकी तपस्या भंग करने को लेकर देवराज इंद्र द्वारा कामदेव को भेजकर उनकी तपस्या भंग कराने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन देवर्षि नारद के ऊपर कामदेव का कोई प्रभाव नही पड़ा, जिससे नारद जी को इस बात का अहंकार हो गया था, की उन्होंने कामदेव पर विजय प्राप्त कर लिया है, उन्होंने इस बात की चर्चा भगवान शिव से की, नारद मुनि की इन बातों को सुनकर भगवान शिव समझ गये की नारद जी को अहंकार हो गया है। उन्होंने मन ही मन सोचा कि श्री हरि विष्णु को यदि इनके अहंकार का पता चल जायेगा, तो निश्चित ही नारद का अहित ही होगा, इसलिये उन्होंने नारद मुनि से कहा कि आप इस बात को श्री हरि विष्णु जी की नही बताइयेगा, लेकिन अहंकार में चूर नारद जी से रहा नही गया, वो भगवान शिव की बातों को अनसुना कर क्षीरसागर में पहुँचकर विष्णु जी से सब बातें बता दी। और नारद जी वहां से निकल पड़े। विष्णु जी तो खुद ही लीलाधारी है, उन्होंने देवर्षि नारद जी की बातों को सुनकर सोचा कि कोई ऐसा उपाय करता हूँ, जिससे नारद का अहंकार भी चूर हो जाये और मेरी लीला भी चलती रहे। नारद जी जिस रास्ते से जा रहे थे, वहां से सौ योजन की दूरी पर श्री हरि विष्णु ने एक माया की नगरी रची, और उस नगरी के राजा शीलनिधि थे, और उनकी एक पुत्री विश्वमोहिनी, वो भी इतनी सुंदर की स्वयं लक्ष्मी भी उनपर मोहित हो जाये। नगर के रास्ते से देवर्षि नारद को जाते देख राजा शीलनिधि ने देवर्षि नारद से अपनी पुत्री विश्वमोहिनी का हस्तरेखा देखने का आग्रह किये। उनकी हस्तरेखा बता रही थी कि विश्वमोहिनी जिससे भी शादी करेगी वह अमर हो जायेगा, वह तीनो लोको का स्वामी होगा, संसार के समस्त चर-अचर जीव उनकी सेवा करेंगे। इसी सोच में पड़े नारद मुनि ने राजा शीलनिधि से असल बात ना बताकर कुछ बनावटी बातें बनाकर वहां से निकल गए, और नारद जी मन ही मन विश्वमोहिनी को पाने के लिये विचार करने लगे, इसी बीच उनके मन में यह बात बात आई कि विश्वमोहीनी को पाने लिए सबसे सुंदर होना बहुत जरूरी है, फिर क्या था सुंदर स्वरूप पाने की इच्छा मन में पाले हुए देवर्षि नारद श्री हरि विष्णु के वापस गये। और उनसे श्री हरि विष्णु के एक स्वरूप को ही मांग लिया, भगवान ने हरि के एक स्वरूप बंदर का रूप देवर्षि नारद को दे दिया। उधर विश्वमोहिनी के स्वंयम्बर में पहुँचे देवर्षि नारद मुनि अत्यंत ही प्रसन्न थे, की विश्वमोहिनी उनका ही चयन करेंगी, तभी उस सभा मे राजा के भेष में श्री हरि विष्णु पहुँचे और विश्वमोहिनी ने राजा के वेश में पहुँचे श्री हरि विष्णु के गले मे वरमाला डाल दी। फिर क्या था नारद जी अपने साथ हुए छल और जल में बंदर स्वरूप देखकर अत्यंत क्रोधित हो गये और उसी समय उन्होंने श्री हरि विष्णु को श्राप दिया कि जिस प्रकार से आपने नर रूप में आकर मेरा उपहास किया, बंदर का स्वरूप दिया और मुझे स्त्री वियोग दिया है, उसी तरह आप भी नर रूप धारण करेंगे और स्त्री वियोग सहन करना पड़ेगा, और उस समय बंदर ही आपके काम आएंगे। नारद मोह भंग की कथा वाली यह जगह फिलहाल छपरा जिले के मढौरा प्रखंड मुख्यालय से नजदीक शिल्हौरी है। आज भी बारहों मास दूर दराज से श्रद्धालु यहां पहुँचते है, सावन और महाशिवरात्रि पर यहां विशेष पूजा और सजावट के साथ ही भंडारा का आयोजन होता है। जिसमे पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। wt राकेश कुमार सिंह

14
Report
Jul 28, 2025 04:20:32
Noida, Uttar Pradesh:

भारत में गजवा- ए-हिंद को लेकर बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है..बड़ा खेल खेला जा रहा था..इसका खुलासा अलकायदा के चार आतंकियों की गिरफ्तारी से हुआ है..ये आतंकी सोशल मीडिया पर नफरत फैला रहे थे। 

14
Report
MTMD. TARIQ
Jul 28, 2025 04:20:19
Pilibhit, Uttar Pradesh:

पीलीभीत में 17 जुलाई से आतंक का पर्याय बनी बाघिन को को आखिरकार ऑपरेशन थर्ड आई के तहत डंडिया गांव से रेस्क्यू कर लिया गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 80 लोग 15 वाहन व 3 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। 11 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग को सफलता मिली, और बाघिन पिंजरे में कैद हो गई। इस बाघिन ने एक दर्जन गांव की नींद उड़ा दी थी, स्कूल बंद हो गए थे। किसानों ने खेतों पर जाना छोड़ दिया था। वी/ओ01 दरअसल 17 जुलाई को बाघिन ने तीन लोगों पर हमला किया जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए थे। 17 जुलाई को थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव सहजना में मुन्नी देवी को बुरी तरह घायल कर दिया, वह अब भी लखनऊ में एडमिट है। इसके 3 घण्टे बाद बाघिन मंडरिया गांव पहुची थी। वहां इसने पहले 17 साल के नीलेश को घयल किया फिर उसके 15 मिनट बाद इसी गांव की कृष्णा देवी 55 साल को मार डाला था। घटना को अंजाम देकर बाघिन आसपास के एक दर्जन गांवों में घूमने लगी। ग्रामीण दहशत में आ गए स्कूलों को बंद करना पड़ गया इसके बाद शासन ने बाघिन को पकड़ने की परमिशन दी। डॉक्टर नजीर व डॉक्टर दक्ष गंगवार के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया और इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन थर्ड आई दिया गया। आखिरकार 24 जुलाई की देर शाम इस बाघिन को दोनों डॉक्टर ने गन्ने के खेत में बेहद मुश्किल भरी स्थिति में बेहोश कर रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसको देखने के लिए देर रात ग्रामीण अपनी छतों पर चढ़ गए और उन्होंने जश्न मनाया। अभी डॉक्टर बाघिन का मेडिकल परीक्षण कर रहे हैं। अभी पीटीआर में ही इसको रखा गया है शासन से निर्देश के बाद इसको जंगल छोड़ा जाएगा या कहीं और इसका पर फैसला होगा।

14
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jul 28, 2025 04:20:08
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-272 ग्राम पंचायतों में 337 पोलिंग बूथों पर मतदान रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद के तीन विकासखंड भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ के 272 ग्राम पंचायतों में 337 पोलिंग बूथों पर आज सुबह 8:00 बजे से दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है तीनों विकासखंड में 66565 महिला और 70460 पुरुष कुल 137025 मतदाता आज मतदान कर रहे है।Zee media ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर मतदाताओं से बातचीत की मतदाताओं का कहना है कि हम ऐसे प्रत्याशी को वोट करेंगे जो गांव और क्षेत्र का विकास करेगा।वहीं आज सुबह से जनपद में हल्की बारिश भी हो रही है।और धीरे धीरे मतदाता मतदान स्थल पर पहुंच रहे है। हेमकांत नौटियाल वॉकथ्रू ग्राउंड जीरो से मतदाताओं के साथ
0
Report
AGAdarsh Gautam
Jul 28, 2025 04:20:05
Sidhi, Madhya Pradesh:

 चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल के द्वारा विधायक निधि को लेकर उठाए गए सवाल मामले में सीधी के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया पलटवार बार, मंत्री ने कहा कि अजय सिंह को सिर्फ आरोप लगाना है पहले भी विधायक थे कुछ किया नहीं आज भी कुछ करना नहीं है,मंत्री ने अजय सिंह के सोच और नियत पर खड़ा किया सबाल कहा उनको कुछ अच्छा करना ही नहीं है,सरकार उनको भी दे रही है पैसा कहि किसी भी बिधायक को नहीं मिल रहें है अलग से 15 करोड़,जो भी प्रदेश में हो रहा है मुख्यमंत्री आधोसरनचना संरचना मद से वह भी जाएं उन्हें भी मिलेगा काम, कांग्रेस के 55 साल और हमारे 11 साल के विकास को लेकर किसी भी मंच में आ जायें हम डिबेट करने को है तैयार।।। बाइट 1 अजय सिंह राहुल पूर्व नेता प्रतिपक्ष बाईट:-2दिलीप जयसबाल प्रभारी मंत्री सीधी

14
Report
ADArvind Dubey
Jul 28, 2025 04:20:01
Lucknow, Uttar Pradesh:
जमीनी विवाद में अधेड़ को बदमाशों ने मारी गोली, रेफर सोनभद्र: जमीनी विवाद में मनबढ़ों ने अधेड़ व्यक्ति पर चलाई गोली, हालत गंभीर। घटना के बाद मौके पर मचा हड़कंप। गोली कांड में घायल अधेड़ व्यक्ति को जिला अस्पताल कराया गया भर्ती। हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी किया रेफर। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपियों की तलाश में जुटी। रात्रि डेढ़ बजे के आस - पास की बताई जा रही घटना। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली गांव का बताया जा था मामला। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के देवकी भारती लगभग 65 वर्षीय राम दास भारती के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की लगाई गुहार। byte अनिल कुमार : एएसपी सोनभद्र
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 28, 2025 04:19:48
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल जिले के व्यौहारी क्षेत्र में हाथी का आतंक, फसलें चौपट, घरों को नुकसान एंकर -शहडोल जिले के व्यौहारी क्षेत्र में इन दिनों एक जंगली हाथी का कहर लगातार जारी है। ग्रामीणों में भय का माहौल है क्योंकि यह हाथी दिनदहाड़े बस्तियों में घुसकर न सिर्फ फसलों को रौंद रहा है, बल्कि घरों को भी भारी नुकसान पहुँचा रहा है। चारका, हनुमानपुर सहित आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में हाथी की उपस्थिति से लोग सहमे हुए हैं। कई किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह हाथी लगातार इधर-उधर घूमते हुए गांवों की ओर आ रहा है और रात्रि ही नहीं बल्कि दिन में भी लोगों के घरों में घुसकर नुकसान पहुँचा रहा है। प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से तत्काल राहत व सुरक्षा की मांग की है। अभी तक वन विभाग की ओर से कोई स्थायी उपाय नहीं किया गया है जिससे लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। ग्रामीण बोले – "कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा" स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह हाथी किसी व्यक्ति की जान भी ले सकता है। लोगों ने रात्रि में पहरा देना शुरू कर दिया है लेकिन डर बना हुआ है। बाइट01-राम सजीवन कोल (ग्रामीण हनुमानपुर) बाइट02-कोदू सिंह (ग्रामीण चरका) बाइट03-पुष्पेंद्र पटेल (जिला पंचायत सदस्य शहडोल)
14
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Jul 28, 2025 04:19:46
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर अकेले रह रही महिला के घर दंतैल हाथी ने किया हमला, लगातार दूसरे दिन हाथी ने किया हमला, महिला जान बचाकर घर के कोने में छिपी रही, हाथी ने घर मे रखे धान को खाया, घर में रखे राशन आलमारी बर्तन पलंग को हाथी ने तोड़ा, तपकरा वन परिक्षेत्र के बधियाकानी की घटना, सुबह होने के बाद महिला ने ग्रामीणों को दी सूचना,
2
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 28, 2025 04:19:36
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना के युवक की गोवर्धन में दर्दनाक मौत,, गिरिराज जी की परिक्रमा के दौरान राधाकुंड में डूबा युवक,, मुरैना से मथुरा-वृंदावन में गिर्राजी पर्वत पर परिक्रमा करने गया था युवक,, सुमावली क्षेत्र का रहने वाला था युवक कन्हैया,, नहाते समय राधाकुंड के गोपाल घाट पर डूबा,, नहाते समय पैर फिसलने से गहराई में चला गया युवक, घटना के समय मौके पर मची अफरा-तफरी स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाला गया युवक का शव युवक के साथ मुरैना से गोवर्धन की परिक्रमा करने गए तीर्थ यात्रीयों की खुशियों मातम में बदली,,
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 28, 2025 04:19:14
Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर) पशुपतिनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक के साथ पाटोत्सव धूमधाम से सम्पन्न एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में श्री रघुनाथदास आश्रम लाल बाबा के पशुपतिनाथ मंदिर में भव्य पाटोत्सव का आयोजन हुआ। मंदिर में सहस्त्रघट और रूद्राभिषेक के आयोजन के साथ भगवान पशुपतिनाथ का मनोहारी अलौकिक श्रृंगार किया गया।आचार्य नवरंग लाल धरड़ के नेतृत्व में 11 पंडितों द्वारा गणपति पूजन, अष्टाध्यायी रूद्रपाठ, शिवलिंगों पर जल-दूध अभिषेक तथा शिव परिवार का विशेष पूजन विधि-विधानपूर्वक संपन्न कराया गया।
14
Report
SYSHRIPAL YADAV
Jul 28, 2025 04:18:34
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। अब यहां के लोगों को जमीन रजिस्ट्री के लिए जिला मुख्यालय रायगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने आज पुसौर जनपद कार्यालय परिसर में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया।इस कार्यालय में 65 प्रकार की रजिस्ट्री सेवाएं जैसे विक्रय विलेख, हक त्याग, बंटवारा, वसीयत, भारमुक्त प्रमाणपत्र सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह सुविधा अब स्थानीय स्तर पर कम समय और कम खर्च में लोगों को मिलेगी।वित्त मंत्री ने बताया कि जल्द ही 80 लाख रुपये की लागत से स्थाई भवन का निर्माण भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय शासन की जन-केन्द्रित सेवा और पारदर्शिता का प्रतीक बनेगा।कार्यक्रम में महापौर, जनपद अध्यक्ष, नगर पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शॉर्ट्स:- वित्त मंत्री के शॉटस ,वित्त मंत्री के वीडियो फोटो।
3
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Jul 28, 2025 04:18:26
Bettiah, Bihar:
Reporter __dhananjay dwivedi Anchor ____ बेतिया से खबर है जहां मानसून की बेरुखी से किसान हलकान है बारिश नही होने से धान की फसल खेतों में सुख रहे है मझौलिया में किसान सरकार से मुवावजा की मांग कर रहे है बारिश नही होने से खेतों में दरार पड़ गए है किसान धान की फसल को बचाने के लिए तीन तीन बार अभी तक पटवन करा चुके है धान की फसल बचाने के लिए किसान आर्थिक रूप से तंगी में आ चुके है बता दे पश्चिम चंपारण में इस बार बारिश नही होने से किसान हलकान हो गए है सरकार से मुवावजा की मांग कर रहे है बाइट___किसान
1
Report
MKMUKESH KUMAR
Jul 28, 2025 04:18:18
Darbhanga, Bihar:
स्लग...वर्षा के लिए विशेष पूजा हवन एवं सामूहिक भंडारा का आयोजन।लोगो ने कहा गांव गांव में पानी की है किल्लत। चापाकाल नदी नाला सभी है सूखा ।अब ईश्वर ही है सहारा। एंकर...दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेकटार बाजार में स्थानीय व्यवसाईयों ने सामूहिक रूप से वर्षा के लिए विशेष पूजा हवन एवं भंडारा का आयोजन किया। बता दे की जिले के अन्य भागों की तरह ही इस क्षेत्र में भी वर्षा के लिए किसान के साथ साथ आम आदमी परेशान है ।जलस्तर नीचे चले जाने के कारण कई जगहों पर चापाकल से पानी निकलना बंद हो चुका है। वही नदी नाला सभी सूखा पड़ा है।साथ ही उमशभरी गर्मी से भी लोग परेशान है।लोग लगातार आसमान की तरफ टकटकी लगाए हुए है।इस सबके बीच वर्षा के लिए जगह-जगह पर दुआओं का दौर जारी है ।इसी कड़ी में टेकटार बाजार के व्यवसाईयों ने मिलकर विशेष पूजा हवन एवं भंडारा का आयोजन किया।पंडित शुशील झा ने विधि विधान पूर्वक पूजा एवं हवन करवाई।तत्पश्चात सामूहिक भंडारा का कार्यक्रम शुरू हुआ।जिसमे स्थानीय लोगो के साथ राहगीरो ने भी भाग लिया।स्थानीय व्यवसाई अजय ठाकुर ने बताया की वर्षा के लिए लोग परेशान है।जगह जगह वर्षा के लिए दुआएं मांगी जा रही है। ऐसे में उन लोगो ने भी सामूहिक रूप से इस आयोजन को करने की ठानी।इधर आयोजन के बीच बीच में बूंदा बूंदी होती रही । इस बाबत स्थानीय व्यवसाई अजय ठाकुर ने बताया की वर्षा के लिए यह आयोजन किया गया है।पीने के लिए पानी लोगो को नहीं मिल रहा।गांव गांव में पानी की कमी देखी जा रही है।इसीलिए यह आयोजन किया गया है। हमे विश्वास है की ईश्वर जरूर वर्षा देंगे वही स्थानीय व्यवसाई राहुल झा ने बताया की जल संकट से लोग जूझ रहे है।इसलिए हम लोगो को आशा है की इस पूजा हवन एवं भंडारा से ईश्वर हम लोगो पर कृपा करेंगे और वर्षा होगी।क्योंकि जल संकट से सभी परेशान है। व्यवसाई संतोष झा ने बताया की पानी की सख्त जरूरत है।चापाकाल,नदी नाला सभी सुख गया है।इसको लेकर सार्वजनिक रूप से पूजा हवन एवं भंडारा करवाए है। ऊपर वाले की कृपा से वर्षा जरूर होगी। बाइट1.अजय ठाकुर, 2.राहुल झा , 3.संतोष झा,
4
Report
GSGovind Soni
Jul 28, 2025 04:17:50
Rajgarh, Madhya Pradesh:
स्लग। श्मशान में टीनशेड पर चद्दर न होने पर बरसात में तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सादलपुर का मामला, प्रशासन के दावे खोखले, लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी ग्राम पंचायतों में नहीं बन सके मुक्तिधाम। एंकर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी राजगढ़ जिले में आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां मृतकों के लिए अंतिम संस्कार के लिए श्मशान तक नही हैं या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं। जहां खिलचीपुर विधानसभा के सादलपुर गांव में लोगों को अंतिम संस्कार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सादलपुर के श्मशान घाट में गांव वालों को प्लास्टिक का तिरपाल लगाकर उसी के नीचे अंतिम संस्कार करना पड़ा। अंतिम संस्कार की ये तस्वीरें शर्मिंदा करने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैं। श्मशान घाट में मूलभूत सुविधाओं तक का अभाव दिखाई दे रहा है। जिस जगह पर अंतिम संस्कार होता है। वहां छांव तक नहीं जिससे पानी से या धूप से बचा जा सके चद्दर की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसकी वजह से बारिश के दौरान लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चारों ओर तिरपाल से ढककर शव का किया अंतिम संस्कार सादलपुर के श्मशान घाट में शव को रखने के लिए जगह नहीं मिल ऐसी स्थिति में सादलपुर गांव के गोपीलाल दांगी (65) की मृत्यु होने पर बरसात बंद नहीं होने से मुक्तिधाम में चारों तरफ तिरपाल से ढककर शव का अंतिम संस्कार किया। जब चिता से आग की लपटे उठी तो तिरपाल भी जल गई। बढ़ी मुश्किल से परिजन ने शव का अंतिम संस्कार किया। लोगों ने बरसते पानी के बीच चारों ओर से तिरपाल खींचकर अंतिम संस्कार किया। पानी, बिजली तक की व्यवस्था नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बने श्मशानों में पक्की सडक़, पानी, बिजली व बैठने के लिए कुर्सियों की सुविधाएं तो दूर, यहां शव दाह के लिए टीन शेड पर चद्दर ही नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों को बारिश के इन दिनों में शव दाह के लिए प्लेटफार्म पर तिरपाल लगाकर शव दाह करना पड़ रहा है। टीन शेड लगाने के लिए यहां की ग्राम पंचायत ने भी कोई प्रयास नहीं किए हैं। ऐसे में बरसते पानी में टूटे-फूटे टीन शेड के नीचे दाह संस्कार करना मजबूरी है। बाइट। सरपंच नर्मदा बाई प्रतिनिधि किशनलाल
4
Report
Advertisement
Back to top