Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

फतेहपुर के चोरी की हौसले बुलंद: दिनदहाड़े कैश काउंटर से चोरी, चोर फरार—सीसीटीवी में कैद

ASAVNISH SINGH
Oct 25, 2025 10:38:12
Fatehpur, Uttar Pradesh
फतेहपुर में चोरों के हौसले बुलंद किराना की दुकान में चोरी की वारदात दिनदहाड़े कैश काउंटर से चोर रुपए लेकर फरार घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे थे शातिर पीड़ित दुकानदार ने थाने में की शिकायत धाता थाना क्षेत्र के कारीकान सिराथू रोड का मामला
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAKapil Agarwal
Oct 26, 2025 08:03:14
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 26, 2025 08:02:51
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 26, 2025 08:02:42
Dudu, Rajasthan:रेनवाल (जयपुर) पालिका क्षेत्र में कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर रहे हैं पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल और MLA विद्याधर सिंह चौधरी, स्कूल बरामदा, डामर एव सीसी सड़को शिलान्यास एवं उद्घाटन, स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित FST प्लांट का भी किया लोकार्पण, एक तरफ पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल और MLA द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण, वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिका परिसर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, नगरपालिका द्वारा किए जा रहे लोकार्पणों और उद्घाटन कार्यों का विरोध, बिना स्वीकृति के विधायक और अध्यक्ष कर रहे लोकार्पण, भाजपा नेताओं ने पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी, पूर्व में बोर्ड मीटिंग में नहीं लिए गए विकास कार्यों के प्रस्ताव, नेता प्रतिपक्ष सीताराम बासनीवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता नगर पालिका में मौजूद।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 26, 2025 08:02:33
Jaipur, Rajasthan:जल जीवन मिशन फर्जीवाड़े में पीएचईडी ने एसीबी को रिपोर्ट तलब की है. जिसके बाद एसीबी ने जांच शुरू कर दी है. करोड़ों के टेंडरों में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर जनता की योजनाओं को चूना लगाया... आखिरकार कहां कहां हुआ फर्जीवाड़ा...देखे इस रिपोर्ट में! राजस्थान में कांग्रेस राज में हुए जल जीवन मिशन घोटाले की जांच एसीबी ने शुरू कर दी है. PHED ने 700 करोड़ के 101 टैंडरों की रिपोर्ट ACB को तलब की है. सूत्रों की मानें तो इस रिपोर्ट में 50 इंजीनियरों के नाम हैं. गणपति और श्री श्याम ट्यूबवेल फर्म ने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए टैंडर हासिल किए थे. अब एसीबी को दोनों फर्मों के साथ टैंडर में भाग लेने वाली दूसरी फर्मों, शिकायतों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भेजी है. इसके साथ ही निविदा आमंत्रित करने वाले दफ्तर, निविदा की विशेष शर्तें, बिड इवेल्यूएशन में अधिकारियों के नाम, कमेटी, तकनीकी-वित्तीय बिड किसकी उपस्थिति में खोली, टेंडर किस सक्षम स्तर से अनुमोदित हुआ. कितना पैमेंट फर्मों को किया गया, इसकी जानकारी एसीबी मुख्यालय पहुंच गई है. जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. इन रीजन में टैंडरों की जांच शुरू की एसीबी ने- रीजन .......... टैंडरों की संख्या.........टैंडरों की राशि जयपुर 1 ....... 15 ............ 163 करोड़ जयपुर 2........ 29 ............. 370 करोड़ अलवर ....... 8 ............... 155 करोड़ जयपुर वृत्त...... 49 ................ 36 करोड़ ED ने कस चुकी है शिकंजा- जलदाय मुख्यालय ने 2021 से 2023 के बीच दोनों फर्मों को मिले टैंडरों की रिपोर्ट एसीबी को दी है. दोनों फर्मों ने जयपुर रीजन 1, जयपुर रीजन 2, अलवर रीजन और अजमेर रीजन में फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए टेंडर हासिल किए. एसीबी से पहले ईडी ने फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में शिकंजा कसा. तीन दर्जन ठिकानों पर छापे मारकर करोड़ों की नकदी, सोना और जमीन के कागज बरामद किए. पूरे मामले में अब तक 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 26, 2025 08:01:53
Noida, Uttar Pradesh:आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लोकप्रिय MannKiBaat कार्यक्रम केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में आमजन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री जी ने महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाओं से की तथा ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले Run for Unity में देशवासियों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने आगामी 7 नवंबर को वंदे मातरम् के 150वें वर्ष प्रवेश उत्सव के अवसर पर नागरिकों से अपने मूल्यवान सुझाव #VandeMatram150 के माध्यम से साझा करने का आग्रह किया। सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने वाले विभिन्न प्रेरक प्रयासों का उल्लेख करते हुए उनकी सराहना भी की। जन संवाद पर आधारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम सामाजिक उपलब्धियों और जन-भागीदारी की प्रेरक कहानियों का एक महत्त्वपूर्ण मंच है। यह कार्यक्रम राष्ट्र को जोड़ने, प्रेरित करने और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में सामूहिक प्रयास को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 26, 2025 07:52:25
Lakhisarai, Bihar:लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, समेत टाउन एवं कबैया थानाध्यक्ष सहित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रमण कुमार ने शहर स्थित सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया।इस मौके पर एसपी अजय कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया। एसपी अजय कुमार ने बताया कि सभी छठ घाटों पर महिला और पुरुष बलों की तैनाती की जाएगी। ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। एसपी अजय कुमार ने बताया कि खासकर पहली अर्ध्य के दिन शाम मे शहर में तीन घंटे तक किसी तरह के वाहन के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया है,साथ ही दूसरी अर्धय के दिन सुबह में तीन घंटों तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया।शहर के विधापीठ चौक और जमुई मोड़ के समीप बारकेटिंग कर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।वही वाहनों का प्रवेश बायपास के तरफ से की जाएगी।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 26, 2025 07:52:13
Madhubani, Bihar:22 साल बाद मधुबनी का लापता युवक परिवार से मिला, गांव में खुशी. 12 वर्ष की आयु में पिता की डांट फटकार से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गया था लड़का. हरलाखी प्रखंड के पहरा गांव का है मामला. 22 वर्ष पूर्व युवक अपने परिवार से बिछड़ गया था। युवक की घर वापसी से परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं ग्रामीणों में हर्ष है। युवक की पहचान रामचंद्र ठाकुर के 37 वर्षीय पुत्र पप्पू ठाकुर के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक युवक की जन्म तिथि एक जनवरी 1988 है। 12 वर्ष की उम्र में पिता की डांट फटकार से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गया था। कुछ दिन बाद पता चलने पर परिजन उसे दिल्ली के अनाथालय से घर वापस ले आए। लेकिन दो वर्ष बाद युवक फिर घर से गायब हो गया। इसके बाद परिजनों को उसकी जानकारी नहीं मिली। युवक लगातार असम दिल्ली कोलकाता हरियाणा सहित कई प्रदेशों में भटकता रहा। दो वर्ष पूर्व पटना स्थित भारत ज्ञान विज्ञान समिति बिहार के रिकवरी शेल्टर वालों को युवक गांधी मैदान में बीमार अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अपने बारे में कुछ भी बताने लायक नहीं था। रिकवरी शेल्टर इंचार्ज मुरलीधर और फील्ड कोऑर्डिनेटर अशर्फी सदा ने करीब दो वर्षों तक पीएमसीएच में युवक का इलाज कराया। इलाज के उपरांत शेल्टर वालों ने अपने तरीके से युवक के साथ काउंसलिंग की. Counseling में युवक ने अपने संबंध में जानकारी दी फिर रिकवरी शेल्टर वालों ने उसके गांव पहुंचकर युवक को उसके माता पिता को सौंप दिया। युवक के लौटने से माता गंभीरा देवी, बहन पुतुल देवी, दादा कुम्मर ठाकुर, रामाधीन ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, रामप्रकाश ठाकुर, दादी गीता देवी व ग्रामीण मो रेजा बाबू समेत पूरे गांव में हर्ष का माहौल है.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 26, 2025 07:51:37
Ujjain, Madhya Pradesh:सभी थानो के 600 से अधिक पुलिसकर्मीयो ने की सघन तलाशी एवं पूछताछ की。 गस्त के दौरान कुल 290 गुंडा/ एचएएस व 180 संपत्ति संबंधी अपराधियों को किया गया चेक साथ ही 10 फरार आरोपियो को भी गस्त के दोरान किया गिरफ्तार अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु रात से सुबह तक एक व्यापक और प्रभावशाली "कॉम्बिंग गश्त" का आयोजन किया गया。 उज्जैन। जिले में अपराधियों पर लगाम कसने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक व्यापक “कॉम्बिंग गश्त” अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी थानों की पुलिस टीमें फील्ड में उतरीं और सघन जांच-पड़ताल की गई। एसपी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 600 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे। विशेष बात यह रही कि इस गश्त में स्वयं पुलिस अधीक्षक सहित सभी एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी भी फील्ड पर मौजूद रहे और पुलिस बल के साथ रातभर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस ने इस दौरान कुल 280 वारंट तामिल किए, जिसमें 95 स्थायी और 185 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं। इसके अलावा 290 गुंडा व हिस्ट्रीशीटरों, 180 संपत्ति और शरीर संबंधी अपराधियों की चेकिंग की गई। गश्त के दौरान पुलिस को 10 फरार आरोपियों को पकड़ने में भी सफलता मिली, वहीं 06 आर्म्स एक्ट और 04 आबकारी एक्ट के प्रकरणों में कार्यवाही की गई। एसपी के नेतृत्व में चला यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक मजबूत और प्रभावशाली कदम माना जा रहा है। इस सघन गश्त से न केवल असामाजिक तत्वों में खौफ का माहौल बना है, बल्कि आमजन में सुरक्षा का विश्वास भी बढ़ा है。
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 26, 2025 07:51:14
Patna, Bihar:बलिया के लोग बिहार में दहेज में वोट मांगने जाएंगे ताकि महागठबंधन की सरकार बन जाए सपा सांसद के इस बयान को लेकर के राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सनातन पांडे ने जो बात कही है वह हकीकत है. उत्तर प्रदेश और बिहार का एक दूसरे के साथ पारिवारिक संबंध है. एक दूसरे के साथ जो रिश्ते हैं उसको उन्होंने अपने हिसाब से प्रस्तुत किया है. उन्होंने जिस तरह की बातें कही है यह हर मामलों में हर चीजों में कहीं ना कहीं रिश्तो का और पारिवारिक संबंधों का फायदा होता है. उस संबंध में उन्होंने बातें कही है उसकी दूसरी दिशा में ले जाने वाले लोग जो राजनीतिक रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं यह कहीं से भी उचित नहीं है. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों से वास्तव में पूर्वांचल का रोटी बेटी का संबंध है और सनातन पांडे जी ने ऐसा बोला है तो इसमें कहीं से भी कोई गलत बात नहीं है. क्योंकि हमारा वहां से आत्मीय और पारिवारिक संबंध है. उत्तर प्रदेश के सीमंतवर्ती क्षेत्र में हमारे यहां शादीया होती है और इस तरह की बातों से फिजूल मायने निकालने से बचना चाहिए. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद का यह बयान बताता है कि बिहार के बेटियों के प्रति कितनी घटिया सोच है. तेजस्वी जी माई बहन मान योजना की बात करते हैं और मुंह खोलने और ट्वीट करने में आपको शर्म आ रहा है. बिहार के बेटियों का आप अपमान कर रहे हैं ऐसे नेता को बिहार में बुलाकर आप अपमान करवा रहे हैं. हम चुनाव आयोग से कहना चाहते हैं ऐसे नेता पर कानून कार्रवाई करें और प्रचार करने पर रोक लगाये.
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Oct 26, 2025 07:50:15
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में शनिवार से नहाए खाए के साथ ही छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में प्रशासन द्वारा साफ सफाई तो की गई लेकिन अभी तक कुंडली नहर में पानी न छोड़ने को लेकर लोगों में आक्रोश भरा हुआ है कल दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा मौके पर आए और लोगों से कहा कि यहां पानी नहीं छोड़ा जाएगा इसके बाद लोग लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं आज कुंडली नहर पर स्थानीय निवासी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता में कुंडली से विधायक कुलदीप कुमार छठ घाट पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करने लगे इसके बाद कुलदीप ने कहा कि सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा कल यहां आए और लोगों को धमकी देकर देगी यहां पानी नहीं छोड़ा जाएगा यदि पीछे से प्रशासन में पानी छोड़ भी दिया तो वह उसे बंद करवा देंगे इस तरह की मानसिकता आम आदमी पार्टी बिल्कुल नहीं चलने देगी कुंडली नहर पर हजारों की संख्या में लोग छठ महापर्व का उत्सव मनाते हैं लेकिन इस बार भाजपा ने उनसे यह मौका छीन लिया आप विधायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top