Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209502

चिता से शव उठाने पर हुई मारपीट, पहुंची पुलिस

Jul 15, 2024 08:03:47
Kaimganj, Uttar Pradesh

कामयगंज 40 वर्षीय निवासी युवक नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड था जो अपने रिश्तेदार के साथ रहता था। कई दिनों से तबियत खराब होने के चलते उसे फर्रुखाबाद ले गए। जहां बीती रात व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं ढाईघाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी कि पत्नी का भाई शमसाबाद निवासी परिजनों के साथ ढाईघाट आया व चिता पर से शव को उतरवाया। दरअसल ससुराल पक्ष ने रिश्तेदारों पर मारपीट व हत्यारोप लगाया है। जिसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर SO ने मामला शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBindu Bhushan
Jan 25, 2026 08:49:01
Madhubani, Bihar:मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने युवक अब्दुल मानन की गोली मारकर हत्या, हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. बारदात खुटौना थाना क्षेत्र के कुसमार गांव के पास की है. अब्दुल मानन अपने दोस्त गोविंद के साथ रात में बाइक से घर जा रहे थे, तभी पीछा कर रहे अपराधियों ने बाइक रोककर गोली मार दी. गोली लगते युवक सड़क पर गिर पड़ा. दोस्त और अन्य लोगों ने खुटौना अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया, DMCH में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. बारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने खुटौना फुलपरास मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा किया. हालांकि कई थाने की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. बहरहाल मर्डर से इलाके में दहशत है और लोग अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 27 जनवरी को सीएम का अररिया संग्राम में कार्यक्रम तय है ऐसे में इलाके में दो युवक को गोली मारने की बारदात से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है. नरहिया थाना क्षेत्र में भी मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक को गोली मारी गयी जिसे डीएमसीएच में भर्ती किया गया है.
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Jan 25, 2026 08:48:48
Deoghar, Jharkhand:भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे। देवघर आगमन पर उन्होंने सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ के ज्योतिर्लिंग में विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व उन्होंने शहर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शिरकत की। पूजा उपरांत आदित्य साहू ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के दरबार में दर्शन कर अनुभूति हुई है। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से राज्य की शिक्षा, खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। बाबा धाम में उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धा और आस्था का माहौल बना रहा।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Jan 25, 2026 08:48:16
Aligarh, Uttar Pradesh:राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निष्पक्ष, निर्भीक व प्रलोभन से मुक्त होकर मतदान करने की शपथ दिलाई. अलीगढ़ में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने तथा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई. एसएसप ने शपथ के दौरान कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करे और लोकतंत्र को मजबूत बनाए. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान सहित पुलिस कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jan 25, 2026 08:47:48
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग - गंगोत्री सूखी टॉप और यमुनोत्री फूलचट्टी तक खुला मार्ग फिसलन एवं जोखिम भरा, 44 से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को सुखी टॉप तक खोल दिया गया है जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को फूल चट्टी तक सुचारू किया गया मार्ग बर्फबारी के कारण काफी फिसलन भरा और जोखिम भरा हो रखा है।हम तस्वीरों में देख सकते है कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक फंस गया था जिसको जेसीबी के माध्यम से खींचा जा रहा है अभी भी जनपद के 8 लिंक मोटर मार्ग बंद है साथ ही यमुना घाटी के 44 ग्रामीणों क्षेत्रों की भारी बर्फबारी के कारण विद्युत आपूर्ति अभी बाधित है।
0
comment0
Report
DPdnyaneshwar patange
Jan 25, 2026 08:47:08
Dharashiv, Maharashtra:धाराशिवमध्ये जिल्हा परिषद निवडणुकीच्या तिकीट वाटपावरून महायुतीतला अंतर्गत संघर्ष चव्हाट्यावर आला आहे. शिवसेना उमेदवारांना भाजप आमदाराच्या हस्ते एबी फॉर्म दिल्याचा गंभीर आरोप शिवसेना पदाधिकाऱ्याने टाकलेल्या ऑडिओ बॉम्बमुळे राज्याच्या राजकारणात मोठी खळबळ उडाली आहे. पाहूया हा स्पेशल रिपोर्ट… धाराशिव जिल्हा परिषद तिकीट वाटपावरून ऑडिओ बॉम्ब. या संदर्भात अविनाश खापे यांनी शिवसेनेचे संपर्कप्रमुख राजन साळवी यांना विचारणा केल्याचा ऑडिओ सध्या व्हायरल झाला असून, या ऑडिओ बॉम्बमुळे शिवसेनेतच मोठी खळबळ उडाली आहे. या आधी माजी मंत्री तानाजी सावंत यांनीही भाजप आमदार राणा जगजीत सिंह पाटील यांच्यावर गंभीर आरोप केले होते. धाराशिव जिल्ह्यात सर्वच पक्षांची सूत्रे एकाच आमदाराच्या हातात असल्याचा आरोप त्यांनी केला होता. आता अविनाश खापे यांच्या आरोपांमुळे भाजपसोबतच शिवसेनाही अडचणीत आली असून, पक्ष नेतृत्वाकडून नुकसान नियंत्रणाचे प्रयत्न सुरू आहेत. एकीकडे युतीची भाषा, तर दुसरीकडे आरोप-प्रत्यारोप… धाराशिवच्या राजकारणात पुढे काय घडणार, याकडे संपूर्ण राज्याचं लक्ष लागलं आहे.
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Jan 25, 2026 08:46:21
Yamuna Nagar, Haryana:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का आज जन्म दिवस है। यमुनानगर में उनके जन्मदिवस पर उनके स्वास्थ्य, उनकी दीर्घायु के लिए उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए पूर्व मेयर मदन चौहान द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर सुमन बामणी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध हैं वह प्रदेश के सभी इलाकों में समान रूप शुरू से विकास कार्य करवा रहे हैं। ऐसा यशस्वी मुख्यमंत्री तपस्वी मुख्यमंत्री हरियाणा को मिला है जो सब की चिंता करता है। वह जब चंडीगढ़ में उपलब्ध होते हैं हर व्यक्ति से मिलते हैं उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करते हैं। वही यमुनानगर के पूर्व मेयर मदन चौहान ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा की मुख्यमंत्री हर व्यक्ति के लिए हर समय उपलब्ध हैं। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई।
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Jan 25, 2026 08:45:52
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jan 25, 2026 08:45:39
Kurukshetra, Haryana:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर कुरुक्षेत्र में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने काटे 56 केक,किया पौधरोपण, हवन और लगाया रक्तदान शिविर, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कार्यकर्ताओं के संग जमकर किया डांस कुरुक्षेत्र:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर आज कुरुक्षेत्र के बीडीपीओ कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने मुख्य रूप से शिरकत की। वहीं पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कार्यक्रम में हवन यज्ञ में आहुति डाली और मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना की। साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जिसमें पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया। वही पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने इस कार्यक्रम में एक साथ 56 केक भी काटे है।और मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वही पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने बीडीपीओ कार्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया और पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कार्यकर्ताओं के संग जमकर डांस भी किया है।
0
comment0
Report
DCDhruv Chaudhary
Jan 25, 2026 08:45:22
Noida, Uttar Pradesh:20 KILOMETRES OF BARRICADING, 17 KILOMETRES OF LED LIGHTS AND BLINKERS ALONG WITH 270 TRAFFIC MARSHALS AND SPECIAL IMPACT PROTECTION VEHICLES ENSURING SAFETY OF VEHICLES AND PEDESTRIANS ALONG METRO CONSTRUCTION SITES IN DELHI The streets of the national capital Delhi are presently dotted with close to 20 kilometres of Metro construction site barricades to ensure the safety of vehicles as well as pedestrians along the under-construction Delhi Metro sites. To make these barricades easily visible, especially during the winter nights with low visibility, 17 kilometres of LED rope lights and blinkers have also been installed on these barricades. In addition, over 270 traffic marshals are working round the clock to help in the smooth and safe movement of vehicles near the sites. These personnel are trained by traffic experts and play a major role in the safe movement of heavy machinery as well as cranes during nighttime to and from the sites. Road studs are also put on the roads to slow down the traffic while they approach vulnerable traffic points near construction sites. Warning signages indicating that work is in progress or diversion ahead are also installed sufficiently. In Phase 4, dedicated Impact Protection Vehicles have been introduced for the safety of vehicles and workers when heavy machinery movement as well as placement of cranes are done on the road. These vehicles are specially designed to withstand the impact of rashly driven vehicles on the roads. During the winters, visibility goes down due to heavy fog both during the day and night. To counter this, DMRC’s safety teams takes a number of additional measures. As mentioned above, LED Light Ropes and Blinkers are installed on the barricades. In addition, fog lights are installed atop the barricades. Reflective tapes are also put on the helmets of the workers in addition to their high-visibility jackets. Wherever road diversions are planned, adequate diversion boards with the required signage are put. Elaborate planning is done, and the final diversion is executed in consultation with the Delhi Traffic Police authorities. At these diversions as well, a three-layered protection plan is implemented using plastic barriers, sand/water-filled drums and concrete crash barriers to ensure safety. To ensure the uniformity of quality and specifications of these safety materials, DMRC has included a chapter on traffic management in the contract conditions, which is a part of the tender documents and therefore binding on the contractors. These guidelines have been designed after thorough research, as per the experiences gained in Phase 1, and also as per the guidelines of the Indian Road Congress (IRC 67 codes are followed). Because of the nature of work, mass transit systems have to be constructed in crowded city areas. However, despite challenges related to heavy traffic and congestion, vehicular and pedestrian movement around Delhi Metro sites has remained largely incident-free so far. *दिल्ली में मेट्रो निर्माण स्थलों पर वाहनों एवं पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 20 कि.मी. बैरिकेडिंग, 17 कि.मी. एलईडी लाइट एवं ब्लिंकर, 270 ट्रैफिक मार्शल तथा विशेष इम्पैक्ट प्रोटेक्शन वाहन तैनात* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर वर्तमान में दिल्ली मेट्रो के निर्माणाधीन स्थलों के आसपास वाहनों एवं पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लगभग 20 कि.मी. लंबी बैरिकेडिंग की गई है। सर्दियों की रातों में कम दृश्यता को ध्यान में रखते हुए, इन बैरिकेड्स को अधिक स्पष्ट रूप से दिखाई देने योग्य बनाने के लिए लगभग 17 कि.मी. एलईडी रोप लाइट एवं ब्लिंकर भी लगाए गए हैं。 इसके अतिरिक्त, निर्माण स्थलों के निकट वाहनों की सुचारु एवं सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 270 से अधिक ट्रैफिक मार्शल चौबीसों घंटे तैनात हैं। ये कर्मी ट्रैफिक विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित हैं और रात्रि के समय भारी मशीनरी एवं क्रेनों की सुरक्षित आवाजाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही, निर्माण स्थलों के निकट संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की गति धीमी करने के लिए सड़कों पर रोड स्टड्स लगाए गए हैं। कार्य प्रगति पर होने या आगे मार्ग परिवर्तन होने की सूचना देने हेतु पर्याप्त चेतावनी संकेतक (वार्निंग साइनएज) भी लगाए गए हैं। फेज़-IV के अंतर्गत, सड़कों पर भारी मशीनरी की आवाजाही तथा क्रेनों की तैनाती के दौरान वाहनों एवं कर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष ‘इम्पैक्ट प्रोटेक्शन वाहन’ शुरू किए गए हैं। ये वाहन विशेष रूप से इस प्रकार डिज़ाइन किए गए हैं कि तेज गति से आने वाले वाहनों की टक्कर के प्रभाव को सहन कर सकें। सर्दियों के दौरान दिन एवं रात दोनों समय घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है। इससे निपटने के लिए डीएमआरसी की सुरक्षा टीमें कई अतिरिक्त उपाय करती हैं। जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, बैरिकेड्स पर एलईडी लाइट रोप एवं ब्लिंकर लगाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, बैरिकेड्स के ऊपर फFog लाइट्स भी लगाई जाती हैं। श्रमिकों की हाई-विजिबिलिटी जैकेट के साथ-साथ उनके हेलमेट पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाते हैं। जहां भी सड़क डायवर्जन किए जाते हैं, वहां आवश्यक संकेतों के साथ पर्याप्त डायवर्जन बोर्ड लगाए जाते हैं। विस्तृत योजना के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के परामर्श से, अंतिम डायवर्जन लागू किए जाते हैं। इन स्थानों पर भी सुरक्षा के लिए प्लास्टिक बैरियर, रेत/ पानी से भरे ड्रम तथा कंक्रीट क्रैश बैरियर का उपयोग करते हुए तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाती है। विशेष रूप से मानसून अथवा तेज़ हवाओं की स्थिति में बैरिकेड्स की मजबूती एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इनका निचला हिस्सा भारी बनाया गया है तथा जमीन में कील ठोकने की व्यवस्था की गई है। नट-बोल्ट के माध्यम से प्रत्येक बैरिकेड को एक-दूसरे से जोड़ा जाता है। इसी कारण यह देखा गया है कि दिल्ली मेट्रो के बैरिकेड्स प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों में भी सामान्यतः हिलते या गिरते नहीं हैं। दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थलों के भीतर भारी मशीनरी या अस्थायी संरचनाओं से वाहनों की टक्कर को रोकने के लिए कंक्रीट क्रैश बैरियर के माध्यम से हार्ड बैरिकेडिंग भी की जाती है। उल्लेखनीय है कि ये कंक्रीट क्रैश बैरियर पर्यावरण के अनुकूल हैं तथा निर्माण अपशिष्ट को रीसाइकल करके बनाए जाते हैं। हार्ड बैरिकेड्स के आगे भी सुरक्षा की दो 추가 लेयर (प्लास्टिक बैरियर, रेत/पानी से भरे ड्रम आदि) लगाई जाती हैं ताकि वाहन उनसे सीधे टकराने से सुरक्षित रहें। इन सभी सुरक्षा सामग्रियों की गुणवत्ता एवं विशिष्टताओं में एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए डीएमआरसी ने निविदा दस्तावेजों में ट्रैफिक प्रबंधन से संबंधित एक अलग अध्याय शामिल किया है, जो ठेकेदारों के लिए बाध्यकारी है। ये दिशानिर्देश फेज-I के दौरान प्राप्त अनुभवों तथा इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के दिशानिर्देशों (आईआरसी 67 कोड) के अनुरूप गहन अध्ययन के बाद तैयार किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों में मास ट्रांजिट सिस्टम का निर्माण स्वाभाविक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है। इसके बावजूद, भारी ट्रैफिक एवं जाम की परिस्थितियों के बीच दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थलों के आसपास वाहनों एवं पैदल यात्रियों की आवाजाही अब तक बड़े स्तर पर सुरक्षित एवं घटनारहित रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top