Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209625

मीथेन गैस रिसाव से विस्फोट, दो मौत; जांच रिपोर्ट ने कारण साफ कर दिया

ASARUN SINGH
Oct 07, 2025 10:49:10
Farrukhabad, Uttar Pradesh
5 अक्टूबर को हुए विस्फोट की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि धमाका किसी बारूद से नहीं, बल्कि मीथेन गैस के रिसाव से हुआ था। जांच में बारूद या किसी विस्फोटक पदार्थ के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में भी मीथेन गैस से धमाका होने की संभावना जताई गई थी, जिसे अब रिपोर्ट ने पुष्टि कर दी है। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने विस्फोट की वजह पर स्थिति साफ कर दी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Oct 07, 2025 13:01:17
Ranchi, Jharkhand:झारखंड कांग्रेस में वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर हस्ताक्षर अभियान चला रही है, अभियान इतनी सुस्त थी कि, अभियान में तेजी लाने के लिए खुद प्रभारी को सड़कों पर उतर कर हस्ताक्षर अभियान चलाना पड़ रहा है...इसके बाद भी अभियान बोर्ड में दो दर्जन हस्ताक्षर नहीं करा पा रही...इतना ही नहीं प्रभारी भी हस्ताक्षर अभियान कार्यकर्ताओं के समर्थन से खुश नहीं है बिहार में राहुल गांधीं की वोटर अधिकार यात्रा के बाद पूरे देश भर में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पर हस्ताक्षर अभियान चला रही है... लेकिन झारखंड में जिला संगठन में फेरबदल कार्यकर्ताओं में नीरसता के कारण हास्य पर है बाइट..... के राजू, प्रभारी झारखंड कांग्रेस हालांकि झारखंड में हस्ताक्षर अभियान का लक्ष्य 25 लाख रखा गया है, पार्टी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दिल्ली अलकमान से दो सप्ताह का समय लगी बाइट....के राजू ,प्रभारी कांग्रेस झारखंड कांग्रेस का संगठन सृजन के काम चल रहा है; पार्टी के हस्ताक्षर बोर्ड में प्रभारी, अध्यक्ष की मौजूदगी में भी दो दर्जन हस्ताक्षर नहीं जुटा पा रही है
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 07, 2025 13:00:16
Morena, Madhya Pradesh:सावधान रहिए सतर्क रहिए आपकी सुरक्षा आपके हाथ पिछले 5 दिनों से थाटीपुर थाना, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों चाणक्यपुरी, दर्पण कॉलोनी हर्ष नगर कृष्णा विहार न्यू कृष्ण विहार न्यू कृष्ण वार आदि आसपास की जगह पर इन पांच युवकों का मूवमेंट बना हुआ है जो कि मुंह पर कपड़ा बांधे हैं हाथ में डंडा है लगभग ढाई बजे के बाद या कॉलोनी में घूमते हैं उनकी पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई उनके चेहरे भी साफ नजर आ रहे हैं यह किस गैंग के चोर हैं अभी पुलिस पहचान पाने में नाकामयाब है लेकिन यह पिछले पांच दिनों से कई घरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे है एक घर में घुसे भी थे जहां पर इन्होंने बाहर से कुंडी लगाकर चोरी को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन जगार होने पर यह भाग खड़े हुए पिछले दिनों उन्होंने दो बाइक को भी चोरी किया है
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 13:00:11
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी भगवान महर्षि बाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सिद्ध पीठ श्री भगवान बाल्मीकि मंदिर टोरिया मोहल्ला हंसारी, बाल्मीकि उद्यान नगर निगम परिसर तथा गल्ला मंडी रोड तालपुरा स्थित श्री श्री 1008 भगवान महर्षि बाल्मीकि मंदिर में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ समारोह संपन्न हुआ। टोरिया मोहल्ला हंसारी स्थित कार्यक्रम में मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। अध्यक्ष हरिओम बृजवासी, कोषाध्यक्ष पहले पेहाल, महामंत्री भूपेंद्र गौहर व मानसिंह बग्गन तथा मंदिर संचालक उस्ताद अशोक नाथ दीवाना ने आयोजन की व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर महर्षि बाल्मीकि, भगवान श्रीराम और हनुमान जी के स्वरूप बग्गी पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 07, 2025 12:58:08
Katni, Madhya Pradesh:खुलेआम चल रहा जुए का अड्डा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल – पुलिस जांच में जुटी कटनी जिले के कैमोर थाना अंतर्गत लाल नगर गुड़ गढ़ौहा क्षेत्र में खुलेआम जुआ फड़ संचालित होने का मामला सामने आया है। ताश के पत्तों पर लग रहे दांव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह जुआ फड़ लंबे समय से सक्रिय है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं और लाखों रुपए का लेन-देन होता है。 वायरल वीडियो में खेतों में ताश के पत्तों पर खुलेआम दांव लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, जुआरियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन-दहाड़े भी यह खेल जारी रहता है। इससे क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है और युवाओं पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है। कटनी जिले के एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि वायरल वीडियो कैमोर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है और वीडियो सत्य पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी。
1
comment0
Report
KYKaniram yadav
Oct 07, 2025 12:57:30
Agar, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मासूमों की मौत के बाद अब आगर मालवा में भी अमानक दवाइयों का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जिले में कुछ दिन पहले अमानक दवाओं की एक खेप आई थी, लेकिन ड्रग्स विभाग की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। विभाग ने रातोंरात कार्रवाई करते हुए पूरी खेप को वापस करवा दिया। छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है। ड्रग्स विभाग और प्रशासन की टीमें लगातार सक्रिय हैं। इसी कड़ी में आगर में भी एसडीएम मिलिंद ढोके और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर्स और दवा एजेंसियों की सघन जांच की। टीम ने स्टॉक रजिस्टर, लाइसेंस और मेडिकल स्टोर्स संचालकों को निर्देश दिए हैं कि बिना सत्यापन के किसी भी कंपनी की दवा बिक्री में न लाएं।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 07, 2025 12:56:22
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मध्यप्रदेश कांग्रेस के अंदर घमासान जारी उज्जैन में अनुशासनहीनता को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने जारी किया नोटिस अनुशासन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने जारी किया नोटिस 50 कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भेजा गया नोटिस 15 दिन में मांगा गया नोटिस का जवाब नोटिस में कहा गया उज्जैन में समानांतर कांग्रेस चला रहे हैं नोटिस का जवाब नहीं देने पर होगी अनुशासनहीनता की कार्रवाई जिला अध्यक्ष महेश परमार की नियुक्ति को लेकर जताया था विरोध विरोध में प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष जलाया गया था पुतला 12 सितंबर को हुई किसान न्याय यात्रा के विरोध में अलग से किया गया था विरोध करने वाले नेताओं ने कार्यक्रम
0
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Oct 07, 2025 12:56:13
Parbhani, Maharashtra:अँकर हैदराबाद या मागण्यासाठी परभणी जिल्हाधिकारी कार्यालय आज बंजारा समाजाच्या वतीने महामोर्चा काढण्यात आला या मोर्चासाठी भाजप आणि काँग्रेसचे आमदार उपस्थित होते यावेळी भाजपचे आमदार तुषार राठोड यांनी लवकरच समाजातल्या सगळ्या लोकप्रतिनिधी महंतांना घेऊन बंजारा समाज कसा मागासलेला आहे हे सिद्ध करण्यासाठी मुख्यमंत्री यांच्यासोबत बैठक लावून त्याबाबत समिती गठीत करण्याची विनंती करणार असल्याचं म्हटलं तर सरकार जर आमचा अंत पाहणार असेल तर आम्ही मुंबईच नाही तर दिल्लीत सुद्धा जाऊ असा इशारा यावेळी काँग्रेसचे आमदार राजेश राठोड यांनी सरकारला दिलाय. त्यामुळे आता सरकारने बंजारा समाजाचा अंत पाहू नाही असेही म्हटले या दोन्ही आमदाराची बातचीत केलीय आमचे परभणीचे प्रतिनिधी गजानन देशमुख यांनी
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 07, 2025 12:55:12
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 07, 2025 12:54:48
Jhajjar, Haryana:पूर्व मंत्री भुक्कल का शिक्षा मंत्री ढांडा के बयान पर पलटवार कहा: कांग्रेस की चिंता छोड़कर खुद के विभाग पर ध्यान दे जो अब बंद होने के कगार पर है। भुक्कल झज्जर में अपने आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शिक्षा विभाग की हालत काफी खस्ता है; प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा स्कूल बंद हो चुके हैं, मिड-डे मिल सेंटर पर खराब राशन बच्चों को मिल रहा है और प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पचास हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। इसीलिए शिक्षा मंत्री बयानों की बजाय अपने विभाग पर ध्यान दें। जेजेपी नेता दुष्यन्त चौटाला द्वारा पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा को रोहतक से बाहर आकर चुनाव लड़ने की सलाह पर बोलते हुए भुक्कल ने कहा कि बतौर डिप्टी सीएम रहते हुए दुष्यन्त चौटाला ने अपने क्षेत्र के लिए कुछ काम किया होता तो उनकी अपने विस क्षेत्र में जमानत जब्त न होती। किसी और को सलाह देने के बजाय अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाशने का काम करें तो बेहतर होगा। इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा कांग्रेस को बार-बार भाजपा की बी-टीम बताए जाने पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि हरियाणा के हर वोटिंग पॉइंट पर भाजपा के साथ खड़े होकर अभय चौटाला ने खुद ही साबित किया है कि भाजपा की बी टीम कौन है। सीजेआई पर हुए हमले की भी भुक्कल ने कठोर शब्दों में निंदा की। इसके अलावा उन्होंने देश के संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग पर भी चिंता जाहिर की। कांग्रेस विधायक ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के CLP लीडर बनने और राव नरेंद्र के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी और कहा मिलकर कांग्रेस को मजबूत विपक्ष बनाकर जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे। झज्जर नगर परिषद को भ्रष्टाचार का गढ़ बताने के साथ उन्होंने पार्कों के सौंदर्यकरण के नाम पर फंड के दुरुपयोग पर प्रतिबंध लगवाने की बात कही। इस मौके पर उनके साथ पूर्व एसीपी राजबीर जाखड़ और डा. सुनील जाखड़ भी मौजूद थे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top