Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209625

फर्रुखाबाद में रावण दहन की तैयारियाँ तेज, पानी भरे मैदान में सफाई अभियान

ASARUN SINGH
Oct 02, 2025 02:00:21
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद रावण दहन, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के मैदान में तैयारियां शुरू मंगलवार को बारिश होने के चलते मैदान में जगह-जगह भर गया था पानी फर्रুখाबाद शहर में कल रावण का दहन होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के मैदान में बुधवार की सुबह से ही साफ सफाई का दौर शुरू हो गया है। यहाँ जेसीबी चला कर मैदान में भरे हुए पानी के ऊपर मिट्टी आदि डालने का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को रावण का दहन होगा इसको लेकर क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के मैदान तैयारी चल रही हैं रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले यहां पहुंच गए हैं। कारीगरों द्वारा इन पुतलों को खड़ा किया जा रहा है। बताया गया पुतलो में आतिशबाजी आदि लगाने का कार्य बुधवार को किया जाएगा। वहीं मैदान में नगर पालिका की टीम द्वारा साफ सफाई का अभियान भी चल रहा है। मंगलवार को ही बारिश से मैदान में जगह-जगह जल भराव की स्थिति हो गई थी। जहां जेसीबी चलाकर मिट्टी डालकर पानी को सुखाने का कार्य भी किया जा रहा है। मालूम होकि रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतला फूकने के बाद यहां आतिशबाजी भी चलाई जाएगी। *बड़ी संख्या में लगे हैं नगर पालिका कर्मचारी* क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के मैदान को साफ सुथरा करने के लिए बड़ी संख्या में नगर पालिका के कर्मी यहां लगे हैं मैदान पर झाड़ू भी लगाई जा रही है जिससे गिट्टी या कांटा न रह जाए। को लीला खेलने के दौरान किसी को कोई समस्या न हो। इसको लेकर साफ सफाई की जा रही है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DNDinesh Nagar
Oct 02, 2025 04:33:04
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर मौत से टकराया इंसान… लेकिन जिंदा बाहर निकला ,सीहोर का हादसा वायरल सीहोर जिले के ग्राम उलझावन में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर हर किसी की सांसें थम गईं। सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति पर अचानक ट्रैक्टर का अगला पहिया चढ़ गया। चंद सेकंड के लिए लगा कि अब उसकी जान बचना नामुमकिन है… लेकिन चमत्कार देखिए—वह शख्स पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकल आया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बुधवार शाम जब ये हादसा हुआ, तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रैक्टर ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोक दी। वहीं मौजूद ग्रामीण भी फुर्ती से दौड़े और व्यक्ति को बाहर निकाला। गांव वालों के लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं था, क्योंकि अगर ट्रैक्टर का पिछला पहिया भी गुजर जाता तो हादसा बेहद खतरनाक हो सकता था। अब इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि मौत से साक्षात टकराने के बाद भी यह शख्स कैसे पूरी तरह से सकुशल बच गया।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 02, 2025 04:32:00
Jasa, Bihar:कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर स्कॉर्पियो ने कंटेनर में मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत, सात गंभीर रूप से घायल, चार की हालत नाजुक। कैमूर जिले से बड़ी खबर, जहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास एनएच 19 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रोहतास जिले से उत्तर प्रदेश जा रही एक स्कॉर्पियो ने कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्छियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही एनएचएआई की टीम और दुर्गावती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह वाहन से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। मरने वालों की पहचान झारखंड के अंसार नगर निवासी अबूदीन अंसारी के पुत्र 48 वर्षीय मुस्लिम अंसारी, रोहतास जिले के नेकरा गांव निवासी जफर अली अंसारी के पुत्र 45 वर्षीय मुन्ना अंसारी और उमर अंसारी की पत्नी 60 वर्षीय रजिया खातून के रूप में हुई है। वहीं घायलों में हजरा खातून, उमर अंसारी और अशरफ अंसारी शामिल बताए जाते हैं। अन्य घायलों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में घायल परिजनों के रिश्तेदार मंसूर आलम अंसारी ने सदर अस्पताल भभुआ पहुंचकर जानकारी दी कि सभी लोग सासाराम थाना क्षेत्र के नेकरा गांव से उत्तर प्रदेश जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजे की मांग की है। वहीं दुर्गावती थाना के एसआई विजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो सासाराम से बनारस की तरफ जा रही थी, तभी छज्जूपुर पोखरा के पास कंटेनर से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत और सात लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। बाइट - विजेंद्र कुमार – एसआई दुर्गावती थाना बाइट - मंसूर आलम अंसारी – रिश्तेदार मृतक
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 02, 2025 04:31:43
Darbhanga, Bihar:दरभंगा NH-27 पर आभूषण व्यापारी मनीष गुप्ता का शव छह टुकड़ों में मिला. नगर विधायक सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने शोक व्यक्त किया, कहा घटना दुःखद, परिजन द्वारा बताये गये सभी बिंदुओं पर प्रशासन करेगी जांच. घटना को लेकर मंत्री ने एसएसपी जगनाथ रेड्डी से बातचीत की. दुकानों से चार किलोमीटर दूर दरभंगा–मुजफ्फरपुर फोरलेन NH-27 हाइवे के पास मनीष गुप्ता का शव सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर स्थित मिला. आक्रोशित व्यापारियों ने हाईवे जाम लगाया. परिजन और व्यवसायियों का आरोप: हिट एंड रन नहीं हत्या का मामला. बाइट- संजय सरावगी, नगर विधायक सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, बिहार सरकार
0
comment0
Report
SBSantosh Bhagat
Oct 02, 2025 04:31:25
Godda, Jharkhand:दुमका के दो पेशेवर पैडलर के साथ गोड्डा में डेढ़ सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोदडा पुलिस को 30 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरमन के पास नया बन रहा बाई पास रोड में ओभर ब्रीज के नीचे कुछ लोगों के द्वारा ब्राउन शुगर का सेवन एवं अवैध रूप से खरीद बिक्री किया जा रहा है, तुरंत जाने पर भारी मात्रा में ब्राउन सुगर के साथ पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार हलधर सैठी, अंचल अधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम द्वारा कुरमन के पास नया बन रहा बाईपास रोड में ओभर ब्रीज के नीचे छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 1. प्रीतम कुमार आर्या उर्फ प्रीतम सोलर, 2. चंदन कुमार यादव, 3. मो0 कैफ अंसारी, 4. सुकरा अंसारी, 5. नौशाद आलम, 6. मुन्ना अंसारी उर्फ मसरूल अहमद नीचे टोला चारों थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा के पास से कुल 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इस संदर्भ में गोड्डा नगर थाना कांड संख्या- 196/2025 दिनांक- 01.10.2025 धारा- 22/25/27ए/29 NDPS Act में कांड अंकित किया गया है। उपरोक्त कांड में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तारी की गईयों के नाम: प्रीतम कुमार आर्या उर्फ प्रीतम सोलर, चंदन कुमार यादव, मो0 कैफ अंसारी, सुकरा अंसारी, नौशाद आलम, मुन्ना अंसारी उर्फ मसरूल अहमद। जप्त सामान: 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन छोटे डिजिटल मापतौल मशीन, चार विभिन्न कंपनी के मोबाईल फोन। अपराध इतिहास: बहु-वर्षीय धाराओं के साथ NDPS Act के पूर्व के दर्ज मामले आदि।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 02, 2025 04:30:37
Alwar, Rajasthan:गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब मां-बेटे पर रास्ते में घात लगाकर फायरिंग कर दी गई. गोलीबारी की इस वारदात में बेटा छर्रे लगने से घायल हो गया. जबकि मां को अंदरूनी चोटें आई हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. घटना की जानकारी देते हुए घायल पक्ष के परिजन मुफीद ने बताया कि वे छपरा के निवासी हैं. और सीकरी क्षेत्र में कुछ गहने खरीदने के लिए गए थे. गहनों की खरीदारी के बाद जब वह वापस लौट रहे थे. तभी छपरा निवासी जमशेद, खुर्शेद, भीम साहू व उनके अन्य साथियों ने रास्ते में घेरकर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान उनका भाई गोली के छर्रों से घायल हो गया. वहीं मां पर लाठी-डंडों से हमला कर अंदरूनी चोटें पहुंचाई गईं. मुफीद ने आरोप लगाया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने न केवल फायरिंग की, बल्कि उनसे 50 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी लूट लिया. अचानक हुए हमले से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. सूचना मिलते ही गोपालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है. इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि 1 महीने पहले आपसी रंजिश के चलते पहले भी इन पक्षों के बीच विवाद सामने आ चुका है. पुलिस सब पूरे मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 02, 2025 04:17:55
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 02, 2025 04:17:05
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर मुठभेड़ में पुलिस की गोली से शातिर चोर जाफर हुसैन घायल, गिरफ्तार, तमंचা और कारतूस बरामद सादात में पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी के उपकरण भी बरामद रेलवे स्टेशन सादात के पास हुई मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में घायल हुआ बदमाश मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई आरोपी जाफर हुसैन पर आजमगढ़, गाजीपुर और महाराजगंज में दर्ज कई मुकदमे NDPS एक्ट और आयुध अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है जाफर पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी सादात में कराया भर्ती सादात थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी मखदूमपुर की टीम रही शामिल पुलिस मुठभेड़ व बरामदगी पर मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी gaziabad s.adat police has nabbed a notorious thief after exchange of fire near a dilapidated house near railway station sadat where the accused was firing at police; weapon and ammunition recovered; investigation ongoing
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 02, 2025 04:16:55
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर एसपी समेत पुलिस कर्मियों ने किया विशेष कन्यापूजन, दुर्गा विसर्जन को लेकर पुलिस ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पहली बार सदर कोतवाली में 21 कन्याओं का विधिविधान से किया पूजन नवरात्र का अंतिम दिन, देर रात से शुरू होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन गाजीपुर में करीब 460 स्थानों पर स्थापित हुईं है दुर्गा प्रतिमाएं अस्थायी दुर्गा प्रतिमाओं सहित कुल एक हजार मूर्तियों का होगा विसर्जन विसर्जन के लिए जिले में बनाए गए 20 स्थल, रजागंज सबसे प्रमुख विसर्जन स्थल आज रात 60 मूर्तियों का होगा विसर्जन, अगले दो दिन 200-200 प्रतिमाओं का होगा विसर्जन सभी स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, पुलिस बल की रहेगी तैनाती रजागंज स्थल पर विशेष ड्यूटी और फ्लड यूनिट को किया गया है तैनात NGT गाइडलाइन के तहत गंगा नदी में विसर्जन पूरी तरह प्रतिबंधित सभी विसर्जन स्थलों पर बनाए गए कृत्रिम कुंड डीजे की ऊंचाई सीमित रखने और अश्लील गीतों पर सख्त रोक उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – एसपी गाजीपुर एसपी ने खुद किया विसर्जन स्थलों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top