बाल विवाह मुक्त भारत के लिए दिलाई गई शपथ
इटावा-जसवंतनगर में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के उन्मूलन के लिए शासन स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस अवसर पर एएचटी एंटी ह्यूमन ट्राफिकिंग के निरीक्षक प्रेम चंद ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाकर बच्चों,विशेषकर बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करना रहा,शपथ पत्र के माध्यम से प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं कभी बाल विवाह नहीं करेंगे और न ही अपने परिवार, पड़ोस या समुदाय में होने वाले बाल विवाह का समर्थन करेंगे। इसके साथ ही यह भी प्रतिज्ञा की गई कि यदि कहीं बाल विवाह की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी जाएगी,कार्यक्रम में थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि हर लड़की और लड़के को शिक्षा, सुरक्षा और समान अधिकार मिलना चाहिए। वक्ताओं ने बताया कि बाल विवाह से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास प्रभावित होता है, इसलिए इसे रोकना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। शपथ में समाज में जागरूकता फैलाने और बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए सक्रिय सहयोग देने का भी आह्वान किया गया। इस दौरान अवधेश कुमार यादव, विनोद कुमार शुक्ला प्रीति पाल, बाल कल्याण समिति कार्यकर्ता सचिन कुमार के अलावा पूर्व प्रधान राम अवतार ,प्रतीक यादव, सुभाष गुप्ता ,सुरेश गुप्ता, प्रधान लक्ष्मी नारायण , विमलेशसिंह, राय सिंह, संदीप कुमार, आदि मौजूद रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|