Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206002

इटावाः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सैफई तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, कुल 46 शिकायतों में से 7 का मौके पर निस्तारण

Jan 04, 2025 14:23:36
Ramet, Uttar Pradesh

जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में तहसील सैफई में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 46 शिकायतें आयीं जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 29, 2025 05:20:55
Kishtwar, :Despite freezing conditions, the Indian Army has intensified counter-terrorism operations across the hilly districts of Kishtwar and Doda in Jammu and Kashmir amid snow in higher reaches, as security forces continue a week-long operation to pin down Jaish-e-Mohammed terrorists, including Foreigner commander Saifullah and his aide Adil, official sources said. Both Saifullah and Adil, each carrying a reward of ₹10 lakh, are believed to be hiding in the dense forests and rugged hills of Kishtwar. The ongoing operation is also focused on neutralising other terrorist elements operating in the adjoining hill areas of Doda. The anti-terror drive was initially launched from villages in the Chatroo subdivision of Kishtwar, where troops carried out extensive searches and area domination exercises. The operation in Chatroo has been underway for the past one week. Meanwhile, another major operation is currently in progress in Keshwan area of Kishtwar, located around 35 kilometres from the district headquarters. Troops also continued combing operations in Seojdhar area of Doda district. The operation in Keshwan was launched on Saturday and is expected to continue for more days. Sources said that more than 2,000 troops have been deployed across multiple locations to track down the terrorists. Several local villagers, familiar with the terrain, have also come forward to assist the security forces by sharing vital inputs and helping in navigation through the difficult mountainous region. In a separate but parallel operation, the Army has intensified surveillance in Kishtwar’s Padder subdivision, an area known to be a stronghold of Hizbul Mujahideen terrorist commander Jahingeer Saroori. Two other local terrorists, identified as Muddasir and Riaz—each carrying a reward of ₹10 lakh—are also believed to be operating in the region. Despite freezing temperatures and treacherous terrain, the Army has stepped up its counter-terrorism efforts. Traditionally, the onset of the 40-day ‘Chillai Kalan’—the harshest winter phase from December 21 to January 31—results in a temporary lull in terrorist activities due to heavy snowfall and closure of communication routes. However, defence sources said this winter marks a decisive shift in operational strategy. Instead of scaling down, the Army has adopted a proactive winter posture by establishing temporary bases and surveillance posts deep inside snow-bound areas to sustain pressure on terrorist hideouts. Operating in sub-zero temperatures and low-visibility conditions, Army patrols are regularly traversing high-altitude ridgelines, valleys and forested zones to deny terrorists any safe haven. Experts believe this shift reflects an evolution in counter-terrorism tactics, underscoring the Army’s adaptability and resolve to maintain operational momentum regardless of weather or terrain challenges.
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Dec 29, 2025 05:20:41
Fatehabad, Punjab:फतेहाबाद (हरियाणा) रेडियो रिपोर्ट: नशे का ड्राई आईलैंड बना फतेहाबाद का रतिया इलाका. नशा तस्करो का नेटवर्क तोड़ने के लिए शहरवासी उतरे मैदान मे, इलाका ठीकरी पहरे देने का लिया फैसला. दिन में महिलाएं और रात को युवा करेंगे पहरेदारी, घगघर नदी के किनारे बने नशे के अड्डों को खत्म किया जाएगा. पुलिस के हवाले कर देंगे. इलाका वासियो ने कहा नशा ले रहा है युवाओं की जान. पिछले 1 वर्ष में रतिया के केवल वार्ड से 70-80 युवाओं की जान जा चुकी है। नशाओं से हो रही युवाओं की मौत के बाद वार्ड नंबर 4 में 5 नेताओं ने एक बड़ी बैठक कर कड़े फैसले लिए. पांच명의 कमेटी बनाई गई जिसमें फैसला लिया गया है कि अब वार्ड में नशा नहीं बिकेगा और पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा. वार्ड नंबर 4 में ठीकरी पहरा लगाया जाएगा जिसमें दिन के समय महिलाएं पहरा देंगी और रात के समय युवा पहरा देंगे. नशा बेचने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे और उन्हें पुलिस के हवाले करेंगे. बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि वार्ड में जो भी युवा नशा करते हैं उनको नशा मुक्ति केंद्र में भेजकर नशा छुड़वाने का कार्य किया जाएगा. कोई भी नशा बेचने वाला वार्ड में न आए इसके लिए महिलाएं और युवा ठीकरी पहरा देगी. घग्गर नदी के ऊपर शहर में झाड़ियों में नशे के अड्डे प्रशासन से मिलकर साफ करवाए जाएंगे ताकि बच्चे खेल सकें. वार्ड के लोगों का कहना है कि वार्ड 4 और 5 के युवाओं को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है; नशा बेचने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा और पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 29, 2025 05:20:19
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में संविधान के मुद्दे को फिर से धार देने की कोशिश में कांग्रेस जुट गई है। इसके लिए कांग्रेस 'संविधान संवाद' कार्यक्रम के माध्यम से वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज, गोरखपुर, चित्रकूट सहित प्रदेश भर में 30 रैलियां करेगी। उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए कांग्रेस ने अब 'संविधान' को सबसे बड़ा हथियार बनाने का निर्णय लिया है। लोकसभा चुनावों में संविधान के मुद्दे पर मिले सकारात्मक जनसमर्थन से उत्साहित होकर पार्टी ने अब प्रदेश व्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत अगले 100 दिनों के भीतर राज्य के हर कोने में 'संविधान' रैलियां और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि भाजपा के खिलाफ एक मजबूत वैचारिक माहौल बनाया जा सके। राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस राज्य भर में अगले 100 दिनों में 30 रैलियां करेगी। इस अभियान के तहत वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज, गोरखपुर, चित्रकूट सहित विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाली इन रैलियों के जरिए कांग्रेस आम नागरिकों को एसआइआर, मनरेगा व वोट चोरी जैसे मुद्दों को लेकर पार्टी के साथ जोड़ेगी। साथ ही चौपालों और महापंचायतों के सम्मेलन में पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। नए साल में 100 दिन में 30 से अधिक संविधान संवाद रैली की जाएगी और इसके जरिए कांग्रेस की तरफ से जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा चौपालें महापंचायतें और सम्मेलन भी होंगे। इस अभियान کا मुख्य उद्देश्य संविधान की रक्षा के बहाने भाजपा को घेरना और दलित, पिछड़ों और युवाओं को एकजुट करना है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 29, 2025 05:20:04
Jammu, :नए साल से पहले आतंकियों की घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बल अलर्ट हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बलों की पैट्रोलिंग बढ़ा दी है। सुरक्षा बल किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने सारी रात और सुबह तड़के तक अंतरराष्ट्रीय सीमा की पैट्रोलिंग की। अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों ने सीमा पर पैट्रोलिंग के साथ चैकिंग अभियान चलाया। एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह खुद इन अभियानों की अगुवाई कर रहे हैं। गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि नए साल पर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ कर बड़ा हमला किया जा सकता है, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है。
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 29, 2025 05:19:55
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 29, 2025 05:19:41
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो के चास पुपुनकी आश्रम के पास बीती रात को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब शराब के नशे में धुत्त उपद्रवी तत्वों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया। कुछ ही पलों में हालात इतने बिगड़ गए कि चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र मानो रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पत्थरों की बौछार में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चार से छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जाता है कि आश्रम में बाबा मुनि की वर्षगांठ को लेकर आयोजन चल रहा था और सुरक्षा के मद्देजज़र पुलिस तैनात थी। इसी बीच सूचना मिली कि कुछ लोग आश्रम आने-जाने वाले वाहनों को जबरन रोक रहे हैं। पुलिस जब समझाने पहुंची तो नशे में धुत्त युवकों ने बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। सायरन, दौड़ती गाड़ियां और सख्ती के बीच उपद्रवियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, ताकि दोबारा माहौल खराब न हो।
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 05:18:14
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 05:17:20
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 29, 2025 05:17:16
Delhi, Delhi:दिल्ली में रिंग रोड की मुख्य सड़को पर कूड़े के ढेर विक्षाप से गंदी बदबू फैलने के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। कृष्णा पार्क मेट्रो स्टेशन के पास कूड़े के ढेर बने हैं जिससे लोगों का वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। पश्चिमी जिला के तिलक नगर विधानसभा के अंतर्गत कृष्णा पार्क मेट्रो स्टेशन के पास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिसमें भयंकर गंदी बदबू आती है और साथ में नालियां खुली पड़ी हैं जिससे कभी भी हादसा हो सकता है या किसी जानवर/बच्चे के गिर जाने का खतरा है। रिंग रोड को जाने वाली यह मुख्य सड़क है और विकासपुरी से जनकपुरी जाने वाला मुख्य रिंग रोड इसी मार्ग पर है। कूड़े के ढेर के कारण इस सड़क से निकलना कठिन हो रहा है और बदबू के कारण महामारी फैलने का खतरा बना रहता है। लोग एक मिनट भी खड़े नहीं रह सकते हैं, कूड़े के ढेर में घूमती गायें भी सड़कों पर आ जाती हैं, जिससे कई लोग हादसों के शिकार हो चुके हैं। लोगों ने इसकी शिकायत MCD एजेंसियों तथा जनप्रतिनिधियों से की है लेकिन अब तक कूड़ा नहीं उठाया गया है, जिससे स्थानीय लोग व मेट्रो में आने-जाने वाले लोग परेशान हैं।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Dec 29, 2025 05:16:55
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में सीजन का गहरा कोहरा,विजिबिलिटी हो गई बेहद कम.... सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन..... रेवाड़ी में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोहरे की शुरूआत के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। सोमवार को इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। स्थिति यह रही कि सुबह के समय दृश्यता घटकर 10 मीटर से भी कम रह गई। कोहरे की वजह से सड़क, रेल और सामान्य जनजीवन पर साफ असर दिखाई दिया। आलम यह रहा कि सुबह 10 बजे तक भी कोहरा पूरी तरह नहीं छंट पाया, जिससे लोगों को दैनिक कामकाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर सफर करना पड़ा। हाईवे और मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही। कई स्थानों पर वाहन चालक बेहद सतर्क होकर चलते नजर आए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। खासकर सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की ओर आने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी。
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 29, 2025 05:16:43
Delhi, Delhi:दिल्ली में सबसे ज्यादा ठंड और पॉल्यूशन. दिल्ली की हवा हुई जहरीली. पश्चिमी जिला में घना कोहरा छाया. कोहरे के चलते कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेन लेट. लोगों की बढ़ी परेशानी. राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं घना कोहरा छाया हुआ है और दिल्ली में पॉल्यूशन अति गंभीर श्रेणी में बना है अगर हम AQI की बात करें तो दिल्ली का AQI 400 के पार है जो अति गंभीर श्रेणी में है। जो लोग घरों से निकल रहे हैं उनको सांस लेने में दिक्कत होती है और आंखों में जलन होती है। आज दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और लोगों से हमने बात की तो उनका साफ कहना था कि घर से निकलते ही पॉल्यूशन और कोहरा बहुत ज्यादा था और हम रिंग्स राजस्थान जा रहे हैं तो कुछ लोग ट्रेन पकड़ने के लिए जल्दी में थे। उनका साफ कहना है कि कुदरत का कहर है जो बना हुआ है, लेकिन दिल्ली में जो पॉल्यूशन है अति गंभीर श्रेणी में बना है और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। जो बुजुर्ग और बच्चे हैं उन्हें घरों से नहीं निकलना चाहिए क्योंकि अबकी बार दिल्ली का सबसे ठंडा मौसम होने वाला है और घना कोहरा होने के कारण विजुअलिटी बहुत कम है। आज हमने दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया जिसमें लोगों से बातचीत की गई तो लोगों का कहना था कि दिल्ली में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन है और गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। लोगों को घरों से निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अगर ट्रेनों की बात करें तो ट्रेऩ काफी लेट थीं और लोग इंतजार कर रहे थे लेकिन जैसे ही ट्रेन आई तो लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था क्योंकि विजुअलिटी बहुत कम थी। दिल्ली सरकार पॉल्यूशन को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आता। हालांकि पॉल्यूशन अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। अब देखना होगा कि दिल्ली के लोग खुली हवा में सांस कब तक ले पाते हैं।
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 05:11:44
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 05:08:19
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top