Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

एस पी के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा चलाया गया मिशन शक्ति फेज-5

Nov 24, 2024 11:49:22
Deoria, Uttar Pradesh
पुलिस अधीक्षक, संकल्प शर्मा के निर्देशन में आयोजित मिशन शक्ति पंचम चरण व ऑपरेशन जागृति के तहत नारी सशक्तिकरण की कार्यवाही के अनुक्रम में समाज में नारी सुरक्षा व सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु थाना खुखुन्दू की मिशन शक्ति टीम म0कां0 शशिकिरन म0कां0 शान्ति कुशवाहा द्वारा खुखुन्दू थानाक्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चौपाल लगारकर महिलाओं/बालिकाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं सम्बन्धित पंपलेट वितरित करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 29, 2026 13:49:56
Sikar, Rajasthan:सीकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपा मतदाता सूची का प्रारूप -pंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2026 के लिए बैठक आयोजित सीकर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2026 के लिए मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन से संबंधित बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्ट्रेट के चैंबर में हुई। इस दौरान बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2026 के लिए मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की सॉफ्ट कॉपी सौंपते जाने प्रारूप प्रकाशन की जानकारी दी गई。 बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी 2026 को पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2026 के लिए मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन किया गया। जिला सीकर में अब कुल 449 ग्राम पंचायतें, 16 पंचायत समितियां, पंचायत समितियों में कुल जोन 304 और जिला परिषद में कुल जोन 49 हैं। उक्त पंचायत संस्थाओं के चुनाव के लिए वार्ड वाईज, पंचायत समिति जोन व जिला परिषद जोन के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची अर्हता एक जनवरी 2025 के अनुसार तैयार की गई है। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव इसी मतदाता सूची के आधार पर होंगे。 उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 29 जनवरी 2026 को, निर्वाचक नामावलियों का वार्डों, मतदान केन्द्रों पर पठन 31 जनवरी 2026 को, दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम tithi 07 फरवरी 2026 को, दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की ​अंतिम तिथि 7 फरवरी 2026 शनिवार को, विशेष अभियान की तिथियाँ एक फरवरी 2026 (रविवार) एवं 2 फरवरी 2026 सोमवार तक, दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 14 फरवरी 2026 शनिवार तक, पूरक सूचियों की तैयारी 21 फरवरी 2026 शनिवार तक, निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी 2026 बुधवार को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के पश्चात जिन मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष हो गई, उनके दावे, आपत्ति चरण में नाम जोड़े जायेंगे। प्रारूप प्रकाशन से वंचित होने वाले उक्त चरण में दावा कर सकते हैं। आपत्ति प्रारूप प्रथम, द्वितीय, तृतीय में स्वीकार किये जायेंगे। दावा आपत्ति वेबसाईट www.sec.rajasthan.gov.in पर भी ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा अन्य नए मतदाता नाम जुड़वाने, स्थानांतरित करने से संबंधित कार्य 7 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। जिसके लिए 1 फरवरी तथा 2 फरवरी 2026 को समस्त मतदान केदो पर लगाए जाएंगे जिस दौरान समस्त प्रगणक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित मतदान केंद्र पर पूरे दिन उपस्थित रहकर प्राप्त करेंगे。 बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम रतन कुमार ने बताया कि जिले में पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के साथ-साथ जिला परिषद के जोन में वृद्धि हुई है। जिला परिषद के 49 जोन, पंचायत समिति 16और पंचायत समिति के 304 जोन हैं। पंचायत समिति 16.में कुल 449.ग्राम पंचायत जिले में हैं。 इस अवसर पर महावीर प्रसाद सेन भारतीय जनता पार्टी, पुरुषोत्तम शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, मुकेश गुर्जर आम आदमी पार्टी, भंवरलाल दानोदिया बहुजन समाज पार्टी, राम रतन बगड़िया कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट, भंवर सिंह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, चंद्रप्रकाश भडिया सहित अन्य उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Jan 29, 2026 13:49:37
Sawai Madhopur, Rajasthan:ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के बीच पहुंचे विधायक जितेंद्र गोठवाल, जल्द मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा। सवाई माधोपुर जिले के खंडार विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई भीषण ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, मिर्ची और टमाटर की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। ऐसे संकट के समय में खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल किसानों के साथ खड़े नजर आए। पश्चिम बंगाल प्रवास से लौटते ही वे सीधे एयरपोर्ट से खंडार के लिए रवाना हुए और ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। विधायक गोठवाल ने छाण, गण्डायता, अल्लापुर, बाढ़पुर और बैरना सहित कई गांवों के खेतों में पहुंचकर किसानों से संवाद किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत फसल खराबे की गिरदावरी कराने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा मिल सके। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और किसी को भी मायूस होने की जरूरत नहीं है। इस दौरान खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी, पुष्पेंद्र मित्तल, उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा, तहसीलदार जयप्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने स्पष्ट कहा कि गिरदावरी के बाद जल्द ही मुआवजा प्रक्रिया पूरी कर किसानों को राहत दी जाएगी。
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 13:49:28
0
comment0
Report
MIMohammad Imran
Jan 29, 2026 13:49:19
Jaipur, Rajasthan:जेडीए की बड़ी कार्रवाई: तीन बीघा भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी पूरी तरह ध्वस्त जयपुर, 29 जनवरी। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखते हुए जोन-13 क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। जेडीए ने ग्राम सिंघवाना, जिला जयपुर में करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर विकसित की जा रही नवीन अवैध कॉलोनी को पूर्णतः ध्वस्त कर दिया। बिना अनुमति बसाई जा रही थी कॉलोनी उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राहुल कोटोकी ने बताया कि संबंधित भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन एवं बिना भू-रूपांत redistribution कराए अवैध रूप से भूमि समतल कर: • सीमेंट ब्लॉक की सड़कें बनाई गईं • अन्य निर्माण कार्य शुरू किए गए • फार्म हाउस योजना के नाम पर कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था सूचना मिलने पर प्रवर्तन दस्ते ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक स्तर पर ही अवैध निर्माण को नष्ट कर दिया। जेसीबी से की गई कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस के निर्देशन में राजस्व एवं तकनीकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से कॉलोनी को ध्वस्त कर अवैध बसावट के प्रयास को विफल किया। प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में हुई कार्रवाई यह कार्रवाई मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन शिल्पा चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-13 तथा प्राधिकरण के जाप्ते एवं लेबर गार्ड की मौजूदगी में संपन्न हुई। जेडीए की नागरिकों से अपील जेडीए ने आमजन से अपील की है कि अवैध निर्माण, कब्जा एवं अतिक्रमण की शिकायतें तुरंत दर्ज कराएं। कंट्रोल रूम हेल्पलाइन (24x7): 0141-2565800 0141-2575252 0141-2575151 इसके अलावा 181 राजस्थान संपर्क
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Jan 29, 2026 13:49:05
Katihar, Bihar:कटिहार प्रवास के दौरान यूजीसी को लेकर बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर शकील अहमद खान इंसाफ इक्वालिटी के साथ आए, इस लड़ाई और संघर्ष में तकलीफें होती हैं। जब हम कोई कानून बनाते हैं तो उस कानून के तहत हो सकता है कि क्षण भर के लिए लगे कि इससे हमारा नुकसान हो जाएगा। सवाल ये है कि सामान्य वर्ग हो या आरक्षित वर्ग हो, दोनों वर्गों को........ यह सवाल करना चाहिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से दोनों वर्गों को यह सवाल करना चाहिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से कि आप नंबर ऑफ सीट, नंबर ऑफ कैंपस, नंबर ऑफ सरकारी विश्वविद्यालय और विद्यालय और अपॉर्चुनिटीज आप जितना ज्यादा बढ़ाएंगे, तो लेवल फील्ड है वो बराबर होगा। मैं इसको इसी आईने की तरह देखता हूं。 प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर शकील अहमद खान ने यूजीसी गइडलाइन पर बोलते हुए कहा कि देखिए, देश में, समाज के अंदर जो गैर-बराबरी है, गैर-बराबरी को दूर करने की आवश्यकता है। पाठ्यक्रमों के अंदर से लेकर बाहर तक, इतिहास के बोध से लेकर के हर चीज में उसको, गैर-बराबरी को दूर करने की आवश्यकता है। लेकिन इसको और पढ़ने की आवश्यकता है कि यूजीसी का गाइडलाइन क्या है, कैसे है, कैसे इम्प्लीमेंट करेंगे ? एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट होने के बावजूद ऐसा तो है नहीं कि एससी-एसटी के ऊपर एट्रोसिटीज नहीं होती है। कानून बन गए हैं। तो कानून बनने मात्र से यह दिल के परिवर्तन का और इन्वायरन्मेंट के परिवर्तन का सवाल है ? पिछड़ा, अति-पिछड़ा वर्ग जिसकी तादाद भी बहुत बड़ी है और वो भी जमीन के स्वामित्व नहीं रहा है उनके पास। डेवलपमेंट भी उन तक उतना नहीं पहुंचा है। वो पहुंचना चाहिए, पढ़ने का इक्वालिटी से उनको अपॉर्चुनिटी मिलनी चाहिए। सरकारी व्यवस्था में... ये पहले थोड़ा था, अब प्राइवेट संस्थानों में भी है। किसी भी वर्ग का छात्र... किसी भी वर्ग का छात्र जब मैं बोल रहा हूं, तो समझ रहे हैं लोग कि किसी भी वर्ग के छात्र को, किसी भी वर्ग के छात्र पर जातीय सूचक शब्दों का इस्तेमाल करना संवैधानिक तौर पर गलत है। और यह इस्तेमाल होता है, तो उसकी विवेचना, उसके खिलाफ संघर्ष होता है और होना भी चाहिए। हमको लगता है कि इसको और स्टडी करने की आवश्यकता है और हम करें। जब हम कोई कानून बनाते हैं तो उस कानून के तहत हो सकता है कि क्षण भर के लिए लगे कि इससे हमारा नुकसान हो जाएगा। सवाल ये है कि सामान्य वर्ग हो या आरक्षित वर्ग हो, दोनों वर्गों को यह सवाल करना चाहिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से कि आप नंबर ऑफ सीट, नंबर ऑफ कैंपस, नंबर ऑफ सरकारी विश्वविद्यालय और विद्यालय और अपॉर्चुनिटीज आप जितना ज्यादा बढ़ाएंगे, तो लेवल फील्ड जो है वो बराबर होगा। मैं इसको इसी आईने की तरह देखता हूं。 यूजीसी ग्रांट कमीशन ने एक गाइडलाइन दिया है। और उस गाइडलाइन को मैं ये देख रहा था कि यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर कई बार ऐसा देखा गया है कि जातीय सूचक... इस्तेमाल, शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कि जो जिस जात से बिलोंग करता है, उसको ये तकलीफ होती है。 एससी-एसटी (SC-ST) के मामले में तो हजारों साल से सताई हुई वो कौम परेशान रही और उसको जातीय आधार पर पिछड़ा रखा गया। जमीन, जगह कुछ भी नहीं उनके पास। तो हमारे नीति निर्धारक ने रिजर्वेशन की पॉलिसी लगाई। उसकी मुखालफत भी रही एससी-एसटी की। उसके बाद ओबीसी (OBC) का रिजर्वेशन जब 89 में आया, उस वक्त भी मुखालफत हमारे समाज के कुछ लोगों ने किया। फिर जब प्रमोशन पे आया तब भी इसकी मुखालफत हुई और आज भी मुखालफत हुई। तो यह तो चलेगा। इस देश में देखिए इंसाफ इक्वालिटी के साथ आए, इस लड़ाई और संघर्ष में तकलीफें होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपील करना चाहता हूं उन तमाम वर्गों से कि इक्वल अपॉर्चुनिटी, इक्वल एनवायरनमेंट भी इम्पोर्टेन्ट है। जब लेवल प्लेइंग फील्ड समान होता है और समान बनाने की प्रक्रिया करनी चाहिए और की जाती है, तो उसके खिलाफ कोई मुजम्मत नहीं करनी चाहिए。 डॉ शकील अहमद खन, वरिष्ठ नेता , कांग्रेस
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Jan 29, 2026 13:48:46
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम क्षेत्र से है। जहां तिलौथू में बस से उतरने के दौरान बस से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। मृतक का नाम अनिल कुमार ठाकुर था, जो तिलौथू के महाराजगंज का रहने वाला था। वह नागेश्वर ठाकुर का पुत्र था। मृतक के भाई शशि प्रसाद ने बताया कि उसका भाई एलआईसी में एजेंट का काम करता था। वह आज तिलौथू से बस पकड़ कर राधा संता कॉलेज की तरफ जा रहा था। जब वह बस से उतरा, इस दौरान हादसा हो गय। बस से उतरते ही वह सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर चोट आई। लोगों ने उसे उठाकर सासाराम के सदर अस्पताल लाया। लेकिन इलाज के दौरान ही अनिल की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Jan 29, 2026 13:48:22
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - नगर में आवारा पशुओं (सांडों) का आतंक है और नगर प्रशासन आंख बंद करे इन आवारा पशुओं के आतंक को नजर अंदाज कर रहा है। सांड रोज शहर के गली चौराहों में आतंक मचा रहे है। कभी इनके आतंक से आमजन, छोटे - बड़े व्यापारी दो चार हो रहे हैं तो कभी राह चलते लोग चोटिल हो रहे है। बीते दिनों जंहा दो सांड आपस मे लड़ते लड़ते मुख्य बाजार के एक वयापारी की दुकान में खुस गए थे और नुकसान किया था वंही आज सांडों की लड़ाई ने एक जूते - चप्पल रिपेयर करने वाली गुमटी को तहस नहस कर दिया। इनके आतंक पर कोई लगाम नहीं, स्थानीय प्रशासन शिकायतों के बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नही दे रहा जबकि इन आवारा सांडों के आतंक से आमजन, राहगीर ओर व्यापारी रोज दो चार हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो शोसल मीडिया में वायरल है जो अब से कुछ देर पहले का है जो सिविल लाइन क्षेत्र के नेहरू स्मारक का बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Jan 29, 2026 13:48:05
Raipur, Chhattisgarh:धर्मांतरण को लेकर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा के बयान के बाद अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है कांग्रेस प्रवर्तक का सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, पुरंदर मिश्रा की बातों को कोई भी तवज्जूब नहीं दे रहे हैं और जो आदमी तथ्यहीन बात करते हैं , जो राम की वध और रावण की यात्रा निकालने की बात करते हैं और भारतीय जनता पार्टी धर्मांतरण की बात करते है पूरा देश जानता है कि भारतीय जनता पार्टी धर्मांतरण की बात करता है भारतीय जनता पार्टी जब विपक्ष में रहती हैं तो विरोध करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जब सत्ता में आते हैं तो कार्यकर्ता गुंडागिरी करते हैं और 2 वर्ष हो गया सरकार बने पहले ही मुख्यमंत्री ने कहा था की धर्मांतरण स्वतंत्रता विधायक तैयार है और हम इससे पहले ही बैठक में तय करेंगे 2 साल में अभी तक धर्म विधायक कहां गया क्यों नहीं बना रहे हैं डबल इंजन की सरकार है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल गवर्नमेंट को नोटिस भी दिया था सरकार को धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनना चाहिए ना केंद्र सरकार ने बना पाया और ना ही राज्य सरकार ने बना पाया और भारतीय जनता पार्टी सिर्फ सिर्फ बयान बाजी करती है。
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 13:47:39
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki: देवा क्षेत्र में वन विभाग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से गोबर की खाद लेकर जंगल में जा रहे दो डंपरों को जब्त किया। यह कार्रवाई बबुरी गांव के जंगल क्षेत्र में की गई, जहां डंपर बिना वैध अनुमति के वन भूमि में प्रवेश कर रहे थे। वन विभाग को सूचना मिली थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की वेस्टेड खाद को जंगल क्षेत्र में डाला जा रहा है। इस सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों डंपरों को रोककर जांच की। जांच में वाहनों के पास आवश्यक अनुमति पत्र नहीं पाए गए। इसके बाद दोनों डंपरों को जब्त कर रेंज कार्यालय लाया गया। इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर प्रशांत कुमार, बीट प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा और वन दरोगा मनोज कुमार शामिल थे। वन विभाग ने डंपर चालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। देवा रेंजर मयंक सिंह ने बताया कि बिना अनुमति वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपशिष्ट या सामग्री डालना कानूनन अपराध है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Jan 29, 2026 13:47:36
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Jan 29, 2026 13:46:56
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top