Varanasi - चकिया अवैध कब्जा हठाने को लेकर नाराज बनबासी समुदाय के लोगों ने जताई नाराजगी
चकिया तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पुरानाडीह निवासी बनबासी बस्ती के बनबासी समुदाय के लोगों द्वारा अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हठाने को लेकर शनिवार दोपहर 03 बजे नाराजगी जताई. बनबासी समुदाय के लोगों द्वारा बताया गया की उनकी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. वही बनबासी समुदाय के लोगो द्वारा कहा गया की हम लोगों द्वारा अपनी जमीन से अवैध कब्जा हठाने को लेकर इस बार तहसील में उच्च अधिकारियों के चक्कर काट रहे है. कई बार मामले में तहसील दिवस पर भी शिकायत किया गया लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. हम लोग बहुत परेशान है. वहीं उपजिलाधिकारी चकिया ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|