Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232106

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने के लिए किया हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

Oct 15, 2024 17:38:44
Kamalpur, Uttar Pradesh

शहाबगंज- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करवाने को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम वृहद हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत किया गया। हस्ताक्षर अभियान में क्षेत्र के वर्तमान-पूर्व प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,व्यापारी व समाजसेवियों ने भाग लिया।हस्ताक्षर अभियान कई दिन चलेगा,पहले दिन सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख की आबादी पर एकमात्र स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की जनता के लिए नाकाफ़ी है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Jan 09, 2026 10:36:30
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Jan 09, 2026 10:35:33
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुसनेर–सोयत हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्राम अमरकोट के समीप कार और टैंकर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में जिले के सोयत निवासी कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद उज्जैन रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। यह हादसा सुसनेर–सोयत हाइवे पर ग्राम अमरकोट के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार और टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई, वहीं टैंकर सड़क पर पलट गया। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंचाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को उज्जैन रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि टैंकर में शराब आदि बनाने के काम आने वाला स्प्रिट भरा हुआ था。 हादसे की जानकारी मिलते ही सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घायलों का इलाज जारी है।
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Jan 09, 2026 10:34:55
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:जशपुर में सनसनीखेज चोरी का खुलासा – आईफोन के लालच ने 21 वर्षीय युवती को बना दिया करोड़ों का चोर। नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केराडीह रैनीडांड का है। आरटीओ विजय निकुंज की पत्नी सुषमा निकुंज ने 6 दिसंबर 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पुराने घर में रखी अटैची से 15 लाख रुपये नकद और सोने के जेवरात गायब हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 35 लाख से ज्यादा थी। जांच में पता चला कि चोरी की शुरुआत अप्रैल 2025 से हुई थी। मिनल निकुंज, जो जशपुर में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी और किराए के मकान में रहती थी, अप्रैल के महीने में अपने घर गई थी जहां घर की सफाई के दौरान अपने बड़े पिताजी के कमरे में लाखों रुपये देखकर अपने होश खो बैठी और उसने पहली बार आईफोन खरीदने के लिए 2 लाख रुपये चुराए। फिर दूसरी बार 3 लाख और निकाले। लालच बढ़ा तो मई 2025 में बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के उकसावे पर पूरा सूटकेस ही उठा लिया, जिसमें 15 लाख कैश और सोने के बिस्किट और जेवरात थे। और सबसे हैरान करने वाली बात – चोरी का माल खर्च करने में उसने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आरोपिया मीनल निकुंज ने मई 2025 में अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी के पैसे से रायपुर में विला बुक कर दो दिन तक पार्टियां मनाईं और 5 लाख से ज्यादा खर्च कर दिये। इतना ही नहीं कैश खत्म होने पर सोने के कुछ बिस्किट लेजाकर ओड़िसा के राउरकेला में 35 लाख में बेचे। जिससे मिनल ने अपने बॉयफ्रेंड अनिल को 25 लाख की लग्जरी हरियर कार गिफ्ट की। कुल 50 लाख से ज्यादा कैश मौज-मस्ती और पार्टियों में उड़ा दिए। मजेदार बात यह कि चोरों का सूटकेस भी चोरी हो गया, जिसमें 3 किलो से ज्यादा सोना था! मुखबिर और टेक्निकल टीम की मदद से मिनल और उसके बॉयफ्रेंड अनिल को रांची के होटल से पकड़ा गया। बाद में उनके साथियों अभिषेक इंदवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस रिमांड पर आरोपियों की निशानदेही से एक हरियर कार, 86 हजार नकद, सोने के बिस्किट (100g, 50g, 20g), मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, 1 आईफोन और 4 एंड्रॉयड फोन बरामद हुए। कुल बरामदगी की कीमत करीब 51 लाख 82 हजार रुपये आंकी गई है। इधर जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, "यह चोरी का बड़ा मामला था। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 51 लाख से ज्यादा का माल बरामद किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है, उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305(A) के तहत केस दर्ज है। मुख्य आरोपी: - मिनल निकुंज (21 वर्ष) - अनिल प्रधान (25 वर्ष, बॉयफ्रेंड) - अभिषेक इंदवार (28 वर्ष) - लंकेश्वर बड़ाईक (35 वर्ष, झारखंड) - अलीशा भगत (29 वर्ष) सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बहरहाल पुलिस की सतर्कता से यह मामला सुलझ गया। लेकिन यह मामला लालच और रिश्तों के विश्वासघात की मिसाल है। जहां एक आईफोन के लालच ने एक युवती को सलाखों के पीछे धकेल दिया।
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Jan 09, 2026 10:33:24
Ambernath, Maharashtra:बदलापूर नगरपालिकेच्या उपनगराध्यक्ष पदी प्रियंका दामले यांची बिनविरोध निवड भाजप 3 आणि सेनेच्या 2 स्वीकृत नगरसेवकांची निवड कुळगाव-बदलापूर नगरपरिषदे च्या उपनगराध्यक्षा पदी राष्ट्रवादी काँग्रेस (अजित पवार गट) यांच्या प्रियंका आशिष दामले यांची बिनविरोध निवड करण्यात आली आहे. कुळगाव बदलापूर नगरपालिकेत नगराध्यक्ष आणि उपनगराध्यक्ष महिला विराजमान झाल्याने कुळगाव बदलापूर नगरपरिषद महिलाराज आली अशा भावना नगराध्यक्ष यांनी उपनगराध्यक्ष यांनी व्यक्त केले. उपनगराध्यक्ष पदासाठी शिवसेनेतर्फे ॲड. संदेश ढमढरे यांनी अर्ज दाखल केला होता. मात्र, ऐनवेळी त्यांनी आपला अर्ज मागे घेतल्यामुळे प्रियंका दामले यांची बिनविरोध निवड निश्चित झाली. नवनिर्वाचित उपनगराध्यक्षा प्रियंका आशिष दामले यांना नगराध्यक्ष रुचिता घोरपडे यांनी अधिकृतपणे उपनगराध्यक्ष पदाच्या खुर्चीवर बसविले. तसेच यावेळी भाजपाच्या 3 आणि सेनेच्या 2 अश्या 5 स्वीकृत नगरसेवकांची निवडही करण्यात आली. नगरपरिषदेतील पदाधिकारी, नगरसेवक तसेच पक्षाचे कार्यकर्ते मोठ्या संख्येने उपस्थित होते. शहराचा विकास हा महिलांच्या हाती आल्याने त्यां शहराचा विकास करून दाखवतील असा विश्वास परशुराम विकास महामंडळाचे अध्यक्ष आशिष दामले यांनी व्यक्त केलं.
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jan 09, 2026 10:32:24
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 09, 2026 10:30:58
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना ग्रामीण बिजली विभाग कार्यालय पर 3 गावो के किसानों का प्रदर्शन। सर्दी में रात की बजाय दिन में बिजली देने की मांग। निमोद, मानपुरा, महावा, जगतसिंह नगर व खादरा के ग्रामीण ने किया प्रदर्शन। सहायक अभियंता शिवराम सामोता को मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन। मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी। सीकर जिले के नीमकाथाना में ग्रामीण एईएन कार्यालय पर 3 गांवों के किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों की मांग थी कि विभाग किसानों को थ्री फेस की लाइट दिन के बजाय रात को दे रही है, जिससे किसान सर्दी में देर रात को उठते हैं और फसलों में पानी डालते हैं। वहीं कई गांवों में तो दिन में भी थ्री फेस की लाइट नहीं आती है, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। प्रदर्शन में निमोद, मानपुरा, महावा, जगतसिंह नगर व खादरा के ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने सहायक अभियंता शिवराम सामोता को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। और दिन में सप्लाई देने की मांग की। ग्रामीण फूलसिंह ने बताया कि लाइट नहीं आने से किसानों की फसल सूख रही है। अधिकतर फसल खराब हो चुकी है। अधिकारी बार-बार आश्वासन देते हैं लेकिन समाधान नहीं होता है। अगर 5 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रात समय बिजली देने से कई किसान बीमार हो गए। ग्रामीण मोहन सैनी ने बताया कि सिंगल फेस और थ्री फेस की स्थिति है। किसानों ने एईएन को ज्ञापन सौपा है, उन्हें आश्वासन दिया गया है कि सुबह 4 बजे से 10 बजे तक थ्री फेस और शाम को 5 बजे से 11 बजे तक सिंगल फेस लाइट दी जाएगी।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jan 09, 2026 10:29:58
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर शहर के आरके पूरम और गोकुल विलेज के लोग ने पेट्रोल पंप से सटे हाइवे पर बैरियर बनाने की मांग उठाई। क्षेत्र के वाशिंदे हाइवे पर एकत्रित हुए और प्रशासन गुहार लगाई। लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप से सटे हाइवे पर बैरियर नहीं है। जिससे हाईवे पर तेज गति से वाहन निकलते हैं। वहीं कॉलोनी वासी हाइवे को क्रॉस कर शहर की तरफ निकलते है। जिससे कई बार हादसे हो चुके है साथ ही बड़ी जनहानि की आशंका बनी हुई है। लोगों ने मांग रखी कि हाइवे पर बैरियर लगाए जाए। जिससे वाहनों की गति धीमी हो और हादसें होने से बचेक्षेत्रवासियों ने यह भी कहा कि पूर्व में भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की。
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 09, 2026 10:29:13
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई मारपीट के 2 मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों की शहर में कराई परेड थाने से अदालत तक निकाला पैदल मार्च एंकर - रामगंजमंडी पुलिस ने मारपीट के दो अलग–अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की शहर में परेड कराई और थाने से अदालत तक पैदल मार्च करवाया। बाद में सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। सीआई संदीप शर्मा के अनुसार खैराबाद के शादी समारोह और रामगंजमंडी में हुई मारपीट की घटनाओं में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कानून के प्रति सख्त संदेश देने के लिए आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में शहर के प्रमुख मार्गों से पैदल घुमाया गया। थानाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। परेड के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। बाइट संदीप शर्मा सीआई
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 09, 2026 10:28:48
Jaipur, Rajasthan:जयपुर。 पशुपालन विभाग में एक बार फिर अमानक दवाई का मामला सामने आया है। 2 माह पहले भी इसी तरह से अमानक दवाई पाई गई थी। उस समय भी पशुपालन विभाग ने अमानक दवा सप्लाई करने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की थी। अब एक बार फिर इसी तरह का मामला सामने आया है। ऐसा लगता है कि पशुपालन विभाग में अधिकारी मूक पशुओं की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विभाग में एक के बाद एक दवाइयां अमानक पाई जा रही हैं। अमानक दवाइयों के मामले में विभाग निजी कंपनियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में 2 दवाइयां अमानक पाई गई थी। अब फिर से पशुपालन निदेशालय ने एक दवाई को अमानक मानते हुए इसकी सप्लाई रोकने के आदेश दिए हैं। अब कैल्शियम लेवुलिनेट नामक दवाई अमानक पाई गई है। यह दवाई पशुओं में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए, पशुओं की हड्डियों की मजबूती के उद्देश्य से दी जाती है। पशुपालन निदेशालय ने पिछले दिनों प्रदेशभर की पशु चिकित्सा संस्थाओं को पत्र लिखा और कहा कि इस दवाई की सप्लाई को वापस भेजा जाए। क्योंकि इस दवाई को अमानक माना गया है। मानकों को पूरा नहीं करने वाली दवाइयों को विभाग की तरफ से अमानक घोषित किया जाता है। यह दवाई मार्च 2025 में सप्लाई की गई थी, ऐसे में ज्यादातर पशु चिकित्सा संस्थाओं में यह दवाई पहले ही पशुओं के उपयोग में ली जा चुकी है। 10 माह पहले सप्लाई की थी, अब कहा, वापस भेजें - पशुपालन विभाग में फिर निकली अमानक औषधि! - औषधि कैट नम्बर MN-10 कैल्शियम लेवुलिनेट को माना अमानक - इसके बैच संख्या Jin 25-028 को पाया गया अमानक - अब निदेशालय ने सभी पशु चिकित्सा संस्थाओं से इसे वापस मंगवाया - लिखा, इन दवाईयों को उपयोग में नहीं लें पशु चिकित्सा कार्मिक - वापस जिला औषधि भंडार में जमा करवाने के निर्देश - लेकिन रोचक यह कि ज्यादातर जिलों में उपयोग ली चुकी यह दवा - क्योंकि 10 माह पहले पशु चिकित्सा संस्थाओं में सप्लाई हुई थी यह दवाई - मार्च 2025 की सप्लाई दवा को अब वापस मंगवाना हास्यास्पद पहले भी 5 फीसदी जुर्माना लगा छोड़ दिया था आपको बता दें कि नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में भी 2 दवाइयां अमानक पाई गई थी। उस समय मिनिल और ग्रैम्पस लैबोरेट्रीज की दवाएं अमानक पाई गई थी। पशुपालन विभाग ने तब दवाइयों की सप्लाई करने वाली निजी कंपनियों पर खानापूर्ति की कार्रवाई की थी। तब महज 5 फीसदी जुर्माना लगाकर कंपनियों को छोड़ दिया गया था। जबकि विभाग को ऐसी कंपनियों पर FIR दर्ज करवानी चाहिए थी। न ही देरी से जांच करने वाले अधिकारियों को चार्जशीट देने की कार्रवाई की गई थी। देखना होगा कि अब जब एक बार फिर अमानक दवाई पाई गई है तो विभाग निजी कम्पनी और दोषी अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करेगा ?
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 09, 2026 10:28:28
Jaipur, Rajasthan:फीड- 2सी हैडर- - फिर निकली अमानक दवाई! - मार्च 2025 में सप्लाई की थी दवाई - अब कहा, अमानक है, वापस भेजें - पशुपालन विभाग की अजब-गजब कार्यशैली - कैल्शियम लेवुलिनेट दवाई मिली अमानक - कम्पिनयों पर कार्रवाई नहीं करता विभाग? - देरी से जांच करने वाले अफसरों पर कार्रवाई क्यों नहीं? एंकर पशुपालन विभाग में एक बार फिर अमानक दवाई का मामला सामने आया है। 2 माह पहले भी इसी तरह से अमानक दवाई पाई गई थी। उस समय भी पशुपालन विभाग ने अमानक दवा सप्लाई करने वाली कम्पनियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की थी। अब एक बार फिर इसी तरह का मामला सामने आया है। यह रिपोर्ट देखिए- पशुपालन विभाग में अधिकारी मूक पशुओं की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विभाग में एक के बाद एक दवाइयां अमानक पाई जा रही हैं। अमानक दवाइयों के मामले में विभाग निजी कम्पनियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में 2 दवाइयां अमानक पाई गई थी। अब फिर से पशुपालन निदेशालय ने एक दवाई को अमानक मानते हुए इसकी सप्लाई रोकने के आदेश दिए हैं। अब कैल्शियक लेवुलिनेट नामक दवाई अमानक पाई गई है। यह दवाई पशुओं में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए, पशुओं की हड्डियों की मजबूती के उद्देश्य से दी जाती है। पशुपालन निदेशालय ने पिछले दिनों प्रदेशभर की पशु चिकित्सा संस्थाओं को पत्र लिखा और कहा कि इस दवाई की सप्लाई को वापस भेजा जाए। क्योंकि इस दवाई को अमानक माना गया है। मानकों को पूरा नहीं करने वाली दवाइयों को विभाग की तरफ से अमानक घोषित किया जाता है। यह दवाई मार्च 2025 में सप्लाई की गई थी, ऐसे में ज्यादातर पशु चिकित्सा संस्थाओं में यह दवाई पहले ही पशुओं के उपयोग में ली जा चुकी है। पशुपालन विभाग में अधिकारी मूक पशुओं की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विभाग में एक के बाद एक दवाइयां अमानक पाई जा रही हैं। अमानक दवाइयों के मामले में विभाग निजी कम्पनियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में 2 दवाइयां अमानक पाई गई थी। उस समय मिनिल और ग्रैम्पस लैबोरेट्रीज की दवाएं अमानक पाई गई थी। पशुपालन विभाग ने तब दवाइयों की सप्लाई करने वाली निजी कम्पनियों पर खानापूर्ति की कार्रवाई की थी। तब महज 5 फीसदी जुर्माना लगाकर कम्पनियों को छोड़ दिया गया था। जबकि विभाग को ऐसी कम्पनियों पर एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए थी। न ही देरी से जांच करने वाले अधिकारियों को चार्जशीट देने की कार्रवाई की गई थी। देखना होगा कि अब जबकि एक बार फिर अमानक दवाई पाई गई है तो विभाग निजी कम्पनी और दोषी अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करेगा ? - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top