Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232106

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने के लिए किया हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

Oct 15, 2024 17:38:44
Kamalpur, Uttar Pradesh

शहाबगंज- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करवाने को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम वृहद हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत किया गया। हस्ताक्षर अभियान में क्षेत्र के वर्तमान-पूर्व प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,व्यापारी व समाजसेवियों ने भाग लिया।हस्ताक्षर अभियान कई दिन चलेगा,पहले दिन सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख की आबादी पर एकमात्र स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की जनता के लिए नाकाफ़ी है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Dec 16, 2025 09:26:32
Dungarpur, Rajasthan:नवजात को जन्म देने के बाद 4 बच्चों की मां समेत दोनों की मौत, ब्लीडिंग ज्यादा होने से मौत डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के नेगाला कटारा फला की एक गर्भवती महिला और उसके नवजात बच्चे दोनों की अस्पताल में मौत हो गई। गर्भवती महिला को डिलेवरी के लिए अस्पताल लेकर आए। लेकिन नवजात को जन्म देने के बाद महिला और दोनों की मौत हो गई। डिलेवरी के बाद ज्यादा ब्लीडिंग से मौत होना बताया जा रहा है। दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। चौरासी थाना क्षेत्र के नेगाला कटारा फला निवासी जीवा कटारा ने बताया कि उसकी पत्नी माया कटारा (32) गर्भवती थी। वह पिछले कुछ दिनों से अंबाडा अपने पिता लालजी रीत के घर रहती थी। उसके पहले से 4 लड़के है। 2 दिन पहले माया के प्रसव पीड़ा होने पर पीहर के लोग उसे सागवाड़ा अस्पताल लेकर गए। लेकिन तबियत खराब होने पर सोमवार देर शाम को उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर आया। माया ने देर शाम को इन नवजात को जन्म दिया। वही माया के ज्यादा ब्लीडिंग होने से उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद नवजात बच्चे की भी मौत हो गई। नवजात के साथ 4 बच्चों की मां की मौत से परिवार में मातम पसर गया। वही दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। दोनो के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। वही घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Dec 16, 2025 09:25:52
Delhi, Delhi:मंदिर की दान पेटी से नाबालिक ने चोरी की ₹1 लाख से अधिक का मामला सीसीटीवी में कैद. चोर घुसे एग्जास्ट फैन के रास्ते. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 स्थित नव दुर्गा हनुमान मंदिर में चोरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. नाबालिग चोर ने वेंटिलेटर से घुसकर मंदिर की दानपेटी में रखा एक लाख से ज्यादा रूपये उड़ा ले गया. पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आप सीसीटीवी में देख सकते हैं कि किस तरह चोर बड़े आराम से आते हैं और मंदिर में ही रखी सीडी उठा कर लाते हैं और एग्जॉस्ट फैन तोड़कर मंदिर के अंदर घुस जाते हैं जैसे ही उन्हें दिखता है कि कोई आ गया किसी गाड़ी की लाइट दिखाई देती है तो वह तुरंत नीचे छुप जाते हैं. मंदिर के पुजारी मुरारी गोस्वामी शास्त्री ने बताया कि सोमवार जब वह मंदिर पहुंचे तो मंदिर का सामान बिखरा हुआ था. दान पेटी में रखा पैसा गायब था. मंदिर परिसर में लगी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो पता चला कि तड़के लगभग 2:45 बजे वेंटिलेटर से घुसे चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, एक चोर वेंटिलेटर के रास्ते मंदिर में घुसा जबकि दूसरा बाहर रखवाली के लिए खड़ा रहा, लगभग 2 घंटे तक चोर अंदर में रहा और मंदिर के दान पत्र में रखा एक लाख से ज्यादा रुपया लेकर फरार हो गया. मंदिर कमेटी के लोगों का कहना है कि एक महीना पहले भी मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी. उस वक्त भी घटना की शिकायत की गई थी, लेकिन चोर पुलिस की तरफ से बाहर रहा और एक बार फिर मंदिर में चोरी की वारदात हो गयी. फिलहाल इस पूरी घटना को लेकर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. डीपी का कहना है कि जल्दी पुलिस आरोपी तक पहुंच जाएगी.
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 16, 2025 09:25:18
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के मावली तहसील के छोटे से गांव सवानिया की रहने वाली हिमानी श्रीमाली ने युवा संसद में किशोर किशोरियों से जुड़े मामलों को पुरजोर तरीके से सदन में उठाया। युवा संसद में वह नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रही थी। अपने जोरदार उद्बोधन के बाद पूरा सदन तालिया से गूंज उठा था और आज जब वह उदयपुर पहुंची तो उदयपुर रेलवे स्टेशन से लेकर उनके स्कूल तक जोरदार स्वागत किया गया। युवा संसद में अपने शानदार उद्बोधन के बाद सोशल मीडिया पर हिमानी श्रीमाली का पूरा वीडियो खूब वायरल हुआ सभी ने उनके बोलने के अंदाज, विषय पर पकड़ और बालिकाओं से जुड़े मामलों को अपने अंदाज में सदन में उठाने की प्रशंसा की। आज जब हिमानी श्रीमाली उदयपुर पहुंची तो रेलवे स्टेशन पर श्रीमाली मेवाड़ समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली के नेतृत्व में कई प्रतिनिधियों ने और परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। हिमानी का रेलवे स्टेशन पर माला पहनकर उनके पिता अशोक श्रीमाली, नाना कुंदन लाल श्रीमाली और परिवार के अन्य सदस्य द्वारा स्वागत किया गया। यहाँ से लोपड़ा स्थित अपने स्कूल पहुंची, जहां भी स्कूल के स्टाफ और ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर हिमानी की हौसला अफजाई की。 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोपड़ा में कक्षा 12वीं की छात्रा हिमानी श्रीमाली जिला स्तरीय प्रबल कार्यक्रम के तहत युवा संसद के लिए चयनित हुई विशेष सत्र में राजस्थान विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में युवा संसद का आयोजन हुआ था इस दौरान हिमानी श्रीमाली ने किशोर-किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़ी चुनौतियों, सामाजिक संवेदनशीलता तथा युवाओं की भूमिका जैसे गंभीर विषयों पर सशक्त रूप से अपनी बात रखी। उसकी स्पष्ट अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और तार्किक प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनों को प्रभावित किया। हिमानी श्रीमाली ने बालिकाओं पर होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों को भी बड़े आत्मविश्वास के साथ सदन में उठाया और उनके बोलने के अंदाज में सभी को प्रभावित किया। यही नहीं उनके उद्बोधन के बाद पूरा सदन तालिया से गूंज उठा। हिमानी एक साधारण परिवार से आती है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने मेंटॉर शिक्षक श्रीमती माला रामावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा समस्त शिक्षकों को दिया। हिमानी ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उसे अपने मेंटर शिक्षक माला रामावत द्वारा कदम-कदम पर मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा, जिसने उसे आत्मविश्वास के साथ मंच पर अपनी बात रखने में मदद की। हिमानी की इस उपलब्धि से न केवल उसका परिवार, बल्कि उसका विद्यालय, गांव सवानिया और पूरा मावली क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 09:25:07
1
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 16, 2025 09:24:58
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने सचिवालय में मुलाक़ात की। चौधरी ने बताया माँग पत्र से माँग की पूर्व में सन् 2013, 2018, 2023 से नर्सिंग ऑफिसर, ENM और पैरामेडिकल भर्तीया मेरिट व 10,20,30 से हो रही है। इसी तर्ज पर आगामी नई नर्सिंग ऑफिसर के 13,500, ENM के 6500 पद और पैरामेडिकल की भर्तीया भी मेरिट व 10,20,30 बोनस के आधार पर कराने की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 108/RMS/UTB/NRHM के माध्यम से कार्यरत संविदा नर्सेज़ सहित अन्य कार्मिक लंबे समय से नेरेगा से भी बहुत कम वेतन में कार्य कर रहे हैं। इस अल्पवेतन में इस महंगाई के समय में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। संविदा कार्मिक नियमतीकरण से भी वंचित है। सभी कार्मिको का भविष्य को देखते आगामी भर्ती मेरिट व बोनस से कराने की मांग की。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 16, 2025 09:24:43
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 16, 2025 09:24:23
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ एंकर इंट्रो प्रदेश सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर आज मंगलवार को राजकीय पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई जिला स्तरीय प्रदर्शनी का जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ और भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिला कलक्टर सहित मौजूद जन प्रतिनिधियों ने नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान का संदेश देती विकास प्रदर्शनी में राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों, योजनाओं से संबंधित प्रकाशन, विकास कार्यों के मॉडल, सहित महत्वपूर्ण सामग्री और स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। उन्होंने उपयोगी सूचनाओं से सुसज्जित जिला स्तरीय प्रदर्शनी की सराहना की तथा आमजन तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जिससे विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्य की प्राप्ति संभव हो सके। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झालावाड़ द्वारा तैयार की गई जिला विकास पुस्तिका का जिला कलक्टर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विमोचन किया गया। इस पुस्तिका में जिले में गत दो वर्षों के दौरान राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और नवाचारों को संक्षिप्त रूप में संकलित किया गया है। जिला स्तरीय प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भी अतिथियों के माध्यम से 30 पात्र दिव्यांगजनों को स्कूटी का वितरण किया गया। स्कूटी पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। तो पात्र दिव्यांगजनों ने भी उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में इस योजना को महत्वपूर्ण बताया। प्रदर्शनी के प्रथम दिन जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदेश और जिले के विकास कार्यों के बारे में जाना। जिला स्तरीय प्रदर्शनी 18 दिसम्बर तक आयोजित होगी, जिसका आमजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विजिट कर सकेंगे। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत, पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला, महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष रंजिता पांडे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Dec 16, 2025 09:23:38
Ghazipur, Uttar Pradesh:पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गो-तस्कर इमरान उर्फ भोदू गिरफ्तार, 2 फरार; 2 जिंदा गोवंश, एक तमंचा और बिना नंबर की अर्टिगा कार बरामद। बिरनो पुलिस की मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, घायल अवस्था में गिरफ्तार। मौके से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस तथा सभी बंधे हुए दो जिंदा गोवंश बरामद हुए। घायल आरोपी को अस्पताल भेजा गया; गौवध, पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट आदि मामलों में गिरफ्तार। थाना बिरनो द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है; फरार आरोपियों की तलाश तेज की जा रही है। बिरनो थाने की पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी; भवरहां नहर के पास आजमगढ़ की ओर से आ रही बिना नंबर प्लेट की अर्टिगा कार नजर आई। कार रोकने के इशारे पर चालक ने तेज किया और भागने लगा। गाड़ी को चारों ओर से घेर लेने पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी; पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोली चलाई; एक आरोपी घायल हुआ और गिरफ्तारी संभव हो सकी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 16, 2025 09:23:05
Jalgaon, Maharashtra:ब्रेकिंग न्यूज जळगाव जळगाव जिल्ह्यातील भडगाव शहरात हृदयद्रावक घटना शाळेलगतच्या नाल्यात बुडून नर्सरीतील दोन चिमुकल्यांचा मृत्यू; शाळेच्या हलगर्जीपणावर गंभीर प्रश्न Anchor : जळगाव जिल्ह्यातील भडगाव येथील आदर्श कन्या इंग्लिश मीडियम स्कूलमध्ये आज सकाळी अत्यंत दुर्दैवी आणि हादरवून टाकणारी घटना घडली. शाळेतील नर्सरी वर्गात शिकणाऱ्या दोन चिमुकल्या विद्यार्थ्यांचा शाळेलगत असलेल्या नाल्यात बुडून मृत्यू झाला. मृत विद्यार्थ्यांमध्ये अंश सागर तहसीलदार (वय ३ वर्षे ६ महिने, रा. आदर्श कॉलनी, भडगाव) आणि मयंक ज्ञानेश्वर वाघ (वय ४ वर्षे २ महिने, रा. बालाजी गल्ली, भडगाव) यांचा समावेश आहे. हे दोन्ही विद्यार्थी नर्सरी वर्गात शिकत होते. खेळताना किंवा वर्गाबाहेर असताना ते शाळेच्या संरक्षक भिंतीजवळ गेले. याचवेळी अचानक तोल गेल्याने दोघेही थेट शाळेलगतच्या नाल्यात कोसळले. नाल्यात पाणी असल्याने दोघेही बुडाले. काही वेळानंतर मृतदेह पाण्यात फुगलेल्या अवस्थेत दिसून आल्यानंतर ही भीषण घटना उघडकीस आली.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 16, 2025 09:22:47
Dhanbad, Jharkhand:पूर्व विधायक संजीव सिंह करीब 9 वर्षों बाद अपनी कर्मभूमि झरिया पहुंचे। कतरास मोड़ स्थित सिंह मेंशन कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने संजीव सिंह का भव्य स्वागत किया। उनके साथ वर्तमान विधायक रागिनी सिंह भी मौजूद रहीं। इस दौरान संजीव सिंह ने कार्यकर्ताओं और झरिया वासियों से मुलाकात की। मीडिया को संबोधित करते हुए संजीव सिंह ने कहा कि करीब साढ़े आठ वर्षों बाद आज झरिया आने का अवसर मिला। झरिया की धरती से उनके पिता स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह का गहरा लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि जेल जाने के बाद भी जिस तरह कार्यकर्ता सिंह मेंशन परिवार के साथ मजबूती से जुड़े रहे, उसके लिए वे सदैव उनके ऋणी रहेंगे। इसके बाद संजीव सिंह एवं विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि झरिया कोयलांचल के लोगों का प्यार है आज भी दिखता है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top