Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232104

चंदौली के लौंदा गांव में भेड़िया देखने से दहशत, ग्रामीण रातभर जागते रहे

Sept 13, 2024 09:49:28
Chandauli, Uttar Pradesh

चंदौली के लौंदा गांव में रात के समय भेड़िया देखने से दहशत फैल गई। एक व्यक्ति ने घर के सामने तीन भेड़िया देखे जाने का दावा किया, जिसके बाद परिजन डंडा और लाठी लेकर भेड़िया के पीछे दौड़ पड़े। इस दौरान एक बच्ची दहशत के कारण बेहोश हो गई। शोर मचने पर ग्रामीण भी जाग गए और सुरक्षा के लिए बाहर निकल पड़े। गांव में भेड़िया के डर से लोग रातभर जगते रहे और बकरी की रस्सी भी टूट गई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 07, 2025 07:56:19
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल से इस वक्त की एक सनसनीखेज़ खबर… जहां एक बेटे ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। मां की बेरहमी से हत्या करने के बाद तीन दिनों तक उसके शव के साथ उसी कमरे में सोता और खाता-पीता रहा। मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है. शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ की… जहां एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। आरोपी युवक का नाम राजकुमार कोल बताया जा रहा है, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. चार नवंबर की रात मामूली विवाद के बाद युवक ने अपनी मां सावित्री बाई कोल की लाठी से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और तीन दिन तक मां के शव के साथ उसी कमरे में सोता और खाता-पीता रहा. तीन दिन तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला और मां-बेटे में से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर महिला की लाश बरामद हुई और बेटा शव के पास बैठा मिला. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कमरे के अंदर महिला का शव मिला और बेटा जीवित था। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और एफएसएल टीम जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मानसिक अस्थिरता को वजह बताया जा रहा है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर कैसे एक बेटा अपनी ही मां का दुश्मन बन गया और तीन दिन तक शव के साथ रहकर खाता-पीता रहा ,ये घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला रही है.
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 07, 2025 07:56:01
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 07, 2025 07:55:51
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल कॉलेज में जनसभा करेंगे आज दोपहर 3:20 बजे पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आज 7 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे; उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिलों से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जनसभा स्थल पर तीन हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए बनाए गए हैं, जिससे प्रधानमंत्री का आगमन और प्रस्थान सुरक्षित एवं सुगम होगा। अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कई पुलिस अधिकारी और जवान सक्रिय रूप से तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3:20 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के लोग भी भाग लेंगे। इसके अलावा, सुरक्षा के दृष्टिगत आसपास के इलाकों में भी पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। सरकार ने जनसभा के दिन ट्रैफिक और भीड़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई मार्गों को नियंत्रित किया है। लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने निर्धारित स्थानों पर ही रहें और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। इस प्रकार की जनसभाओं का उद्देश्य जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं को सुनना होता है। प्रधानमंत्री मोदी की यह सभा क्षेत्र के विकास और योजनाओं पर भी प्रकाश डालेगी। जनसभा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और लोग प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं। प्रशासन ने हर संभव सुरक्षा इंतजाम किए हैं ताकि यह कार्यक्रम शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 07, 2025 07:55:17
Almora, Uttarakhand:मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने लापरवाह विभागों पर कड़े तेवर दिखाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए। बैठक में खेल विभाग का अधिकारी अनुपस्थित पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने फोन पर नाराज़गी जताते हुए भविष्य में अनुपस्थिति पर कार्यवाही की चेतावनी दी। पेयजल विभाग द्वारा अधूरी जानकारी प्रस्तुत करने पर नोटिस जारी किया गया, जबकि लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि को अपूर्ण जानकारी के कारण सुझाव दिया गया कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं उपस्थित हों। जिलाधिकारी ने कहा कि 468 घोषणाओं में से करीब 48 योजनाएं लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक माह के भीतर सभी लंबित घोषणाएं पूर्ण हों, अन्यथा जिम्मेदार विभागों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही होगी।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 07, 2025 07:55:00
Noida, Uttar Pradesh:सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पश्चिम यूपी के सियासी मिजाज को देखते हुए मुस्लिमों के साथ गुर्जर समीकरण पर काम शुरू कर दिया है. 2027 से पहले मुस्लिम और गुर्जर समाज को जोड़कर योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी की सियासी केमिस्ट्री को मात देने की रणनीति अपनाई है.ऐसे में रालोद ने भी सपा को अपनी ताकत दिखाने के लिए जहां एक तरफ सदस्यता अभियान के जरिये अपनी ताकत बढ़ाई है तो वही 16 नवंबर को मथुरा में अपनी कार्यकारणी करने का ऐलान कर दिया है पश्चिम यूपी की सियासत में तीन बड़े वोटबैंक हैं, जिसमें मुस्लिम, जाट और दलित समुदाय हैं. इसके अलावा गुर्जर, कश्यप, सैनी, ठाकुर, त्यागी और ब्राह्मण वोटर हैं. जाट आरएलडी का वोटबैंक माना जाता है तो ठाकुर, त्यागी, ब्राह्मण बीजेपी के साथ खड़े हैं जबकि दलित बसपा के संग और मुस्लिम सपा के साथ हैं. गाजियाबाद, नोएडा, बिजनौर, संभल, मेरठ, सहारनपुर, कैराना जिले की करीब दो दर्जन सीटों पर गुर्जर समुदाय निर्णायक भूमिका में है, जहां 20 से 70 हजार के करीब इनका वोट है.गुर्जर समाज ओबीसी में आते हैं पश्चिम यूपी के इस दांव को रालोद अब निष्क्रिय करने में जुट गया है और राष्ट्रीय लोकदल ने अप्रैल से अक्टूबर तक चले सदस्यता अभियान में 65 लाख से अधिक सदस्य बन लिए है। इसके अलावा रालोद का राष्ट्रीय अधिवेशन 16 नवम्बर को मथुरा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें यूपी के 2000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे और पश्चिम में किस तरह से मजबूत रहते हुए सपा को झटका देना है इसको लेकर मंडल, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर बैठकें, ट्रेनिंग शिविर और जनता के बीच संवाद कार्यक्रम तय होंगे रोहित अग्रवाल प्रवक्तता रालोद पश्चिम यूपी की सियासत में तीन बड़े VoteBank हैं, जिनमें मुस्लिम, जाट और दलित समुदाय हैं. इसके अलावा गुर्जर, कश्यप, सैनी, ठाकुर, त्यागी और ब्राह्मण वोटर हैं. जाट आरएलडी का वोटबैंक माना जाता है तो ठाकुर, त्यागी, ब्राह्मण बीजेपी के साथ खड़े हैं जबकि दलित बसपा के संग और मुस्लिम सपा के साथ हैं. गाजियाबाद, नोएडा, बिजनौर, संभल, मेरठ, सहारनपुर, कैराना जिले की करीब दो दर्जन सीटों पर गुर्जर समुदाय निर्णायक भूमिका में है, जहां 20 से 70 हजार के करीब इनका वोट है.गुर्जर समाज ओबीसी में आते हैं पश्चिम यूपी के इस दांव को रालोद अब निष्क्रिय करने में जुट गया है और राष्ट्रीय लोकदल ने अप्रैल से अक्टूबर तक चले सदस्यता अभियान में 65 लाख से अधिक सदस्य बन लिए है। इसके अलावा रालोद का राष्ट्रीय अधिवेशन 16 नवम्बर को मथुरा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें यूपी के 2000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे और पश्चिम में किस तरह से मजबूत रहते हुए सपा को झटका देना है इसको लेकर मंडल, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर बैठकें, ट्रेनिंग शिविर और जनता के बीच संवाद कार्यक्रम तय होंगे रोहित अग्रवाल प्रवक्तता रालोद
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 07, 2025 07:54:36
Patna, Bihar:बिहार में पहली बार वोटिंग परसेंटेज बढ़िया इससे एनडीए उत्साहित है इस पर कांग्रेस के महासचिव प्रमोद तिवारी ने कहा बीजेपी वाले हमेशा कहते रहे हैं कि जब ज्यादा पोलिंग हो जब भी ज्यादा पोलिंग होती है जब भी ज्यादा वोट पड़ता वह अंतिम इनकम टैक्सी वोट होता है. उनके सारे नेताओं ने कहा आज पलट क्यों रहे हैं आज सच्चाई है कि बिहार में एनडीए सरकार के खिलाफ एक जन क्रांति हुई है युवा जिस तरह से निकला है बेरोजगारी और यहां पर जो इनकी आपस की लड़ाई है उसके कारण निश्चित रूप से गठबंधन की सरकार प्रबल बहुमत से बनने जा रहे हैं. राहुल गांधी पर एनडीए के नेताओं के द्वारा दिए गए बयान पर प्रमोद तिवारी ने कहा हार देखकर भाजपा अपना दिमागी संतुलन न खोले हार जीत होती रहती है राहुल गांधी आज नाम है शक्ति का राहुल गांधी नाम है संघर्ष का और उनकी जो दो बड़े नेता थे उनके खिलाफ अगर किसी ने मजबूती से आवाज उठाई है तो हमारे नेता राहुल गांधी ने उठाई है और और देश की जनता इस बात को मानती है. बाइट : प्रमोद तिवारी, राज्यसभा सांसद
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 07, 2025 07:54:17
Patna, Bihar: पहले चरण में बंपर वोटिंग को लेकर के जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि कल सुबह बोल रहे थे की स्लो मतदान हो रहा है. कंप्लेंट कर रहे थे कि स्लो वोटिंग हो रहा है. फिर ज्यादा मतदान कैसे हो गया इसलिए ज्यादा मतदान बिहार में 2005 से ज्यादा वोट 2010 में हुआ सरकार के लिए बढा था. जो लोग कल निकले हैं फिर से एनडीए सरकार बनाने के लिए और नीतीश जी के पक्ष में निकले हैं. महिलाओं की लंबी-लंबी कतार लगी हुई थी. महिलाओ मैं सारा जात धर्म टूट गया. इस तरीके से NDA के पक्ष में महिलाओं ने वोट दिया यह पहली बार हुआ है. प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 20 सालों में कुछ नहीं दिया महिलाओं को और अब चुनाव के समय 10000 रुपए दे रहे हैं इस पर संजय झा ने कहा कि कौन है और उनका बिहार से क्या लेना देना बिहार के लिए वह क्या किया है. बिहार आना फोटो खिंचवा करके चला जाना. पूरे देश में बिहार में महिलाओं के लिए जो काम हुआ यह बोलेंगे जो भी एकाडशी आता होगा उनको वह भी नहीं मिलेगा अगर इस बात को बोलेंगे तो. बिहार के लोगों को गाली दे रहे है ये लोग. पैसा नौकरी के बदले क्या हम लोग जमीन ले रहे हैं. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दूसरे प्रदेशों से भी बिहार में आकर के बीजेपी की कार्यकर्ताओं लोगों ने वोट दिया है वोट चोरी हो रही है इस पर संजय झा ने कहा कि 16 दिन बिहार में जो उन्होंने घुमा SIR के मुद्दे पर ही. SIR सिर्फ बिहार में हुआ और पूरा बिहार घूम करके चले गये. अगर अपना सरकार रहता राजद कांग्रेस वाला तो रोड पर घूम भी नहीं सकते थे यह तो नीतीश कुमार का बनाया हुआ रोड है इसमें फटाफट निकलते हुए चले गये. कितना दिन घूमने के बाद भी गलत बोले लोग को भरमाया. हम तो कह ही रहे थे बिहार में इसी मुद्दों पर चुनाव लड़ लेते . कल के चुनाव के बाद बिहार में 2010 से भी बड़ा जीत बिहार को मिलने वाला है. लोग कंप्लीट मन बना चुके थे मैं मुख्यमंत्री जी के साथ सड़क मार्ग से अभी निकले थे जिस दिन बारिश हो रही थी और मुख्यमंत्री लोगों के बीच में जाकर के मिले लोगों में उत्साह दिख रहा था जो रिस्पांस दिख रहा था चुनाव सेटल्ड ही नहीं है यह इतना ऐतिहासिक चुनाव होगा और इतना बड़ा रिजल्ट आएगा हो आप लोग भी नहीं देख पा रहे हैं. कौन हारेंगे यह भी कहना मुश्किल होगा.
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 07, 2025 07:53:31
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले गटचे मराठवाडा प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन लाटे यांच्यावर जीवघेणा हल्ला झाल्याची धक्कादायक घटना घडली आहे. ही घटना ६ नोव्हेंबरच्या मध्यरात्री, म्हणजेच ७ नोव्हेंबर रोजी रात्री १२ वाजून ४३ मिनिटांनी घडली. कुंदन लाटे हे जालना येथे झालेल्या पक्षाच्या बैठकीहून परतत असताना, सिडको परिसरातील साउथ सिटी महानगर क्रमांक २च्या गेटवर त्यांच्या गाडीवर हल्ला करण्यात आला असा आरोप करण्यात आला आहे. हल्ल्याच्या वेळी गाडीत जिल्हाध्यक्ष बालकृष्ण इंगळे हे देखील उपस्थित होते. अचानक झालेल्या या हल्ल्यात दोघांचा जीव थोडक्यात बचावला. घटनेनंतर पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेतली असून, हल्लेखोरांविरोधात तपास सुरू आहे.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 07, 2025 07:53:15
Jaipur, Rajasthan:बस्सी (जयपुर ग्रामीण) एंकर- जयपुर विकास प्राधिकरण ने जोन-13 क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्सी स्थित आगरा रोड मुख्य हाईवे के पास करीब 50 करोड़ रुपये मूल्य की 12 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. यह भूमि जेडीए स्वामित्व की चारागाह भूमि थी, जिस पर कुछ स्थानीय लोगों ने फार्महाउस, बाउंड्रीवाल और तारबंदी कर कब्जा जमा रखा था. उप महानिरीक्षक पुलिस (जविप्रा) राहुल कोटोकी के निर्देशन में राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीनों की मदद से सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर भूमि को खाली करवाया. इसके अलावा जोन-13 में ही बस्सी क्षेत्र के इंडियन गैस गोदाम के सामने लगभग 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि में नाले की सरकारी भूमि को मिलाकर अवैध कॉलोनी बसाने की कोशिश की जा रही थी. टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़कों, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माणों को तोड़कर इस प्रयास को भी नाकाम कर दिया. अब तक प्रवर्तन प्रकोष्ठ, जविप्रा ने वर्ष 2024 में 817 बीघा और वर्ष 2025 में 611 बीघा भूमि, कुल 1428 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है, वहीं, इस अवधि में 710 अवैध कॉलोनियों को भी ध्वस्त कर बसने से पहले ही खत्म किया गया है.
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 07, 2025 07:52:58
Noida, Uttar Pradesh:किसानों की आवाज उठाने के लिए जिला परिषद सदस्य संदीप फौलादपुरिया हाथ में हल लेकर पहुंचे सभा में अलवर। जिला परिषद की साधारण सभा बैठक में शुक्रवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब जिला परिषद सदस्य संदीप फौलादपुरिया हाथ में हल लेकर बैठक में पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह कदम उन्होंने किसानों के हक की आवाज उठाने के लिए उठाया है। फौलादपुरिया ने कहा कि जिले के किसान इन दिनों प्याज की फसल का उचित दाम नहीं मिलने से परेशान हैं। किसानों को एक बीघा जमीन पर करीब तीस हजार रुपए तक का नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को किसानों की इस परेशानी पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बैठक में वे प्याज की माला पहनकर किसानों की व्यथा बताने पहुंचे थे, और इस बार उन्होंने हल उठाकर किसानों की मेहनत और संघर्ष का प्रतीक बनकर संदेश दिया है। बैठक के दौरान जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, कठूमर विधायक रमेश खींची सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभा में फसल खराबे और नुकसान के मुद्दे पर पार्षदों ने भी नाराजगी जताई और सरकार से राहत की मांग की।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Nov 07, 2025 07:52:49
Hamirpur, Himachal Pradesh:एसडीएम ने जान जोखिम में डालकर फिल्मी स्टाइल में पकड़ा नम्बर प्लेट छिपाकर भाग रहा ओवरलोड ट्रक, वीडियो वायरल। यूपी के हमीरपुर जिले में अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए डीएम घनश्याम मीना के निर्देश पर सदर एसडीएम ने फिल्मी स्टाइल में एक ओवर्डलोड ट्रक को काफी दूरी तक पीछा करने के बाद पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एसडीएम अपनी गाड़ी से फिल्मों की तरह एक मौरंग भरे ओवरलोड डंपर का पीछा करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो जिला मुख्यालय के यमुना पुल के पास का बताया जा रहा है जहां अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के डीएम घनश्याम मीना ने एसडीएम,सीओ और एआरटीओ की एक संयुक्त जांच टीम बनाई है जो जिले से निकलने वाले वाहनों की निगरानी रखते हुए ओवरलोड पाए जाने पर कार्रवाई करती है। जिसके फलस्वरूप रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास एक नंबर प्लेट छिपाकर गुजर रहे ओवरलोड डंफर को जब एसडीएम ने रोकने का प्रयास किया तो कार्रवाई के भय से ड्राइवर ने ट्रक रोकने के बजाय तेजी से भगाना शुरू कर दिया जिसके बाद एसडीएम ने ट्रक का पीछा करते हुए पुल पार करने के बाद किसी तरह से डंपर को रोक लिया। इस दौरान कई बार एसडीएम की गाड़ी डंपर की चपेट में आते-आते भी बची जिसके बाद एसडीएम ने चालक को अपनी गाड़ी में बैठाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 07, 2025 07:52:36
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 07, 2025 07:52:11
Amethi, Uttar Pradesh:मछली व्यवसायी की संदिग्ध मौत कब्रिस्तान के पास मिला पड़ा मिला युवक अस्प्ताल पहुँचने से पहले हुई मौत अमेठी में बीती रात घर से निकला एक युवक घर से दूर एक कब्रिस्तान के पास गंभीर स्थिति में पड़ा मिला।युवक को खोजते हुए परिजन जब मौके पर पहुंचे तो गंभीर हालत में उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक युवक की पीट-पीट कर हत्या हुई है।फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है और विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है। दरअसल यह पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहां मोहल्ला पूरे मियां मौलाना पीर दरगाह के पास का रहने वाला मछली व्यवसाई 45 वर्षीय राजू पुत्र सफीर रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर करीब 8 बजे घर पहुंचा और सामान घर में रखने के बाद राजू अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकल गया।कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब राजू घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए।भोर करीब साढ़े तीन बजे राजू कस्बे के ही कब्रिस्तान रहमान शाह की दीवार के किनारे गंभीर हालत में पड़ा था।राजू को देखते ही परिजन उसे निजी अस्पताल की तरफ लेकर जाने लगे तब तक उसकी मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक जब उसे वो लोग लेकर अस्प्ताल की तरफ जाने लगे तो राजू ने बताया कि उसे कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा है लेकिन वो किसी का नाम नही बता सका और उसके पहले ही उसकी मौत हो गई।पूरे मामले पर इन्हौना थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।अभी तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top