चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 62.620 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है। यह गांजा मारुति ग्रैंड विटारा और फोर्ड फीस्टा कारों में छिपाकर रखा गया था। तस्करों ने कबूल किया कि वे उड़ीसा और बिहार से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर वाराणसी में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

चंदौली पुलिस ने बरामद किए 62.620 किलो अवैध गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा का नतीजा आ गया है. ऐसे में राज्य भर में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का तांता लगा हुआ है. प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि समाजसेवी द्वारा छात्राओं के आवास पर जाकर उनके मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के बराबनी थाना पुलिस की ओर से माध्यमिक की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले करीब 50 छात्रा-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय,डीसीपी वेस्ट संदीप कर्रा IPS सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे. इस मोके पर मेयर ने पुलिस के इस कार्यक्रम कीं सहराना की और कहा की इससे छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा. वहीं डीसीपी वेस्ट ने भी छात्राओं को कई मोटिवेशनल बातें कही।
बालाघाट में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले की महिलाओं के लिए 31 दिवसीय टेलर वूमेन गारमेंट्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार को समाप्त हुए कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित 29 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस प्रशिक्षण में 29 महिलाओं ने भाग लिया और सभी ने परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सिलाई और गारमेंट निर्माण के क्षेत्र में कौशल अर्जित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवतियों और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को वूमेन गारमेंट्स की डिजाइनिंग, कटिंग, सिलाई सिखाया गया है।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के बाद पूरे देश में विरोध और आक्रोश की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में बालाघाट नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को बाइक रैली निकाली गई, जिसमें युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई का समर्थन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि रैली का उद्देश्य भारतीय सेना के साहसिक कदम को सम्मान देना और देशवासियों में एकता, जोश व राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करना था।
बालाघाट के कलेक्ट्रेट सभा हॉल में बुधवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को मजबूत करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला हुई। यह कार्यशाला RAMP योजना के तहत मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई। इसका उद्देश्य उद्यमियों को ZED योजना और एमएसएमई कॉम्पेटिटिव लीन स्कीम के बारे में जानकारी देना था, ताकि वे अपने व्यवसाय की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ा सकें। कार्यशाला में स्थानीय उद्यमियों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
गाजियाबाद मोदीनगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में दीवार विवाद सामने आया है । जिसको लेकर तमाम तरह के लोग विवाद को लेकर जिला प्रशासन से मिले और जमकर प्रदर्शन करते हुए अरोप भी लगाए हैं । मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन टीम द्वारा मामले को शांत करने का कार्य किया गया।
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक "ऑपरेशन सिंदूर" की पूरे देश में सराहना हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने भी इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि वह पूरी मजबूती से भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है और हम सब आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। सेना की इस बहादुरी भरी कार्रवाई से देश का हर नागरिक गौरव महसूस कर रहा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए हम सभी संकल्पित हैं।