Chandauli: विकास से दूर मनकपड़ा दलित बस्ती, बरसात में जर्जर रास्ते से स्कूल जाते हैं बच्चे
जहां एक ओर योगी सरकार उत्तर प्रदेश को "उत्तम प्रदेश" बनाने के लिए गांवों के विकास पर करोड़ों खर्च कर रही है, वहीं शहाबगंज ब्लॉक की मनकपड़ा दलित बस्ती अब भी विकास से कोसों दूर है। शनिवार सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बच्चे जिस रास्ते से प्राथमिक विद्यालय जाते हैं, वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। बरसात के मौसम में रास्ते पर जलभराव हो जाता है और गंदे नाले का पानी बहने लगता है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में काफी मुश्किल होती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान केवल धन की कमी का बहाना बना कर मामले से बचते रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बस्ती सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों से पूरी तरह उपेक्षित है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|