Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232109

चंदौली में छिनैती के आरोप में 2 गिरफ्तार, 1.91 लाख रुपये और अवैध तमंचा बरामद

Sept 25, 2024 16:39:00
Sakaldiha, Uttar Pradesh

चंदौली में थाना सकलडीहा पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से छिनैती करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1,91,000 रुपये, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। घटना तब हुई जब सुनील कुमार ने यूनियन बैंक से चार लाख रुपये निकालकर अपने केंद्र जा रहे थे, तभी तीन व्यक्तियों ने उनका बैग छीन लिया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Oct 31, 2025 11:49:05
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर की गई एक विवादित पोस्ट के बाद माहौल गर्मा गया है। जिस युवक पर यह पोस्ट डालने का आरोप है, उसका नाम हरण खान बताया जा रहा है। हरण की उम्र महज 16 साल है। जब जी मीडिया की टीम हरण के घर पहुंची तो उसके पिता असलम खान ने इस पूरे मामले پر अपनी प्रतिक्रिया दी। आमला थाना क्षेत्र के रतेड़ा कला गांव में रहने वाले हरण खान पर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि हरण खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसी पोस्ट साझा की, जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। जब जी मीडिया की टीम हरण के घर पहुंची तो उसके पिता असलम खान ने बताया कि उनका बेटा दसवीं फेल है और ट्रक पर कंडक्टरी का काम करता है। पिता ने बताया कि हरण की उम्र अभी सिर्फ 16 साल है। पिता ने बताया कि मुझे लोगों से पता चला है कि उसने कोई पोस्ट की है, मैं ने सभी से माफ़ी मांगी है; मेरा बेटा 10 वी तक पढ़ा है, ट्रक पर कंडक्टरी करता है। उसने अगर कुछ गलती से किया है तो हमें दुख है। वो अभी छोटा है, किसी झगड़े या विचारधारा में नहीं है। जिस गांव में हरण रहता है, वहां करीब ढाई सौ घर हैं, जिनमें से सिर्फ पांच घर मुस्लिम समुदाय के हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि एक शांत और सौहार्द्रपूर्ण माहौल वाले गांव के बीच हरण की ऐसी आपत्तिजनक सोच कैसे बनी? अब जांच का विषय यह भी है कि क्या हरण ने यह पोस्ट किसी विशेष विचारधारा के प्रभाव में आकर की, या फिर उसके पीछे कोई संगठित समूह सक्रिय है जो शांत फिजा वाले इलाकों में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और सोशल मीडिया पर फैली आपत्तिजनक पोस्ट की टेक्निकल जांच की जा रही है। 16 साल के एक किशोर द्वारा की गई विवादित पोस्ट अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। सवाल यह है कि धर्म को लेकर इतनी कम उम्र में इस तरह की सोच कैसे बनी, और क्या इसके पीछे कोई बाहरी प्रभाव तो नहीं?
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 31, 2025 11:48:49
Panna, Madhya Pradesh:चलती यात्री बस से अचानक निकला भयानक धुंआ। आग लगने की आशंका पर मची भगदड़ मौके पर पहुंची यातायात पुलिस। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-39 अंतर्गत मोहन निवास के पास आज उस वक्त भगदड़ मच गई जब एक यात्री बस से अचानक भयानक धुंआ उठने लगा। सिल्वर बस सर्विस क्रमांक एमपी-35-पी-281 जो पन्ना से छतरपुर की ओर जा रही थी तभी बस के इंजन से अचानक भयानक धुंआ उठने लगा। यात्रियों को लगा कि बस में आग लग गई है जिससे अफरा-तफरी मच गई। जानकारी लगने के बाद मौके पर जागरूक नागरिकों और यातायात पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। उक्त घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकी बस से उठते धुएं को देख राहगीर भी हैरान रह गई। यातायात पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है और चालक को बस को सुधरवाने के लिए मैकेनिक के पास भेज दिया है।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 31, 2025 11:48:36
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़ कर धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम पैंकरा, निवासी घरघोड़ा, को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 10 के नेगीपारा इलाके में स्थित मंदिर में देर रात असामाजिक तत्वों ने भगवान राम, माता सीता और बजरंगबली की मूर्तियों को खंडित कर नाली में फेंक दिया था। सुबह जब स्थानीय लोगों ने घटना देखी तो क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। घटना की जानकारी मिलने पर घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। बाद में मुखबिर की सूचना पर आरोपी विक्रम पैंकरा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे आरोपी ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा कि “एक मोहल्ले में दो मूर्ति नहीं हो सकते, इसलिए मैंने मूर्ति तोड़ी।” इस घटना के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 31, 2025 11:48:14
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में आरटीओ कार्रवाई के दौरान भाजपा नेताओं और आरटीओ के बीच जमकर हुई बहस वीडियो वायरल खंडवा के आरटीओ दीपक मांझी के द्वारा ओवरलोड वाहनों की जांच और कारवाही के दौरान हंगामा हो गया। हंगामा करने वाले भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और खंडवा विधायक के पति हैं। भाजपा नेताओं का कहना था कि आरटीओ कार्यालय में जबरन वसूली का सिस्टम बंद किया जाए। दूसरी तरफ आरटीओ ने कहा कि यदि सब कुछ सही हो रहा है तो डर किस बात का। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी शिकायत की。 गुरुवार सुबह आरटीओ पंधाना रोड पर ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे। जब वह एक ओवरलोड डंपर को पकड़कर धरमकांटा पर तौल के लिए ले जा रहे थे, तभी क्रेशर व्यवसायी राकेश बंसल पहुंच गए। उनके भी दो डंपर थे। उन्होंने आपत्ति दर्ज कराने के बाद खंडवा से भाजपा विधायक कंचन तनवे के पति मुकेश तनवे को जानकारी दी। विधायक पति तनवे भाजपा के नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे। जहां आरटीओ से विधायक पति, क्रेशर संचालक बंसल की तू-तू, मैं-मैं हुई। तनवे और बंसल के तू शब्द पर आरटीओ दीपक मांझी भड़क गए। वे बोले, शासकीय आदमी से बदतमीजी मत करना। तुम शासकीय कार्य में बाधा डाल रहे हो। केस दर्ज कराऊंगा। इसके बाद वे अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। वहीं इस बहस तो तू-तू, मैं-मैं के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद परिवहन विभाग की कार्रवाई के विरोध में क्रेशर संचालक सहित अन्य लोग धरमकांटा के पास बीच सड़क पर धरने पर बैठे गए। इनके साथ विधायक पति मुकेश तनवे सहित भाजपा संगठन के नेता भी बैठे। पंधाना रोड पर दो घंटे तक जाम रहा। मौके पर पुलिस व तहसीलदार महेश सिंह सोलंकी पहुंचे। उन्होंने मामला शांत कर जाम हटवाया。 खंडवा विधायक के पति मुकेश तंनवे ने कहा कि आरटीओ साहब की शिकायत मिली है। जब फोन आया तो मैं फौरन वहां पहुंच गया। आरटीओ की कार्यवाही जांच के नाम पर अवैध वसूली के रूप में दिखाई दे रही है। हम ऐसा नहीं चलने देंगे। एआरटीओ का बर्ताव जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र रहा। ये सबने देखा。 बाइट, मुकेश तनवे विधायक पति एआरटीओ ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि, अवैध काम करने वाले लगाते हैं झूठे आरोप। हम तो नियम के साथ कार्रवाई कर रहे है। दो ओवरलोड डंपर हमने कार्रवाई के लिए रोके थे। उन्हें कांटे पर लेकर पहुंचे तो बंसल जी वहां आ गए। बोले कि मैं गाड़ी नहीं ले जाने दूंगा। फिर उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक लॉक कर दिया। ये लोग दबाव डालने के लिए ऐसे ही झूठे आरोप लगाने के प्रयास करते हैं। यदि मैं गलत हूं तो मेरे खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के लिए सभी प्लेटफार्म खुले हैं। मैंने कलेक्टर, एसपी व विभाग को सूचित कर दिया है。
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 31, 2025 11:47:26
Haldwani, Uttar Pradesh:आज काशी के विकास में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है। जिस ज़मीन पर कभी भू-माफिया का अवैध कब्ज़ा था, आज उसी ज़मीन पर योगी सरकार के प्रयासों से भव्य हाईटेक धर्मशाला बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन कर रहे हैं। गौरतलब है कि वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में जिस ज़मीन पर कभी भू-माफिया का अवैध कब्जा था वो तक़रीबन 42 बिस्वा यानी 2 बीघे से ज्यादा की इस बेशकीमती है। इसी ज़मीन को हाईकोर्ट के आदेश पर योगी सरकार ने 2023 में भू-माफिया से मुक्त कराया। दरअसल यह जमीन समाजवादी पार्टी के नेता व वाराणसी के शिवपुर विधानसभा से 2022 में प्रत्याशी रहे आनंद मोहन उर्फ गुड्डू यादव के कब्जे में थी। 9000 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित कीमत वाली इस ज़मीन को बाद में तमिलनाडु के व्यापारियों को सौंपा गया। और आज कब्ज़े से मुक्त कराई गई اسی ज़मीन पर 10-मंज़िला हाईटेक धर्मशाला खड़ी है। यह निर्माण लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बना है इसमें 135 कमरे हैं, जिनमें 40 फुली AC कमरे हैं, साथ ही 175 गाड़ियों की विशाल पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध है। भू-माफिया मुक्त ज़मीन पर जनहित का यह निर्माण, योगी सरकार के इरादों को स्पष्ट करता है। एक तरफ कब्ज़ाधारियों पर एक्शन, तो दूसरी तरफ पर्यटकों को कम दाम में बेहतरीन सुविधा। वाराणसी की यह नई सौगात विकास की नई इबारत लिख रही है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 31, 2025 11:46:32
Pratapgarh, Rajasthan:जिला प्रतापगढ़, विधानसभा प्रतापगढ़ की खबर: भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रतापगढ़ जिला इस बार एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा। जिले में आगामी 10 नवंबर को होने जा रहे सरदार यूनिटी मार्च की तैयारियों को लेकर राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री एवं प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा ने भाजपा जिला कार्यालय पर एक विस्तृत प्रेस वार्ता को संबोधित किया। मंत्री मीणा ने बताया कि यह भव्य यूनिटी मार्च प्रतापगढ़ जिले के चुपना से शोली हनुमानजी तक निकाला जाएगा, जिसमें हजारों कार्यकर्ता और आमजन देशभक्ति के जयघोष के साथ शामिल होंगे। इस विशाल पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और राष्ट्रवाद की भावना को सशक्त करना है। मंत्री मीणा ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अटूट साहस, इच्छाशक्ति और लौह नेतृत्व से देश की एकता को अक्षुण्ण बनाया। आज जब हम ‘एक भारत, अखंड भारत’ की बात करते हैं, तो सरदार साहब के विचार हमारे पथप्रदर्शक बनते हैं। यह ‘सरदार यूनिटी मार्च’ उन्हीं के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति संकल्प का पुनर्स्मरण भी है। सरदार पटेल का जीवन हमें सिखाता है कि एकजुट होकर ही हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान जिले के प्रमुख भाजपा पदाधिकारी— जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, जिला महामंत्री रवि जोशी, जिला उपाध्यक्ष रितेश सोमानी, नागुलाल सेन, वर्दीचंद धाकड़, मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई, कार्यक्रम संयोजक कैलाश गुर्जर, मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 31, 2025 11:46:05
Banda, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर- बांदा Anchor - बुंदेलखंड के बांदा में लगातार चार दिनों से हो रही भारी बारिश किसानों की फसल पर कहर बनकर टूटी है। धान की कटाई पूरी तरह से बर्बाद हो रही है और पकी फसल में भी जल भरा है; 50 से 60 प्रतिशत फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। सिंचाई, खाद, बीज और बुवाई की लागत के बावजूद फर्स्ट फसल नष्ट होने से किसान दो बार चरणों के भजन भी नहीं कर पाएंगे। किसानों का कहना है कि पानी जल्द बंद नहीं हुआ तो गेहूं और चने की फसल भी देर होगी। बारिश बंद होते ही लगभग 20 दिन से 1 महीने का समय लगेगा गेहूं और चने की बुवाई करने में। जुलाई-अक्तूबर की भारी बारिश और बाढ़ से पहले भी बांदा जिले के दलहन और तिलहन की फसलें बर्बाद हो चुकी थीं, और अब अक्टूबर के अंत में हो रही बारिश किसानों के लिए मुश्किल बना रही है। किसानों का कहना है कि हमारी धान की अच्छी फसल थी, लेकिन चार दिनों से जारी भीषण बारिश ने सब कुछ खराब कर दिया है। तस्वीरों में भी नजर आता है कि कटी धान की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है और जलभराव से कई खेत ऐसे हैं जहां धान खेत पर ही गिरती नजर आ रही है। मवेशियों के खाने के लिए भूसा उपलब्ध नहीं है; भोजन के अभाव में भी फसल नष्ट हो रही है। ज्वार और चने के बीज भी खराब हो गए हैं, धन की हानि पूरी तरह से हो रही है। बारिश से फसल नुकसान में सबसे अधिक प्रभावित बांदा जिले के बबेरू, अतर्रा और पैलानी तहसील हैं।
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Oct 31, 2025 11:45:41
:स्टोरी–सौरभ हत्याकांड में डॉ दिनेश सिंह की 12वीं गवाही डॉ दिनेश सिंह का बयान सुनकर अदालत में छा गया सन्नाटा सौरظ की लाश का हल सुनकर, रो उठे सौरभ के परिजन सौरभ हत्याकांड में लास्ट का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की गवाही। डॉ दिनेश सिंह की गवाही सुनकर खड़े हो गए सबके रोंगटे। डॉ दिनेश ने अदालत को बताया, सौरभ की लाश का मंजर नीले ड्रीम में भरे सीमेंट में तीन हिस्सों में थी सौरभ की लाश। सौरभ की लाश पर छ: जगह थे गहरी चोट के निशान। देखने में दो सप्ताह पुरानी लग रही थी सौरभ की लाश। सौरभ की लाश के कई हिस्सों पर चिपका था सीमेंट। दो निशान कलाई पर, एक गर्दन और धड़ के पास और दो घाव सीने पर बुरी तरह सड़ चुकी थी सौरभ की लाश, लाश से उठ रही थी तेज दुर्गंध, सौरभ की लाश पर चिपके थे सीमेंट के टुकड़े। अदालत में मुस्कान और साहिल की वकील रेखा जैन और सौरभ पक्ष के वकील विजय बहादुर सिंह रहे मौजूद। एक ही झटके में सीने में उतर गया होगा नुकीला चाकू। नुकीले चाकू की वजह से एक साथ कट गए सभी टिशु।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top