बुलंदशहर के सिकंदराबाद में एक बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया। एसडीएम रेनू सिंह और सीओ पूर्णिमा सिंह ने मानसून के मद्देनजर यह कार्रवाई की। दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद बुलंदशहर में मानक विहीन कोचिंग सेंटरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान तहसील टीम, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौजूद रहीं।
बुलंदशहर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर को किया गया सील
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स शोरूम के स्थापना दिवस के अवसर पर टॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री ईशा साहा ने उद्घाटन किया। 6-12 सितंबर, 2024 तक सोने की कीमत पर प्रति ग्राम 200 रुपये की छूट दी जाएगी। सोने के आभूषणों पर 20% और हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर भी 20% छूट उपलब्ध है। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के शोरूमों में हर खरीद पर उपहार भी दिए जा रहे हैं। इस मौके पर अजीत कुमार कयल ने मीडिया से जानकारी साझा की।
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन जहां पर मध्य प्रदेश टूरिज्म की कई होटल है। उनमें से एक होटल अमलतास होटल, जहां पर महिलाओं को होटल चलाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस होटल में लगभग 23 महिलाओं का स्टाफ है। GM ज्योति ने बताया कि हमारे यहां कुक, वेटर , रिसेप्शनिस्ट, सफाई कर्मी, माली, वॉचमेन सभी महिलाएं है, हमारी यूनिट में एक भी पुरुष नहीं है। मध्य प्रदेश टूरिज्म ने पचमढ़ी में एक नई पहल की महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया। पंचमढ़ी की लोकल महिलाओं को रोज़गार दिया।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के गांव बुलाकगढ़ी में जहरीले सांप के काटने से पिता और पुत्र की जान चली गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों ने पुलिस को इस दुखद घटना की जानकारी दी।
मंदसौर शहर की कृषि उपज मंडी के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ चाय की होटल के संचालक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित बुजुर्ग का आरोप है कि होटल संचालक ने बिना किसी विवाद के उनके साथ मारपीट की और उन्हें उठाकर पटक दिया। इस घटना को लेकर अन्य समुदाय और बुजुर्ग ने सीएसपी को आवेदन दिया है और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अमरोहा जनपद के गजरौला में मंगलवार की शाम 4:20 बजे अचानक तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई, इससे बाजार में भगदड़ मच गई। दुकानदारों को अपना सामान समेटना पड़ा। वहीं तेज बारिश में लोगों ने इधर-उधर खड़े होकर शरण ली।
ग्रेटर नोएडा में पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में अव्यवस्थाओं की शिकायतें सामने आई हैं। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में हो रहे मैच को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी थी लेकिन प्राधिकरण की तैयारियों में कमी ने फजीहत बढ़ा दी। मैच 1 माह पहले ही तय हो चुका था लेकिन प्राधिकरण ने पिच व ग्राउंड पर कोई काम नहीं किया। इस वजह से अफगानिस्तान टीम ने ग्राउंड को लेकर हैरानी जताई। टीम के पहुंचने के बाद प्राधिकरण ने कार्यवाही शुरू की, जिससे आयोजन की तैयारियों में देरी हो गई।
अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के जलाली कस्बे में एक 8 वर्षीय बच्ची की कच्चे मकान के गिरने से जान चली गई। घटना उस समय घटी जब बच्ची घर के अंदर सो रही थी, जबकि परिवार के लोग बाहर बैठे थे। तभी मकान भर-भराकर गिर गया, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्ची को मलबे में दबा देखा और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे से परिवार में भारी दुख और कोहराम मचा हुआ है।
अलीगढ़ के होली चौक इलाके में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां शादीशुदा प्रेमिका की किडनैपिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही एक पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब दरवाजे के पीछे खड़े पति ने तमंचा से अपनी पत्नी पर गोली चला दी। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया। मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मल्लावां विकास खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की पत्रावलियों की जांच की। कुछ आवेदनों में गवाहों के हस्ताक्षर न मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदनों में नाम और पदनाम वाली मुहर अनिवार्य रूप से लगाई जाए। आवास पत्रावलियों में अनियमितता और भूसा क्रय फाइलें व्यवस्थित न होने पर खंड विकास अधिकारी और पटल सहायक को कड़ी फटकार भी लगाई।
सीहोर जिले के भेरूंदा में मंगलवार को कुछ ही घंटों में 71 एमएम भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और गाड़ियां बहने लगीं। इस स्थिति के कारण कोलार डैम के गेट नंबर 4 और 5 को 50-50 सेंटीमीटर तक खोला गया। पिछले वर्ष इसी समय में 762.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी जबकि जिले में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है।