Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203129

थाना सलेमपुर पुलिस ने दो नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Jul 30, 2024 11:58:55
Shikarpur, Uttar Pradesh

थाना सलेमपुर पुलिस ने बुलंदशहर में दो नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई के तहत, वारंटी व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी देहात और सीओ शिकारपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान ने कार्रवाई की गई। ये गिरफ्तारियां वाद संख्या 312/2018 और 4612/धारा 323/506 के तहत हुई हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Dec 11, 2025 14:05:09
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन उज्जैन साइबर सेल ने फर्जी एडवाइजरी रैकेट का किया भंडाफोड़: शाजापुर से 19 लोग गिरफ्तार, दफ्तर सील। राज्य साइबर सेल, उज्जैन ने एक फर्जी एडवाइजरी फर्म के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लगातार मिल रही धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद, साइबर पुलिस ने शाजापुर के दरगाह रोड, गिरवर क्षेत्र में एक मकान पर छापा मारा, जिसका उपयोग अवैध कारोबार चलाने के लिए किया जा रहा था। पुलिस टीम ने तीन घंटे से अधिक समय तक जांच और पूछताछ की, जिसके बाद कुल 19 लोगों (13 महिलाओं और 6 पुरुषों) को गिरफ्तार किया गया। इन सभी कर्मचारियों को आगे की पूछताछ के लिए उज्जैन स्थित साइबर सेल कार्यालय ले जाया गया है। डीएसपी लीना मारौठ के अनुसार, यह रैकेट मुख्य रूप से साहिल मंसूरी और फईम गोरी द्वारा संचालित किया जा रहा था। आरोपी जाली सिम कार्ड और बैंक खातों का उपयोग करके हर महीने लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे। जिस मकान में पिछले आठ माह से यह धंधा चल रहा था, उसे पुलिस ने सील कर दिया है।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Dec 11, 2025 14:04:54
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Dec 11, 2025 14:04:39
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट – नक्सली दीपक और रोहित को पुलिस लेकर पहुंची कंट्रोल रूम. कुछ देर बाद पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे मुख्यमंत्री. दीपक पर 29 लाख और रोहित पर 14 लाख का है इनाम घोषित. सबसे पहले दीपक और रोहित की तस्वीर जी मीडिया न्यूज पर. जंगल की कहानी जवानों की जुबानी जी मीडिया से जवानों ने की खास चर्चा बताया कि लाल आतंक का खौफ बालाघाट की जमीन से खत्म होने वाला है. सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के साथ-साथ खूंखार जानवरों से भी कई बार उनका आमना-सामना हुआ. इन विषम परिस्थितियों में भी जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. अब जिस तरह से नक्सली खत्म होने की कगार पर है इससे वह बेहद खुश है. बिरसा क्षेत्र के बोनदारी गांव के नैनसिंह के खेत में गुरुवार की शाम नक्सली दीपक और रोहित आये थे. नैनसिंह के पिता कुंवर सिंह मरकाम से खाना मांगने लगे. परिवार ने उन्हें चावल-भाजी दी. इसी दौरान पिता पुत्र ने हिम्मत कर साफ कहा कब तक जंगल में घूमते रहोगे? इस बात पर नक्सली दीपक पहले मानने को तैयार नहीं था, जबकि रोहित सरेंडर के लिए तैयार हो गया. इसके बाद नैनसिंह ने अपनी बाइक से रोहित को कोरका CRPF कैंप ले जाकर सरेंडर करवाया. थोड़ी देर बाद दीपक भी बोनदारी हिम्मत जुटाकर पहुंचा फिर उसे भी कैंप लेजाकर आत्मसमर्पण कर दिया गया.
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 11, 2025 14:03:09
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली से है जहाँ चालक सिपाही भर्ती परीक्षा से दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। दोनो गिरफ्तार युवक सॉल्वर गैंग से जुड़े है और भागलपुर के रहने वाले है जो हाजीपुर के जिए इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे थे तभी गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनो को धर दबोचा। दरअसल केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित इस परीक्षा का हाजीपुर के जिए इन्टर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था जहाँ भागलपुर के चंदन कुमार और आनंद कुमार आगे पीछे बैठ कर परीक्षा दे रहे थे और दोनो एक ही फोटो पर परीक्षा दे रहे थे तभी दोनो को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि दोनो प्रतिरूपण कर कदाचार कर रहे थे जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी जिसपर यह कार्रवाई की गई है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 11, 2025 14:02:46
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. रायबरेली की सलोन तहसील में बने 52 हज़ार 8 सौ 55 फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र को निरस्त करने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए विकास भवन के पंचायती राज विभाग में लगातार निरस्ती करण का काम जारी है। हम बता दें कि लगभग एक वर्ष पहले सलोन ब्लॉक में फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र बनाये जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में सभी जन्म प्रमाणपत्र यहां स्थित सहज जनसेवा केंद्र से जारी हुए थे। बाद में सामने आया था कि जनसेवा केंद्र संचालक ज़ीशान और उसका पिता रियाज़ ग्राम विकास अधिकारी की आई डी पासवर्ड चुराकर फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र जारी करते थे। इस मामले में वीडीओ जीतेन्द्र सिंह यादव ने सलोन थाने में तहरीर भी दी थी कि उसका आई डी पासवर्ड चोरी कर उससे फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र जारी किये गये हैं। इस मामले में शासन के निर्देश पर एटीएस जांच करने पहुंची तो जीतेन्द्र यादव की ज़ीशान के साथ मिली भगत सामने आयी थी। इसके बाद ही वीडीओ जीतेन्द्र सिंह समेत ज़ीशान और पिता रियाज़ को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि सलोन ब्लॉक की ग्यारह ग्राम सभाओं में हज़ारों ऐसे फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र बना दिये गये जिनका इन गांवों से कभी कोई सम्बन्ध ही नहीं रहा। फिलहाल इस मामले में डीपीआरओ की जांच रिपोर्ट में 52 हज़ार 8 सौ 55 फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र बनाये जाने की पुष्टि हुई थी। चर्चा थी कि यहां से पूरे देश के अलावा विदेशों में रहने वालों के भी जन्म प्रमाणपत्र बना दिये गए है। सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि बांग्लादेश के किसी व्यक्ति का भी जन्म प्रमाणपत्र यहां से जारी हुआ था। इसे लेकर पूरे मामले में रोहिंग्या कनेक्शन की भी आशंका जताई गई थी। हालांकि इस मामले में एटीएस और एनआईए भी जांच कर रहा है इसलिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। एटीएस की जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि कहीं इस मामले में देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों ने तो फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र नहीं बनवा लिए हैं। इसी को लेकर निदेशक पंचायती राज ने जिलाधिकारी को चिट्ठी भेजकर इन्हे निरस्त करने का अनुमोदन किये जाने का अनुरोध किया था। जिलाधिकारी ने इन्हे निरस्त किये जाने का अनुमोदन कर चिट्ठी रजिस्ट्रार सेन्सस को भेज दी थी। दो दिन पहले शासन से इसका अनुमोदन मिलने के बाद से इन्हें निरस्त किया जाने लगा है। उधर इस मामले को लेकर हिन्दू वादी संगठनों से लेकर मुसलमान तक ने घुसपैठियों के खिलाफ योगी सरकार की मुहिम को सराहा है。
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 11, 2025 14:01:53
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर में जेम्स स्टोन कारोबारी से गोल्ड ट्रेडिंग का झांसा देकर 12 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आदर्श नगर निवासी 63 वर्षीय कारोबारी ने एसओजी साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत के मुताबिक 25 सितंबर को कारोबारी को वॉट्सऐप पर कृतिका ठाकुर नाम की लड़की का मैसेज आया, जिसमें www.kdeonegold.net नाम की वेबसाइट का लिंक था। वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद कनक धाम एक्सचेंज कस्टमर सर्विस ने बेहतर रिटर्न का लालच देकर निवेश के लिए प्रेरित किया। कारोबारी ने 7 अक्टूबर को पहले 5 लाख रुपए इन्वेस्ट किए, जिसके बाद वर्चुअल वॉलेट में मुनाफा दिखाया गया। भरोसा बढ़ने पर 4 नवंबर तक कुल 6 करोड़ रुपए निवेश कर दिए। वॉलेट में 9.42 करोड़ रुपए दिखाए गए। 7 नवंबर को विड्राल का आवेदन करने पर कस्टमर सर्विस ने 30% इनकम टैक्स जमा करने का दबाव डाला। 10 से 24 नवंबर के बीच टैक्स और पेनल्टी के नाम पर 6 करोड़ रुपए और वसूल लिए गए। अब इस पूरे मामले में ठगी की इस वारदात को लेकर राजस्थान पुलिस की साइबर ब्रांच जांच कर रही है।
0
comment0
Report
MIMohammad Imran
Dec 11, 2025 14:01:36
Jaipur, Rajasthan:आदर्श नगर ज़ोन में सीज़ के बाद भी जारी निर्माण! आख़िर कौन दे रहा है ‘शह’? कब लगेगी लगाम? 470 के पास वाली इमारत में मजदूर की मौत के बाद सील… फिर भी काम ज़ोरों पर आख़िर ‘शह’ किसकी? कब लगेगी लगाम? जयपुर। आदर्श नगर ज़ोन में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई सिर्फ़ कागज़ों में ही दिखाई दे रही है। ज़ोन की कई इमारतें सीज़ होने के बाद भी बेखौफ़ तरीके से निर्माण जारी रखे हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी और अविश्वास बढ़ता जा रहा है। नियमों के तहत सीज़ का मतलब पूर्ण रोक, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है—ना निरीक्षण, ना मॉनिटरिंग, और ना ही किसी बड़ी कार्रवाई के संकेत। लोगों का सवाल सीधा है— जब सीज़ के बाद भी काम रुकता नहीं, तो फिर सीज़ करने का मतलब ही क्या रह गया? और सबसे बड़ा प्रश्न—आख़िर यह हिम्मत कौन दे रहा है? नागरिकों का आरोप है कि छोटे मकानों और गरीब परिवारों पर तुरंत कार्रवाई होती है, लेकिन बड़ी बिल्डिंगों पर ‘चुप्पी’ बनी रहती है। ज़ोन की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, और इलाके के लोग मांग कर रहे हैं कि इन अवैध निर्माणों पर सख़्त लगाम लगे, ताकि नियमों का सम्मान बहाल हो सके।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 11, 2025 14:00:24
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया नौतन मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया बता दे कि सड़क हादसे में मृत युवक के परजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है परिजनों का आरोप है कि युवक की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है हत्या की जांच को लेकर परिजन और स्थानीय लोगो ने सड़क पर आगजनी की है घंटो सड़क जाम रखा बता दे कि कल राहुल कुमार और उसका एक साथी सड़क हादसे में घायल हो गया था आज इलाज के दौरान राहुल कुमार की मौत हो गई है परिजनों का आरोप है कि राहुल कुमार की हत्या की गई है सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पुलिस ने आश्वाशन दिया है निष्पक्ष रूप से जांच की जाएगी आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने समझा बुझा सड़क जाम हटवाया है
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Dec 11, 2025 13:52:29
Noida, Uttar Pradesh:मधेपुरा : भीषण अगलगी में पांच घर खाक, लाखों का संपत्ति राख में तब्दील मधेपुरा/ जिले के कुमारखंड प्रखंड के सदर पंचायत क्षेत्र के वार्ड-12 में गुरुवार करीब तीन बजे अचानक लगी भीषण आग में पांच परिवारों का घर जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही मिनटों में पांच आवासीय घर, एक बाइक सहित लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति देखते ही देखते खाक हो गई। बताया गया कि वार्ड 12 निवासी अभिनंदन शर्मा का एक आवासीय घर पूरी तरह जल गया, जिसमें बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा, अनाज, जेवरात और अन्य घरेलू सामान राख हो गए। इसी तरह विजय शर्मा और डोमी शर्मा का भी एक-एक आवासीय घर जलकर नष्ट हो गया, जिसमें बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा, अनाज और कीमती सामानों का नुकसान हुआ। वहीं अजय शर्मा का घर सहित उनकी एक बाइक भी जलकर राख हो गई। इसके अलावा श्रवण यादव का एक घर भी पूरी तरह जल गया, जिसमें रखा सारा घरेलू सामान नष्ट हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने चापाकल, पंपसेट और बाद में पहुंचे दमकल की मदद से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक सभी घरों का सामान जल चुका था। ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रखंड स्तर पर बड़ा दमकल वाहन उपलब्ध होता, तो नुकसान काफी हद तक कम किया जा सकता था। ग्रामीण रवि सिंह, आशीष सिंह और विरु यादव ने मांग की कि बड़े दमकल की व्यवस्था तत्काल की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में राहत मिल सके।घटना की सूचना मिलते ही सीओ आकांक्षा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को मौके पर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top