Bulandshahr - अनूपशहर में पहली सर्जिकल डिलीवरी: मां और बेटी की खुशखबरी
अनूपशहर के बाईपास स्थित सरकारी अस्पताल में शनिवार को पहली सर्जिकल डिलीवरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रोरा गांव की 24 वर्षीय राधा कुमारी ने बेटी को जन्म दिया। डिबाई सरकारी अस्पताल से आई डॉ. वीनू और स्थानीय चिकित्सकों की टीम ने प्रसव कराया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. पीके मिश्रा के अनुसार, प्रसव पीड़ा से परेशान राधा को तुरंत लेबर रूम में भर्ती किया गया। डॉ. वानू और डॉ. वाई पी सिंह की टीम ने जांच के बाद सर्जिकल डिलीवरी का निर्णय लिया। नवजात बच्ची का वजन 3.400 किलोग्राम है।यह श्याम सुंदर और राधा का पहला बच्चा है। प्रसव के बाद मां और बच्ची को अस्पताल के सुरक्षित वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|