Back
बुलंदशहर: करंट की चपेट में आकर खेत के रखरखाव को गए किसान मौत
Bulandshahr, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग बुलंदशहर
बुलंदशहर: करंट की चपेट में आकर खेत के रखरखाव को गए किसान मौत
खेत में की गई तारबंदी में दौड़ रहे करंट की ज़द में आया रणजीत सिंह
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गाँव मुंडी बकापूर में हुआ ये दर्दनाक हादसा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TSTushar Srivastava
FollowAug 14, 2025 06:20:18Lucknow, Uttar Pradesh:
TT सिद्धार्थ नाथ
भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश दोमुंहा बाते कर रहे है नौटंकी करते है अखिलेश
0
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 14, 2025 06:20:13Lalitpur, Bagmati Province:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरई ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों की शिकायत के बाद मौके पर जांच के लिये पहुँची टीम के सामने ही शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के बीच विवाद हो गया । जो मारपीट में बढ़ गया , जांच टीम के ही सामने पूर्व प्रधान आलोक शांडिल्य और वर्तमान प्रधान नासिर खान। एक दूसरे की गलेबान पकड़कर एक दूसरे के साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगे । जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 14, 2025 06:20:03Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 1408ZRJ_PRTP_POLICE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : नकोर गांव में दो दिन पहले एक मेडिकल स्टोर को आग के हवाले करने और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के नकोर गांव में दो दिन पहले एक मेडिकल स्टोर को आग के हवाले करने और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने बताया कि देवगढ़ थाना क्षेत्र के नकोर गांव में बीती 12 अगस्त को शर्मा मेडिकल पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इस मामले में धमोतर निवासी कालूराम मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि वह नकोर गांव में दिनेश शर्मा के मकान में कमरा किराए पर लेकर रहता है और उनके मेडिकल स्टोर पर साफ सफाई भी करता है। मेडिकल स्टोर पर शुभम और ममता भी काम करते हैं। 12 अगस्त को उसने मेडिकल स्टोर को खोलकर साफ सफाई की उसके बाद वह सिलाई का काम करने लगा। शुभम और ममता मरीजों को देख रहे थे। इसी दौरान नकोर निवासी पवन गुर्जर और पुष्कर गुर्जर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और धमकाते हुए मेडिकल स्टोर को बंद करने के लिए कहा। पवन गुर्जर दौड़कर गया और पेट्रोल लेकर आ गया, दुकान के अंदर और बाहर पेट्रोल छिड़ककर उसने माचिस से आग लगा दी जिससे मेडिकल स्टोर की दवाइयां, फर्नीचर और नकदी जलकर राख हो गई, इस दौरान पास ही स्थित कपड़े की एक दुकान भी आग की चपेट में आ गई। वारदात के वक्त मेडिकल स्टोर संचालक दिनेश शर्मा बाहर गए हुए थे, इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आज नकोर निवासी पुष्कर और पवन गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने वारदात करना कबूल किया है। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
बाईट- बी आदित्य, पुलिस अधीक्षक
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 14, 2025 06:19:54Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के चैनल नम्बर 118 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला.
जानकारी के अनुसार डॉ. आलोक पाठक जोकि अपनी पत्नी के रीढ़ की हड्डी का ईलाज करवाकर जयपुर महात्मा गांधी हॉस्पिटल से अलवर की ओर एक निजी हॉस्पिटल की एम्बुलेंस से लौट रहे थे. तभी लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के खोहरा मलावली में चैनल नम्बर 118 पर मौसमी से भरे हुए ट्रक में एम्बुलेंस भिड़ गई. जिससे डॉ. आलोक पाठक की पत्नी वर्षा के पुनः रीढ़ की हड्डी में चोंट लग गई. वही घटना में एम्बुलेंस का जो नर्सिंग स्टाफ छगन, दोनों दम्पत्ति घायल हो गए है. एम्बुलेंस के पीछे चले रहे डॉ. आलोक पाठक के पुत्र ने एनएचआई की एम्बुलेंस से अलवर के सोलंकी हॉस्पिटल पहुंचाया. जहाँ से उन्हें पुनः CT और MRI कराकर जयपुर महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है. जिनका पुनः स्पाईन का बड़ा ऑपरेशन होगा. वही मौसमी से भरा हुआ ट्रक कोटा से दिल्ली जा रहा था. जिसकी गाड़ी के दस्तावेज को लक्ष्मणगढ पुलिस ने जप्त कर लिए. वही सबइंस्पेक्टर हरिओम मीणा मौके पर पहुंचे और लिए हालात का जायजा. वही पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है.
ट्रक का नम्बर RJ37-GA-9930 व एंबुलेंस RJ02-PA-6634 है.
डॉ. आलोक पाठक की पत्नी वर्षा के स्पाइन बॉन में फ्रैक्चर हो गया. जिनका ऑपरेशन महात्मा गांधी चिकित्सालय जयपुर में में चल रहा है. इससे पूर्व गत रात्रि में उन्हें जब अलवर लेकर गए थे. तब सोलंकी अस्पताल में वर्षा पाठक का सीटी स्कैन व एमआरआई करवाई गई. जिसमें स्पाइन में गम्भीर चोंट थी. जिसको देखते हुए उन्हें पुनः अलवर से जयपुर रैफर कर दिया है. एम्बुलेंस संचालक राजेश जाटव को लक्ष्मणगढ थाना पुलिस ने किया तलब.
2
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 14, 2025 06:19:13Sikar, Rajasthan:
- खाटूश्यामजी (सीकर)
हेडलाइन - स्मार्ट मीटर के निजीकरण के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन,
एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने और विद्युत व्यवस्था के निजीकरण के विरोध में किसानों ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पर करीब दो घंटे तक किसानों ने धरना देकर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया।
3
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 14, 2025 06:18:53Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@ sunil_jangid29
Breaking...
बगरू (जयपुर)
नेवटा बांध क्षेत्र में फिर गरजा जेडीए का पीला पंजा,
बहाव ओर भराव क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण पर जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई,
7 दिन पहले भी की गई थी ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई
कई अवैध निर्माण किए गए थे ध्वस्त,
जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने बचे हुए अवैधरूप से किए गए निर्माण कर रहा धराशायी,
एहतियातन भारी संख्या में पुलिस का जाप्ता मौके पर तैनात,
जोन 11 के प्रवर्तन अधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में की जा रही है कार्रवाई।
1
Report
Mumbai, Maharashtra:
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक से हुई है। सानिया, मशहूर उद्योगपति रवि घई की पोती हैं। सगाई का आयोजन निजी तौर पर हुआ, जिसमें दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की। सानिया लक्ज़री पेट स्पा की संस्थापक हैं, जबकि अर्जुन गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेल चुके हैं।
1
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 14, 2025 06:18:45Bhaderwah, :
Spl Story; Bhaderwah’s Touqeer Bagban Invited by PM Modi to Attend 79th Independence Day Celebrations at Red Fort
Slug-1408ZS_BHD_TOUQER_STORY_R
By Raja Rehber Jamal
Location–Bhaderwah
VO:In a proud moment for Jammu and Kashmir’s Bhaderwah, a renowned progressive farmer and young entrepreneur Touqeer Bagban from the scenic town of Bhaderwah has received a prestigious invitation from Prime Minister Narendra Modi to attend the 79th Independence Day Flag Hoisting Ceremony at the historic Red Fort in New Delhi.
Touqeer Bagban has been at the forefront of the Purple Revolution, leading the way in the cultivation of aromatic and medicinal plants. Since beginning his journey, his efforts have not only transformed agriculture in the Chenab Valley region but have also inspired hundreds of farmers to shift toward innovative and high-value farming.
"We started work in medicinal plants in 2020, and today, on the eve of the 79th Independence Day, I have received an invitation to Delhi to attend the Independence function with the Prime Minister. This is a proud moment for me and for my area."
Acknowledging the schemes and support provided by the Central Government for farmers, Touqeer praised Prime Minister Narendra Modi for empowering the farming community. He mentioned how schemes like Aroma Mission, HDAP and subsidies have helped farmers grow not just for the country but for export as well.
"Every farmer is ready to walk with our PM. The Prime Minister has proven how much he cares for farmers. With the good climate we have, we can produce not only for India but for the world."
The invitation has sparked celebrations in Bhaderwah and is being seen as a recognition of the region’s growing importance in India''''s agricultural landscape. Touqeer Bagban’s story stands as an inspiration, showing how youth from remote areas can lead transformative change in the country.
Touqeer Bagban’s recognition at the national level not only puts Bhaderwah on the map of innovation in farming but also highlights the potential of rural India in driving the nation’s growth story..
Feed.
Shots
Byte of Touqeer Bagban.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@ gmail.com, rehberjamal12@ rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
2
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 14, 2025 06:18:40Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— हज—2026 के लिए मुकद्दस सफर,,,,, सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई के द्वारा हज—2026 पर जाने वाले हज यात्रियों का क़ुर्रा (लॉटरी) खोला गया,,,,,,, राजस्थान स्टेट हज कमेटी को 5106 हज यात्रियों के द्वारा हज—2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया था,,,,, जिसमें 4772 हज यात्रियों के आवेदन हजयात्रा के लिए चयन किया गया,,,,,सेंट्रल हज कमेटी ने दस्तावेजों के अभाव में 334 हज यात्रियों के रजिस्ट्रेशन केंसिल कर दिए है,,,,,, राजस्थान के 4772 हज यात्रियों के आवेदन हजयात्रा के लिए क़ुर्रा (लॉटरी) में चयन किया गया,,,,हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया कि राजस्थान से चयनित हज यात्रियों में 65 वर्ष से अधिक आयु के (आरक्षित श्रेणी)—590, बिना मेहरम महिलाएं— 10, सामान्य श्रेणी— 4172 प्राप्त आवेदन कर्ताओं का चयन हुआ,,,,सेंट्रल हज कमेटी द्वारा क़ुर्रा (लॉटरी) में प्रथम स्थान अम्बू खान का कवर नम्बर(RJR-1626-2-0), निवासी बाड़मेर का चयन हुआ है,,,,हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी अबु सुफियान ने बताया कि सभी चयनित हज आवेदकों को सूचित किया जाता है कि ₹1,52,300/- (प्रति हज यात्री) की राशि अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 तक जमा कराने होंगें,,,,,आवेदकों को भुगतान रसीद के साथ निम्न दस्तावेज़ कार्यालय में स्वयं या डाक द्वारा जमा करवाने होंगे,,,,,
1. भरा हुआ हज आवेदन पत्र
2. पासपोर्ट की छायाप्रति
3. आधार कार्ड की छायाप्रति
4. बैंक पासबुक की छाया प्रति
5.जमा कराई राशि की पेमेंट स्लिप, आवश्यक दस्तावेज 20 अगस्त 2025 तक “हाउस कर्बला जयपुर” में बाय पोस्ट या बाय हैंड जमा करवाने होंगें,
बाइट— हाजी शाहिद मौहम्मद, पूर्व सदस्य राजस्थान स्टेट हज कमेटी,
1
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 14, 2025 06:18:08Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़
सीवरेज की सफाई के दौरान हादसा
सफाई करने उतरे दो सफाईकर्मी हुए गैस से बेहोश
दोनों को बचाने उतरा तीसरा कर्मी भी हुआ बेहोश
तीसरे कर्मचारी को पहले भिजवाया जिला चिकित्सालय
बाद में नगरपरिषद टीम ने दोनों को निकालकर भिजवाया जिला चिकित्सालय
बेहोश दो कर्मचारी हैं सीवरेज कंपनी के
जंक्शन की धान मंडी के पीछे की है घटना
तीनों की जान बचाने में जुटे चिकित्सक
घटनास्थल पर पहुंचे विधायक गणेश बंसल,निवर्तमान सभापति सुमित रिणवा,जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह,पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर सहित अन्य अधिकारी
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 14, 2025 06:17:10Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर)
खाटूश्यामजी में तिरंगा रैली का हुआ आयोजन,
ankar सीकर के खाटूश्यामजी में तिरंगा रैली निकाली गई।हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई रैली तोरणद्वार से आरम्भ होकर मुख्य बाजार तक पहुंची यात्रा। तिरंगा रैली में भाजपा नेता गजानंद कुमावत व पवन पुजारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 14, 2025 06:17:04Ajmer, Rajasthan:
\BSUPERFAST\B
ब्यावर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के अनुक्रम में भारत सरकार के महत्वपूर्ण फ्लैगशिप कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा मंडोवरा ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को नशा मुक्त भारत अभियान की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शपथ दिलाई गई तथा एनएमबीए पोर्टल से सभी प्रतिभागियों के ई-प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र डाउनलोड करवाए गए। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
0
Report
DRDivya Rani
FollowAug 14, 2025 06:16:59Panchkula, Haryana:
*PANCHKULA BREAKING........ROBERT VADRA AT GURUDWARA SHRI NADA SAHIB.........
पंचकूला पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा।
पंचकूला स्थित गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में रॉबर्ट वाड्रा वाड्रा ने माथा टेका।
गुरु घर पहुंच कर रॉबर्ट वाड्रा ने लंगर हाल में पहुंचकर सेवा की।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 14, 2025 06:16:51Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
91 7014197914
फतेहपुर सीकर
जैविक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
फतेहपुर, स्थानीय भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र में आत्मा, सीकर के सहयोग से जैविक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों के 38 किसानों ने भाग लिया और जैविक खेती को बढ़ावा देने की नई तकनीकों के बारे में सीखा। केवीके के अध्यक्ष एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. आर के दुलड़ ने बताया कि प्रशिक्षण में कृषि महाविधालय, फतेहपुर से डॉ नरेंद्र पारीक, डॉ एम एल मीणा, डॉ के सी वर्मा ने जैविक खेती के उद्देश्य, महत्व, वर्मी व् नाडेप कम्पोस्ट खाद, हरी खाद, जैविक उर्वरकों का उपयोग, जैविक कीट नियंत्रण, फसल चक्र और साथी रोपण जैसी तकनीकों और मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा उन्नत मृदा स्वास्थ्य प्रंबधन आदि विषयों पर व्याख्यान दिए। आत्मा सीकर के कृषि अधिकारी सरिता मुहाल ने भी विभिन्न जानकारी दी
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 14, 2025 06:16:02Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर । आशापुरा माता धाम स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान छात्रावास में पृथ्वीराज चौहान सभागार भवन में राष्ट्र नायक वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा आईटी संयोजक विक्रांत सिंह रावत की अध्यक्षता में व छात्रावास अधीक्षक शैतान सिंह बलुपुरा की उपस्थिति में मुख्य वक्ता कालु सिंह नंगपुरा ने बताया की वीर दुर्गादास राठौड़ एक महान योद्धा, देशभक्त और स्वामिभक्त व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय मारवाड़ के राठौड़ वंश की रक्षा के लिए संघर्ष करने में बिताया। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
0
Report