Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001
बुलंदशहर में इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़; गोली से घायल, तमंचा-कारतूस-नकदी बरामद
MGMOHIT Gomat
Oct 26, 2025 05:17:06
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर थाना चोला पुलिस और स्वाट टीम की वांछित ईनामिया बदमाश के साथ मुठभेड़। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल। 20 हजार का ईनामी बदमाश है हापुड़ निवासी अफसर। बदमाश अफसर से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसायिकल और नकदी बरामद। ईनामिया अफसर ने थाना नरसेना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी और थाना चोला क्षेत्र में बाइक सवार से लूट की घटना को दिया था अंजाम।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Oct 28, 2025 09:12:31
Jalore, Rajasthan:इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__सांचौर में भारतमाला एक्सप्रेस-वे 754 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है हादसे में किआ सेल्टोस व फॉर्च्यूनर में भीषण टक्कर हुई है टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई है जबकि चार अन्य घायल हो गए।घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।मृतकों में पति-पत्नी और बेटी शामिल है मृतक सभी बालोतरा के जसोल निवासी बताये जा रहे हैमृतकों की पहचान जसोल निवासी 35 वर्षीय अरुण भाई, उनकी 33 वर्षीय पत्नी वंदना और 4 वर्षीय बेटी धीयारा की मौके पर मौत हो गई। जबकि चचेरे भाई भरत और मृतक अरुण भाई का बेटा पहल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, फॉर्च्यूनर में सवार दो युवक भी घायल बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर सांचौर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर পৌঁची। सभी घायलों को सांचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भिजवाया और परिजनों को सूचित किया। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-टक्कर में क्षतिग्रस्त वाहन (2)-दोनो वाहनों की भीषण टक्कर
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Oct 28, 2025 09:12:12
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 28, 2025 09:11:54
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 09:11:47
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 28, 2025 09:11:39
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड के राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हिमालय कला, संगीत एवं संस्कृति उत्सव “निनाद” का आयोजन 1 से 9 नवंबर तक गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन संस्कृतिक केंद्र में किया जाएगा। नौ दिन चलने वाले इस उत्सव में हिमालयी राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड के कई स्थानीय कलाकार भी मंच साझा करेंगे और लोक तथा शास्त्रीय प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में सिर्फ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ही नहीं होंगी, बल्कि “हिमालयन हाट” के रूप में स्थानीय उत्पादों और शिल्प का एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ताकि स्थानीय कुटीर एवं शिल्पकारों को प्रदर्शनी व बिक्री का मंच मिल सके। इसके अतिरिक्त विविध टॉक शोज़, पैनल चर्चाएं और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। निनाद के कार्यक्रम, समय-सारिणी एवं भाग लेने वाले कलाकारों की विस्तृत जानकारी ninaaduttarakhand.com पर उपलब्ध होगी। दर्शक अपनी सीटें Spacebox एप्लीकेशन के माध्यम से बुक कर सकते हैं。
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 28, 2025 09:11:20
Patna, Bihar:जनसुराज पार्टी के चीफ और संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा किया हुआ है . प्रशांत किशोर के पास दो दो वोटर कार्ड है और वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल के भवानीपुर के वोटर लिस्ट में उनका नाम है वही उनका नाम बिहार के करहगर के कोणार गाँव के मतदाता सूची में दर्ज है . प्रशांत किशोर पिछले चार साल से पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट से मतदाता है वही बिहार के करह्गर के कोनार गाँव के भी प्रशांत किशोर वोटर है . हालाँकि प्रशांत किशोर के नजदीकी का कहना है की प्रशांत किशोर ने भवानीपुर बंगाल से अपना नाम काटने का आवेदन दिया है . पर अभी तक पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा के साथ साथ करह्गर के कोनार गाँव के मध्य विद्यालय बूथ के भी वे वोटर है . आप इलेक्शन कमीशन के web साईट से लिए गए इस डिटेल को देखिये तो प्रशांत किशोर का फर्जीवाड़ा समझ में आ जाएगा .
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 28, 2025 09:10:43
Agra, Uttar Pradesh:आगरा बिग ब्रेकिंग साइबर सैल, थाना साइबर क्राइम, साइबर इंटेलिजेंस की संयुक्त बड़ी कार्रवाई इंटरनेशनल साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़ साइबर फ्रॉड को विदेश में नौकरी के नाम पर लोगों की करते थे तस्करी कम्बोडिया, थाईलैंड ले जाकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार आरोपियों ने बेरोजगार युवाओं को झांसे में लेकर साइबर गुलामी में फंसाया विदेश में हाउस अरेस्ट कर ऑनलाइन ठगी, डिजिटल इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग फ्रॉड थे करवाते मो. आतिफ खान निवासी उन्नाव और अजय कुमार शुक्ला निवासी इंदौर, म.प्र. गिरफ्तार दोनों ने दर्जनों भारतीय युवाओं को 3,500 डॉलर में बेचने की बात कबूली पूछताछ में खुलासा आरोपी आतिफ खान 2022 से कम्बोडिया में था रह रहा 50 से ज्यादा लोगों को नौकरी का झांसा देकर विदेशी साइबर माफियाओं को बेचा कई पीड़ितों को जबरन साइबर ठगी करवाने पर मजबूर किया विरोध करने पर मारपीट और फिरौती लेकर छोड़ा गया फोन, लैपटॉप, CPU, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी सहित कई दस्तावेज बरामद अभियुक्तों के मोबाइल में साइबर सिलेवरी की चैट, पासपोर्ट फोटो, पाकिस्तानी ठगों से कनेक्शन और होटल ट्रांजैक्शन के सबूत मिले विदेशी ठगी और मानव तस्करी में लिप्त नेटवर्क का पर्दाफाश
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 28, 2025 09:10:27
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। छठ पूजा के अवसर पर जहां जनपदभर में श्रद्धालु आस्था में डूबे नजर आए वहीं रुड़की में गंगनहर घाट पर प्रातः एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 6:30 बजे गोपालगंज जिले के धनु सिंह छठ आरती के दौरान मां गंगा को तैरकर पार करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान वह तेज धारा में बहने लगे और डूबने की स्थिति में पहुंच गए। घटना स्थल पर मौजूद 40वीं वाहिनी PAC की तैराक दल टीम ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए तुरंत पानी में छलांग लगाई और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने छठ पूजा को देखते हुए घाटों पर विशेष सुरक्षा और तैराक दस्ता तैनात किया था; इसी सतर्कता ने आज एक युवक की जान बचाई और यह साबित किया कि समय पर की गई सतर्कता ही जीवनरक्षक बनती है।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 28, 2025 09:10:08
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Oct 28, 2025 09:09:59
0
comment0
Report
STSharad Tak
Oct 28, 2025 09:09:16
Sirohi, Rajasthan:सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। रिको थाना क्षेत्र के सियावा स्थित एक होटल में खाना खाने पहुंचे पांच लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, बिल चुकाए बिना चकमा देकर भाग निकले। जानकारी के अनुसार, ये पांचों लोग कार में सवार होकर होटल पहुंचे थे। उन्होंने होटल में बैठकर खाना खाया, लेकिन जब ₹10,900 का बिल आया तो सभी ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया। होटल स्टाफ कुछ समझ पाता, इससे पहले ही सभी कार में बैठकर अंबाजी की ओर फरार हो गए। होटल संचालक और वेटर ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए कार का पीछा किया। इस दौरान होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी हरकतें और चेहरों की तस्वीरें कैद हो गईं। होटल स्टाफ ने रास्ते में लगे ट्रैफिक जाम का फायदा उठाकर अंबाजी की गुजरात सीमा पर कार को रोक लिया और पांचों को पकड़ लिया। होटल संचालक ने बताया कि आरोपी बिल चुकाए बिना जानबूझकर भागने की फिराक में थे। फिर मौके पर ही होटल कर्मियों ने फर्जी मेहमानो से पैसे लेकर उन्हें जाने दिया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top