Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701
महिला सभासद बनाम डॉक्टर: अस्पताल निर्माण को लेकर तीखी बहस बरकरार
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jan 08, 2026 10:43:42
Bijnor, Uttar Pradesh
महिला सभासद और महिला डॉक्टर आमने सामने हॉस्पिटल निर्माण को लेकर महिला चिकित्सक और महिला सभासद के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब विकराल रूप लेती जा रही है। सभासद के समर्थन में सर्राफा व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर चिकित्सक दंपति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, जबकि महिला चिकित्सक ने सभासद पर छह लाख की रंगदारी न देने पर अनावश्यक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया। शहर के मोहल्ला सोतीयान के कुछ लोगों ने वार्ड सभासद लक्ष्मी वर्मा और नगर पालिका के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को शिकायत की थी कि डॉ मदन मोहन का चौराहा के पास एक अस्पताल का निर्माण सरकारी कुएं पर किया गया है। शिकायत के आधार पर नगर पालिका ने अस्पताल संचालिका डॉ दीपिका चौधरी को नोटिस जारी कर दिया। नोटिस मिलने के बाद चिकित्सक और सभासद में 2 दिन पूर्व तीखी बहस हो गई थी। महिला सभासद लक्ष्मी वर्मा का आरोप था कि अस्पताल का निर्माण सरकारी कुएं पर किया गया है जबकि डा. दीपिका का कहना था कि वह केवल हॉस्पिटल का संचालन कर रही है। उनके द्वारा कोई भी कब्जा नहीं किया गया। इसके बावजूद उन्हें परेशान करने के लिए नोटिस जारी किया गया। इस मामले को लेकर आज गुरुवार को सर्राफा स्वर्णकार संघ भी इस विवाद में कूद गया। सर्राफा व्यापारियों ने सभासद के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर नाराजगी जताई और चिकित्सक दंपति तथा उनके परिवार के सदस्यों आदि पर संगठित होकर सभासद तथा उनके पति सर्राफा व्यापारी विजय सागर वर्मा को धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने सभासद और उनके पति को पुलिस सुरक्षा देने तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। सभासद लक्ष्मी वर्मा ने आज सुबह अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यह कार्यवाही नगर पालिका की स्तर से की जा रही है। वह सभासद होने के नाते अपने वार्ड की संपत्ति को बचाने का प्रयास कर रही है। अगर चिकित्सक को कोई समस्या थी तो उनके कार्यालय पर आकर बात कर सकती थी, लेकिन उनके पति के प्रतिष्ठान पर जाकर धमकी देना बिल्कुल भी उचित नहीं था। लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि चिकित्सक दंपति अपने अस्पताल के आसपास किसी को दीपावली तथा अन्य त्योहार तक नहीं मनाने देती है। उन्होंने अस्पताल से मोहल्ले में गंदगी होने, जाम की समस्या तथा अग्निशमन विभाग द्वारा नियमानुसार एनओसी न दिए जाने का भी आरोप लगाया। लक्ष्मी वर्मा ने साफ कहा कि वार्ड वासियों ने उन्हें चुनाव जीताकर जो जिम्मेदारी सोपी है, वह उस जिम्मेदारी को पूरा अवश्य करेंगी। बाइट — लक्ष्मी वर्मा सभासद 2 उधर चिकित्सक डॉक्टर दीपिका चौधरी ने भी पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सभासद लक्ष्मी वर्मा ने उनसे ₹6 लाख रुपए की डिमांड और 50 हजार रूपये महीने की अवैध वसूली मांगी गयी थी। रुपये न देने पर वह उन्हें परेशान कर रही है। डॉ दीपिका ने पुन दोहराया कि यह सारी लड़ाई पिछले साल दीपावली पर शुरू की गई थी। जब कुछ लोग नशे में हुडदंग मचा रहे थे सभासद के रिश्तेदार तथा उनके साथी से परेशान होकर उन्होंने पुलिस बुला ली थी, तभी से उन्हें लगातार टारगेट किया जा रहा है। उसके लिए भी उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं। डा दीपिका चौधरी ने कहा कि उनके चिकित्सा कार्य को प्रभावित करने और उन्हें परेशान करने के लिए यह झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। बाइट — डॉक्टर दीपिका
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHARAT SHARMA
Jan 09, 2026 07:32:43
0
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Jan 09, 2026 07:30:30
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 07:29:59
0
comment0
Report
AKAMAR KANE
Jan 09, 2026 07:26:17
kolhapur, Maharashtra:नागपूर जिल्ह्यातील सावनेर आणि खापामध्ये वाळू व्यवसायिकांवर ईडीच्या टीम ने धाड टाकली आहे.. 2021 च्या मध्ये काही वाळू व्यवसायिकांवर शासनाची वाळू संदर्भातील रॉयल्टी चुकवून वाळू व्यवसाय केल्याचा आणि कोट्यवधी रुपयांची वाढळू विकल्याचा गुन्हा नागपूर पोलिसांनी दाखल केला होता.. त्याच अनुषंगाने या रॉयल्टी चुकवून वाळू व्यवसाय करणाऱ्या व्यावसायिकांना ईडीने वारंवार चौकशीसाठी बोलावले होते.. मात्र चौकशीत सहकार्य न केल्यामुळे आता इडी चे छापे नागपूर जिल्ह्यात विविध ठिकाणी सुरू झाल्याची माहिती आहे... शिवसेना ठाकरे गटाची जिल्हाध्यक्ष उत्तम कापसे यांच्या संबंधित ठिकाणांवर ही धाड टाकली आहे
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Jan 09, 2026 07:25:59
Bilaspur, Chhattisgarh:स्लग- बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर में नहीं एक भी सार्वजनिक शौचालय, शहर के पांच वार्डों में मुख्यरूप से गांधी चौक और आसपास के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र होने के बावजूद शौचालय सुविधा से लोग महरूम। नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल ने सिरखड़ के समीप जल्द ही शौचालय सुविधा शुरू करने की कही बात। नगर परिषद घुमारवीं क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देशभर में स्वच्छता को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं मगर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के नगर परिषद घुमारवीं क्षेत्र में यह योजना केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गई है। जी हाँ करोडों रुपये के वार्षिक बजट वाली नगर परिषद होने के बावजूद शहर के मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय ही उपलब्ध नहीं है। यह स्थिति स्थानीय व्यापारियों और विशेष रूप से महिलाओं के लिए अत्यंत असुविधाजनक बन गई है। नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले सात वार्डों में से केवल दो वार्डों में ही सार्वजनिक शौचालय मौजूद हैं। शेष पाँच वार्डों, जिनमें गांधी चौक और आसपास के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र शामिल हैं, यहाँ सार्वजनिक शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। गांधी चौक जैसे अत्यधिक व्यस्त क्षेत्र में शौचालय की अनुपलब्धता के कारण बाजार में आने वाले लोगों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि नगर परिषद द्वारा सिरखड्ड पुल के पास एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है, लेकिन पानी का कनेक्शन न होने के कारण वह शौचालय बंद पड़ा हुआ है। गौरतलब है कि घुमारवीं बाजार के स्थानीय व्यापारियों द्वारा हर वर्ष सरकार को लाखों रुपये टैक्स के रूप में दिए जाते हैं, फिर भी उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। व्यापारियों का मानना है कि नगर परिषद और प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं लोगों की मांग है कि जरूरत के अनुरूप जल्द से जल्द व्यस्ततम इलाकों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जाए, ताकि शहर को वास्तव में स्वच्छ बनाया जा सके। वहीं इस बावत नगर परिषद घुमारवीं अध्यक्ष रीता सहगल ने कहा कि हाल ही में एक सार्वजनिक शौचालय दकडी चौक पर लोगों के लिए खोल दिया गया है और एक शौचालय का निर्माण सीरखड्ड पुल के समीप किया गया है मगर अभीतक पानी कनेक्शन ना होने की वजह से इसे शुरू नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालय में पानी के कनेक्शन देने के लिए जलशक्ति विभाग को आवेदन किया गया है और जल्द ही एक कर्मचारी की नियुक्ति कर शौचालय सुविधा को लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा ताकि घुमारवीं शहर में आने वाले लोगों व स्थानीय व्यापारियों की परेशानी का हल हो सके.
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Jan 09, 2026 07:25:13
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 09, 2026 07:25:05
Chittorgarh, Rajasthan:निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ – चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने निंबाहेड़ा उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर अवैध खनन के खिलाफ सख्त निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अवैध खनन और अवैध खनिज परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी, खनिज विभाग और होमगार्ड के संयुक्त जांच दल को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य सुरक्षा सूची, विद्युत आपूर्ति और अन्य जनहित से जुड़े विषयों की भी समीक्षा की गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top