Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

हल्दौर में जाट-दलित विवाद के बाद युवक की हत्या, परिजनों ने सड़क जाम किया

RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 09, 2025 10:05:04
Bijnor, Uttar Pradesh
हल्दौर थाना क्षेत्र बिजनौर में देर रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमला में अभिषेक उर्फ सन्नी जाट (20 वर्ष, पुत्र सुखबीर सिंह) की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका चचेरे भाई हिमांशू फौजी को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुस्राए ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर शव को मुरादाबाद रोड पर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पूरा मामला बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद रोड का है। देर रात करीब साढ़े दस बजे ढाबे पर जाट और दलित के बीच विवाद हुआ। दलित पक्ष ने जाट पर लाठी डंडों से हमला किया। मृतक अभिषेक उर्फ सन्नी जाट (20) परिवार में दूसरा बेटा था। हिमांशु फौजी बबीना, मध्य प्रदेश में सेना में तैनात है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MJManoj Jain
Oct 09, 2025 12:50:59
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसायागड़ा में अनोखीलाल अहिरवार की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। 42 साल की पत्नी रेखा बाई ने अपने प्रेमी खोकराकला के 26 साल के युवक बंटी अहिरवार के साथ मिलकर रास्ते से हटाने के लिए पति की हत्या की। कालापीपल थाना पुलिस ने अनोखीलाल अहिरवार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार 7 अक्टूबर को भैंसायागड़ा के अनोखीलाल अहिरवार की हत्या उसकी पत्नी रेखा बाई और उसके प्रेमी बंटी अहिरवार ने मिलकर की थी। हत्या की वजह बताई गई है कि रेखा बाई और बंटी अहिरवार के बीच करीब 3 साल से प्रेम संबंध थे, और वे दोनों अनोखीलाल को रास्ते से हटाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अनोखीलाल की हत्या करने का प्लान बनाया और रात में अपने घर में ही चाकू से गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया और पुलिस उन पर शक ना करे इसलिए शव को घर के बाहर पटक दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा बाई और उसके प्रेमी बंटी अहिरवार को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। वही 42 वर्षीय आरोपी पत्नी रेखा बाई और 26 वर्षीय बंटी अहिरवार निवासी खोकरा कला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाइट - रवि भंडारी, उप निरीक्षक थाना कालापीपल
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 09, 2025 12:50:49
Panchkula, Haryana:पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने इंस्पेक्टर मुकेश के नेतृत्व में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित देवेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में कई अन्य स्नैचिंग की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इनसे आगे की पूछताछ कर अन्य मामलों की तहकीकात कर रही है। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर मुकेश के साथ एसआई और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक पंचकूला ने टीम के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और कहा कि जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। bite ACP crime arvind Kamboj
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 09, 2025 12:50:39
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसायागड़ा में अनोखीलाल अहिरवार की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया। 42 साल की पत्नी रेखा बाई ने अपने प्रेमी बंटी अहिरवार के साथ मिलकर रास्ते से हटाने के लिए पति की हत्या की। 7 अक्टूबर को भैंसायागड़ा के अनोखीलाल अहिरवार की हत्या उसकी पत्नी रेखा बाई और उसके प्रेमी बंटी अहिरवार ने मिलकर की थी। हत्या की वजह बताई गई है कि रेखा बाई और बंटी अहिरवार के बीच करीब 3 साल से प्रेम संबंध थे, और वे दोनों अनोखीलाल को रास्ते से हटाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अनोखीलाल की हत्या करने का प्लान बनाया और रात में अपने घर में ही चाकू से गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया और पुलिस उन पर शक ना करे इसलिए शव को घर के बाहर पटक दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा बाई और उसके प्रेमी बंटी अहिरवार को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। वही 42 वर्षीय आरोपी पत्नी रेखा बाई और 26 वर्षीय बंटी अहिरवार निवासी खोकरा कला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 09, 2025 12:50:24
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 09, 2025 12:50:00
Rohtak, Haryana:रोहतक रूस पढ़ाई करने गया युवक, रसिया आर्मी में कुक के बहाने भर्ती कर युद्ध में धकेला, वीडियो कॉल कर परिजनों से बचाने की लगाई गुहार रोहतक जिले के तैमूरपुर गांव के 29 वर्षिय संदीप 23 सितंबर 2024 को स्टडी वीजा पर रूस गया था。 परिजनों के अनुसार, कर्ज व गहने बेच एजेंट को दिए 6 लाख, तब भेजा बेटे को रूस。 संदीप ने पढ़ाई के साथ काम करने की सोची, तो रसिया आर्मी ने कुक बना आर्मी में भेजा, युद्ध करने पर किस मजबूर। संदीप को बंकर में रखा, संदीप ने मोबाइल लेकर परिजनों को वीडियो कॉल कर बताई आप बीती, परिजनों से जान बचाने की लगाई गुहार। माता-पिता ने गहने व कर्ज लेकर बेटे को पढ़ाई के लिए रूस भेजा था ताकि पढ़ लिख कर बेटा उनके बुढ़ापे का सहारा बने, अब रोहतक के तैमूरपुर गांव के 29 वर्षीय संदीप को रसिया मिलिट्री में जबरदस्ती भर्ती कर यूक्रेन के साथ हो रहे युद्ध में धकेल दिया है, जिसके चलते गरीब माता-पिता सरकार से हाथ जोड़कर आशा में बैठे हैं कि उनके बेटे को सुरक्षित घर लाया जाए, संदीप ने बंकर से वीडियो कॉल कर माता-पिता को सच्चाई बताई। अब मजदूर माता-पिता ने सरकार से बेटे को घर वापस लाने के लिए जगह-जगह एप्लीकेशन दी है。 23 सितंबर 2024 को रोहतक जिले के छोटे से गांव तैमूरपुर का 29 वर्षीय संदीप रसिया में स्टडी वीजा पर गया था। वहां जाकर सोचा कि छोटी-मोटी नौकरी कर अपना खर्च निकल जाए तो संदीप छोटा-मोटा काम करने लगा हाल ही में संदीप को रसिया आर्मी में कुक की नौकरी मिली तो रूसी आर्मी ने जबरदस्ती संदीप को सेना में भर्ती कर यूक्रेन के साथ युद्ध में धकेल दिया। संदीप ने वीडियो कॉल कर परिजनों को सच्चाई बताएं तो माता-पिता का कलेजा मुंह को आया। दरअसल संदीप को जबरदस्ती रूसी आर्मी ने युद्ध में धकेल दिया। संदीप एक बंकर में पहुंचा और साथी दोस्तों का फोन लेकर घर पर वीडियो कॉल कर सच्चाई बताएं। संदीप ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती बंकर में रखा गया है जो युद्ध स्थल से मात्र ढाई किलोमीटर दूर है और उसे खाने को दलिया दिया जा रहा है जो पर्याप्त नहीं है उसे यहां से निकाला जाए और उसकी जान बचाई जाए। संदीप ने बताया प्रशासन जबरदस्ती डरा धमका कर उसे काम करवा रहा है। पहले 15 दिन की ट्रेनिंग दी गई उसके बाद में सीधा आर्मी की ड्रेस पहन युद्ध में धकेल दिया。 वहीं दूसरी ओर संदीप की मां सरोज व पिता बख्शी राम दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। तीन बेटों में सबसे छोटा संदीप था। दो बेटे बाहर काम करते हैं जो घर नहीं आते तो वही संदीप से ही उन्हें उम्मीद थी। सरोज ने बताया कि अपने गहने बेचकर और बख्शी राम ने इधर-उधर से ब्याज पर कर्ज उठाकर संदीप को पढ़ाई के लिए रूस भेजा था। उम्मीद थी कि संदीप एक दिन बड़ा आदमी बनकर उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा लेकिन एक दिन वीडियो कॉल आया तो संदीप को लेकर चिंता बढ़ गई और नींद उड़ गई। इसके चलते उसके बेटे को भारत लाने की गुहार लगाई है। प्रधानमंत्री से लेकर जिला कैरेक्टर तक पत्र लिखकर बेटे को सुरक्षित घर लाने की गुहार लगाई है। माता-पिता की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे हैं। सरोज व बक्शी राम ने बताया कि दादरी के रहने वाले एक एजेंट को 6 लाख रुपये दिए थे लेकिन एजेंट अब फोन भी नहीं उठा रहा है इसलिए सरकार उचित कार्रवाई कर उनके बेटे को सुरक्षित घर तक पहुंचाएं। बाइट: सरोज माँ बाइट: बक्शी राम पिता बाइट: मयंक दोस्त。
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Oct 09, 2025 12:49:38
Mahendragarh, Haryana:नारनौल मंडी में नहीं बिक रहा किसानों का बाजरा — बारिश ने बिगाड़ी फसल, सरकारी एजेंसी ने किया रिजेक्ट एमएसपी सपना टूटा, किसान बोले — 2775 की जगह मिल रहे 1900 रुपए क्विंटल महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल मंडी में किसानों की हालत इस समय बेहद खराब है। बाजरे की सरकारी खरीद शुरू तो हो गई है, लेकिन बारिश से फसल खराब होने के कारण सरकारी एजेंसी ने अधिकांश फसल को रिजेक्ट कर दिया है। नतीजा ये — कि किसानों को समर्थन मूल्य यानी एमएसपी के बजाय निजी खरीदारों के हाथों औने-पौने दामों में अपनी उपज बेचनी पड़ रही है। हमारी टीम पहुंची नारनौल मंडी में — देखिए ये रिपोर्ट। नारनौल की नई अनाज मंडी में इस बार बाजरे की खरीद को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सरकार ने तो खरीद के आदेश जारी कर दिए, लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और है।बारिश से खराब हुए दानों के चलते सरकारी एजेंसी ने किसानों का बाजरा खरीदने से इंकार कर दिया। एमएसपी तो 2775 रुपए है, लेकिन हमें सिर्फ 1900 रुपए में ही खरीद रहे हैं। सरकारी एजेंसी वाले बस सैंपल ले जाते हैं, फिर बोल देते हैं कि ‘फेल है’। हम दिन-रात मेहनत करते हैं, और अब खरीद के नाम पर सिर्फ ढकोसला चल रहा है! बाइट किसान मार्केट कमेटी के सचिव नकुल यादव के मुताबिक, अब तक करीब 50 से 60 ढेरियां खराब गुणवत्ता के कारण रिजेक्ट की जा चुकी हैं। हमारी तरफ से सभी तैयारियां पूरी हैं। लेकिन लगातार बारिश के कारण बाजरा खराब हुआ है। जो सैंपल क्वालिटी में पास होंगे, उनकी सरकारी खरीद निश्चित रूप से की जाएगी। बाइट नकुल यादव ( महिला ) सचिव मार्केट कमेटी नारनौल HEFED के प्रबंधक प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि अब तक 300 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, लेकिन एक भी पास नहीं हुआ। करीब 300 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल कोई भी सैंपल क्वालिटी स्टैंडर्ड पास नहीं हुआ है, इसलिए खरीद रुकी हुई है। बाइट प्रवीण भारद्वाज मैनेजर हेफेड नारनौल किसानों के मुताबिक, अगर सरकारी खरीद इसी तरह बंद रही, तो उन्हें बाजरा औने-पौने दामों में ही बेचना पड़ेगा। सवाल ये है कि क्या सरकार खराब मौसम से प्रभावित किसानों के लिए कोई राहत योजना लेकर आएगी, या फिर नारनौल मंडी के ये किसान फिर से अपनी मेहनत की कीमत के लिए सड़कों पर उतरेंगे नारनौल मंडी का ये हाल जहाँ किसानों की मेहनत पर बारिश तो गिरी ही, सरकारी व्यवस्था ने भी पानी फेर दिया। अब देखना ये होगा कि सरकार कब तक इन किसानों की सुध लेती है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 09, 2025 12:49:08
Delhi, Delhi:यमुनापार के शाहदरा डिस्ट्रिक पूर्वी दिल्ली सीमापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलशाद इलाके में एक बार फिर से चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां डियर पार्क में बैठे एक युवक को कुछ बदमाशों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यमुनापार के शाहदरा डिस्ट्रिक के सीमापुरी थानांतर्गत एक युवक की लूट की वारदात के दौरान चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए, वारदात को तीन से चार बदमाशों ने अंजाम दिया, बताया जा रहा है वारदात के समय मृतक अपनी पार्टनर के साथ पार्क में बैठा था, वहां पहुंचे बदमाशों ने पहले उसकी महिला पार्टनर के साथ बतमीजी की, उसके बाद महिला का फोन छीन लिया, युवक ने विरोध किया तो उसका भी फोन छीन लिया और उसका गला रेत दिया, घायल अवस्था में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी, फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान वीरेश (24) के रूप में हुई है वह अपने माता-पिता के साथ दिलशाद गार्डन के पॉकेट पी में रहता था और अपनी एक महिला पार्टनर के साथ सीसीटीवी कैमरों का काम करता था, बुधवार रात वह अपनी महिला पार्टनर भावना (33) के साथ दिलशाद गार्डन के डियर पार्क में बैठा था तभी अचानक वहां 3 से 4 युवक आ गए, उन्होंने पहले भावना के साथ बतमीजी की, उसकी चुन्नी को खींचा, उसके बाद उसका फोन छीन लिया, जब वीरेश ने विरोध किया था बदमाशों ने उसका फोन भी छीन लिया और वीरेश पर चाकू से हमला करते हुए उसका गला रेत दिया शाहदरा पुलिस उपायुक्त ने बताया बुधवार की रात सीमापुरी थाने को जीटीबी हॉस्पिटल से जानकारी मिली थी कि वीरेश नाम के युवक को चाकू मारे गए है गले और सीने सहित उसके शरीर पर तीन जगह चाकू मारे गए थे पुलिस ने पहले बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज किया था, युवक की मौत होने के बाद बीएनएस की धारा 103(1) को भी जोड़ दिया गया है पुलिस टीम साक्ष्य और सीसीटीवी की फुटेज जुटाकर मामले की जांच में जुटी है
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 09, 2025 12:48:53
Ghaziabad, Uttar Pradesh:करवा चौथ की तैयारियों में डूबीं महिलाएं — गाजियाबाद के बाजारों में मेहंदी, सिंगार और चूड़ियों की रौनक कल मनाए जाने वाले करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पति की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए रखा जाने वाला यह व्रत भले ही कल है, लेकिन इसकी तैयारी ने आज ही पूरे शहर को उत्सव के माहौल में रंग दिया है। गाजियाबाद के तुरब नगर और सीताराम बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर ओर मेहंदी की खुशबू, चूड़ियों की छनक और साड़ियों की चमक नजर आ रही है। महिलाएं अपनी हथेलियों पर करवा चौथ की मेहंदी रचा रही हैं, वहीं श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर दिनभर रौनक बनी हुई है। बाजार में मौजूद महिलाओं ने बताया कि उन्हें इस पर्व का पूरे साल इंतजार रहता है। एक महिला ने मुस्कुराते हुए कहा, “करवा चौथ सिर्फ व्रत नहीं, यह हमारे प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। कल का दिन हमारे लिए बेहद खास होता है, इसलिए आज से ही सारी تیارियाँ शुरू कर दी हैं।” कई महिलाओं ने बताया कि वे कल निर्जला व्रत रखेंगी और रात में चांद देखकर पति की लंबी उम्र की कामना करेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे उपहार मिले या नहीं, पति की मुस्कान ही उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा है। शहर के बाजारों में आज महिलाओं की चहक, मेहंदी की महक और पारंपरिक रंगों की झलक इस बात का संकेत दे रही है कि कल का करवा चौथ गाजियाबाद में आस्था और प्रेम का एक जीवंत पर्व बनने वाला है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 09, 2025 12:48:39
Ghaziabad, Uttar Pradesh:थाना मसूरी पुलिस ने 7 अक्टूबर की रात रफीकाबाद फाटक जेल चौकी के पास हुए आसिफ हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक सनसनीखेज राज से पर्दा उठाया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों (4 पुरुष, 1 महिला) को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतक की पत्नी अरसी उर्फ प्राची भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जबकि दो अन्य आरोपी गुलफाम और दानिश फरार हैं। घटना 7 अक्टूबर की रात करीब 8:15 बजे की है, जब आसिफ उर्फ गुल्लू पुत्र अकबर, निवासी वार्ड नंबर 4, भडभूजे वाली गली, जुमा मस्जिद के पास, डासना थाना वेवसिटी, स्कूटी से जा रहा था। तभी रफीकाबाद फाटक के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई भूरे उर्फ अनवर ने रिहान, बिलाल, फरमान और दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिस पर थाना मसूरी में मु.अ.सं. 337/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी रिहान डासना की पुरानी पैठ में चिकन की दुकान चलाता है और मृतक आसिफ का पुराना परिचित था। मार्च 2024 में आसिफ के जेल जाने के दौरान रिहान की नज़दीकी आसिफ की पत्नी अरसी उर्फ प्राची से बढ़ गई थी। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए और उन्होंने साथ रहने की योजना बना ली। अप्रैल 2025 में जब आसिफ जमानत पर बाहर आया, तो उसे दोनों के रिश्ते की भनक लग गई। आसिफ ने पत्नी को रोक-टोक करनी शुरू कर दी और मोबाइल तक अपने पास रख लिया। इससे नाराज होकर अरसी ने रिहान से कहा कि “अगर हमें साथ रहना है तो इसे बीच से हटाना पड़ेगा।” इसके बाद रिहान ने पहले अरसी को नशीली दवाइयां दीं ताकि वह आसिफ को ज़्यादा मात्रा में दे सके और वह मर जाए, पर योजना असफल रही। जब यह कोशिश नाकाम रही, तो रिहान ने अपने साथियों बिलाल, जीशान, उवैश, गुलफाम और दानिश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। योजना के अनुसार, 7 अक्टूबर की शाम को सभी आरोपी रफीकाबाद फाटक के पास जमा हो गए। अरसी ने रिहान को जानकारी दी कि आसिफ अपनी दूसरी पत्नी जूही से मिलने जा रहा है। जैसे ही आसिफ स्कूटी से वहां पहुंचा, रिहान, जीशान और उवैश ने उस पर 315 बोर के तमंचों से गोलियां बरसा दीं। आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी भाग निकले। पुलिस ने 9 अक्टूबर को रिहान पुत्र इलियास, बिलाल पुत्र कय्यूम, जीशान पुत्र असलम, उवैश पुत्र असरफ और अरसी उर्फ प्राची पत्नी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर धारा 3(5)/61(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी रिहान के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के 4 आपराधिक मुकदमे, जबकि उवैश के खिलाफ हत्या के प्रयास का एक मामला पहले से दर्ज है। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। इस खुलासे में थाना मसूरी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, जिसने तीव्र गति से साक्ष्य जुटाते हुए पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया और प्रेम संबंधों में पले इस खूनी खेल का अंत किया।
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 12:48:20
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 09, 2025 12:48:09
Karnaprayag, Uttarakhand:शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार भले ही सब पढ़ो सब बढ़ो का नारा दे रही है मगर जब स्कूलो में शिक्षक ही नही होगे तो बच्चे कहाँ से पढ़ेंगे और कहा से बढ़ेंगे , ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि उत्तराखंड के पहाड़ी अंचलों के स्कूलो में शिक्षक न होने के कारण नोनिहालो का भविष्य चौपट हो रहा है। जिससे अब अभिवाहको को ही शिक्षकों की मांग को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है । , बीओ 1 / चमोली जिले के अंतर्गत नारायणबगड़ ब्लॉक के दूरस्थ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिंझोणी में बीते डेढ़ वर्षों से विज्ञान और गणित जैसे महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षको के पद रिक्त होने से पठन पाठन में स्कूली बच्चो को खासा दिक्कतें हो रही है । बच्चो के भविष्य को देखते हुए अब अभिवाहको को भी चिंता होने लगी है जिससे आक्रोशित होकर आज क्षेत्रीय जनता ने नारायणबगड़ बाजार में शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया । उसके बाद आंदोलनकारियो ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यलय के बाहर नारेबाजी की , शिक्षकों की मांग कर रहे आंदोलन कर रहे लोगो का कहना है कि लंबे समय से हम शिक्षकों की मांग कर रहे है लेकिन हमारी कोई नही सुनता , एक सप्ताह में यही शिक्षकों की तैनाती नही हुई तो धरना प्रदर्शन फिर से शुरु कर दिया जाएगा । बाईट / भरत सिंह ग्राम प्रधान बुढेरा , बाईट / जोगी लाल पीटीए अध्यक्ष
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 09, 2025 12:47:58
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले के करारी में आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय पहुंचे। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में रालोद अकेले दम पर मैदान में उतरेगा। रामाशीष राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ को लेकर मायावती का धन्यवाद दिया और कहा कि सियासत में अच्छे कार्यों की सराहना होनी चाहिए। वहीं, अखिलेश यादव और आज़म खां की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह उनका आंतरिक राजनीतिक मामला है। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी संगठन को मज़बूत करने और जनता से जुड़ाव बढ़ाने पर ध्यान दें।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 09, 2025 12:47:47
Jamui, Bihar:जमुई:चकाई प्रखंड के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली का खोखा भी बरामद किया गया है। इस संबंध में झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंगटी गांव वार्ड नंबर चार के अंग्रेज यादव ने चंद्रमंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के अनुसार, विवादित जमीन पर जानकी यादव, रमेश यादव, बबलू यादव, रंजीत यादव और छोटू यादव ने जबरन बोरिंग करवा लिया था। इसका विरोध करने पर वादी पक्ष के हेमलाल यादव के घर पर पहुंचकर आरोपितों ने लाठी, डंडा, रॉड, कुदाल और टांगी से हमला कर दिया और गाली-गलौज भी की। इसी दौरान रंजीत यादव ने फायरिंग की, जिससे वादी बाल-बाल बच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की। इस दौरान रंजीत यादव, रमेश यादव और बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपित फरार होने की फिराक में एक घर में छिपे हुए थे। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया है। बाकी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के विवाद का समाधान कानूनी प्रक्रिया से करें और शांति बनाए रखें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top