Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

बिजनौर में बस से टकराकर बाइक सवार युवक की गई जान

Aug 01, 2024 06:24:07
Bijnor, Uttar Pradesh

बिजनौर के कोट कादर का 21 वर्षीय युवक कोतवाली देहात से घर लौटते समय एक रोडवेज बस से टकरा गया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Nov 19, 2025 14:34:37
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में MP-Online कियोस्क संचालक के खिलाफ बड़े वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। फरियादियों के आरोप हैं कि संचालक आनंद बागड़िया महीनों से लोगों के बैंक खातों को ऑपरेट कर उनसे लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करते रहे। शहर के 40–50 नागरिक इसी तरह ठगी के शिकार हुए हों, यह आशंका बताई गई है। एक महिला पीड़िता ने दावा किया कि कुल ठगी की राशि एक करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है और संचालक कई दिनों से लापता है, पुलिस के अनुसार फरार है। राजकुमारी शर्मा, उमा ठाकुर और अंकुश शर्मा जैसे पीड़ितों ने विभिन्न बयानों में बताया कि संचालक ने सर्वर डाउन, पोर्टल में पैसा अटका होने आदि बहानों से उनके पैसे का गलत ट्रांसफर किया। पीड़ितों के अनुसार कुल राशि एक करोड़ तक पहुंच सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं है। बैंक ने समस्या को कियोस्क संचालक के साथ सुलझाने को कहा और थाने में आवेदन देने के निर्देश दिए गए। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी ने बैंक खातों के क्रेडेंशियल्स पीड़ितों से लिए और उनके खाते से पैसे अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर लिए गए; पुलिस जांच में अधिक पीड़ित सामने आ रहे हैं और जल्द एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 19, 2025 14:34:15
Moradabad, Uttar Pradesh:SIR कों लेकर भले ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूरी सपा विरोध करती हो लेकिन मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा से सपा के विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफ़ान का SIR को लेकर अलग ही रुख और नज़रिया देखने को मिल रहा है, सपा विधायक SIR पर PDA प्रहरी बनकर साइकिल से ना सिर्फ SIR का प्रचार का लोगो को जागरूक कर रहे है बल्कि लोगो को डरा भी रहे है की SIR सिर्फ वोट का नहीं बल्कि NRC का प्रथम चरण है इसको कर लिया तो NRC मे कोई आपसे डाक्यूमेंट्स की कमी नहीं रहेगी और आपसे कोई कागज नहीं मांगे जायेंगे। दरअसल ये वहीँ सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफ़ान है जिनकों यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बीवी की कसम खाने को कहा था क्योंकि इन्होने विधानसभा में अपने क्षेत्र मे पानी ना पहुंचने की बात कही थी और इसी को लेकर जल शक्ति मंत्री ने भरी विधानसभा में कहा था की आप अपनी बीबी की कसम खाकर कहे की आपके क्षेत्र मे पिने का पानी नहीं जाता, जिसके बाद ये पूरा मामला चर्चाओं का विषय बन गया था। यही सपा विधायक फहीम इरफ़ान अब लाल टोपी और सफेद कुर्ता पायजामा पहन सपा के सिंबल वाली साइकिल से अपने क्षेत्र मे कई दिनों से घूम रहे है और SIR को लेकर लोगो को जागरूक कर रहे है..... सपा विधायक की साइकिल पर उनके हाथ में एक तख्ती भी नजर आएगी जिसपर लिखा है SIR.. PDA प्रहरी। और रास्ते मे जहाँ भी उनको लोग मिल रहे है उनको SIR का महत्व समझा रहे है की वोट बचाना है तो SIR जरूर कराना है लेकिन उनके इस साइकिल प्रचार में एक नई बात भी सामने आयी जिसमें वो बार बार लोगो को SIR को लेकर ये भी कहते नजर आ रहे है की SIR NRC का प्रथम चरण है आज SIR करा ली तो समझो NRC करा ली क्योंकि इसके आगे NRC होगी और जब डाक्यूमेंट्स मांगे जायेंगे तो जिसका SIR कम्पलीट होगा उसको कोई दिक्कत नहीं होगी इसलिए वोट बचाना है तो SIR कराना ही कराना है और NRC से बचना है तो भी SIR कराना ही कराना है। यही नहीं सपा विधायक ना सिर्फ जागरूक करने के लिए लोगो को साइकिल से जा रहे है बल्कि खुद कैंप लगाकर उसका कण्ट्रोल रूम बनवा कर लोगो के SIR फॉर्म कम्पलीट करा रहे है। Vo 1 :-......... ZEE मीडिया संवाददाता आकाश शर्मा जब मामले में ग्राउंड रिपोर्ट जानने के लिए बिलारी विधानसभा पहुंचे तो सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान साइकिल से लोगो को जागरूक करते दिखे, ZEE मीडिया संवाददाता ने जब सपा विधायक हाजी फहीम से बात की तो उनका कहना है की ہم भारत निर्वाचन के SIR के लिए लोगो को जागरूक करने निकले है SIR को लेकर हमने लोगो को जागरूक किया है, 2003 की हमारे पास जो लिस्ट है हम लोगो को समझा रहे है ताकि लोग बिना किसी परेशानी के सुकून के साथ जिसके मकान संख्या या क्रम गलत हो गए है यदि किसी के पास पहचान पत्र है तो उससे मिलान करते है और उसके बाद निर्वाचन आयोग के फार्मों को भरने का काम कर रहे है। जब ZEE मीडिया संवाददाता ने उनके साइकिल से PDA लिख प्रचार का राज जानना चाह तो उनका कहना है मेरा मकसद है SIR को लेकर लोगो को जागरूक करूँ ताकि इस विधानसभा का हर वोटर हर मजहब का वोट बने हम PDA के लोग चाहते है की सबके वोट SIR के रूप में फार्म भर जाए और इसी लिए 5 दिन से साइकिल से लोगो को जागरूक करने का काम कर रहा हूं। ताकि लोग SIR को लेकर परेशान ना होकर जागरूक रहे, हमारे BLA अपना काम कर रहे है और हमने भी अपना परेशानी से बचने को कंट्रोल रूम बनवाये हुए है। वहीँ जब Zee मीडिया संवाददाता ने अखिलेश यादव के SIR के विरोध के साथ विधायक जी के समर्थन का सवाल किया तो विधायक जी ने एकदम अपना रुख बदल लिया बोले हम लोगो को बता रहे है SIR NRC का प्रथम रूप है और जो चीज चल रही है हम इसको नहीं करेंगे तो जाहिर सी बात है विरोध तो हम भी करते है क्योंकि एक व्यक्ति का वोट कही है और उसकी पत्नी का वोट कही और सूची में मामला गड़बड़ है क्योंकि सबके अलग-अलग बूथ में वोट है और अगर में नहीं आता तो ये कहाँ से मिलता। जब एक चीज चल रही है और हम घर में बैठ गये तो वैसे भी हमारा नुकसान हो जायेगा, विरोध इस बात का है कि वोटर जो हमारा एक घर का है उनके एक एक वोट अलग कर रहे है आप.... हम तो विरोध भी कर रहे है और अपने एक एक वोट को सही भी कर रहे है, अगर हमारे साथ जातती कर रहे है तो क्या उसको सही नहीं करेंगे हम लोग और कोशिश भी यही है कि लोगो को जागरूक कर वोट बनवाये, SIR को लेकर उनका ये भी कहना है कि जो बिहार में खेल किया है पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और बाकी जगह नहीं हो पायेगा इस चुनावी रंजिश का भंडाफोड़ हो चुका है। सपा विधायक ने लोगो से डराने वाली बड़ी अपील करी है की अपना वोट आप स्वयं बचाइये, ये NRC का प्रथम रूप है, हमें जितनी भी परेशानी आ रहीं है उन परेशानियों को झेलते हुए जो गलत मकसद है उसे दूर करते हुए हमें अपने वोटो को बनवाना ही है, मैंने भी अपनी SIR कम्पलीट कराई है अपने परिवार की भी कम्पलीट कराई है। वोट बचेगा तभी तो पड़ेगा और हम वोट बचाएंगे.... PDA पूरी तरह वोट बचाने को लाम्बन्ध है। Vo2 :-...... SIR को लेकर जब सपा विधायक के SIR कैंप में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों से ZEE मीडिया ने बात करी तो उन्होंने SIR को सही ठहराते हुए अपने अपने वोट सही कराने की बात कही और लोग अपने अपने फार्मों को भरकर अपनी confusions दूर कर रहे है और कह रहे है की अच्छा है अब हमारा वोट एक साथ ही होगा और सबका वोट तो होगा। TT WITH HAJI MOHAMMAD FAHEEM IRFAAN, SP MLA, BILARI ASSEMBLY, MORADABAD. TT WITH PEOPLES.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 19, 2025 14:32:29
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन में तेलीवाड़ा चौराहा क्षेत्र स्थित स्वास्तिक मोबाइल दुकान में देर रात चोरी का प्रयास किया गया। दुकान मालिक गौरव राठौर, निवासी महावीर नगर, ने पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी मोबाइल शॉप का ताला किसी अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी ने ताला तोड़ने की कोशिश तो की, लेकिन दुकान के अंदर घुसने में असफल रहा। दुकान मालिक के मुताबिक, रात करीब 3 बजे से 5 बजे के बीच आरोपी घटना को अंजाम देने का प्रयास करता रहा। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Nov 19, 2025 14:31:20
Sirsa, Haryana:एंकर रीड डबवाली में वार्ड नंबर 4 में बन रही गली के निर्माण कार्य को शुरू करवाने की मांग को लेकर गलीवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र बांसल के साथ नगरपरिषद कार्यालय पहुंचे। यहां समस्या के समाधान की बात करने की बजाय कार्यकारी अधिकारी (ईओ) सुरेंद्र कुमार और महेंद्र बांसल के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर अनावश्यक राजनीति करने के आरोप लगाए, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। 13 नवंबर को गली निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन अचानक बीच में ही काम रुकवा दिया गया। इतना ही नहीं, गली में बने कुछ ‘थड़ों’ को तोड़ने के नोटिस भी गलीवासियों को जारी कर दिए गए। जब उन्होंने ईओ से इस संबंध में बात की, तो ईओ ने कारण बताया कि वार्ड पार्षद की शिकायत पर यह कार्य रुकवाया गया है। बांसल ने कहा कि यह सब उनके खिलाफ रंजिशवश किया गया है। दो दिन पहले नगर परिषद कार्यालय में काम करवाने आए कुछ लोगों ने उनसे शिकायत की थी कि कई अधिकारी अपनी सीटों पर नहीं मिलते, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। जब उन्होंने इस पर हाजिरी रजिस्टर दिखाने का आग्रह किया, तो पहले तो टालमटोल हुई, लेकिन जब उन्होंने रजिस्टर देखा, तो उसमें कई कर्मचारियों की हाजिरी खाली थी। उसके बाद कुछ समय में वही कॉलम पूरे हो गए। बांसल का कहना है कि यही बात अधिकारियों को नागवार गुजरी, इसलिए बदले की भावना से गली का निर्माण रुकवाया गया और थड़ों को तोड़ने के नोटिस जारी कर दिए गए। *—“अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान” दूसरी ओर ईओ सुरेंद्र कुमार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चला रही है और उसी प्रक्रिया के तहत शिकायत पर थड़ी तोड़ने के नोटिस जारी किए गए हैं। उनका कहना था कि “गलीवासी राजनीति का शिकार हुए लगते हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ नियमों के अनुसार कार्यवाही करना है।” *गलीवासियों की अपील पर दोबारा शुरू हुआ निर्माण लगातार विवाद और गलीवासियों की समस्या को देखते हुए, ईओ ने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य में अब रुकावट नहीं आएगी। गलीवासियों के आग्रह और समझौते के बाद गली निर्माण कार्य को दोबारा शुरू करवा दिया गया है。 बाइट सुरेंद्र कुमार, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, डबवाली。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top