Back
बस और टेलर की टक्कर में ड्राइवर है
Nagar Khas, Uttar Pradesh
शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसहवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आपातकालीन सेवा 112 को मिली सूचना के अनुसार, दिल्ली से बिहार जा रही एक यात्री बस और बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहे एक ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों वाहन एक ही लेन पर चल रहे थे, जिसके कारण टक्कर अपरिहार्य हो गई।पुलिस के अनुसार, इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को हल्की चोटें आईं। घायल ड्राइवर को तत्काल 112 की एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद मौके पर पुलिस तुरंत पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajendra sharma
FollowJul 31, 2025 07:53:33Kota, Rajasthan:
धार्मिक आस्था के केंद्र रामोला मंदिर में भगवान के आभूषणों की चोरी , लोगो में रोष
इटावा
इटावा क्षेत्र में लोगो की धार्मिक आस्था के केंद्र ओर प्राचीन मंदिर रामोला विनायका मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपए के भगवान के सोने चांदी के आभूषण और छत्र चुराकर ले गए। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सूरज मीना नलवाता ने बताया कि सुबह जब पुजारी जी आए और उन्होंने देखा तो ताले टूटे हुए थे भगवान चतुर्भुजनाथ का गेट तोड़ रखा था तथा उनके ऊपर लगा चांदी का छत्र और सोने चांदी के आभूषण और अन्य सामान चुराकर ले गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी इटावा पुलिस मौके पर पहुंची और उनको ग्रामीणों ने जानकारी दी। क्षेत्र में यह मंदिर पांच गांवों के लोगों द्वारा ट्रस्ट बना हुआ है तथा हजारों वर्ष प्राचीन होने के साथ ही लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। इस घटना के बाद से लोगो में गहरा आक्रोश बना हुआ है। चोर मंदिर से करीब 7--8 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नगदी चुराकर ले गए। इटावा क्षेत्र में इन दिनों चोर काफी सक्रिय हैं और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में अभी कुछ दिनों पूर्व ही खेजड़ा के हनुमान मंदिर ओर आनासर बालाजी मंदिर में दान पेटी तोड़ी, इससे पूर्व अखाड़ा बालाजी मंदिर में घटना हुई। इसके अलावा अनेक चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है मौके पर पहुंचे हैं और जांच शुरू कर दी है।
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 31, 2025 07:53:18Gurugram, Haryana:
WKT
गुरूग्राम -में बारिश के बाद जल भराव की स्थिति बनी
सुबह से ही रुक रुक आ रही बारिश ने राजीव चौक और सुभाष चौक के पास हल्का जल भराव
अगले कुछ घंटे यदि इसी तरह से आती रही बारिश तो शहर की बदल जाएगी सूरत
मौसम विभाग का अलर्ट आज देर शाम तक रहेगी बारिश
एंकर
सुबह से ही रुक रुक कर आ रही बारिश ने भले ही मौसम को सुहाना बना दिया हो लेकिन गुरुग्राम शहर के अधिकारी और प्रशासन की चिंताएं निश्चित तौर पर बढ़ा दी है यदि इसी तरह से ही बारिश आने वाले कुछ घंटे तक जारी रही तो शहर की सूरत बदली बदली हुई नजर आएगी फिलहाल बारिश के बाद कुछ निचले इलाकों में जल भर की स्थिति देखने को मिल रही है राजीव चौक और सुभाष चौक की सर्विस लाइन पर धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ बारिश के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर भी असर नजर आ रहा है जिससे जाम की स्थिति बन सकती है।
वॉक थ्रू -देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 31, 2025 07:53:11Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_AVNL_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : विद्युत निगम की वृत्त स्तरीय समझौता समिति बैठक में पांच लाख रुपए की विवादित राशि के 32 प्रकरण आए
एंकर/इंट्रो : अजमेर डिस्कॉम प्रतापगढ़ में वृत स्तरीय समझौता समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित उपखण्ड कार्यालय के पांच लाख रुपए की विवादित राशि के 32 प्रकरण प्राप्त हुए।जिनका निस्तारण कर संबंधित उपभोक्ताओं को 2.21 लाख रुपए की राहत प्रदान कर समायोजन किया गया। शेष राशि 2.79 लाख रुपए उपभोक्ताओं से जमा करवाई गई। उक्त निर्णय समिति द्वारा सर्वसहमति से लिया गया। अधीक्षण अभियन्ता आर. के. अग्रवाल ने बताया कि किसी भी विद्युत कनेक्शन के बिलों में पेंडिंग वी.सी.आर., ऑडिट द्वारा चार्ज की गई राशि का मामला में शिकायत पर समाधान करवा सकता है। जिसमें विवादित राशि में से निगम नियमानुसार निर्धारित राशि एवं समझौता समिति की निर्धारित फीस संबंधित उपखण्ड कार्यालय में जमा करवाकर वृत्त स्तरीय समझौता समिति के माध्यम से अपने प्रकरण का निस्तारण करवा कर उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं।
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 31, 2025 07:52:36Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड त्रिस्तरी पंचायत चुनाव की मतगणना जारी। पंचायत चुनाव बैलट पेपर से होने के चलते परिणाम आने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है। ज़ी मीडिया से मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने खास बातचीत की। निर्वाचन आयुक्त ने कहा की मतगणना पारदर्शी तरीके से की जा रही है सभी जगह प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की है। मतगणना को लेकर जो गाइडलाइन है उसके बारे में प्रत्याशियों और एजेंट सभी को जानकारी दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त का कहना है कि पंचायत चुनाव बेलेट पेपर से हुए हैं। इसलिए परिणाम आने में अभी समय लगेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में वोटर काम है और वहां के परिणाम घोषित हो रहे हैं। लेकिन मैदानी क्षेत्रों में वोटर ज्यादा है वहां परिणाम घोषित होने में समय लग सकता है।
टिक टेक सुशील कुमार राज्य निर्वाचन आयुक्त
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 31, 2025 07:52:31Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh,
Almora
Anchor - अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। अब तक दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और ग्राम प्रधान पद के कई नतीजे सामने आ चुके हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिणाम भी सामने आ रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य की रिजल्ट आने में अभी समय लगेगा। परिणाम आते ही प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों से बाहर निकल रहा है। ग्राम प्रधान पद पर विजयी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं। समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। मतगणना स्थल के बाहर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है और जीतने वाले प्रत्याशी अपने क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्प भी जता रहे हैं।
विजेता उम्मीदवारों का कहना है कि वे गांव की तरक्की के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे। उनका फोकस सड़क, शिक्षा, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को मजबूत करने पर रहेगा।
बाइट - रितिका पाल, आर ओ हवालबाग
बाइट - सोनी पांडे, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रमा
बाइट - नवीन भट्ट, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान
बाइट - गणेश डांगी, नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 31, 2025 07:52:22Patna, Bihar:
लालू के लाल तेज प्रताप यादव और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आजकल नए-नए चर्चाओं से जुड़ रहे हैं पार्टी से निकाले जाने के बाद उनकी सरगमिया इधर बढ़ी है उन्होंने जनता दरबार लगाना शुरू किया है लोगों से मिल रहे हैं बुधवार को अचानक तेज प्रताप यादव पटना के पुनाईचक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंच गए तेजप्रताप यादव को सपा कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट किया और उनका स्वागत किया इस पर तेजप्रताप यादव ने मजाकिए लहजे में कहा कि, अरे ये क्या भाई, एक ही गुलदस्ता सब बारी-बारी से दे रहा है
काफी देर तक कार्यालय में रुके पार्टी के नेताओं से मुलाकात की वही तेज प्रताप यादव के समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचने के बाद कई कयास लगाया जा रहे हैं अखिलेश यादव ने भी तेज प्रताप यादव का समर्थन किया था
बाईट----तेजप्रताप यादव
0
Report
NKNished Kumar
FollowJul 31, 2025 07:52:02Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन पटना
बिहार में CAG की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है, विपक्ष आरोप लगा रहा है कि 70,000 करोड़ से अधिक की राशि ग़ायब है …. पटना में इसको लेकर आज पोस्टर भी लगाए गए। वहीं इसको लेकर अब अलग अलग राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आई है , बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा विपक्ष को विगत 20 वर्षों का cag का रिपोर्ट पढ़ना चाहिए ,तब विपक्ष को पता चलेगा की बैकलॉग हिसाब चलता है ,आने वाले दो तीन साल में पिछला हिसाब क्लियर होता है ….जब पिछला CAG का रिपोर्ट निकालेंगे तो भ्रम जाल समाप्त हो जाएगा ….चुनावी साल है इसलिए विपक्ष अफ़वाह उड़ा रहा है ।
बाइट : डॉ दिलीप जायसवाल , अध्यक्ष , बिहार बीजेपी
वही जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा चारा घोटाला के सजायफ़्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष CAG की आपत्ति की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे है ,ये बात विपक्ष भी समझ रहा है की उपयोगिता प्रमाण पत्र का समायोजन थोड़ा विलंब से होता है , बिहार में पूरी पारदर्शिता के साथ राज्य सरकार ने पिछले 20 वर्षों से काम किया है…. हाय तौबा मचाकर लोगों को गुमराह करने वाले लोग है ये ।
बाइट : राजीव रंजन , राष्ट्रीय प्रवक्ता, जेडीयू
वही आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा महाघोटाले जो हुआ है ,ये जनता की कमाई की लूट हुई है …..लूट की छूट किसी सरकार की नहीं दी जा सकती है ,एक एक पाई पाई का हिसाब देना होगा की आख़िर 70 हज़ार करोड़ का बंदरबाँट किसने किया है ।
बाइट : मृत्युंजय तिवारी , प्रवक्ता , आरजेडी
वही बिहार कांग्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने कहा भारत सरकार की CAG रिपोर्ट ने बिहार की सुशाशन की सरकार का दिवाला निकाल दिया है ,बिहार के कुल बजट का एक तिहाड़ हिस्से का महाघोटाला बिहार में हुआ है ,अलग अलग विभागों में महा लूट खुलेआम हुआ है ।
बाइट: डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता , बिहार कांग्रेस
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 31, 2025 07:51:47Kota, Rajasthan:
Kota
CBN की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही,
उदयपुर के विजयमगरी गांव में घर पर छापा मारा,
कुल 14.260 किलोग्राम अवैध अफीम की बरामद, साथ ही 24 लाख नकदी की बरामद,
NDPS एक्ट के तहत होगी कार्यवाही,
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 31, 2025 07:51:06Gaya, Bihar:
अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, गोली लगने से व्यक्ति हुआ घायल, घायल व्यक्ति को भेजा गया ANMMCH, मामले की जाँच में जुटी गया पुलिस।
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है और लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जँहा बीती रात को गया जिले के आमस थाना के रहनेवाले अरविंद प्रजापत को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा एनएच-2 से लगभग 10 मीटर अंदर लिंक रोड में गोली मारकर घायल कर दिया गया है।
गोली बारी की प्राप्त होते ही दलबल के साथ स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया। जिसके बाद प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 एवं आमस थानाध्यक्ष के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया एवं घटनास्थल को संरक्षित किया गया। घायल अरविंद प्रजापत को इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है, जहाँ उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है।
वंही इस घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है और साथ ही तकनीकी टीम एवं एफ०एस०एल० टीम को साक्ष्य संकलन हेतु घटनास्थल पर भेजा गया है।
घटना के संदर्भ में मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर अपराधियों की पहचान हेतु कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और इस घटना के संबंध में आमस थाना द्वारा कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
0
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 31, 2025 07:51:01Sagar, Madhya Pradesh:
देवरी के रामघाट नाले में तीन दिन पूर्व बाढ़ वही गर्भवती महिला का 3 किलोमीटर दूर मिला शव
नाग पंचमी के दिन अपने घर से देवरी के रामघाट मंदिर अपने पति व नदन के साथ पूजा करने गई 22 वर्षीय गर्भवती महिला बंदना साहू पूजा करके अपने घर वापस जा रही थी इसी दौरान रामघाट नाले पर पानी था और उसके पति ने नाले को पार करने की कोशिश की लेकिन उसकी वाइक अचानक अनियंत्रित हुई और उसकी पत्नी वंदना साहू इस नाले में बह गई स्थानीय लोगों ने और प्रशासनिक अमल ने कोशिश की लेकिन उसके बाद भी वंदना को सुरक्षित रेस्क्यू नहीं कर सके। लगातार तीन दिन चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में आज सुबह गर्भवती महिला का पचासिया गांव के पास झाड़ियां में मिला एनडीआरएफ की टीम ने सर को रेस्क्यू कर निकाल और पंचनामी की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जबलपुर की एनडीआरएफ की एक विशेष टीम के द्वारा जांच की गई ग्रामीणों की मदद से शव तक पहुंचे और शब को अपने कब्जे में लिया।
बाइट:- मुनव्वर खान, एसडीएम देवरी
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 31, 2025 07:50:53Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान का बयान
छठा आरोपी अंशुल को किया गिरफ्तार
यासीन के साथ मिलकर बेचता था ड्रग्स और बनाता था लड़कियों के अश्लील वीडियो।
दोनों के बीच पैसे का लेनदेन का भी मामला आया सामने
रिमांड लेकर अंशुल का और भी जुड़े लोगों को करेंगे गिरफ्तार
बाइट... शैलेंद्र सिंह चौहान... एडिशनल डीसीपी...क्राइम..
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 31, 2025 07:50:23Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_YATRA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में पहुंची राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा, नगर परिषद में हुआ भव्य स्वागत
एंकर/इंट्रो : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निकाली जा रही राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा आज प्रतापगढ़ नगर में शुभ आगमन के साथ पूरे उत्साह व श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुई। रथ यात्रा सुबह 9:30 बजे गांधी सर्किल पहुंची, जहां से यह गोपालगंज, लौहार गली, सदर बाजार, राजेन्द्र नगर, इन्द्रा कॉलोनी, किला परिसर, बगवास, तिलक नगर एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए आगे बढ़ी। रथ यात्रा के नगर में आगमन पर दोपहर 1 बजे नगर परिषद परिसर में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जहां अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं श्रद्धालुओं ने यात्रा का पुष्पवर्षा और जयघोषों के साथ अभिनंदन किया। गुरुवार शाम 6 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर दीपयज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और राष्ट्र कल्याण व वैश्विक शांति की कामना की। रथ यात्रा बड़ा बाग, एरियापति, आबकारी रोड, अहिंसा नगर, वाटर वर्क्स रोड, मालवा कॉलोनी, प्रगति नगर, मालीखेड़ा, औसियां विहार, बाहुबली कॉलोनी, आदित्य नगर व नई आबादी क्षेत्रों में पहुंची। दिनभर के प्रवास के बाद यात्रा का समापन राजराजेश्वरी मंदिर में दीपयज्ञ आयोजन के साथ हुआ। गायत्री परिवार की वरिष्ठ प्रतिनिधि डॉ. विजयश्री बिस्सा ने बताया कि यह रथ यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और नैतिक उत्थान का संदेश लेकर पूरे देश में भ्रमण कर रही है। प्रतापगढ़ में यात्रा को लेकर जनसामान्य में गहरा उत्साह व श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।
0
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJul 31, 2025 07:49:34Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली ब्रेकिंग
बिलासपुर रायपुर NH 130 पर अज्ञात वाहन ने 22 गौवंशो को कुचला,,वाहन चालक फरार...
19 गायों की हुई मौत,,3 गाय गंभीर रूप से घायल...
मृत गायों का पोस्टमार्टम करने सरगांव के अस्पताल ले जाया गया...
आज तड़के सुबह की घटना....
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के कलेक्टर और SP मौके पर पहुंचे...
तेज़ रफ्तार की कहर से लगातार हो रही गौ वंशों की मौत...
बिलासपुर सहित मुंगेली जिले में 20 दिन में तीसरी बड़ी घटना,,बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद सहित गौरक्षकों में आक्रोश, कर रहे विरोध...
गौरक्षकों सहित बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रायपुर बिलासपुर NH 130 को किया जाम ,,कलेक्टर की समझाइश पर जाम खुला रास्ता...
सरगांव थाना के किरना गांव का मामला...
1
Report
ANAnil Nagar1
FollowJul 31, 2025 07:49:27Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
विधानसभा सत्र का चौथा दिन
ड्रग्स मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कांग्रेस का सांकेतिक प्रदर्शन ड्रग्स की पुड़िया ओर इंजेक्शन गले में टंग कर पहुंचे कांग्रेस विधायक विधानसभा
शारिक मछली यासीन मछली को बताया छोटी मछली,बड़े मगरमच्छ को बचाया जा रहा
बड़े मगरमच्छ पर कारवाई कब होगी विपक्ष
कांग्रेस का आरोप शारिक मछली पर मंत्री विश्वास सारंग का हाथ
युवाओं को लगाई जा रही ड्रग्स की लत
*कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार*
कांग्रेस इंजेक्शन पुड़िया लाकर अपना अनुभव में न दिखाएं
भाजपा की सरकार अपराधी को हर कीमत पर कुचलेगी किसी को बक्सा नहीं जाएगा
कोई भी अपराधी हो जिन्होंने लव जिहाद का अड्डा बनाया है ऐसा अपराधियों को हर कीमत पर सजा सुनाई जाएगी
कांग्रेस बताएं कौन बड़ा मगरमच्छ है
अगर किसी का मकान ही अपराध से बना है तो तोड़ा जाएगा।
बाइट भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा
1
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 31, 2025 07:49:23Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:- बिजली बिल वसूली करने के बिजली कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट, मारपीट की हुई घटना में तीन अलग-अलग विद्युत कर्मी हुए हैं घायल, रामपुर नैकिन थाना इलाके के रायखोर गांव में गुप्ता परिवार के यहां गए थे बिजली बिल वसूली करने, घटना के बाद भयभीत है बिजली बिभाग के कर्मी,पीड़ित कर्मियों की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा के तहत अपराध किया है पंजीबद्ध,पीड़ित कर्मियों का आरोप घटना के बाद विभाग समेत पुलिस नहीं कर रही है गंभीरता से कार्यवाही, वहीं विभागीय अधिकारियों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की है मांग, रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के रायखोर गांव का है पूरा मामला।।
बाइट1 बिजली विभाग कर्मचारी पीड़ित
बाइट2 सहायक अभियंता
2
Report