Basti - हटवा गांव के बेहिल मोड़ पर दो बाइकों की टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे बस्ती-महुली मार्ग स्थित हटवा गांव के बेहिल मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। अनियंत्रित बाइक की टक्कर से एक बाइक सवार परशुराम (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम सिंदुरिया, गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार परशुराम महादेवा से कपिला पशु आहार लेकर अपने घर लौट रहा था, तभी बेहिल मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक, जिसे अंकित पुत्र हितलाल (उम्र 20 वर्ष) चला रहा था, ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायल परशुराम को तत्काल जिला अस्पताल बस्ती भिजवाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|