Basti: ऑपरेशन त्रिनेत्र में पुलिस ने चोर को पकड़ा, 55 हजार रुपये बरामद
DTDINESH TIWARI
Follow
Jan 25, 2025 13:28:15
Basti, Uttar Pradesh
बस्ती जिले में SP अभिनंदन और एएसपी ओपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। स्वाट टीम ने अभियुक्त रणधीर यादव को गिरफ्तार किया, जो जनपद अंबेडकर नगर का निवासी है। रणधीर पर बस्ती, फैजाबाद और अंबेडकर नगर सहित अन्य जनपदों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है। आरोपी ने लालगंज थाना क्षेत्र के पाकरदांड स्थित SBI बैंक के पास खड़ी बाइक की डिग्गी से 55 हजार रुपये चोरी किए थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आम जनता में सुरक्षा का अहसास दिलाया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
परसपुर नगर में बरसात के इन दिनों में मच्छरों की भरमार है। भीषण गर्मी में जहाँ एक तरफ अघोषित विद्युत कटौती के चलते आमजनमानस की दिक्कतें बढ़ी हुई है। बिजली पँखा की सुविधा नदारद होने से रात की नींद आना मुश्किल हो गया है। वहीं मच्छरों की भरमार के चलते जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही मच्छर जनित बीमारियों का जनमानस में भय सता रहा है। मंगलवार को परसपुर नगर पंचायत के सीबीएन बेलसर मार्ग पर फॉगिंग कराया गया। और नगर पंचायत में वाहन पर मशीन जरिये दवाओं का छिड़काव कराया गया।
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ़
लोकेशन- सुजानगढ
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
पानी के हौद में डूबने के 9वर्षीय बालक की मौत,
चूरू। जिले की सुजानगढ़ तहसील के गांव बडाबर की रोही में बने पानी के होद में डूबने से एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव बडाबर निवासी नौ वर्षीय बालक अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश नायक अपने साथियों के साथ बकरियां चराने के लिए गया था। इस दौरान ग्राम पंचायत द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाये गये होद की तरफ बकरियां चली गई। बकरियों को होद की तरफ से दूसरी ओर वापस मोडऩे के प्रयास में अर्जुन का पैर फिसल गया और वह होद में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से अर्जुन की मौत हो गई। हादसे के पश्चात मौके पर ग्रामीणों एकत्रित हो गये और उचित मुआवजे तथा निर्माण कार्य की जांच की मांग करने लगे। इस दौरान काफी देर तक शव को उठाने नहीं दिया। तहसीलदार राजूदेवी बुनकर, विकास अधिकारी रवि कुमार ने ग्रामीणों से समझाइश की। जिसके बाद कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल रामसिंह ने टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार एवं एंबूलैंस चालक नवरतन बिजारणिया के सहयोग से शव को सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पंहूचाया। परिजनों की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हे सौंप दिया गया।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
जोधपुर शहर में लगातार बाइक चोरो का आंतक बढता जा रहा है उनके हौसले इतने बुलंद है कि अब तो अस्पतालों के बाहर खडी बाइक भी चोरी होने लगी है। जीआरपी में कार्यरत नंदसिंह की तीन दिन पहले मेडिपल्स अस्पताल के बाहर खडी बाइक को दो युवक चोरी कर ले गए। बासनी थाने में इसका मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए तो दोनो युवक बाइक चोरी करते हुए दिखाई दिए है।अब पुलिस ने उनके फोटो भी जारी कर दिए तथा इनकी तलाश जारी है।
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ
लोकेशन--सुजानगढ
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
पूल बनाकर पहुँचाया गया शव श्मशान घाट
अस्थायी पुल से शव लेकर गुजरे का वीडियो वायरल,
प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है वायरल वीडियो
चूरू। जिले के सुजानगढ़ के मोक्षधाम में बरसाती पानी के अंदर से शवयात्रा लेजाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जो प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है। क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से शहर के अनेक मौहल्लों में जल भराव की समस्या से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में श्मसान तक शव यात्रा को लेकर पंहूचना परेशानी बन गया। सुजानगढ शहर के भौजलाई बास में स्थित श्मशान घाट में शव लेजाने का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो प्रशासन व्यवस्थाओं को धता बता रहा है। बरसाती पानी से शव को लेकर गुजरना नगरपरिषद के दावों की पोल खोल रहा है।
जानकारी के अनुसार भौजलाई बास निवासी चंपालाल तिवाड़ी का देहांत हो गया था और उनकी अंतिम यात्रा भौजलाई बास स्थित चापटिया मोक्ष धाम जानी थी। लेकिन चापटिया तलाई के ओवर फलो होने के बाद रास्ते में जल भराव होने से मोक्ष धाम, राजकीय स्कूल, मंदिर आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। जो काफी पुरानी समस्या है।
इसकी सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच दो घंटे में ही करीब सवा सौ फीट लंबे अस्थाई पुल का निर्माण करवा दिया। जिसके बाद पुल के ऊपर से शव यात्रा मोक्ष धाम पंहूची। जय श्री दाधीच ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए इस अस्थाई पुल को आगामी एक महीने तक रखा जायेगा, ताकि स्कूल, मोक्ष धाम एवं मंदिर आने-जाने वालों को किसी प्रकार परेशान का सामना नही करना पड़े। इस दौरान दाधीच ने कहा कि अगर चापटिया तलाई की पानी आगे फैंकने वाली मोटरें समय पर चलाई जाए, तो तलाई में पानी ओवरफ्फलो नहीं होगा। लेकिन नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां के हजारों लोगों को परेशानी भुगतनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि मैं जितना कर सकती थी, वह मैंने किया। अब नगर परिषद समाधान करे।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
भीलवाड़ा।
शहर में फिर हुई इनकम टैक्स की रेड
एक और सीए ऑफिस में काम करने वाले युवक के घर पहुंची टीम
देर रात इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शुरू किया सर्च
खेड़ा खुट माताजी मंदिर के निकट राजकुमार नामक युवक के घर पहुंची टीम
विभाग की कार्यवाही कर रही किसी बड़े इनकम टैक्स चोरी की और इशारा
हाल ही में फर्जी सीए राजेश खोईवाल के घर हुआ था सर्वे
अब दो दिन में दूसरे अकाउंटिंग का काम करने वाले युवक के घर सर्वे बना चर्चा का विषय
राजगढ़ कलेक्टर व एसपी ने नरसिंहगढ़ में बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले का किया निरीक्षण
सावन के पर्व को देखते हुए राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने बड़ा महादेव बैजनाथ मन्दिर निरीक्षण किया जहां मेले में श्रंद्धालुओ बड़ी संख्या आने अनुमान है। नरसिंहगढ़ में दुसरे व तीसरे सोमवार श्रंद्धालुओ संख्या अधिक रहती है जिसको देखते हुए किसी भी प्रकार लापरवाह ना हो। इसके लिए मन्दिर मेले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं खोया-पाया केन्द्र पुलिस मेले चौकी भारी पुलिस बल नगरपालिका टीम एन आर एस नगर रक्षा समिति आंगनबाड़ी महिला पटवारी टीम गांव कोटवार की ड्यूटी लगाई गई है। एस पी अमित तोलानी ने नरसिंहगढ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी थाना प्रभारी एस एस चौहान व्यवस्था मेले शांति व्यवस्था जांच निगरानी बड़ी टीवी के सीसीटीवी कैमरों से मेले की निगरानी करने के निर्देश दिए
बाइट
गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर
रामपुर
थाना बिलासपुर इलाके के पसियापुर में बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी विवाद के कारण दो पक्ष आपस में भिड़ गए.भिडने का वीडियो वायरल हो गया। विवाद दान पात्र को लेकर बताया जा रहा है। नवाब गंज पक्ष और हज़ारा सिंह पक्ष के बीच दान पात्र ओर ज़मान के स्वामित्व को लेकर विवाद था।
इस दौरान एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरे पक्ष की महिलाओं को बेरहमी से पीटा. एक महिला की तो बेहद क्रूरता के साथ पिटाई की गई. मारपीट यहीं नहीं रुकी, बाकी के लोग भी आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे।लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बाइट। दरबार सिंह नवाब गज पक्ष पीली पगड़ी
वायरल vdo
खबर रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र से है। जहां करगहर के मठिया गांव में जमीन के झगड़े में दो पक्षों में तनातनी हो गई। इस बीच जमकर हथियार लहराया गया। इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि मठिया गांव के घुरहू सिंह तथा सुरेश यादव के बीच जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन इसी विवाद को लेकर मंगलवार की शाम दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। हाथों में लाठी डंडा के साथ हथियार का भी प्रदर्शन किया गया। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार हाथों में हथियार लेकर लोग खुलेआम लहरा रहे हैं तथा एक दूसरे को चेतावनी दे रहे हैं। मठिया गांव के हथियार लहराने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। दोनों पक्ष ने पुलिस को सूचना दी है तथा पुलिस छानबीन कर रही है। रोहतास के एसपी ने जानकारी दी है कि इस मामले में तीन लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है।
बाइट -- संतोष सिंह (ग्रामीण)
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / सेलाकुई )
स्लग :--- नदी के तेज़ बहाव में फंसे 3 युवक... रेस्क्यू टीम ने बचाई जान।
एंकर :---- देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में नदी के सैलाब में फंसे तीन युवकों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचा लिया।
दरअसल भारी बारिश के चलते विकासनगर सहित पछवादून क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं... इसी बीच डायल 112 के जरिए एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली कि सेलाकुई के पास कैंची वाला क्षेत्र में कुछ युवक सारना नदी के तेज बहाव में फंसे हुए हैं...
सूचना मिलते ही सेलाकुई थाना पुलिस के साथ रेस्क्यू उपकरणों को लेकर SDRF की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई।
मौके पर पहुंची SDRF, NDRF और पुलिस की संयुक्त टीम ने नदी के तेज बहाव में फंसे तीनों युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया...
कठिन परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत के बाद राफ्ट और JCB मशीन की मदद से तीनों युवकों को नदी के तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
रेस्क्यू पूरा हो जाने के बाद तीनों युवकों ने राहत की सांस ली।
आहोर जालोर
जालौर जिले में लगातार मानसून सक्रिय है दिनभर उमस के बाद आहोर उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को करीब 1 घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई आहोर उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांव में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी का बहाव देखने को मिला, इधर लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है खेतों में पानी भरने से मूंग बाजरे जैसी फसलों में नुकसान की आशंका जताई जा रही है किसानों का कहना है की बुवाई के बाद बार-बार हो रही बारिश से फसलों की उगाई नहीं होगी और बारिश से पूर्व बोई गई फसलों खराब होने की आशंका है अगर इसी तरह बारिश हुई तो दोबारा फसलों की बुवाई करनी पड़ेगी जिससे किसानों का आर्थिक बोझ बढ़ेगा
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिख रहा है।कदाचार और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर कई स्तर पर तैयारी की गई है। वहीं परीक्षा के एक दिन पूर्व जिले के सभी होटलों में पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा को लेकर होटल में चेकिंग अभियान चलाया। नगर थाना क्षेत्र के दर्जनों होटल में पुलिस जवानों ने चेकिंग किया। इस दौरान होटल के सभी कमरों की तलाशी के साथ परीक्षार्थियों के कागजात सहित कई दस्तावेज की भी जांच की। इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए टाउन थाना के दरोगा ने कहा कि 16 जुलाई को सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य मुख्यालय और एसपी के निर्देश पर विभिन्न होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान होटल में रुकने वाले परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है ताकि जिला में शांति सदाचार मुक्त सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न कराया जा सके ।आपको बता दे कि जिला में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
वाईट - सुनील कुमार राजवंशी -दरोगा नगर थाना।
कृष्णा नगर की सुरक्षा के लिए विधायक डॉ गोयल ने बढ़ाया कदम
कृष्णा नगर विधानसभा में ट्रैफिक, एनक्रोचमेंट और अपने क्षेत्र के कई इलाकों में बांग्लादेशी होने की संभावना को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से विधायक डॉ अनिल गोयल ने खास मुलाकात की। विशेष रूप से उन्होंने कृष्णा नगर विधानसभा की ट्रैफिक रेडलाइट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी नियुक्त करने की बात कही। विधायक डॉ अनिल गोयल ने कहा कि बरसात के मौसम में रेड लाइट बंद हो जाती है और वहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी का ना होना आम जनता के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है क्योंकि लोग रेड लाइट खराब होने के कारण उसकी जंप करते हैं और जाम लगाकर कई घंटे मशक्कत करके वहां से निकल पाते हैं। मुलाकात के बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसी मुद्दे को लेकर ज़ी न्यूज़ संवाददाता राजकुमार भाटी ने डॉ अनिल गोयल से खास बातचीत की।
स्लग-त्रिनेत्र गणेश मेले को लेकर आयोजित हुई बैठक-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 15 जुलाई 2025
त्रिनेत्र गणेश मेला 2025 होगा पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त, सुरक्षा-स्वच्छता-व्यवस्था की व्यापक तैयारियाँ,तीन दिवसीय मेला 26 से 28 अगस्त तक होगा आयोजित, मुख्य मेला भरेगा 27 अगस्त को,
एंकर-सवाई माधोपुर के रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में तीन दिवसीय आगामी लक्खी मेला 26 से 28 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा, मुख्य मेला 27 अगस्त को रहेगा। मेले की तैयारियों को लेकर आज जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित हुई , जिसमे मंदिर ट्रस्ट एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने मेले को सुरक्षित, सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और वे गणेश दर्शन का सुखद अनुभव प्राप्त कर सकें। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की हाल की गतिविधियों को देखते हुए अवैध रास्तों को पूर्णतः बंद किया जाए, बेरिकेटिंग, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं ताकि श्रद्धालु सुरक्षित मार्ग से ही मंदिर पहुंचें। इस दौरान जोगी महल से प्रारंभ होने वाले मंदिर परिक्रमा मार्ग को बंद रखने पर भी चर्चा की गई । कलेक्टर ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अतिरिक्त रोडवेज बसें संचालित करने, हम्मीर सर्किल से गणेश धाम एवं जोगी महल तक की सड़कें दुरुस्त करने तथा वर्षा जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने रणथंभौर दुर्ग, गणेश धाम और जोगी महल मार्ग पर समुचित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, साइलेंट जनरेटर लगाने तथा करंट से सुरक्षा के लिऐ लोहे की बजाय लकड़ी के खंभे लगाने के निर्देश दिए। मेले के दौरान कई लोगो एंव समाजसेवियों द्वारा भण्डारे निःशुल्क लगाए जाएंगे लेकिन प्रत्येक भण्डारे के लिए अमानत राशि नियमानुसार पंचायत समिति, नगर परिषद अथवा नगर विकास न्यास में आवेदन कर जमा करानी होगी और शर्तों की पालना होने पर ही राशि लौटाई जाएगी। भण्डारों की संख्या सीमित रहेगी, और प्रत्येक पर सफाई व अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कर्मियों की व्यवस्था अनिवार्य रहेगी। घरेलु गैस सिलेंडर, अमानक कप-प्लेट व पॉलीथिन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। त्रिनेत्र गणेश मेले को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक के दोने, पत्तल, डिस्पोजल, चम्मच, पॉलिथीन सहित सभी सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा। प्रत्येक भण्डारे व श्रद्धालु स्थान पर डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखवाए जाएंगे। मेले के दौरान मंदिर परिसर, गणेश धाम व पार्किंग स्थलों पर अस्थायी शौचालय लगवाए जाएंगे। खाद्य निरीक्षक व रसद विभाग की टीमें सड़े-गले खाद्य पदार्थों पर नजर रखेंगी व सैंपलिंग भी की जाएगी। मेले के दौरान चार चिकित्सा टीमें व पाँच एम्बुलेंस 8-8 घंटे की पाली में गणेश धाम, रणथंभौर दुर्ग एवं मंदिर परिसर में तैनात रहेंगी। दमकल वाहन भी मेले में मौजूद रहेंगे। सामान्य चिकित्सालय में इमरजेंसी के लिए बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से वीडियोग्राफी की जाएगी। त्रिनेत्र गणेश मंदिर, जोगी महल, गणेश धाम, अटल सागर व मिश्र दर्रा सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को विशेष निगरानी में लिया जाएगा।
मेले के दौरान गणेश धाम तिराहा एवं गणेश मंदिर, रणथम्भौर दुर्ग पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे , जो 24 घंटे सक्रिय रहेंगे।
वही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जलभराव क्षेत्रों के पास गोताखोर, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक एवं एसडीआरएफ टीम तैनात रहेंगी। जलस्रोतों व रपटों के पास चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। बैठक के दौरान मन्दिर ट्रस्ट सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।
Slug : पुलिस मुठभेड़
Place : मीरजापुर
Date : 15.7.2025
Report : राजेश मिश्र
Anchor : मीरजापुर में थाना कोतवाली देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामिया शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल होने पर गिरफ्तार किया। मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। आरोपी पवन बिन्द उर्फ गोलू पुत्र स्व0 पप्पू बिन्द देहात कोतवाली क्षेत्र के इटवा का रहने वाला है। जिसके पैर में गोली लगी है । एक रिपोर्ट
Vo 1: पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीएचयू साउथ कैम्पस के पास कच्चे रास्ते पर मुठभेड़ में 25 हजार के इनामियां आरोपी पवन बिन्द उर्फ गोलू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी है । आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय भेजवाया गया। उसकी स्थिति सामान्य है ।
मौके से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, 1 खोखा व 1 जिन्दा कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया । मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
आरोपी पवन के विरूद्ध लूट, छिनैती, चोरी सहित अन्य धाराओं में कुल 15 मामले विभिन्न थानाओं पर पंजीकृत है ।
पुलिस टीम के 9 जुलाई को चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। चोरी व लूट की 5 घटनाओं से सम्बन्धित सामान व नगदी बरामदगी की थी । जिसमें पवन फरार था।
Bite 1: नितेश सिंह, एसपी सिटी, मीरजापुर
Date.....15.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor...."कालनेमि अभियान सत्य को उजागर करने का प्रयास है:
"कांवड़ियों को बेरोजगार बताने वाला बयान हास्यास्पद: स्वामी ज्ञानानंद"
सहारनपुर में देहरादून रोड स्थित कांवड़ शिविर में पहुंचे संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि सावन का महीना हरियाली और खुशहाली लेकर आता है। सावन माह में लोगों में विशेष उत्साह होता है। इसी दौरान महाशिवरात्रि भी आती है, जब भगवान शिव को जलाभिषेक किया जाता है। कांवड़ यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ता है, जो वास्तव में सनातन धर्म का विराट दर्शन है।उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्री सैकड़ों किलोमीटर तक गंगाजल को कांवड़ में लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। उनके लिए जो सेवा शिविर लगाए जाते हैं, वे अत्यंत आवश्यक और पुण्य के कार्य हैं।महाराज श्री ने 'कालनेमि अभियान' को लेकर कहा कि यह किसी को नीचा दिखाने या प्रताड़ित करने के लिए नहीं है, न ही भेदभाव फैलाने के लिए है। यह अभियान सत्य को उजागर करने और वास्तविकता को समाज के सामने लाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हनुमान जी ने भी कालनेमि को पहचाना था, जिसने साधु का भेष धारण किया था लेकिन भीतर से कपटी था।स्वामी ज्ञानानंद जी ने कहा कि जहां आस्था को समाप्त करने या धर्मांतरण जैसी दुर्भावनाओं के लिए भेष का सहारा लिया जाए, वहां ऐसे अभियानों की आवश्यकता और भी अधिक हो जाती है।सपा नेता द्वारा कांवड़ियों को बेरोजगार बताने वाले बयान पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"वास्तव में ऐसे लोग हास्यास्पद हैं। जो व्यक्ति इस प्रकार के बयान देते हैं, वे स्वयं को सनातन आस्था से दूर कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "दो-चार कदम चलकर तो देखें, सैकड़ों किलोमीटर तक कांवड़ उठाना क्या कोई आसान काम है? अगर वे सोचते हैं कि कांवड़ यात्रा बेरोजगारी का प्रमाण है, तो बिना कांवड़ के भंडारे में आकर बैठ जाएं — कोई नहीं रोकेगा। क्योंकि भंडारा सबके लिए है। लेकिन यह कहना कि यह बेरोजगारों की यात्रा है, पूरी तरह से बेतुका और आस्था का अपमान है।"
बाईट...संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज