Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272002

बस्तीः धूम धाम से मनाया गया सहकार भारती का स्थापना दिवस

Jan 14, 2025 16:35:04
Harraiya, Uttar Pradesh

सहकार भारती का 47 वाँ स्थापना दिवस घूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका अंकुर वर्मा ने कहा कि सहकार बिना साकार नहीं, तो वहीं अध्यक्ष जिला पंचायत संयज चौधरी ने कहा कि वर्तमान में सहकार और सरकार दोनों एक ही दिशा में काम कर रहे हैं। इस दौरान अंशुल पटेल, आकाश पटेल, जितेंद्र साहनी, जितेंद्र चौधरी, शिवचरण चौरसिया, संजय चौरसिया, प्रतीक चौधरी, प्रिंस शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMohammad Muzammil
Jan 21, 2026 09:34:46
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट मो मुजम्मिल ( विकासनगर ) विकासनगर में परिवहन विभाग का सचल दस्ता सड़कों पर मुस्तेदी के साथ वाहनों की जांच करता नजर आ रहा है... इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों पर चालानी कार्यवाही भी की गई। दरअसल इन दिनों देशभर में परिवहन विभाग राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करता नजर आ रहा है ... जिसके तहत परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ सड़कों पर मुस्तेदी के साथ चेकिंग कर रहे हैं... देहरादून बस अड्डे से लेकर पछवादून के धर्मावाला और सिंहनीवाला इलाकों में आज चेकिंग अभियान चलाया गया... इस दौरान टैक्स, परमिट, हेलमेट, फिटनेस के अलावा स्कूल बसों में फायर सेफ्टी के इंतजामों को चेक किया गया... खामियां पाए जाने पर 18 वाहनों के चालान भी किए गए... विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कार्यवाही के साथ-साथ लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता करना इस अभियान का पहला उद्देश्य है... मुकुल मरवाल ( सचल दल परिवहन विभाग )
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 21, 2026 09:33:37
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर जिले के ओसियां उपखंड क्षेत्र में बिजली लाइन के तार खींचने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पडासला गांव में हुए इस हादसे में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक की पहचान मुनाराम पुत्र मोडाराम जाट के रूप में हुई है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल गजेंद्र जाट निवासी रायमलवाडा को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मृतक का शव ओसियां स्थित उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। युवक की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए और धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते धरने में हजारों ग्रामीण शामिल हो गए। धरना स्थल पर स्थानीय विधायक भैराराम सियोल, प्रधान प्रतिनिधि शम्भू सिंह खेतसार तथा फलोदी जिला अध्यक्ष ज्योति जाणी भी पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं घायल के समुचित इलाज की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मतोड़ा बिजली विभाग के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास शुरू किए। पुलिस व प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Jan 21, 2026 09:33:23
Jhunjhunu, Rajasthan:बाल विवाह की कुप्रथा को समाज से पूरी तरह समाप्त करने के लिए 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत झुंझुनूं मे राजस्थान महिला कल्याण मंडल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे विशेष जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस बैठक में टेंट यूनियन, डीजे संचालक, बैंड वादक, हलवाई और वेडिंग इवेंट कंपनियों के संचालकों को आमंत्रित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह सौलंकी ने इन सेवा प्रदाताओं से सीधा संवाद किया और बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकने में इनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। यदि ये व्यवसायी बाल विवाह के आयोजनों में सेवाएं देने से मना कर दें, तो इस सामाजिक बुराई पर प्रभावी रोक लग सकती है।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jan 21, 2026 09:32:09
Kushinagar, Uttar Pradesh:कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही घरेलू और अंतरास्ट्रीय उड़ान शुरू होने की उम्मीद जग गई है। करीब एक साल से बंद चल रहे इस एयरपोर्ट से भारत की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उड़ान भरने में दिलचस्पी दिखाई है। उड़ान के बाबत एयर इंडिया एक्सप्रेस की टेक्निकल टीम कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कई दौरे कर चुकी है और कुशीनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनको स्पेस भी मुहैया करा दिया है। जिसके बाद उनकी IT टीम आज कुशीनगर पहुंचकर ATC बिल्डिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी और 15 फरवरी से कुशीनगर ,वाराणसी वाया बैंकाक की उड़ान सेवा शुरू हो जायेगी। कुशीनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नौकरी और रोजगार के लिए गल्फ कंट्री जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए विमानन कंपनी से इन देशों के लिए उड़ान सेवा संचालित करने के लिए बातचित की है।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Jan 21, 2026 09:31:28
Baran, Rajasthan:वकीलों ने पुलिस अधीक्षक के पुतले की शव यात्रा निकालकर यहां मिनी सचिवालय भवन के समक्ष फूंककर विरोध प्रदर्शन किया。 अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष ओम भारद्वाज ने बताया कि 2 दिन पूर्व अभिभाषक अरविंद बघेरवाल के साथ मारपीट कर घायल करने के आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने के चलते वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले को लेकर मंगलवार को भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन ज्ञापन नहीं लेने के कारण ज्ञापन को जला दिया गया। भारद्वाज ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य ठप किया जाएगा। इस दौरान वकीलों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंप कर कार्रवाई की मांग की, जिला कलेक्टर ने वकीलों को शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया。
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jan 21, 2026 09:31:00
Jhalawar, Rajasthan:अकलेरा (झालावाड़) झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना पुलिस तथा जिला स्पेशल टीम ने नशा माफियाओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 40 लाख रुपए मूल्य की मादक पदार्थ स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 205 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी रामलाल तंवर निवासी मदनपुरिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया ने बताया कि नशे के खिलाफ झालावाड़ पुलिस द्वारा जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जिला स्पेशल टीम को नशा तस्करी को लेकर इनपुट मिले थे। जिस पर अकलेरा थाना प्रभारी धर्माराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई और डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रात्रि गस्त के दौरान बोरखेड़ी तिराहा एनएच-52 से एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली। आरोपी के पास से 205 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी रामलाल तंवर निवासी मदनपुरिया को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही, कि नशे की यह खेप वह कहां से लाया था और किसको सप्लाई करने वाला था।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Jan 21, 2026 09:30:20
Saharanpur, Uttar Pradesh:तीन हजार लीटर से ज्यादा बिक चुका है गोबर से बना पेंट सहारनपुर नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला में गोबर से निर्मित पेंट की डिमांड बाजार में लगतार बढ़ती जा रही है। गौशाला में गोबर से निर्मित 03 हजार 160 लीटर पेंट अब तक विक्रय किया जा चुका है। सहारनपुर नगर निगम गोबर से बने ‘प्राकृतिक पेंट’ के उत्पादन में प्रदेश का पहला निकाय बन गया है। नगर निगम द्वारा सावलपुर नवादा स्थित माँ शाकुंभरी कान्हा उपवन गोशाला में पर्यावरण संरक्षण और ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के सिद्धांत को अपनाते हुए गाय के शुद्ध गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण की इकाई स्थापित की गई है। उसमें गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट का निर्माण किया जा रहा है। गौशाला प्रभारी ने डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि अभी तक 03 हजार 160 लीटर पेंट विक्रय किया जा चुका है, जिसमें 2,200 लीटर इमल्शन और 960 लीटर डिस्टेंपर पेंट शामिल है। उन्होंने बताया पेंट इकाई का संचालन जयपुर की प्रतिष्ठित संस्था लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स द्वारा ई-निविदा के माध्यम से किया जा रहा है। प्रत्येक लीटर पेंट की बिक्री पर नगर निगम को 10 रुपये 45 पैसे प्रति लीटर रॉयल्टी प्राप्त हो रही है। यह पेंट इकोफ्रेंडली एवं विष रहित है इसमें किसी भी हानिकारक रसायन का प्रयोग नहीं किया गया है। यह एंटी-बैक्टीरियल एवं एंटी-फंगल हैं, और दीवारों को कीटाणुओं व फफूंद से सुरक्षित रखता है। प्राकृतिक गुणों के कारण यह पेंट गर्मियों में घर के तापमान को नियंत्रित रखने में भी सहायक है। इसके अतिरिक्त लेड या मरकरी जैसे हानिकारक तत्व इसमें नहीं हैं, जिससे यह स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है। दूसरे यह बाजार में उपलब्ध अन्य पेंट्स की तुलना में काफी सस्ता है। पेंट के अतिरिक्त भी कान्हा गौशाला द्वारा गोबर व गौमूत्र से 25 से अधिक गोमय उत्पाद निर्मित किये जा रहे है। जिसके लिए निगम गौशाला को देश का प्रतिष्ठित ‘गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस’ प्रमाण पत्र, उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए आईबीआर अचीवर एवार्ड, आईएसओ प्रमाण पत्र तथा गो-सेवा और उत्पाद नवाचार में विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने पर सम्मानित किया जा चुका है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top