Basti - 16 वर्षीय रोशनी का शव कुआनों नदी से मिला
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहटा घाट के पुल से वृहस्पतिवार को कुआनों नदी मे कूदी 16 वर्षीय लड़की का शव शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों के मदद से ढूंढ निकाला। मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ग्राम ककराई निवासी 16 वर्षीय रोशनी के रूप मे हुई। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुबह लगभग आठ बजे नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहटा घाट के पुल से एक लड़की ने मोबाइल पर बात करते हुए कुआनों नदी मे छलांग लगाई थी। सूचना पाकर थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह व कोतवाली पुलिस गोताखोरों के साथ तलाश मे जुट गई थी। लेकिन उसका कुछ पता नही चला। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों के मदद से लड़की के शव को नदी से ढूंढ निकाला।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|