Back
Basti: राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम घोषित
Kalyanpur, Uttar Pradesh
सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय कुदरहा स्थित राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में अंक पत्र, ग्रीष्म अवकाश गृह कार्य और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षा परिणाम की घोषणा 31 मार्च को ही कर दिया गया था।राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय ने वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और बेहतरीन अनुशासन व्यवस्था को पालन करना विद्या अध्ययन की पूंजी है। जो बच्चे अच्छे अंक पाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं इसमें आपका मेहनत, लगन, अध्यापकों का परिश्रम और विद्यालय के अनुशासन का ही फल है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowSept 10, 2025 13:01:29Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ------
बोकारो में मारपीट की घटना में तीन की हुई गिरफ्तारी। मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद। वायरल हुआ था वीडियो। जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर। बोकारो एसपी ने लिया संज्ञान। बोकारो एसपी ने कहा कि दो गुटों में मारपीट में तीन की हुई है गिरफ्तारी।
बताते चले कि बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव कॉलोनी में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां सीसीटीवी में मारपीट की घटना कैद हुई थी। घटना बीते देर रात हुई थी। इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कार से आते है और कार से उतरकर सड़क पर खड़े लोगों को मारपीट कर रहे है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था जहां जी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। बोकारो पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त बात की जानकारी बोकारो एसपी ने एसपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कही।
बाइट -- हरविंदर सिंह
एसपी, बोकारो
0
Report
NZNaveen Zee
FollowSept 10, 2025 13:01:19Rewari, Haryana:
अनियंत्रित होकर मछलियों से भरी पिकअप पलटी घण्टों लगा रहा जाम....
रोड पर बिखर गई मछलियां.....
पूरी सड़क पर मछलियां पड़ी होने के कारण लग गया जाम.....
दिल्ली -जयपुर हाईवे पर साबन पुल के पास हुआ हादसा...
पुलिस ने मौके पर पहुंचे सड़क कराई साफ, यातायात को किया सुचारू.....
दिल्ली से नीमराणा जा रही थी मछलियों से भरी पिकअप.....
3 लाख का नुकसान होने की जताई संभावना.....
एंकर - हरियाणा के रेवाड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 के दिल्ली जयपुर मार्ग पर आज दिल्ली से नीमराना जा रही मछलियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई जिसके चलते सड़क पर चारों ओर पड़ी हजारों मछलियों ने तड़प तड़प कर जान दे दी। सड़क पर पड़ी मछलियों के कारण घटों लम्बा जाम लगा रहा तो वहीं दूसरी ओर पिकअप चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पँहुची पुलिस ने सडक से मछलियों को हटवाया ऒर कड़ी मशक्कत के बाद लगे जाम को सुचारू करवाया।मछलियों को दिल्ली से नीमराना सप्लाई के लिए ले जा रहे मछली मालिक ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ और पिकअप पलट जाने से सभी मछलियां सड़क पर फैल गई जिसके बाद कुछ मछलियों को लोग उठाकर ले गए और बाकी मर गई जिससे करीब तीन लाख का नुकसान हो गया।
बाइट - मछली मालिक।
बाइट - जांच अधिकारी।
0
Report
PCPranay Chakraborty
FollowSept 10, 2025 13:00:41Noida, Uttar Pradesh:
भरतपुर
बयाना विधायक ऋतु बनावत चाइना नेपाल बार्डर पर फंसी,कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गई थी बनावत, साथ मे पति ऋषि बंसल भी मौजूद,
बाईट-- ऋतु बनावत
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowSept 10, 2025 13:00:29Bhagalpur, Bihar:
एंकर - बिहार में महागठबंधन फेस को लेकर कॉंग्रेस और राजद के नेताओं के अलग अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं। महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर आज जहाँ प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने साफ तौर पर कहा कि जनता मुख्यमंत्री चुने तो ज्यादा बेहतर होगी लेकिन कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा ने क्लियर कह दिया कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो दिक्कत कहाँ है किसको कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी पूरे देश की पार्टी है। मुख्यमंत्री का सवाल है तो विधायक जो जीतकर जाएंगे वह तय करेंगे। ज्यादा सीट अगर राजद को आती है तो मुख्यमंत्री बनेंगे। इसमे सब कोई जो पार्टी के पदाधिकारी है बैठ कर ये निर्णय लेंगे।
Byte - अजित शर्मा, कॉंग्रेस विधायक
0
Report
Bihar:
शेखपुरा जिले के बाजितपुर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका पासवान ने प्रेस वार्ता के दौरान भारत सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती करते हुए आम लोगों को बड़ी राहत देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दो सौ से ज्यादा सामग्रियों में जीएसटी को शून्य किया गया है। जबकि चार स्लैब से अब जीएसटी का दो स्लैब क्रमशः 18 और 5 किया गया है जिससे आम लोगों को काफी रहता है इस मौके पर पूर्व प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती,जिला उपाध्यक्ष नवल पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowSept 10, 2025 12:51:45Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- भिंड के कई इलाकों में ड्रोन उड़ते देखे जाने से दहशत, ड्रोन से चोरों द्वारा घरों की निगरानी की सोशल मीडिया पर अफवाह, पुलिस अधीक्षक ने ड्रोन उड़ते देखे जाने की खबरों को बताया अफवाह। अफवाहों पर ध्यान न देने की दी सलाह।
एंकर- बीते एक सप्ताह से जिले भर के अलग-अलग इलाको से रात में ड्रोन उड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे वायरल वीडियो में बताया जा रहा था कि उड़ते हुए ड्रोन का मूवमेंट चोरों द्वारा घरों में चोरी करने के लिए किया जा रहा है, ड्रोन उड़ने की अफवाह से कई ग्रामों में दहशत का माहौल बना हुआ था कई जगह रात भर जाग कर लोग घरों की रखवाली भी कर रहे थे, पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि उनके पास भी कई जगह से इस प्रकार की सूचनायें आई है और तुरंत पुलिस को भेज कर मामले की पड़ताल कराई गई तो ड्रोन उड़ने जैसी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है, साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि लोग इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें, अगर कहीं कोई सत्यता पाई जाएगी तो निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-2- असित यादव, पुलिस अधीक्षक भिंड।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowSept 10, 2025 12:51:31Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर
बुलन्दशहर के लाल को आज सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव में किया गया पंचतत्व में विलीन, शहीद सूबेदार प्रभात गौड़ का पैतृक गांव पाली आनंदगाडी में किया गया अंतिम संस्कार, गांव के लाल को पंचतत्व में विलीन होता देख सुबुक सुबुक कर रो पड़ा पूरा गांव,
आज बुलंदशहर के गांव पाली आनंदगड़ी में शहीद सूबेदार प्रभात गॉड के पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन किया गया, शहीद के अंतिम संस्कार से पहले क्षेत्र वासियों ने शहीद के पार्थिव शरीर के साथ क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली, तिरंगा यात्रा में जब तक सूरज चांद रहेगा प्रभात गौड़ तेरा नाम रहेगा जैसे नारों के साथ ग्रामीणों की आंखें नम थी, जैसे ही शहीद सूबेदार प्रभात गॉड का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो पूरे गांव में एकदम मातम छा गया, पार्थिव शरीर गांव की जिस गली से भी होकर निकला तो मानो ऐसा लगा कि हर घर से सुबक सुबक कर रोने की आवाज आने लगी मानो लग रहा था कि सिर्फ एक परिवार ने नहीं बल्कि पूरे गांव ने अपने बेटे को आज खो दिया है। पार्थिव शरीर को रस्मो रिवाज और अंतिम दर्शन के लिए पैतृक घर में थोड़ी देर के लिए रखा गया जहां पर शहीद के पार्थिव शरीर के दर्शन उनके परिजनों समेत ग्रामीण और प्रशासन पुलिस के अधिकारियों ने भी किया, पार्थिव शरीर को रस्मों रिवाज के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया जहां पर हजारों की तादाद में इकट्ठी ग्रामीणों ने भारत माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा प्रभात गौड़ तेरा नाम रहेगा जैसे नारे लगाते हुए गांव के लाल को अंतिम विदाई दी, शहीद के पार्थिव शरीर को बेटी और बेटे ने एक साथ मुखाग्नि दी, इस बीच शहीद की बेटी सुबक सुबक रो पड़ी। शहीद सूबेदार के बड़े भाई ने बताया कि प्रभात गॉड 27 साल पहले भारतीय सेना में बेंगलुरु से भर्ती हुए थे वह पिछले लगभग 6 7 वर्षों से लगातार जम्मू कश्मीर में अपनी सेवा दे रहे थे, बीते कुछ दिन पहले ही उनकी अपने भाई से बातचीत भी हुई थी बड़े भाई ने बताया कि उनका भाई समय-समय पर फोन पर बात कर पूरे परिवार की खैर खबर लेता रहता था, हमेशा उनके भाई को अपने परिवार की चिंता रहती थी, यहां तक कि वह अपने बेटे के साथ-साथ अपने गांव के युवाओं को भी सही जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन देते रहते थे। शहीद प्रभात गॉड की पैतृक शरीर को गांव में खुद बुलंदशहर डीएम और एसएसपी अपने साथ लेकर पहुंचे, वही अंतिम संस्कार से पहले उन्हें सैन्य सलामी दी गई और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन किया गया। शहीद के सम्मान में बुलंदशहर सांसद भी मौजूद रहे।
बाइट - राजीव गौड़ शहीद के बड़े भाई
0
Report
DMDinesh Mishra
FollowSept 10, 2025 12:51:17Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में रोडवेज के ARM की मनमानी
* उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के आदेश ठेंगे पर
* ARM वी.के.श्रीवास्तव पर अपने चेहतों को लिए आदेश की अनदेखी करने का आरोप
* प्रधान प्रबंधक के आदेश के बाद भी मनमानी जारी
* बसों के संचालन के लिए वरिष्ठता के आधार पर समय सारणी जारी करने का आदेश
* आदेश के करीब चार महीने बाद भी नहीं हुआ पालन
* अनुबंधित बस ऑपरेटर वेलफेयर एसोशिएसन ने किया विरोध
* सीएम योगी आदित्यनाथ और चीफ सेकेट्री परिवहन से की शिकायत
* एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पैसे लेकर खेल किए जाने का लगाया आरोप
* मनमानी नहीं रुकने पर दिया बड़े आंदोलन की चेतावनी
Byte : आदित्य शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष - अनुबंधित बस ऑपरेटर वेलफेयर एसोशिएसन
Byte : दीपक त्रिपाठी, वाहन स्वामी
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowSept 10, 2025 12:51:05Munger, Bihar:
310 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ स्कॉर्पियो वाहन जप्त, तस्कर फरार
मुंगेर : गंगटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गंगटा निवासी राहुल कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के घर स्थित वाहन शेड में लगे स्कॉर्पियो की जाँच की तो उसके अंदर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की। जिसके बाद वाहन को जप्त कर थाना ले आया गया। थाना लाने के उपरांत सभी कार्टून की गिनती की गई तो विभिन्न ब्रांडों के 375 एमएल के 825 बोतल यानी कुल लगभग 310 लीटर शराब पाया गया। वही पुलिस से पहले तस्कर राहुल कुमार फरार हो गया।
0
Report
SYSUNIL YADAV
FollowSept 10, 2025 12:50:53Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ANCHOR-- प्रतापगढ़ के सीएमओ कार्यालय में घूसकांड के बाद बढ़ा विवाद, एंटी करप्शन टीम से शिकायत करने वाले उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएमओ ने कार्यालय में बुलाकर अधीनस्थ कर्मचारियों से पिटवाने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप। पीड़ित पहुंचा डीएम और एसपी कार्यालय लगाया जान माल की सुरक्षा का गुहार। मामले का संज्ञान लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया घूसखर लिपिक को निलंबित और चपरासी को किया है बर्खास्त।
VO1-- -बता दे की सीएमओ कार्यालय में घूसकांड के बाद अब मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश जायसवाल ने सीएमओ डॉ. एन. प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम और एसपी को लिखित शिकायत सौंपी है। आरोप है कि सीएमओ ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से डिप्टी सीएमओ को ऑफिस बुलाकर जान से मारने की धमकी दिया ,इस दौरान उन्हें गालियां दी गई मारपीट भी किया गया। उन्होंने आरोप लगाया की सीएमओ के सह पर उनके वेतन भुगतान के एवज में लिपिक और चपरासी द्वारा ₹10000 की डिमांड की गई थी ,जिसका एक ऑडियो भी उन्होंने जारी किया है। साथ ही साथ इस मामले में जब शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उन्होंने किया तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने मामले में एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया था और जब वह घूस की रकम लेकर स्टेनो को देने पहुंचे तभी टीम में छापेमारी कर सीएमओ के स्टेनो और चपरासी को गिरफ्तार किया है।
बाइट-- -- अखिलेश जैसवाल( डिप्टी सीएमओ)
VO2-- गौरतलब है कि बीते सोमवार दोपहर करीब 1:15 बजे प्रयागराज एंटी करप्शन टीम ने सीएमओ कार्यालय से स्टेनो राहुल और चपरासी आलोक को डिप्टी सीएमओ से घूस लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। दोनों को जिला कारागार गोरखपुर भेज दिया गया है। घटना के बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्टेनो को निलंबित और चपरासी को बर्खास्त करने कर दिया है। इधर, सीएमओ डॉ. एन. प्रसाद ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि जिस दिन एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की थी, वह छुट्टी पर थे। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएमओ द्वारा लगाए गए मारपीट, अभद्रता और धमकी के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच शासन स्तर से कराई जा रही है।
बाइट-- -एन प्रसाद ( सीएमओ प्रतापगढ़)
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 10, 2025 12:50:32Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर.... अलीगढ के अतरौली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कचौड़ी खा रहे एक युवक की सब्जी में छिपकली निकल आई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीओ.....अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नवीन अनाज मंडी के सामने फुटपाथ पर लगे ठेले से कचौड़ी खा रहे युवक को सब्जी में छिपकली दिखी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग पर सवाल खड़े हो गए। लोगों का आरोप है कि फुटपाथ पर बिक रहे खाद्य पदार्थों की कोई जांच नहीं होती और साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता। हंगामे के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम हरकत में आई और जिले के कई इलाकों में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कई दुकानों में गंदगी पाई गई, जिस पर दुकानदारों को नोटिस जारी कर आगे सख्त कार्रवाई की बात कही गई। यह पूरा मामला अतरौली क्षेत्र की सब्जी मंडी का है।
बाईट... दीनानाथ यादव ( सहायक खाद्य आयुक्त )
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowSept 10, 2025 12:50:19Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आज समर्थ यूपी विकसित यूपी 2047 को लेकर के जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां कार्यक्रम में स्कूल महानिदेशक बेसिक शिक्षा व गोंडा की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग वर्ग के बच्चों द्वारा 2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश बनाने को लेकर के अपने-अपने विचार दिए गए और कई बच्चों ने अपनी समस्याएं भी बताई है। स्नातक के एक छात्र ने मुद्दा उठाया कि हमारा उत्तर प्रदेश तभी दीक्षित बन सकता है जब हम संसाधनों का दुरुपयोग रोकेंगे एक व्यक्ति ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ता है उसके पास कुछ नहीं रहता है। और 5 साल बाद वह 10 गाड़ियां लेकर किया जाता है तो इसे रोकने की आवश्यकता है। सांसद और विधायकों के पास अकूत संपत्ति आ जाती है जबकि चुनाव लड़ने के दौरान उनके पास कुछ नहीं रहता है तो ऐसे में पहले इसे सुधारने की आवश्यकता नहीं है। इसी सुझाव के दौरान स्कूल महानिदेशक बेसिक शिक्षा कंचन वर्मा ने माइक उठाया और कहा कि यहां भाषण देने के लिए आपको नहीं बुलाया गया है। सुझाव देने के लिए बुलाया गया है इसके बाद छात्र अपने आप को असहज महसूस किया और उसने एक सुझाव दिया। कि यहां पर एक अच्छी पुस्तकालय जन सहभागिता के साथ बनाया जाए जो बच्चों के लिए उपयोगी हो। उसे स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा ने लागू करने को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया। एक छात्रा ने कहा कि यहां पर पढ़ने आने के लिए मुझे काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। उसको लेकर के कुछ व्यवस्था हो तो मौके पर मौजूद विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा कि यहां पर बालिका छात्र आवास है वहां पर आप रह सकते हैं।
भाषण ऑन मंच- छात्र- लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय।
वीओ- वहीं जब स्कूल महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से TET अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आर्डर पर मुझे कुछ नहीं बोलना है कोई भी उत्तर प्रदेश में शिक्षक सुसाइड नहीं कर रहा है और मुझे इस विषय पर कोई जवाब नहीं देना है। वही मर्जर स्कूलों को लेकर कहा कि 5000 से अधिक स्कूलों में बाल वाटिका चलाई जा रही है और अच्छे ढंग से चलाई जा रही है कहीं कोई दिक्कत नहीं है। वहीं समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 को लेकर कहा कि कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आज यहां पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था हमने यहां पर स्कूली बच्चों से सुझाव लिए हैं और ऑनलाइन माध्यम से सुझाव देने के लिए भी कहा गया है।
वीओ-छात्र ने शायरी से शुरुआत करते हुए कहा कि "मलाल है मगर इतना मालाल थोड़ी है ये आंखें रोने की सिद्दत से लाल थोड़ी है...मजब तो तब है जब हार कर भी हँसते हर बार जीत जाना कमाल थोड़ी है.... आज हमारे इस राष्ट्र में संसाधनों की कोई कमी नहीं है लेकिन उसका समुचित संसाधन का जो प्रयोग होता है वह सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। इसी वजह से कुछ समस्या आती है जैसे की छोटे से उदाहरण के माध्यम से मैं आप लोगों को समझाना चाहूंगा। जैसे हमारे देश में जो लोकतांत्रिक सरकार है वह हमारे द्वारा चुनी जाती है आखिर वहां पर धन कहां से आता है हमारे द्वारा दिए गए टैक्स के माध्यम से वहां पर धन जाता है। हम आप देखा करते हैं कि हमारे जो भी विधायक संसद या नेता होते हैं एक छोटा सा जो ग्राम प्रधान होता है उसकी सैलरी एक न्यूनतम वेतन होता है। लेकिन 5 साल सेवा करने के बाद दस-दस गाड़ियों और फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो गाड़ियों का काफिला लेकर चलते हैं। यह कहां से आता है यह हमारा धन है कभी आपने इसको लेकर के किसी से पूछा कभी आपने इसको लेकर किसी से सोच नहीं कहेंगे। क्योंकि वास्तव में हम कहते हैं कि हमारी सरकार लोकतांत्रिक है लेकिन जब किसी गरीब घर का बेटा चुनाव लड़ने की कोशिश करता है तो उसे उधर से दबा दिया जाता है। छात्र के इसी भाषण के दौरान स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा माइक उठाती है और छात्र से कहती है कि यहां पर तुम्हें भाषण नहीं देना है खड़ा होकर के तुम्हें किसी समस्या का हाल बताना है। सपना तो सभी का है वैसे आपको कुछ सुझाव देना हो तो वह बताइए कुछ दिक्कत हो तो आप बताइए वैसे तो इस तरीके का भाषण देने के लिए बहुत सारे लोग है।
बाइट- कंचन वर्मा- स्कूल महानिदेशक स्कूल शिक्षा व नोडल अधिकारी गोंडा।
Visual
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowSept 10, 2025 12:50:00Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं बिग अपडेट...
नेपाल में फंसे बदायूं जिले के कई लोग
भारत सरकार से मदद करने की लगाई गुहार
वीडियो वायरल कर बचाने की लगाई गुहार
बिसौली और इस्लामनगर के लोग घूमने गए थे
नेपाल में हुए बवाल के बाद वहीं फंस गए
दवाइयां खत्म होने से और अधिक परेशान हैं सीनियर सिटीजन
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowSept 10, 2025 12:49:38Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम -
स्कूटी कि क़ीमत से चार गुना के ज्यादा रुपये के कटे चालान
स्कूटी के 2 साल में किये गए 28 चालान
चालान की कीमत 2 लाख 6 हजार का जुर्माना
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में पुलिस ने पकड़ा
गुरुग्राम पुलिस ने राजीव चौक के पास से स्कूटी को किया जब्त
वी.ओ 1- गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक ऐसी स्कूटी जब्त की, जिसने हर किसी को चौंका दिया।दरअसल, राजीव चौक के पास पुलिस ने रॉंग साइड से आ रही एक स्कूटी को रोका। जैसे ही वाहन का रिकॉर्ड चेक किया गया, तो खुलासा हुआ कि इस स्कूटी पर 28 चालान पेंडिंग हैं और कुल जुर्माना रकम है 2 लाख 6 हजार रुपये।
बाइट- जयसिंह, एसीपी ट्रैफिक, गुरुग्राम
वी.ओ 2- एसीपी जय सिंह की माने तो स्कूटी चालक ने रॉन्ग साइड ड्राइविंग विदाउट हेलमेट ड्राइविंग यहां तक की स्कूटी का पॉल्यूशन भी नहीं कराया हुआ यानी इस स्कूटी मालिक ने शायद ही कोई ऐसा ट्रैफिक नियम छोड़ा हो, जिसका उल्लंघन न किया हो।सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जितना जुर्माना इस स्कूटी पर बकाया है, वो मौजूदा मार्केट में स्कूटी की कीमत से करीब 4 गुना ज्यादा है।
बाइट- जयसिंह, एसीपी ट्रैफिक, गुरुग्राम
वी.ओ 3-पुलिस ने साफ किया कि सभी बकाया चालान जमा करने के बाद ही वाहन छोड़ा जाएगा। तब तक स्कूटी पुलिस की कस्टडी में ही रहेगी। साथ ही लोगों से भी अपील की है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें क्योंकि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों का जीवन भी जोखिम में डाल सकता है।
4
Report
ADAnup Das
FollowSept 10, 2025 12:49:24Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস
1 লক্ষ 10 হাজার টাকার চেক তুলে দিল আজ নদীয়া জিলা প্রশাসন এর পুজো কমিটি গুলোর সাথে সমন্বয় আলোচনা সভায়, পুজোর নিয়মকানুন সব মেনে চলার আহবান করা হয়,সুষ্ঠ ভাবে পুজো করুন প্রশাসন রয়েছে সর্বদা। উপস্তিত ছিলেন জেলার বিধায়ক গণ,সাংসদ মহুয়া মৈত্র,নদীয়া জেলাশাসক, সহ জেলার সমস্ত পুলিশ আধিকারিক।অনুষ্টান হয় আজ কৃষ্ণনগর রবীন্দ্রভবনে
ছবি স্টেজ বাইট একত্রে 2সি তে 100925ZG_NAD_ANUDHAN নামে 1 ফাইল
2
Report