Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272302

Basti - खुटहन में अज्ञात वाहन से टकराकर 60 वर्षीय संतराम की मौत

Apr 29, 2025 11:43:00
Nagar Khas, Uttar Pradesh

बस्ती से एक मामला सामने आया है, जहां देर रात सूचना मिली की नगर थाना क्षेत्र के लुंबिनी दूधी मार्ग खुटहन पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है, जो मृत अवस्था मे पड़ा है. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर से फुटहिया से कलवारी की तरफ जा रहा था तथा एक अज्ञात वाहन जो कलवारी से फुटहिया की तरफ जा रहा था इन दोनों मे टक्कर हो गई, जिसमें अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. व्यक्ति की पहचान 60व र्षीय संतराम के रूप में हुई है। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YSYeswent Sinha
Oct 22, 2025 06:30:54
Nawada, Bihar:खबर नवादा से है ,जहां एक मकान में बीती रात आग लगा दिया गया ,जिसके बाद अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मकान में रह रहे तीन किरायदारों ने कमरे का वेंडिलेटर तोड़कर बाहर निकलकर जान बचाया , वहीं इस आगलगी में लगभग लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया है। यह घटना जिले के रजौली थानाक्षेत्र के घसियाडी गांव की है ,जहां अज्ञात लोगों के द्वारा एक घर में आग लगा दी गई। आग लगने से लगभग एक लाख का क्षति हुआ है, जिसमें मोटरसाईकिल ,ठेला और कपड़े अनाज तथा मनिहारी समान जल गया। बताया गया है कि इस घर में तीन किरायेदार रहते हैं, तीनों किरायदार ठेला लगाकर जीवन यापन करते थे। घटना के दौरान अज्ञात ब्यक्ति ने बाहर से दरवाजे का कुंडी बंद कर आग लगा दिया। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। एक व्यक्ति ने कमरे का वेंडिलेटर तोड़कर निकला और दरवाजा खोला। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दिया ,तब वे आकर आग पर काबू पाया। सभी किरायदार गरीब है और ठेला चलाकर अपना परवरिश कर रहे थे। फिलहाल पीड़ितों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 22, 2025 06:23:31
Baghpat, Uttar Pradesh:ककोर कलां गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट की घटना सामने आई हैं। गांव के ही युवकों पर एक युवती के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर परिजनों की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती घर पर अकेली थी, तभी गांव के ही आरोपी बॉबी और अंकित जबरदस्ती घर में घुस आए। युवती ने विरोध किया और शोर मचाया, तो उसकी बड़ी बहन और चाचा-चाची मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि दोनों युवकों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि बाद में घर लौट रहे युवती के पिता और चाचा को भी लाठी-डण्डों से पीट दिया। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 22, 2025 06:21:37
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के ककोर कलां गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट की घटना सामने आई है। गांव के ही युवकों पर एक युवती के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर परिजनों की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती घर पर अकेली थी, तभी गांव के ही आरोपी बॉबी और अंकित जबरदस्ती घर में घुस आए। युवती ने विरोध किया और शोर मचाया, तो उसकी बड़ी बहन और चाचा-चाची मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि दोनों युवकों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि बाद में घर लौट रहे युवती के पिता और चाचा को भी लाठी-डंडों से पीट दिया। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने घटना की शिकायत छपरौली थाने में दी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद परेशान परिजन और पीड़िता न्याय की गुहार लेकर आला अधिकारियों के कार्यालय पहुंचे।
0
comment0
Report
MSManish Singh
Oct 22, 2025 06:21:08
Arrah, Bihar:आरा में आज भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदूनी मोड़ के पास की बताई गई है। जहां तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर आसपास की इलाके में करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी मच रही। जानकारी के अनुसार मृतकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर 5 खपटहां गांव के निवासी छोटक राम का 24 वर्षीय पुत्र राजा कुमार एवं पीरो थाना क्षेत्र के गहबर टोला निवासी विनोद साह का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल है। दोनों दोस्त थे और किसी काम से बाइक से निकले थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Oct 22, 2025 06:20:32
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:स्लग - पाडव्याच्या मुहूर्तावरील सौद्यात हळदीला मिळाला उच्चांकी दर..17 हजार 800 रुपये इतका दर.. अँकर - दिवाळी पाडव्याच्या मुहूर्तावर सांगलीमध्ये हळदीचे सौदे पार पडलेत. हळदीची जागतिक बाजारपेठ म्हणून ओळख असणाऱ्या सांगली कृषी उत्पन्न बाजार समितीच्या आवारात पार पडलेल्या हळद सौद्यात हळदीला 17 हजार 800 रुपये प्रति क्विंटल इतका उच्चांक दर मिळाला आहे. दहा हजार रुपये हा कमीत कमी दर मिळाला आहे.पाडव्याच्या मुहूर्तावर काढण्यात आलेल्या सौद्यांमध्ये मोठ्या संख्येने शेतकऱ्यांनी आपली हळद विक्रीसाठी आणली होती कृषी उत्पन्न बाजार समितीचे सभापती सुजय शिंदे आणि व्यापाऱ्यांच्या उपस्थितीमध्ये या हळदीच्या सौद्यांचा शुभारंभ पार पडला.ज्यामध्ये उच्च प्रतीच्या हळदीला 17 हजार 800 रुपये इतका उच्चांक दर मिळाला आहे.तर सर्वसाधारण हळदीला कमीत कमी 10 हजार रुपये इतका दर मिळाला आहे.गुळाचे सौदे देखील पार पडले जाऊदे चार हजार ते साडेचार हजार रुपये इतका दर प्रति ढेप मिळाला आहे.यंदाच्या वर्षी हळदीचे उत्पादन पाहता हळदीला चांगले दर मिळतील,असा विश्वास देखील यावेळी व्यक्त करण्यात आला आहे. बाईट - सुजय शिंदे - सभापती - कृषी उत्पन्न बाजार समिती,सांगली.
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 22, 2025 06:19:05
Jhabua, Madhya Pradesh:बुधवार की सुबह थांदला में आगजनी की घटना हो गई। घटना एक कपड़े की दुकान में हुई है। आगजनी के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ ही देर में आग की लपटे लगभग 70 फीट लंबी दुकान में फैल गई। घाट घटना वार्ड 10 में स्थित सुरेश प्रजापत की कपड़ा दुकान में हुई है। दो मंजिला दुकान में तेजी से आग फैलने के बाद आसपास मौजूद नागरिकों ने धुंआ निकलते देखा। इसके बाद तत्काल नगर परिषद को सूचना दी गई मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा भी पहुंचे और फायर ब्रिगेड बुलाई। समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी की घटना में कपड़े, दुकान में रखी नगदी जल गई है। फिलहाल आगजनी के कारण क्या है पता नहीं चल पाए हैं।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Oct 22, 2025 06:18:36
Dhamtari, Chhattisgarh:नगरी पुलिस ने चोरी का किया खुलासा — तीन आरोपी गिरफ्तार, जेवर और नगदी बरामद नगरी थाना पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन नौजवान आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है..... पुलिस ने उनके कब्जे से चांदी के जेवर, नकदी और चोरी की रकम से खरीदी गई बाइक बरामद की है.... पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मनोज कुमार जैन निवासी वार्ड क्रमांक 10 लाइनपारा नगरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 अक्टूबर की रात भक्ति कार्यक्रम के दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 2 लाख 65 हजार रुपये की चोरी कर ली थी.... वही रिपोर्ट पर थाना नगरी में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई..... पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की जानकारी पर तामेन्द्र यादव, पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे और लक्की गुप्ता तीनों निवासी जंगलपारा को गिरफ्तार किया.... आरोपियों से कुल 1 लाख 74 हजार रुपये का माल जब्त किया गया, जिसमें नकदी, चांदी के जेवर और बाइक शामिल हैं..... वही तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top