Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bareilly243001

महजबीन हत्याकांड मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिवार का कलेक्ट्रेट गेट पर भूख हड़ताल

Dec 22, 2025 11:24:43
Bareilly, Uttar Pradesh
बरेली: जज की सगी भतीजी व अधिवक्ता महजबीन की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन सड़कों पर उतर आए हैं। न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने कलेक्ट्रेट गेट पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भूख हड़ताल में जज का पूरा परिवार शामिल है, जबकि समर्थन में दर्जनों वकील भी मौजूद हैं।भूख हड़ताल पर बैठे सीनियर एडवोकेट अछछन अंसारी और महजबीन के चाचा ने कहा कि जब जज और वकीलों का परिवार इंसाफ के लिए भटक रहा है,तो आम आदमी की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 22, 2025 12:52:50
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 22, 2025 12:52:43
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर में चर्चित कोडीन कफ सिरप मामले में आरोपी भोला जायसवाल को शुक्रवार को सोनभद्र जिला कारागार से लाकर जौनपुर कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए 5 जनवरी तक जेल में रखने का आदेश दिया। मामले की पैरवी कर रहे ड्रग विभाग के अधिवक्ता सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने अदालत को बताया कि कोडीन कफ सिरप की कथित खरीद और बिक्री पूरी तरह कागजों तक सीमित रही है। इस पूरे नेटवर्क में जिन फर्मों के नाम सामने आए हैं, वे सभी फर्जी पाई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दस्तावेजों में जिस ट्रक के जरिए सिरप की सप्लाई दिखायी गई है, उसका पंजीकरण ट्रक का न होकर ऑटो और बाइक का है, जिससे पूरे लेन-देन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ड्रग विभाग का कहना है कि जांच में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा और अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 22, 2025 12:52:04
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग राजनीतिक प्रतिनिधित्व आयोग के सदस्य मोहनलाल ने जनसुनवाई एवं जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में स्वयंसेवी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने ओबीसी समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व, आरक्षण और अन्य समस्याओं को लेकर आयोग के समक्ष ज्ञापन व सुझाव प्रस्तुत किए। आयोग सदस्य मोहनलाल ने बताया कि राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग को 21 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है और आयोग का उद्देश्य समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलाना है। उन्होंने सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ विनय पाठक ने विषयगत जानकारी प्रस्तुत की, जबकि भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 22, 2025 12:51:55
Karauli, Rajasthan:हिण्डौन में लोहा व्यापारी जितेंद्र जांगिड़ पर हुए जानलेवा हमले और लूटपाट की घटना के विरोध में जांगिड़ समाज ने प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय जंगिड़ ब्राहमण महासभा और विश्वकर्मा सेना के नेत्रत्व में समाज के लोगों ने हिण्डौन के चौपड़ सर्कल से उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मारपीट और लूट के सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा दिलाने तथा पीड़ित व्यापारी जितेंद्र जांगिड़ को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को जितेंद्र जांगिड़ लोहे का सामान की उधारी वसूलने बड़ौदा बैंक के पास स्थित एक दुकान पर गए थे। इस दौरान आरोपियों ने उनसे झगड़ा किया, लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर लूटपाट की। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को हिण्डौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिण्डौन कोतवाली पुलिस ने मामले में दो आरोपियों सोनू अली और दाउद अली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को कोटा से तथा दूसरे को जयपुर से पकड़ा। पुलिस जांच जारी है और शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांगिड़ समाज के लोगों ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित को सुरक्षा की मांग की है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 22, 2025 12:51:30
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ में जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कलेक्टर चौराहे पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा योजना को कमजोर करने और महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी योजनाओं में बदलाव के प्रयासों का विरोध किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मनरेगा कानून देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा आम सहमति से पारित किया गया था, जिससे करोड़ों ग्रामीण परिवारों को रोजगार और राहत मिली। जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस योजना की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसजनों ने “अरावली बचाओ, देश बचाओ” अभियान के तहत राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बड़ी संख्या में जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस विरोध में शामिल रहे।
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 22, 2025 12:51:16
Paradeep, Odisha:ଜିଲ୍ଲା ସ୍ତରୀୟ ଖେଳ କୁଦ ପ୍ରତିଯୋଗିତା ଅନୁଷ୍ଠିତ। ଜଗତସିଂହପୁର ସ୍ଥିତ ନବକୃଷ୍ଣ ଚୌଧୁରୀ ଷ୍ଟାଡିୟମ ଠାରେ ଜିଲ୍ଲା ସ୍ତରୀୟ ଖେଳ କୁଦ ପ୍ରତିଯୋଗିତା ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇ ଯାଇଛି । ଉଦ୍ଘାଟନୀ ଉତ୍ସବ ରେ ସ୍ଥାନୀୟ ବିଧାୟକ ଅମରେନ୍ଦ୍ର ଦାସ ମୁଖ୍ୟ ଅତିଥି ଭାବରେ ଯୋଗ ଦେଇ ଏହାକୁ ଉଦଘାଟନ କରିଥିଲେ । ଅନ୍ୟମାନଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ ସଭାପତି ଶ୍ରୀକାନ୍ତ ଚୌଧୁରୀ, ସମ୍ପାଦକ ଦୋଳ ଗୋବିନ୍ଦ ଦାଶ, ବିପ୍ଳବ ଚୌଧୁରୀ, ପ୍ରସନ୍ନ ମହାନ୍ତି ଓ ବରଦା ପ୍ରସାଦ ରାୟ ପ୍ରମୁଖ ଯୋଗଦେଇ ଏହି ଜିଲ୍ଲା ସ୍ତରୀୟ ଖେଳ କୁଦ ପ୍ରତିଯୋଗିତାକୁ ଉଦଘାଟନ କରିଥିଲେ । ଏଥିରେ ମୋଟ ୨ଶହ ରୁ ଉର୍ଦ୍ଧ୍ବ ୧୪ ବର୍ଷ ରୁ ୨୧ ବର୍ଷ ମଧ୍ୟରେ କ୍ରୀଡା ପ୍ରେମୀ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ମାନେ ଯୋଗ ଦେଇ ଥିବାବେଳେ ଏଥି ମଧ୍ୟରୁ ୨୫ ଜଣ ରାଜ୍ୟ ସ୍ତରକୁ ମନୋନୀତ କରାଯିବ ବୋଲି ସମ୍ପାଦକ କହିଛନ୍ତି ।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 22, 2025 12:50:56
Banswara, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा आंबापुरा थाना क्षेत्र के बडलीया गांव में एक बुजुर्ग किसान खेत में बुवाई कर रहा था तभी जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद किसान चिल्लाया तो आसपास के किसान और परिजन मौके पर पहुंचे; तब तक सूअर जंगल में भाग चुका था। घायल किसान को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रेफर किया गया। एमजी हॉस्पिटल में उसका उपचार किया जा रहा है। कुछ दिन पहले भी जंगली सूअर ने किसान पर हमला किया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। लगातार जिले में जंगली सूअर के किसान पर हमले की वारदातें सामने आ रही हैं।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 22, 2025 12:50:25
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— आमेर फोर्ट पर देश—दुनिया में हाथी सफारी विश्व प्रसिद्ध, राजधानी में सर्द हवाओं के साथ कडाके की सर्दी के तेवर दिखने लगे. इस मौसम में इंसान ही नहीं वन्यजीवों की थाली में भी अलग-अलग प्रकार के आहार का मेन्यू में बदलाव देखने को मिल रहा है. देखिए खास रिपोर्ट— वीओ 1— वन्यजीवों को तेज सर्दी से बचाने के लिए आमेर के हाथी गांव में हाथी मालिक विकास समिति की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. हाथियों के सर्दी बचाव के लिए इंतजाम पर वन विभाग की पूरी मॉनिटरिंग रहती है. हाथी मालिक आसिफ खान ने बताया कि सर्दी में हाथियों के रूटीन डाइटिंग में बदलाव किया जाता है, वही उम्रदराज हाथियों को हल्का आहार दिया जाता है ताकि वह आहार को जल्द से जल्द पचा सके. हालांकि सभी हाथियों को गन्ने और कड़वी की मात्रा भरपूर दी जाती है क्योंकि यह इनका मुख्य आहार माना जाता है. हाथी गांव में 70 हाथिनियों में एक नर हाथी बाबू रहवास कर रहे हैं, जिनमें से कुछ हाथियों के थान अलग-अलग बने हुए हैं ताकि वे एक दूसरे को देखकर आक्रामक न हो सकें. वीओ 2— हाथी मालिक विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि पृथ्वी पर सबसे भारी और शक्तिशाली जीव हाथी को माना जाता है. हाथियों के व्यवहार को भी उसके अनुरूप ही रखना पड़ता है. महावतों के साथ सुबह से शाम तक हाथी की दिनचर्या बनी रहती है. महावत के द्वारा सुबह हाथी को स्नान कराकर आमेर महल पर राइडिंग करवाई जा रही है. हाथ राइडिंग के बाद शाम को वापस थान पर लाकर बांधना लगभग पूरे दिन इसी प्रक्रिया से चलती है जिससे हाथी और महावत की जोड़ी बनी रहती है. हाथी पालक सलीम खान ने बताया कि तेज सर्दी या अधिक कोहरा होने पर हाथियों को सर्दी से बचाने के लिए आमेर महल पर जाने से पहले नूरानी तेल से मालिश की जाती है ताकि ठंड कम लगे. इस तेल में लोंग, लहसुन, तिल आदि मिलाते हैं जो इन्हें सर्दी से बचाने में मदद करते हैं. 1. गर्मियों और सर्दियों में हाथियों को अलग-अलग डाइट दी जाती है, 2. सर्दियों के मौसम में खान- पान में परिवर्तन, 3. दिन में गेहूं का दलिया और रात को बाजरे की खिचड़ी और गुड़ दिए जाते हैं, 4. तेज सर्दी या कोहरा होने पर गुड़ और आटे की लुगदी और च्यवनप्राश भी दिए जाते हैं, 5. हाथियों के थान में गन्ने के पत्ते बिछाए जाते हैं ताकि रात में सर्दी कम लगे, 6. पेट में कीड़े साफ करने और मिट्टी खाने से रोकथाम के दवाइयां दी जा रही हैं, 7. तेज सर्दी या कोहरा अधिक होने पर नूरानी तेल से मालिश की जाती है, वीओ 3— हाथी गांव के वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ. सुनील जैन ने बताया कि वर्ष में दो बार वन विभाग की ओर से हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, जिसमें ब्लड, यूरिन, लीद और फिकल के नमूले लेकर सेहत का मुआयना किया जाता है. सर्दियों में इन्हें बाजरे की खिचड़ी और च्यवनप्राश देने की सलाह दी जाती है ताकि तापमान सामान्य रहे और परेशानी न हो. साथ ही हाथी महावतों और पालकों को स्वास्थ्य जानकारी देकर जागरूक किया जाता है. वरिष्ठ पर्यटन गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और हाथी सवारी आकर्षण का केंद्र बनी है. वीओ 4— स्थानीय निवासियों ने बताया कि राजे-राजवाड़ों के समय से जयपुर में हाथी सवारी चली आ रही है. यह परंपरा आज भी कायम है. देशी- विदेशी पर्यटक हाथी सवारी का लुत्फ उठाने आते हैं; हाथी गांव में अठखेलियाँ देखते हैं और राजघरानों के ठाट बाट को अनुभव करते हैं. बाइट- आसिफ खान, हाथी मालिक; बाइट- सलीम खान, हाथी पालक; बाइट- डॉ. सुनील जैन, वन्यजीव पशु चिकित्सक; बाइट- महेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड.
0
comment0
Report
MIMohammad Imran
Dec 22, 2025 12:49:38
Jaipur, Rajasthan:नगर निगम जयपुर के आदर्श नगर जोन ने प्लॉट नंबर 323, आदर्श नगर पर अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया। बिना सक्षम स्वीकृति के पुराने भवन को तोड़कर नया निर्माण किए जाने का आरोप। जी 5 पर छत ढालने और फिनिशिंग कार्य कराए जाने की पुष्टि। निर्माण को पूरी तरह अवैध बताते हुए तत्काल प्रभाव से काम बंद करने के आदेश। इसी से पहले जोन कार्यालय द्वारा 04.08.2025 को नोटिस संख्या 506 जारी किया गया था। पुराने नोटिस के बावजूद निर्माण कार्य जारी रहने की शिकायतें मिल रही थीं। मकान मालिक को 3 दिन के भीतर निर्माण स्वीकृति और मिल्कियत दस्तावेज पेश करने के निर्देश। दस्तावेज़ पेश नहीं करने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी। कार्रवाई राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत होगी। ध्वस्तीकरण सहित कार्रवाई की समस्त जिम्मेदारी और खर्च मकान मालिक से वसूला जाएगा।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Dec 22, 2025 12:48:50
Pali, Rajasthan:मगरार क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने निकाली आक्रोशित विरोध रैली यथावत बोरीमादा ग्राम पंचायत में रखने की उठाई मांग मारवाड़ जंक्शन के मगरा क्षेत्र के उपली नीमड़ी, राडझालरा झामुड़ा गांव से आए सैकड़ो ग्राम वासियों ने इन तीन गांवों को यथावत बोरीमादा ग्राम पंचायत में रखने की मांग को लेकर आक्रोशित विरोध प्रदर्शन किया, विशाल रेली निकाल अनिश्चितकाल के लिए उपखंड कार्यालय बाहर धरना पर बैठे एवं राज्य सरकार के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा, ग्रामवासियों ने बताया कि तीनों गावो को जबरन तेलपुरा ग्राम पंचायत का गठन कर इस गावो में सम्मिलित किया, अगर सरकार द्वारा उनकी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले चुनाव में चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा साथ ही धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया जाएगा, आज सैकड़ो की तादाद तीनो गांवो के सैकड़ो लोग उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठे,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top