Back
बरेली क्लब ग्राउंड में 30वें उत्तरायणी मेले का भव्य शुभारंभ,कार्यक्रम मे नहीं पहुँचे सीएम धामी
Bareilly, Uttar Pradesh
बरेली के ऐतिहासिक बरेली क्लब ग्राउंड में 30वें उत्तरायणी मेले का भव्य आगाज हो गया है। तीन दिवसीय यह महोत्सव 13, 14 और 15 जनवरी तक चलेगा। पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, लोक परंपराओं और पहाड़ी खान-पान का आनंद लेने पहुंचे। पूरे मैदान को पहाड़ी रंग में सजाया गया है, जिससे बरेली के बीचों-बीच देवभूमि उत्तराखंड का एहसास हो रहा है।मेले का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड से आए लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां रहीं। पारंपरिक वाद्य यंत्रों और लोकनृत्यों के जरिए कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया और उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मेले में लगे विभिन्न स्टॉल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
खान-पान के शौकीनों के लिए मेले में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पहाड़ों के पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ तंदूरी चाय लोगों को खासा लुभा रही है। कड़ाके की ठंड में मिट्टी के कुल्हड़ में परोसी जा रही गरम तंदूरी चाय के स्टॉल्स पर भारी भीड़ देखी जा रही है। इसके अलावा मंडवे की रोटी, गहत की दाल, पहाड़ी रायता, बाल मिठाई, बुरांश का जूस और पहाड़ी दालें लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं।
मेले में हस्तशिल्प और पहाड़ी ऊनी कपड़ों की भी भरपूर वैरायटी उपलब्ध है, जिसे खरीदने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है। शाम ढलते ही पूरा क्लब ग्राउंड दूधिया रोशनी में नहा उठता है और मेले की रौनक और बढ़ जाती है।
उद्घाटन समारोह को लेकर लोगों में काफी उत्साह था, क्योंकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मेले का शुभारंभ करना था। हालांकि अपरिहार्य कारणों से मुख्यमंत्री मेले में नहीं पहुंच सके, जिससे थोड़ी मायूसी जरूर रही, लेकिन मेले की रौनक और लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।यह मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बरेली और उत्तराखंड के बीच अटूट रिश्तों का प्रतीक बन चुका है। आने वाले दो दिनों में यहां और भी अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
110
Report
1
Report
0
Report
0
Report
1
Report
1
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report