भमोरा थाना क्षेत्र के अखा ढका गांव में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर राजेन्द्र कुमार गोयल ने 10 ग्रामीणों से सात-सात हजार रुपए की रिश्वत ली। पीड़ित ग्रामीणों ने राजेन्द्र कुमार गोयल के खिलाफ सीडीओ से शिकायत की है।
बरेलीः प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सात-सात हजार ली रिश्वत, पीड़ितों ने सीडीओ से की शिकायत
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पूरनपुर में एक ग्रामीण के लाखों रुपए के ऋण को फील्ड ऑफिसर के माध्यम से पास करवाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि फील्ड ऑफिसर ने साठ-गांठ कर डाक कर्मचारियों से पासबुक और चेक बुक प्राप्त की और उन पर फर्जी हस्ताक्षर करके लाखों रुपए की धनराशि निकाल ली। इस धोखाधड़ी के खिलाफ ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रायबरेली में लकड़ी कटान के मामले को रफा-दफा करने के लिए 20 हजार रुपये मांगने वाले वन रक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार को वन रक्षक और ठेकेदार के बीच रुपये के लेनदेन का ऑडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई। इस ऑडियो में वन रक्षक ने ठेकेदार से पैसे की मांग की थी जिससे विभाग में हड़कंप मच गया। निलंबन के बाद अब इस मामले की जांच की जा रही है।
आज रविवार को लखीमपुर खीरी में लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 7596 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाया गया है और अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात हैं ताकि परीक्षा को सुचारू और नकल रहित तरीके से संपन्न कराया जा सके।
हरदोई जिले के ब्लॉक टड़ियावां की ग्राम सभा जपरा, गढ़ी और सिकंदरपुर में शारदा नहर से आने वाले माइनर की सफाई न होने के कारण पिछले पांच वर्षों से नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके चलते सेहदा, गुरदयाल पुरवा और जपरा के किसानों को सिंचाई में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।किसानों आसाराम, सुरेश, कमलेश, रामकिशन, श्रीकिशन, चंद शेखर, कमल किशोर, मनोज और धीरू ने बताया कि माइनर की सिल्ट सफाई न होने से उन्हें नहर का पानी नहीं मिल रहा है।
रायबरेली में पीसीएस-प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 6144 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 15 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षार्थियों की पहचान बायोमीट्रिक और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाई जा सके। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के तहत SP, ASP और CO के साथ थानेदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रायबरेली जनपद में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
रायबरेली में एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार अज्ञात लोडर ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर जान चली गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुवायां तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी संजय पांडे, CO निष्ठा उपाध्याय और तहसीलदार अरुण सोनकर ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सभी अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। समाधान दिवस में कई लोगों ने अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों से मुलाकात की।
विकासखंड क्षेत्र के पकड़िया हकीम गांव में सार्वजनिक शौचालय पर कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। गांव के निवासी विपिन वर्मा ने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई कि गांव के कुछ लोगों ने सार्वजनिक शौचालय पर कब्जा कर लिया है। विपिन का कहना है कि कब्जाधारक ग्रामीणों को सरकारी हैंडपंप का इस्तेमाल भी नहीं करने देते। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत देकर शौचालय को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। प्रशासन से इस मामले में जल्द कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई है।
भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आज तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष मनजीत सिंह धालीवाल के नेतृत्व में दर्जनों किसान पुवायां तहसील पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मनजीत सिंह धालीवाल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को कई बार प्रशासन के समक्ष रखा गया है लेकिन अब तक उनका समाधान नहीं हुआ। उन्होंने मांग की कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।
सिधौली थाना क्षेत्र के आयु गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई। बंडा थाना क्षेत्र के उदरा टिकरी गांव निवासी अपनी बेटी की शादी 4 साल पहले आयु गांव में की थी। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया और हत्या कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।