Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barabanki225001

बाराबंकी में प्रेमी के आरोप: परिवार ने प्रेमिका की हत्या की

NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 16, 2025 08:39:26
Barabanki, Uttar Pradesh
Barabanki janpad ke MasoLi thana kshetra Antargat Shahawpur Chauhrahe par Mangalvaar subah ek shaadhsutra mahila ki hatya ki jankari samne aane se ilake mein hadkump mach gaya. Mahila ka shav sandege hal mein baramad kiya gaya jiske baad police mauke par pahunchi aur shav ko kabze mein lekar post-mhaarti ke liye bhej diya. Prarambhik jaanch mein maamla prem sambandh aur parivaarik vivaad se juda bataya ja raha hai. Mritka mool roop se Gorakhpur jila ki rehne wali batayi ja rahi hai. Jankari ke anusar mahila somvar der raat Shahawpur Chowrahe sthit ek makaan mein aayi thi. Mangalvaar subah ghatna ki soochna milne par police harakat mein aayi. Filhaal hatya ke tareeke aur karano ko lekar police sabhi pahluon par jaanch kar rahi hai. Is maamle mein mrta ki premi Sandeep Kumar putra Kamlesh Kumar ne chaonkane wala arop lagaya hai. Sandeep ka kehna hai ki uska mrta se dehadh saal se prem sambandh tha. Dono ki shaadi alag-alag jagah ho chuki thi lekin iske bawajood ve sampark mein the aur ek-dusre ke bina rah paane ki sthiti mein nahi the. Sandeep ne bataya ki woh Reliance Company mein engineer hai aur kaam ke silsile mein baahar rehta tha. Jab bhi woh lautta tha to Gorakhpur jaakar mrta se milta tha. Mrita apni shaadi se khush nahi thi aur sasural mein nahi rehna chahti thi. Sandeep ke anusar somvar raat kareeb 12 baje mahila usse milne uske ghar aayi thi. Isi dauran kisi baat ko lekar vivaad ho gaya. Sandeep ka arop hai ki uske mata-pita aur char behenon ne milkar mahila ki berahmi se hatya kar di hai. Premie ne yeh bhi daawa kiya ki ghatna ke baad se uske mata-pita aur chaaron bahenain ghar se farar hain. Sandeep ne kaha ki meri premika ki hatya mere parivar ke logon ne hi ki hai. Police ne shav ko kabze mein lekar use post-mhaarti ke liye bheja hai, aur sabhi pahluon ki jaanch kar rahi hai. Barabanki SP Arpit Vijayvargi ne bataya ki aaj subah Masouli thana kshetra mein PRB 112 ko soochna mili ki ek mahila ki maut ho chuki hai. Is suchna par tatkaal mauke par police pahunchi aur dekha ki mahila ka shav pada hua tha. Mahila ke garden ke peeche kisi dhaaradhar hathiyaar se maar ke nishan the. Iske baad forensics team ko mauke par bulaya gaya aur shav ko kabze mein lekar post-mhaarti ke liye bheja gaya. Soochna dene wale vyakti ne bataya ki mahila uski purva mein parichit thi aur vah usse milne ke liye yahan aayi thi. Mahila uske ghar par ruki hui thi, lekin aapas parivaar mein kuchh mata-bhed hone ke baad uske parivaar walon ne uski hatya kar di aisa usne daawa kiya. Police sabhi tathyon ki jaanch kar rahi hai. Mahila mool roop se Gorakhpur jila ki rehne wali thi aur uski shaadi Lucknow jila mein hui thi. Mahila ke parivarganon ko suchna de di gayi hai. SP ne aage bataya ki soochna dene wale vyakti ne apne parivaar par hi hatya ka arop lagaya hai sabhi tathyon ki jaanch ki ja rahi hai aur tathyon ke aadhar par aage ki karvai ki jaayegi. Bait: Arpit Vijayvargi, SP Barabanki. Bait- Sandeep Kumar mrtiqa premika.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Dec 16, 2025 11:50:04
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू हनुमानगढ़ के टिब्बी में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, अखिल भारतीय किसान सभा ने की लाठीचार्ज की निंदा, dोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग, हनुमानगढ़ के टिब्बी में लगने वाली एथेनॉल केमिकल फैक्ट्री को अन्यत्र लगाने की मांग, किसान संगठनों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जताया विरोध, किसान सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन। चूरू। हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में लगने वाली एथेनाॅल केमीकल फैक्ट्री अन्यत्र स्थानान्तरीत करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में किसान सभा के एडवोकेट निर्मल कुमार प्रजापत ने बताया कि हनुमानगढ के टिब्बी में लगने वाली एथेनाॅल फैक्ट्री के विरोध में किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसका स्थानीय लोगांे ने विरोध किया। जहां काफी समय से फैक्ट्री को अन्यत्र स्थानान्तरीत करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जहां दस दिसम्बर को बुलायी गयी महापंचायत को स्थानीय प्रषासन व सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस के द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठचार्ज किया गया। जिसके चलते काफी किसान व अन्य लोग घायल हो गये। किसान सभा की जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व एथेनाॅल केमीकल फैक्ट्री को उपजाउ क्षेत्र से अन्यत्र स्थानान्तरीत करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते किसानों की वाजिब मांगों को नहीं माना तो किसानों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रषासन व राज्य सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालेां में इंद्राज सिंह, उमराव सिंह, शुभकरण व मदन जाखड़ अनेक किसान मौजूद थे। बाइट _एडवोकेट निर्मल प्रजापत, किसान सभा ।   नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 16, 2025 11:49:10
Kaithal, Haryana:स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल की एक उल्लेखनीय सफलता: थाना तितरम क्षेत्र से तीन देसी पिस्तौल व सात जिंदा राउंड सहित दो आरोपियों को काबू किया गया। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। एसपी उपासना के मुताबिक इंस्पेक्टर रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई तरसेम कुमार की टीम सोमवार को शाम के समय गांव प्योदा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गुप्त सूचना मिली कि गांव तितरम बस अड्डा के पास दो युवक बिना नंबर प्लेट की काले रंग की नई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर हैं, जो बिजली बोर्ड तितरम की ओर से होते हुए एनएच 152 के रास्ते पेहवा की तरफ जाएंगे। सूचना के अनुसार दोनों युवक पास 3-4 देसी पिस्तौल व भारी मात्रा में जिंदा रौंद रखते थे। पुलिस टीम ने गांव तितरम बिजली बोर्ड की ओर से एनएच 152 पर चढ़ने वाली सड़क पर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद बिना नंबर की बाइक पर आए दो संदिग्ध युवकों को काबू किया गया, जिनकी पहचान मंदीप (28) निवासी राहड़ा और तिलक राज उर्फ तिलका (20) निवासी पंघाला करनाल के रूप में हुई। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से 3 अवैध देशी पिस्तौल व 7 कारतूस बरामद हुए। थाना तितरम में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मंदीप के खिलाफ करनाल, जींद, हिसार आदि जिलों में आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, स्नैचिंग, लूट, डकैती आदि के करीब 18 मामले दर्ज हैं तथा तिलक राज के खिलाफ हत्या का प्रयास, लड़ाई-झगड़ा, किडनैपिंग आदि के तीन मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 16, 2025 11:47:47
Patna, Bihar:गया में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खुले मंच से अपराधियों को किया सचेत, कहा-अभी सफाई अभियान चला रहा है आगे भी सफाई अभियान चलता रहेगा, अभी तो रोड का सफाई हो रहा है। यदि आपको लगता हो कि किसी अपराधी ने माफिया ने कोई सरकारी जमीन को अतिक्रमण किया है तो आवेदन दीजिए। 24 घंटे में उसे ध्वस्त कर देंगे. इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन ने कहा कि 1400 से 1700 अपराधियों को माफियाओं को चिन्हित करने वाले सम्राट चौधरी जी अब और आवेदन मांग कर और अपराधियों माफियाओं के अतिक्रमण किए हुए जमीन को ध्वस्त करने की बात कर रहे हैं तो यह बताने के लिए काफी है कि उनका बयान खुद का विरोधाभासी है और अपराधियों को सचेत कर रहे हैं अपराधियों को कौन सचेत करता है सीधा कार्रवाई करता है यानी सूचित करके क्या वह अपने दल के भीतर छिपे हुए अपराधियों को सचेत होने का मौका दे रहे हैं. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि जब से गृह मंत्री सम्राट चौधरी जी बने हैं सबसे प्रत्येक दिन नया-नया शगुफा छोड़ने में व्यस्त है. अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई के मामले में जीरो बटा सन्नाटा चारों तरफ जाकर मचा हुआ है अपराधी पहले से दोगुना रफ्तार में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है ऐसा एक भी दिन नहीं है जिस दिन अपराधी घटनाएं नहीं घटती. आप बुलडोजर चलाने की बात कर रहे हैं आप गरीबों पर और गरीबों के घर को उजाड़ रहे हैं कड़ाके के ठंड में. आप में हिम्मत है तो आप चलाइए माफियाओं पर बुलडोजर बड़े-बड़े अपराधियों पर बुलडोजर. अभी तक आपने कितने अपराधियों का घर बुलडोजर से तोड़ा. सिर्फ और सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए नया-नया शगुफा छोड़ देना है. बाइट : अरुण यादव, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी ठीक कह रहे हैं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार है. नीतीश कुमार का मतलब कानून का राज कोई में का लाल बिहार में अपराध करके नहीं बच सकता है नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं अपराध और अपराधी से कोई समझौता नहीं होगा. लालू जी का मॉडल नहीं है कि अपराध करियेगा और मुख्यमंत्री आवास में सम्मानित किया जाएगा. चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाएगा यहां अपराध करियेगा कानून का डंडा चलेगा बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि सम्राट चौधरी ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में अब अपराध और माफिया राज के लिए कोई जगह नहीं है. सरकार पूरी शक्ति से सफाई अभियान चला रही है. सड़क हो या सरकारी जमीन जो भी अपराधी क्या माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा उसे खिलाफ 24 घंटे में कानूनी कार्रवाई होगी. योग सुशासन की सरकार है यहां कानून का राज चलेगा और अपराधियों को हर हालत में जवाब मिलेगा. बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता बिहार,बीजेपी
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 16, 2025 11:47:25
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर शादी-विवाह और टूरिज्म का सीजन शुरू होते ही राज्य में अवैध शराब बिक्री की आशंका देखते हुए आबकारी विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। विभाग ने एक माह के लिए विशेष निरोधात्मक अभियान शुरू कर दिया है। वहीं राजस्व लक्ष्य को लेकर भी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। यह रिपोर्ट देखिए- आबकारी विभाग की ओर से सोमवार से शुरू किए गए एक माह के विशेष निरोधात्मक अभियान में दूसरे राज्यों से आने वाली शराब पर रोक लगाई जाएगी। राज्य में अवैध शराब बनाने, स्टोर करने, बिक्री करने या परिवहन करने के सभी मामलों पर रोक लगाने के लिए यह अभियान चल रहा है। इसके तहत 15 जनवरी 2026 तक जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अन्य राज्यों से आने वाली शराब पर खासत से रोक लगाई जाए। दरअसल पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा से शराब राजस्थान के रूट से गुजरात भेजी जाती है। वहीं शादी-विवाह के सीजन में शादी-पार्टियों में भी दूसरे राज्यों की सस्ती शराब परोसी جاتی है। इसे रोकने के लिए अभियान में आबकारी की सामान्य शाखा और निरोधक दल दोनों को ही सक्रिय किया गया है। आयुक्त ने कहा है कि हाईवेज पर टोल नाकों, संभावित मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाए। वहीं आबकारी अधिनियम के तहत फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय करते हुए कार्रवाई की जाए। अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य पुलिस की मदद लेते हुए भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है。 अभियान में ऐसे बरती जाएगी सख्ती - राज्य में आने वाले स्प्रिट टैंकर्स पर विशेष निगरानी रखी जाएगी - दुकानों पर शराब पर निर्धारित होलोग्राम लगे होने, एमआरपी पर बिक्री की जांच होगी - बिना होलोग्राम की शराब बिक्री किए जाने पर की जाएगी कार्रवाई - बिना लाइसेंस चलने वाले होटल बार, ढाबों, समारोह स्थलों की जांच होगी - शराब की अवैध बिक्री मिलने पर केस दर्ज किए जाने के निर्देश - जिले के सभी बार, होटल, रेस्टोरेंट पर लगातार रेड की जाए - अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जिलेवार योजना बनाकर दौरा करेंगे - अभियान में आबकारी निरीक्षक-प्रहराधिकारी आवश्यक रूप से शामिल होंगे - अभियान के दौरान कार्मिक बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे बायट- शिवप्रसाद नकाते, आयुक्त, आबकारी विभाग आबकारी आयुक्त ने अभियान के दौरान राजस्व अर्जन को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने कहा है कि ऐसी शराब दुकानों, जिनकी गारंटी पूर्ति नहीं हुई है। और जिन दुकानों की बकाया गारंटी जमा धरोहर राशि से भी अधिक है। ऐसी सभी दुकानों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं विभाग ने उन सभी जिला आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है, जिनका राजस्व वसूली में प्रदर्शन कमजोर है। गंगानगर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली आदि जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों को चार्जशीट देने की तैयारी की जा रही है। वाय- शिवप्रसाद नकाते, आयुक्त, आबकारी विभाग विभाग ने टूरिस्ट सीजन के दौरान मुखबिर योजना के प्रचार-प्रसार पर भी फोकस किया है। इसके तहत अवैध शराब की शिकायत करने पर कुल मूल्य की 8 प्रतिशत तक राशि इनाम स्वरूप दी जाती है। विभाग ने मुखबिर प्रोत्साहन योजना के जरिए भी अवैध शराब पर रोकथाम के लिए कवायद शुरू की है। विभाग का प्रयास है कि राजस्व लक्ष्य को पूरा करते हुए प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके。
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Dec 16, 2025 11:46:52
Unnao, Uttar Pradesh:एंकर : उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ कोतवाली के किलोमीटर संख्या 241- पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमे सुभसपा व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और लोक जनशक्ति पार्टी के दिल्ली प्रदेश के महासचिव अविनेश कौशल समेत चार लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, कार के 100 से अधिक की स्पीड होने का अनुमान जताया जा रहा है, हादसे के बाद सुभासपा अध्यक्ष और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी उन्नाव के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 16, 2025 11:46:38
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ा अभियान लगातार जारी है। बीते 11 महीने में जिले भर में चलाए गए सघन अभियान में करीब 7 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े 185 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं 17 लोगों पर हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई की गई है। पुलिस अब इन अपराधियो पर कुर्की की कार्यवाही कराने में जुटी हुई है。 पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार एक जनवरी से 30 नवंबर तक जिले में मादक पदार्थों के कुल 173 केस दर्ज किए गए। संगठित गिरोहों पर शिकंजा कसते हुए 8 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया, जबकि एक आरोपी पर पिट एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई हुई है। अवैध नशा कारोबार से अर्जित संपत्ति पर भी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 14 लाख 13 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है। अभियान के दौरान 6.954 किलोग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 95 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है। गांजा 120.940 किलोग्राम जब्त हुआ, जिसकी कीमत करीब 30 लाख 23 हजार 500 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 0.155 किलोग्राम मारफीन, 0.112 किलोग्राम चरस और 200 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है। अमेठी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास जारी हैं। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त संगठित गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। आगे भी चेकिंग अभियान और कानूनी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 16, 2025 11:46:17
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के भेड़ा भरतपुर गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका के मायके पक्ष ने पति पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे, इसी को लेकर आए दिन विवाद होता था। आरोप है कि इसी कारण विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Dec 16, 2025 11:45:47
Pithoragarh, Uttarakhand:विधायक और ग्रामीणों का हुआ धरना समाप्त विधायक मयूख महर के 9 दिन के धरने के बाद आखिर कार कवार्बन बेल्तरी मोटर मार्ग में जो पुल बना था उसका समाधान निकल चुका है 2020 -2021 मैं कवार्बन बैलतरी मोटरमार्ग बनकर तैयार हो चुका था, यह मोटर मार्ग pmgsy के विभाग के द्वारा बनाया जा रहा था, लेकिन ठेकेदार और विभाग की लापरवाही की वजह से लगभग 3 से 4 करोड़ से बनी सड़क का फाइनल काम हुआ था, लेकिन रोड का एलाइनमेंट ऊपर नीचे होने की वजह से वहां पर ब्रिज बन पाना संभव हो पाया जिस वजह से आज तक वहां के ग्रामीण पुल की मांग को लेकर आवाज उठाते चले आ रहे थे पूर्व मैं भी इस पूल के लिए एक माह से ज्यादा ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन किया गया जिला प्रशासन की मध्यस्थता के बाद ही वह आंदोलन समाप्त हुआ और विधायक मयूख में पिछले 9 दिनों से इस सड़क में पुल की मांग को लेकर कलेक्ट के समीप ही शामिल मैदान में देखने पर बैठे हुए थे और आज जिला प्रशासन और विधायक में आपसी वार्ता में यह सहमति बनी है कि आने वाले 6 महीने में एक वैकल्पित रास्ता ढूंढते हुए रोड मैं ब्रिज बना दिया जायेगा जिला प्रशासन और विधायक के बिच लिखित बिन्दुओ मैं हुआ समझौता, Adm योगेंद्र सिंह का कहना हैं की एक वेकल्पिक प्लान बनाते हुए उसी सडक मैं एलायनमेंट को सही कराते हुए आने वाले छ माह के भीतर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा विधायक मयूख महर नें धरना समाप्त करते हुए क्वार्बन बेल्तड़ी के आंदोलनरत ग्रामीणों का धन्यवाद किया और इसे सभी छेत्र वासियो के संघर्ष का नतीजा बताया और कहा अगर छ माह के अंदर जिला प्रशासन ब्रिज नहीं बनाता हैं तो वो फिर से आंदोलनरत होंगे बाइट विधायक मयूख महर बाइट योंगेंद्र सिंह अपर जिला अधिकारी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 16, 2025 11:45:14
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गौशाला मैदान में 69वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ किया गया। शहर विधायक अतुल भंसाली के मुख्य आतिथ्य में इसका शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 19 राज्यों की 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग की छात्र-छात्रा टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में छात्रा एवं छात्र वर्ग से कुल 342 खिलाडी भाग ले रहे है। खेल की बात करे तो यह हाथों की बजाय पांव से बॉलीबाल खेला जाता है। देशभर से आए खिलाडियों को विधायक ने शुभकामनाए देते हुए कहा कि देश में वर्तमान सरकार खेलों को बढावा देने का प्रयास कर रही है। स्कूल स्तर पर भी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है ऐसे में खेल को खेल की भावना से खेल। हार जीत होना अलग बात है लेकिन प्रतिस्पर्धा में भाग लेना ही सीखने की कला है। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ।विधायक ने कहा कि जोधपुर सूर्यनगरी आए है तो यहा के पर्यटन का भी आनन्द लेना चाहिए क्योकि अधिंकाश खिलाडी नॉर्थ वेर्स्ट नॉर्थ इस्ट से है इसीलिए जोधपुर के भ्रमण की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 16, 2025 11:44:53
Obra, Uttar Pradesh:रोबर्टसगंज के कांसीराम आवास में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब बिजली विभाग की टीम बकाया बिल के चलते बिजली कनेक्शन काटने पहुंची। जेई और लाइनमैन की कार्रवाई से नाराज रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया गया। VO: जानकारी के अनुसार, कांसीराम आवास में बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन बकाया बिजली बिल के चलते कनेक्शन काटने पहुंचे थे। इस दौरान रहवासियों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने केबल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया, जिससे गुस्साए लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर अफरा-तफरी और हंगामे की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जेई ने कनेक्शन धारकों को आश्वासन दिया कि जिन लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं, उन्हें दोबारा जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही एक सप्ताह की छूट अवधि में किस्तों के माध्यम से बकाया बिजली बिल जमा करने पर सहमति बनी। फिलहाल पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत हो गया और बड़ा विवाद टल गया।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Dec 16, 2025 11:44:25
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में 2 लाख रुपये की लूट की घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह मामला सेक्टर-62 अंडरपास के पास का है, जहां दो दिन पहले कैश लूट की सूचना पुलिस को दी गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि यह लूट किसी बाहरी गिरोह ने नहीं, बल्कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के ड्राइवर और उसके पूर्व कर्मचारी ने मिलकर सुनियोजित तरीके से रची थी। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से नोएडा स्थित कंपनी कार्यालय के लिए 2 लाख रुपये की नकदी लाई जा रही थी। कंपनी का ड्राइवर ओमपाल खुद कार चला रहा था और उसी ने लूट की पूरी पटकथा तैयार की थी। इस साजिश में कंपनी का पूर्व कर्मचारी वीरप्रताप भी शामिल था। दोनों ने पहले से योजना बनाकर रास्ता और समय तय किया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ड्राइवर ने स्नैपचैट एप के जरिए अपने साथियों को कैश की जानकारी और लाइव लोकेशन भेजी थी। तय योजना के तहत सेक्टर-62 अंडरपास के पास कार को रोका गया और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, ताकि मामला असली लूट जैसा लगे। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले का खुलासा करते हुए कंपनी के ड्राइवर ओमपाल, पूर्व कर्मचारी वीरप्रताप समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की गई नकदी भी बरामद कर ली गई है। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने इस सुनियोजित लूट का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं वे पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल तो नहीं रहे हैं।
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 16, 2025 11:44:05
Paradeep, Odisha:ବାଲି ମାଫିଆଙ୍କୁ ସାବାଡ଼ କରିବା ପାଇଁ ପ୍ରଶାସନ ଗୋଟିକ ପରେ ଗୋଟିଏ ବାଲି ଘାଟ ଉପରେ ଚଢାଉ ଜାରି ରଖିଥିବା ବେଳେ ଏପଟେ ଜିଲ୍ଲା ଖଣି ଅଧିକାରୀଙ୍କ କାର୍ଯ୍ୟକଳାପ କୁ ନେଇ ସନ୍ଦେହ ସୃଷ୍ଟି ହୋଇଥିଲା । ଫଳରେ ବାଲିଘାଟ ରେ ଚଢାଉ ବେଳେ ଖଣି ଅଧିକାରୀଙ୍କୁ ତଦନ୍ତ ପରିସର କୁ ଆଣିବା ପାଇଁ ସାଧାରଣ ରେ ଦାବି ହୋଇ ଆସୁଥିଲା । ଖଣି ଅଧିକାରୀ ବାଲି ଘାଟ ଲିଜ ନେଇଥିବା ଠିକାଦାରଙ୍କ ସହିତ କିଛି ଅପରାଧି ଓ ଅସାମାଜିକ ବ୍ୟକ୍ତିଙ୍କୁ ଯୋଗାଯୋଗ କରାଇବାରେ ପ୍ରମୁଖ ସହଯୋଗୀ ସାଜିଥିବା ସହିତ ବେଆଇନ ଭାବରେ ନିର୍ଦ୍ଧାରିତ ସ୍ତର ଠାରୁ ଅଧିକ ପରିମାଣ ର ବାଲି ଉଠାଇ ସେମାନଙ୍କ ମାଧ୍ୟମରେ କୋଟି କୋଟି ଟଙ୍କା ରାଜସ୍ଵ ଲୁଟି ନେଉଥିବାର ଅଭିଯୋଗ ହୋଇଛି । ଏହାକୁ ଭିତି କରି ଖଣି ଅଧିକାରୀଙ୍କ ନାଁ ରେ ଏତାଲା ହୋଇଥିବା ସହ ପୋଲିସ ତଦନ୍ତ କରିବା ପରେ ଅଧିକ ତଥ୍ୟ ପଦାକୁ ଆସିବ ବୋଲି ଉପଜିଲ୍ଲାପାଳ କହିଛନ୍ତି ।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Dec 16, 2025 11:43:43
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मुकाबला कल खेला जाएगा जिसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। दूसरे राज्यों से जर्सी बेचने आए लोगों ने कहा कि सबसे ज्यादा डिमांड अभिषेक शर्मा विराट कोहली और रोहित शर्मा की है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का भी जलवा कायम है प्रशंसकों ने कहा कि एक दिन पहले ही लखनऊ आ गए हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ी की जर्सी खरीद ली है। वहीं दूसरी तरफ इकाना स्टेडियम में मौजूद बॉक्स ऑफिस में टिकट के लिए जबरदस्त लाइन लगी हुई क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि यह एक बहुत बड़ी समस्या है ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद भी यहां पर आकर हार्ड कॉपी के लिए कई घंटे लाइन में लगना पड़ता है मजबूरी में एक दिन पहले लखनऊ आना पड़ा है और अब स्टे करना पड़ेगा जिससे उनका खर्च दोगुना हो जाएगा। दूसरे राज्यों के अलावा अमेरिका से भी क्रिकेट प्रेमी मैच देखने पहुंचे हैं।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 16, 2025 11:43:30
Pratapgarh, Rajasthan:राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में त्रि-दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंत्री मीणा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा जिला स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया। समारोह के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्टॉल पर मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजना के तहत 31 दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी की सांकेतिक चाबियाँ प्रदान की गईं। अपने उद्बोधन में मंत्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार के ये दो वर्ष विकास एवं सुशासन के दो वर्ष हैं। सरकार ने सेवा, सुशासन और जनकल्याण को केंद्र में रखकर कार्य किया है, जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, बिजली, पानी, आवास और रोजगार के क्षेत्र में किए गए निर्णयों से आमजन के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आया है। दो वर्षों में राज्य सरकार ने विकसित भारत 2047 के लिए मजबूत आधारशिला रखी है। प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी पर विशेष भीड़ देखी गई। कृषि विभाग के सॉइल टेस्टिंग व प्राकृतिक खेती मॉडल, टीएडी विभाग के ट्राइबल हट व मां बाड़ी केंद्र, डीओआईटी के वेस्ट-टू-आर्ट मॉडल, AVVNL के स्मार्ट मीटर लाइव डेमोंस्ट्रेशन व RDSS मॉडल, स्वच्छता मॉडल, तीरंदाजी एवं खेल गतिविधियाँ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं। यह प्रदर्शनी सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों का सजीव दस्तावेज बनकर आमजन को योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top