Back
Barabanki:टोल कर्मियों की मारपीट से उबाल पर वकील, बारा टोल प्लाजा पर दोबारा प्रदर्शन l
Barabanki, Uttar Pradesh
Barabanki: पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट वकीलों ने गुरुवार को एक बार फिर बारा टोल प्लाजा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। दिन में प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद शांत हुए वकील शाम को फिर टोल प्लाजा पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। दर्ज मुकदमे में गंभीर धाराओं के बजाय केवल शांतिभंग की कार्रवाई किए जाने से नाराज वकीलों ने कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। देर शाम शेष धाराओं में कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित बारा टोल प्लाजा पर बुधवार दोपहर टोल कर्मियों द्वारा प्रयागराज के एक अधिवक्ता के साथ की गई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता कोतवाली पहुंचे थे। पीड़ित की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हुआ था, लेकिन गुरुवार को फिर आक्रोश भड़क उठा।
-दोपहर में अधिवक्ताओं ने टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन कर सभी बूम बैरियर खुलवा दिए। हंगामे के चलते टोल कर्मी और अधिकारी मौके से फरार हो गए, जिससे लखनऊ–सुलतानपुर हाईवे पर बिना टोल दिए वाहनों का आवागमन होने लगा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली पुलिस के साथ कई थानों की फोर्स और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे। एसडीएम राजेश विश्वकर्मा और कोतवाल द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वकील नहीं माने। बाद में एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। टोल मैनेजर की गिरफ्तारी और स्थानीय वकीलों को टोल फ्री करने के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी वापस लौट गए।
-शाम होते-होते बार काउंसिल सदस्य अखिलेश अवस्थी और कुलदीप नारायण मिश्र स्थानीय बार पदाधिकारियों के साथ दोबारा टोल प्लाजा पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया। बार महामंत्री सुनील कुमार त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बावजूद केवल शांतिभंग की धारा में चालान कर अधिवक्ता समाज का अपमान किया है।
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र के परानूपुर गांव निवासी रत्नेश शुक्ला, जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रयागराज में अधिवक्ता हैं, बुधवार को अपने साथियों के साथ लखनऊ हाईकोर्ट जा रहे थे। बारा टोल प्लाजा पर वार्षिक टोल पास को लेकर हुए विवाद में टोल कर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप है। मारपीट में अधिवक्ता बेहोश हो गए थे और उनके आभूषण व पर्स छीनने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मुकदमे में नामजद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। संबंधित टोल एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एनएचएआई को भी पत्र भेजा गया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
1
Report
जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने किया आयोजन,हजारों गरीब-दिव्यांगों को मिला खिचड़ी,दही-चिवड़ा व कंमबल
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
बाराबंकी में जूनियर अधिवक्ता पर जानलेवा हमलाः ऑटो चालकों ने की मारपीट, वकीलों ने की कार्रवाई की मांग
0
Report
0
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद के कोसीकला के कोटवन स्थित गुलशन ढाबे पर साइकिल अभियान एनसीसी प्रधानमंत्री रैली पुणे से शौर्य के कदम क्रांति की ओर रांची से वीर बिरसा मुंडा का कोसीकला कोटवन पर हुआ भव्य स्वागत
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report