Back
Barabanki: गोरखपुर से दिल्ली जा रही गोला बस सर्विस की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, चालक फरार
Bahraich, Barabanki, Uttar Pradesh
बाराबंकी जिले में लखनऊ–अयोध्या हाईवे पर रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय से करीब 200 मीटर पहले नारेपुरवा गांव के पास गोरखपुर से दिल्ली जा रही गोला बस सर्विस की तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस में सवार दो युवतियों समेत कुल 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। कई एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। तेज रफ्तार और नशे की आशंका प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला बस सर्विस की बस संख्या BR 28 P 5533 रविवार शाम लगभग 50 यात्रियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। यात्रियों का आरोप है कि बस चालक शुरुआत से ही तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। बताया गया कि रास्ते में बस कुछ समय के लिए एक ढाबे पर रुकी थी, जहां चालक द्वारा शराब सेवन की आशंका भी जताई जा रही है। इसके कुछ देर बाद नारेपुरवा गांव के पास चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस पलट गई।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह और सीओ सिटी संगम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का नेतृत्व किया। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, सुरक्षित बचे यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। सीओ सिटी संगम कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की और इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग माना जा रहा है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
65
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
Vrindavan, Panigaon Khader, Uttar Pradesh:वृंदावन थाना क्षेत्र की ओमेक्स चौकी क्षेत्र में बेखौफ दबंगों द्वारा एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट व पत्थर से उसकी कार का शीशा फोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने नामजदों के विरुद्ध तहरीर दी है।पुलिस ने न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
1
Report
0
Report
0
Report
44
Report
0
Report
111
Report
0
Report