Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banda210001

बांदा की महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल से भैंस माँगकर मदद की आस जताई

AMATUL MISHRA
Nov 08, 2025 12:42:56
Banda, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक मुस्लिम परिवार की महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल में आवेदन करके गुहार लगाई है कि मुख्यमंत्री जी अपने विवेकाधीन कोष से मुझे एक भैंस खरीद दीजिए। तकदीरन नाम की इस महिला और उसके परिवार को पास है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर गरीब की सुनते हैं। तो हमारी भी जरूर सुनेगे.. क्या है पूरा मामला बांदा के नरैनी ब्लॉक के जबरापुर गांव में अली हुसैन और उसकी पत्नी तकदीरन अपने चार बच्चों के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करके गुजारा करते है। बच्चे बड़े होने लगे और खर्च बढ़ने लगा तो उन्होंने गांव के ही कुछ बड़े लोगों से और जिनके यहां मेहनत मजदूरी करते हैं उन लोगों के यहां से 1लाख 50हजार रुपए कर्ज लेकर के दो भैंसे खरीदी। सोचा जिससे दूध बेचकर वह परिवार का भरण पोषण करेंगे और बच्चों की शिक्षा भी होगी। लेकिन परिवार में आफत तब आ गई जब बच्चा देने के कुछ दिन बाद अचानक चंद घंटों के अंदर ही दोनों भैंसों की संदिग्ध मौत हो गई। आनंद फाइनेंस में लेखपाल वॉच शिक्षकों को सूचना दी गई। भैंसों का पोस्टमार्टम कराया गया लेकिन अब भैंसों की रिपोर्ट लगाने के लिए चिकित्सक पैसे की मांग कर रहे हैं। फिलहाल लेखपाल ने रिपोर्ट लगाकर शासन को भेज दी है। गांव के लोगों की माने तो इन लोगों के इनकम का कोई स्रोत नहीं है जमीन के नाम पर एक भी टुकड़ा नहीं है प्रधानमंत्री आवास से घर जरूर मिल गया है। लेकिन मेहनत मजदूरी करके यह लोग गुजारा करते थे। ऐसे ली थी इन पर डेढ़ लाख का कर्ज ऊपर से चढ़ गया है। बच्चों की शिक्षा नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल में घर की महिला तकदीरन ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। और मुख्यमंत्री से कहा है कि विवेकाधीन कोष से उसको एक भैंस ही खरीद दी जाए जिससे वह अपना कर्ज भर सके बच्चों की शिक्षा दीक्षा करा सके और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। दोनों ही पति-पत्नी का कहना है कि हमको विश्वास है क्योंकि मुख्यमंत्री हर गरीब की सुनते हैं तो हमारी भी फ़रियाद जरूर सुनेंगे और हमारी मदद करेंगे।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshutosh Sharma1
Nov 08, 2025 14:16:24
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में पत्नी ने पति को दी खौफनाक मौत सिर पर कर दिए ताबड़तोड़ वार पहले मसाले पीसने वाली मूसली और फिर सिलबट्टे से किए वार पति शराब पीकर करता था मारपीट, इसीलिए परेशान थी पत्नी जयपुर पुलिस ने किया पत्नी को गिरफ़्तार राजधानी जयपुर में एक पत्नी के अपने पति की हत्या कर डाली।पति से नाराज पत्नी ने मूसली और सिलबट्टे के पत्थर से पति के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। नशे की हालत में पति के आए दिन झगड़ा करने से पत्नी परेशान थी。 जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने पति की हत्या करने वाली पत्नी सोनी प्रजापत को गिरफ़्तार कर लिया है।थानाधिकारी प्रतापनगर थाना राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रताप नगर के सेक्टर-19 निवासी 40 वर्षीय गौरव कुमार सिंघल की हत्या उसकी पत्नी ने की है। करीब 4 साल पहले गौरव ने उत्तर प्रदेश की रहने वाली सोनी प्रजापत से शादी की थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी दोनों यहां रह रहे थे।लेकिन पति गौरव कुमार सिंघल को शराब पीने की लत थी जिसकी वजह से आए दिन घर पर दोनों का झगड़ा होता था।हत्या के दिन शुक्रवार शाम करीब 7 बजे नशे की हालत में गौरव घर लौटा। घर पहुंचते ही पत्नी से गाली-गलौच कर झगड़ा करने लगा और पत्नी से मारपीट करने लगा।जिसके बाद तैश में आकर पत्नी सोनी ने अपने पति के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। शोर मचा तो आसपास के लोग मृतक गौरव को हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन उसकी मौत हो गई。 बाईट- राजेन्द्र शर्मा, थानाधिकारी प्रतापनगर, जयपुर
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Nov 08, 2025 14:16:11
Hanumangarh, Rajasthan:वन्देमातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,इस दौरान स्कूली बच्चों और स्काउट गाइड के केंडिडेट ने भगत सिंह चौक से लेकर अग्रसेन भवन तक वन्देमातरम के नारों के साथ पैदल तिरंगा मार्च निकाला गया तो वही देश भक्ति गीतों पर बच्चों मनमोहक प्रस्तुतियां दी,वही मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सुमित गोदारा और पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने कहा की वन्देमातरम सिर्फ गीत ही नहीं बल्कि ये देश दुनिया मे ऱह रहे भारतीयों को आपस मे भी जोड़ता है,साथ ही उन्होंने वन्देमातरम गीत की जयंती कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी दिया बाईट :सुमित गोदारा, प्रभारी मंत्री बाईट :देवेंद्र पारीक, पूर्व जिलाध्यक्ष, बीजेपी
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 08, 2025 14:15:39
Jhajjar, Haryana:आपरेशन ट्रैक के तहत पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश. बहादुरगढ़ की दुर्मा कालोनी के मकान में फायरिंग की घटना के बाद इनकी गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार आरोपियों से तीन अवैध हथियार व 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए. हत्या के आरोप में एक आरोपी संतोष जेल की हवा खा चुका है. झज्जर पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री ने प्रेसवार्ता के दौरान गिरफ्तारी की जानकारी दी. कहा गया है कि आप्ररेशन ट्रैक के अंतर्गत अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बहादुरगढ़ लाइनपार की दुर्गा कालोनी में दो पक्षों के बीच रंजिश थी. पहले बीती दस तारीख को संतोष और राजू के घर के बाहर फायरिंग हुई. इस मामले में कमल, साहिल, भगत राम, राहुल, अक्षित, मनिष, रोहित आदि का नाम सामने आया है. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. संतोष, सागर और प्रीत को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से तीन अवैध हथियार व 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए. अदालत में पेशी की जाएगी. यह अभियान 20 नवम्बर तक चलेगा.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 08, 2025 14:15:14
Delhi, Delhi:पेपर कटर से किया था दो दोस्तों पर जानलेवा हमला,दो गिरफ्तार। यमुनापार के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम थानांतर्गत दो युवकों को पुरानी दुश्मनी के चलते धारदार हथियार से हमला करके हत्या करने का प्रयास किया गया था,इस वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए थे,मामले में साक्ष्य जुटाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है l जानकारी के अनुसार 6 नवंबर को 33 फूटा रोड,कबीर नगर में शाजेब (30) और शैद (27) का आरोपियों से झगड़ा हो गया था जिसमे आरोपियों ने पेपर कटर से दोनों पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया,और मौके से फरार हो गए l पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान तौहीद और अजगर अली के रूप में हुई है l पुलिस के अनुसार 7 नवंबर को लगभग देर रात 1:36 बजे वेलकम थाना क्षेत्र में मारपीट की एक घटना की सूचना मिली थीं,जिसके बाद पुलिस टीम 33 फूटा रोड, कबीर नगर स्थित घटनास्थल पर पहुंची तब पता चला कि घायलों को पहले ही जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था। अस्पताल में, पता चला कि दिनांक 6 नवंबर को लगभग 11.30 बजे, पीड़ित शाज़ेब (30 वर्ष), पुत्र राशिद, निवासी कबीर नगर, और उसके दोस्त शैद (27 वर्ष), पुत्र नसीम पर दो व्यक्तियों ने धारदार हथियार से हमला किया था। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। इस मामले में वेलकम थाने में धारा 109(1), 115(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान, इंस्पेक्टर रूपेश कुमार खत्री, के नेतृत्व में टीमों ने सुराग हासिल किए और दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया l जिनकी पहचान तोहीद (23 वर्ष), पुत्र अजमल, निवासी गली नंबर-1, हमजा मस्जिद के पास, कबीर नगर दिल्ली, और अजहर अली उर्फ ​​अज्जू (24 वर्ष), पुत्र अफजल, निवासी गली नंबर 8, कबीर नगर, दिल्ली के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि पीड़ितों के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी थी, जिसके कारण उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था l उनकी निशानदेही पर अपराध में प्रयोग किया गया हथियार एक पेपर कटर बरामद किया गया। सत्यापन में आरोपी अजहर अली उर्फ ​​अज्जू को पहले दो आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया।
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Nov 08, 2025 14:15:02
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 14:14:52
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Nov 08, 2025 14:14:41
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 08, 2025 14:14:09
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2025 का आयोजन 15 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक किया जाएगा। मोहत्स्व में पहली दफा विदेश मंत्रालय बना पार्टनर, 51 देशों में धूम, 7 कंट्री की शिल्पकला दिखेगी, 25 स्कॉलर्स अपनी रिसर्च रखेंगे। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोत्सव में शिरकत करेंगे। कुरुक्षेत्र:- अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2025 का आयोजन अबकी बार 15 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक किया जाएगा। और 25 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में मुख्य रूप से शिरकत करेंगे और 15 नवंबर को हरियाणा के राज्यपाल अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के मेले का विधिवत रूप से उद्घाटन करेंगे। जिले में 15 नवंबर से शुरू हो रहे 10वें अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में ऐतिहासिक मोड़ आ गया है। पहली बार 51 देशों में महोत्सव के रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। महोत्सव में मध्य प्रदेश को स्टेट पार्टनर बनाया गया है。 इनका लाइव प्रसारण दुनिया भर के दर्शकों तक Reach किया जाएगा। यह पहल विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से की गई है, जो महोत्सव में पार्टनर की भूमिका निभाएगा। पहली दफा MEA महोत्सव में पार्टनर के तौर पर सहयोग कर रहा है। MEA ने 51 कंट्रीस को जोड़ने के साथ स्कॉलर्स और क्राफ्टमैन को महोत्सव में आने न्योदा दिया है। महोत्सव में पहली बार 7 देशों के शिल्पकार (क्राफ्टमैन) अपनी अनूठी कला का प्रदर्शन करेंगे। ये कलाकार पारंपरिक हस्तशिल्प, चित्रकला और सजावटी वस्तुओं के जरिए महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। महोत्सव में श्रीलंका, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, थाईलैंड, ईरान, इजिप्ट, तुर्कमेनिस्तान और युगांडा की शिल्पकला देखने को मिलेगी। 24 नवंबर से महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम शुरू होंगे और 1 दिसंबर तक चलेंगे। इस बीच 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में भी पहुंचेंगे。
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 08, 2025 14:13:40
Ranchi, Jharkhand:आगामी 14 से 20 नवंबर तक देवघर में पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज के मुख से शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में राजधानी रांची स्थित प्रेस क्लब सभागार में आयोजकों द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रदीप मिश्रा जी उपस्थित थे, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा और आयोजन से जुड़ी जानकारी साझा की गई। विवेक उपाध्याय ने बताया कि पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज आज के युग के सर्वाधिक लोकप्रिय शिव कथावाचक हैं, जिनकी कथाएं न केवल धार्मिक दृष्टि से गूढ़ हैं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना से भी ओतप्रोत हैं। देवघर में वे पहली बार कथा करने जा रहे हैं, जो भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक पवित्र स्थल है। यह आयोजन विशेष इसलिए भी है क्योंकि इसका कोई व्यक्तिगत यजमान नहीं होगा—स्वयं भगवान वैद्यनाथ ही यजमान होंगे, और समस्त व्यवस्था गुरुदेव के संसाधनों से होगी। देवघर वह स्थान है जहाँ माता पार्वती का हृदय और भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग एक साथ स्थित हैं, जो पूरे विश्व में अद्वितीय संयोग है। इस कथा का उद्देश्य जनजातीय संस्कृति और भगवान शिव के बीच के प्राचीन संबंध को पुनर्जीवित करना है। कथा की तिथि भी विशेष संयोग लेकर आई है—इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष का उत्सव भी मनाया जाएगा। पूज्य गुरुदेव का मानना है कि आर्थिक विकास के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक विकास भी समान रूप से आवश्यक है, क्योंकि धर्म से जुड़ा व्यक्ति अधिक नैतिक, अनुशासित और संवेदनशील होता है। इसी भावना से वे भगवान शिव की भक्ति को सरल रूप में जन-जन तक पहुंचा रहे हैं और उनका संदेश है—“एक लोटा जल, सभी समस्या का हल।” उनकी कथाओं की लोकप्रियता का आलम यह है कि लाखों श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए आते हैं और कई बार उन्हें अपील करनी पड़ती है कि लोग घर से ही कथा सुनें। देवघर में कथा की तैयारियाँ 200 दिनों से चल रही हैं, जहां प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भंडारे की व्यवस्था, CCTV कैमरे, एलईडी स्क्रीन, एंबुलेंस और चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की गई हैं। यह आयोजन केवल एक धार्मिक कथा नहीं, बल्कि संस्कृति, समाज और श्रद्धा के नवजागरण का एक ऐतिहासिक पर्व है, जो देवघर की पवित्र भूमि से भारत के आध्यात्मिक एकत्व का संदेश देगा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 14:13:21
Patna, Bihar:बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि पहले विपक्ष का दर्द समझो उनका दर्द नहीं समझते हो. पहले चरण के खबर जो जमीन की आई है उसके बाद विपक्ष अभी अपना बाल नोच रहा है. यह बहुत बड़ी हार की चटपटा हाथ है अभी बिल्कुल बिहार की जनता सुन ले कि 11 को चुनाव है विपक्ष को इतना करारा जवाब दो कि इनलोगो का जमानत जप्त हो जाए. बिहार को बर्बाद कर किन लोगों ने रखा था एक गली बनाकर के रखा था यह मौका बढ़िया है. मोदी जी पूरी ताकत लगा रहे हैं. डबल इंजन की सरकार बिहार को विकास की ओर ले जा रही है. 14 तारीख के बाद जो सरकार बनेगा बिहार इतनी ऊंची छलांग लगाएगा पूरा देश देखेगा और सबसे बड़ा राज्य बनाकर हर तरह आगे बढ़ेगा. 11 को जबरदस्त वोटिंग होगी हर युवा के भविष्य अब बिहार में तय होगा. पहले यहां कट्टा चलता था और हमें को जान से मारने की धमकी आ रही है और अगर सरकार आ जाए तो क्या होगा.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top